Feed aggregator

कर्नाटक में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी कार; 5 लोगों की मौत और 10 घायल

Dainik Jagran - National - April 5, 2025 - 10:43am

एएनआई, कलबुर्गी। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत से कोहराम मच गया है। 10 अन्य लोग घायल हैं। हादसा नेलोगी क्रॉस के पास तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुआ। दरअसल, सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। तभी एक तेज रफ्तार वैन इस ट्रक से जा भिड़ी।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

कलबुर्गी पुलिस के मुताबिक सभी मृतक बागलकोट जिले के रहने वाले थे। घायलों का कलबुर्गी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच जिले के एसपी ए श्रीनिवासुलु ने घटनास्थल का दौरा किया। नेलोगी थाने में मामला दर्जकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

मांड्या में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

उधर, माांड्या जिले में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान गई है। यह हादसा बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक परिवार पिरियापट्टना जा रहा था। तभी तुबिनाकेरे एग्जिट के पास राज्य परिवहन की बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।

मांड्या के एसपी मल्लिकार्जुन बलदंडी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

केस मांड्या ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। एसपी के मुताबिक चालक ने एक्सप्रेसवे टोल से बचने के लिए टुबिनाकेरे एग्जिट के पास कार की रफ्तार धीमी कर दी थी। उसी वक्त बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: 'हमें लगता है चीन बहुत नाराज है,' टिकटॉक सौदे पर चिनफिंग ने दिया झटका तो गिड़गिड़ाने लगे ट्रंप

यह भी पढ़ें: फेमस होने के बाद बदल गए हैं Diljit Dosanjh? को-स्टार ने सुनाया सिंगर-एक्टर से जुड़ा पुराना किस्सा

Categories: Hindi News, National News

Bihar News: बिहार में 56 नगर निकायों में होगा उपचुनाव, इस तारीख को मतदाता सूची होगी प्रकाशित

Dainik Jagran - April 5, 2025 - 10:32am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के छह नगर निकायों में चुनाव एवं 56 नगर निकायों में उप चुनाव की तैयारी आरंभ कर दिया है। इससे संबंधित जिलों के मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब 11 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची जारी की जाएगी।

इसके साथ ही दावा-आपत्ति करने का काम शुरू हो जाएगा जो 24 अप्रैल तक पूर्ण होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नौ मई 2025 को किया जाएगा।

जिन नगर निकायों में चुनाव कराया जाना है उनमें नगर पंचायत कोचस, नगर पंचायत मेहसी, नगर पंचायत पकड़ीदयाल, नगर पंचायत खुशरूपुर, नगर पंचायत विक्रम एवं नगर पंचायत नौबतपुर सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त 56 नगर निकायों में रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया जाएगा।

सरपंचों ने चयनित ग्राम कचहरी सचिवों में बांटा नियोजन पत्र

पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार से राज्य के विभिन्न ग्राम कचहरियों में कचहरी सचिवों की नियुक्ति पत्र वितरित करने का काम आरंभ कर दिया है। पहले चरण में पटना जिला के 65 ग्राम कचहरियों के लिए चयनित ग्राम कचहरी सचिवों की शुक्रवार को काउंसिलिंग की गई।

दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित काउंसिलिंग में कुल 45 ग्राम पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र सरपंचों द्वारा दिया गया।

पंचायती राज विभाग के अनुसार पटना जिले में ग्राम कचहरी सचिव के कुल 65 रिक्त पद रिक्त थे। इनमें चयनित 63 सचिवों के नियोजन के लिए काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। काउंसिलिंग के दौरान 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि पांच अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए।

ऐसी स्थिति में शेष कुल 45 अभ्यर्थियों का सफल नियोजन कर उनके ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा उन्हें नियोजन पत्र प्रदान किया गया।

सफल अभ्यर्थियों का योगदान भी स्वीकृत कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के 1583 रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पंचायती राज विभाग के स्तर से की जा रही नियुक्ति में सबसे पहले पटना जिले के रिक्त ग्राम कचहरी सचिवों के पदों की काउंसिलिंग की गई।

शीघ्र ही अन्य जिलों में भी चरणबद्ध तरीके से काउंसिलिंग की जाएगी। इसकी सूचना विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

Bihar Election: अमित शाह ने संभाला बिहार चुनाव का मोर्चा, इस तारीख को हो सकती है प्रदेश में एंट्री

Bihar में कितनी सीटें जीतेगा एनडीए? अमित शाह ने दिया टास्क; महाराष्ट्र के रोडमैप से बिहार जीतने की तैयारी

Categories: Bihar News

Telangana: चलती ट्रेन में नाबालिग के साथ हैवानियत, शौचालय में युवक ने किया दुष्कर्म; परिवार के साथ यात्रा कर रही थी पीड़िता

Dainik Jagran - National - April 5, 2025 - 10:19am

पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक नाबालिग लड़की अपने परिवार वालों के साथ ट्रेन से यात्रा कर रही थी, तभी एक दरिंदे ने शौचालय में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सहयात्री था और वो काफी देर से पीड़िता का ट्रेन में ही पीछा कर रहा था। इसके बाद जब वो शौचालय गई तो आरोपी ने मौका पाकर शौचालय में घुसकर नाबालिग के साथ बलात्कार कर दिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

सिंकदराबाद रेलवे पुलिस में केस दर्ज

राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने शुक्रवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 3 अप्रैल की सुबह की है। जब 20 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग के साथ ट्रेन में दुष्कर्म किया, उस वक्त पीड़िता अपने घरवालों के साथ यात्रा कर रही थी।

पुलिस के अनुसार, जब नाबालिग शौचालय गई तो आरोपी ने उसका पीछा किया और फिर शौचालय में घुसकर उसका यौन उत्पीड़न किया। जीआरपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सिंकदराबाद रेलवे पुलिस में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ट्रेन से कूदी महिला

वहीं कुछ दिनों पहले 22 मार्च को ट्रेन में ही एक महिला के साथ रेप करने की कोशिश की गई थी और उस दौरान महिला ट्रेन से कूद गई थी। इस घटना में महिला घायल हो गई थी। आरोपी ने महिला के साथ ट्रेन में दुष्कर्म का प्रयास किया था।

जब यह घटना घटी तब वो महिला सिंकदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल जाने वाली एमएमटीएस (मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम) ट्रेन के महिला कोच में अकेले यात्रा कर रही थी।

Telangana: तेलंगाना में रैगिंग के आरोप में मेडिकल के तीन छात्र निलंबित, पीड़ित से मांगा UPI पिन

Categories: Hindi News, National News

iPhone prices safe for now, but

Business News - April 5, 2025 - 10:12am
Apple has no immediate plans to raise retail prices of its products—including the flagship iPhone—in India or elsewhere, despite the imposition of reciprocal tariffs by the Trump administration, top sources told The Times of India.According to a report by TOI's Pankaj Doval, quoting sources, the tech giant had already shipped an “unusually high” number of products from its factories in India and China to the United States to build up inventory. This stockpiling took place even though it was a “relatively lean period,” enabling Apple to stay ahead of the new tariff regime.“Factories in India and China and other key locations had been shipping products to the US in anticipation of the higher tariffs coming into play,” one source said. “The reserves that arrived at lower duty will temporarily insulate the company from the higher prices that it will need to pay for the new shipments that start coming under the revised tax rates.”Apple’s warehouses in the US are now “sufficiently stocked up for the next few months,” with shipments from its major manufacturing hubs moving at a “frenetic pace” to beat the April 5 start of a baseline 10% tariff. Additional reciprocal tariffs—varying by country—come into effect from April 9.The US remains one of Apple’s largest markets for products like iPhones. There are concerns within the company that passing on the entire cost burden to customers could lead to reduced demand and pressure on profit margins.“Any price hike to offset this impact cannot be limited to just the US market, but will have to be taken across key global regions, including India,” the source added. “Such a step can only be taken once the company makes a full assessment of the supply chain and manufacturing locations, the stipulated tariffs for those countries, and how to balance the production from various regions to provide a cushion to shipments into the high-tax US market.”Will Apple make India the apple of its eye?The tariff hikes under President Trump could also result in India gaining a larger share of Apple’s global smartphone production. However, final decisions are likely to follow the conclusion of US negotiations with individual countries on their respective tariff rates.Apple, which accounts for nearly all of India’s roughly $9 billion smartphone exports to the US, may find expansion in India increasingly attractive. The reciprocal tariff on New Delhi currently stands at 26%, compared to a peak duty of 54% on Chinese shipments. The company primarily manufactures iPhones in India and China.
Categories: Business News

Bihar Jamin Survey: बिहार के जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, रजिस्ट्री को लेकर नीतीश सरकार ने काम कर दिया आसान

Dainik Jagran - April 5, 2025 - 10:09am

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। बिहार में पिछले 30 सालों के निबंधन दस्तावेज डिजिटल हो गए हैं। निबंधन विभाग के अनुसार, वर्ष 1995 से 2025 तक कुल 2.34 करोड़ निबंधित दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन का काम पूरा किया जा चुका है। इन जमीन और मकान के दस्तावेजों को अब ऑनलाइन देखा जा सकता है। इससे अब जमीन सर्वे का काम भी आसान हो जाएगा।

विभाग का अगला लक्ष्य वर्ष 1908 से लेकर वर्ष 1990 तक कुल पांच करोड़ निबंधित दस्तावेजों को डिजिटल करना है, जिसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है।

निबंधन विभाग ने 102 फीसदी राजस्व हासिल किया

निबंधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व लक्ष्य का 102 प्रतिशत हासिल किया है। बीते वर्ष लक्ष्य 7500 करोड़ रुपये था जिसके विरुद्ध कुल 7 हजार 648 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह लक्ष्य सात हजार करोड़ रुपए निर्धारित था जिसके विरुद्ध कुल छह हजार 170 रुपये की प्राप्ति हुई थी।

विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में राजस्व में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में निबंधित दस्तावेजों की कुल संख्या 17 लाख, 51 हजार, 510 रुपए है, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व संग्रहण का निर्धारित लक्ष्य 8 हजार 250 करोड़ रुपए है।

राज्य में केवल 140 निबंधन कार्यालय एक्टिव

राज्य में फिलहाल कुल 140 निबंधन कार्यालय कार्यरत हैं। जिसमें राज्य के सभी 38 जिलों में निबंधन कार्यालय के साथ-साथ कुल 102 अवर निबंधन कार्यालय काम कर रहे हैं। वर्ष 2025 में कुल तीन नए निबंधन कार्यालय वीरपुर (सुपौल), सोनवर्षा (सहरसा) और पालीगंज (पटना) बनाए गए है।

ये भी पढ़ें

Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के बीच जमीन मालिकों को बड़ी राहत, नीतीश सरकार ने आसान कर दिया ये काम

Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के बाद सबसे पहले क्या करेगी सरकार, आपकी जमीन का क्या होगा? यहां जानें

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar