Feed aggregator
हैदराबाद: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की कई ठिकानों पर छापामारी, 45 पुरानी कारें और 23 लाख कैश जब्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले पर ED ने पांच स्थानों पर छापामारी की। छापामारी के दौरान 45 पुरानी कारों, जिनमें कुछ पुरानी कारें भी शामिल हैं, के अलावा 23 लाख रुपये नकद और कुछ विदेशी मुद्रा जब्त की गई है।
सरकारी जमीन की कथित अवैध बिक्री से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हैदराबाद में ये छापेमारी की गई है।
45 कारें, विदेशी मुद्रा जब्तप्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद में छापामारी की। छापेमारी के दौरान 45 पुरानी कारों, जिनमें कुछ पुरानी कारें भी शामिल हैं, के अलावा 23 लाख रुपये नकद और कुछ विदेशी मुद्रा जब्त की है।
क्या है पूरा मामला?संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हैदराबाद में पांच स्थानों पर सोमवार को छापामारी की गई। ईडी का मामला तेलंगाना पुलिस द्वारा निजी व्यक्तियों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सरकारी जमीन की "अवैध" बिक्री के संबंध में दर्ज एक प्राथमिकी से उपजा है, जिसमें दस्तावेजों की जालसाजी और राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर शामिल है।
जमीन बेचने में हेराफेरीमामले का वर्णन करते हुए, एजेंसी ने कहा कि महेश्वरम मंडल (रंगा रेड्डी जिले) के अंतर्गत नागरम गांव में सरकारी जमीन या 'भूदान' जमीन पर खादरुनिसा नाम की एक महिला ने अपनी पैतृक संपत्ति के रूप में 'गलत दावा' किया था।
राजस्व अभिलेखों में 'धोखाधड़ी' की गई और कई बिचौलियों के साथ मिलकर जमीन को विभिन्न संस्थाओं को बेच दिया गया। ईडी ने आरोप लगाया कि इन बिचौलियों ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके दस्तावेजों में 'जाली' की और भूमि राजस्व अभिलेखों में बदलाव किया, जिसके परिणामस्वरूप जमीन को एक विशेष लिस्ट से हटा दिया गया और बाद में कुछ निजी पक्षों को बेच दिया गया।
It’s A Carney-val: Canada PM's Dance Moves In Victory Celebration Go Viral | Watch- News18 - News18
- It’s A Carney-val: Canada PM's Dance Moves In Victory Celebration Go Viral | Watch- News18 News18
- Carneyval In Canada Times of India
- Liberal rally: On the Canadian election result The Hindu
- "It's Over": Canada PM Mark Carney Closes Door On Donald Trump's Takeover Plan NDTV
- How Donald Trump gifted Canada’s election to the Liberals & Mark Carney The Indian Express
Bihar Weather Today: बिहार में अगले 24 घंटे में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, 20 जिलों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में मौसम में हुए बदलाव के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित 20 जिलों में गरज-तड़क के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है।
तीन से चार मई तक अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा, मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को डेहरी, नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, भागलपुर, बांका, अगवानपुर को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस व 37.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी रोहतास में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान बांका, जमुई, वैशाली, नवादा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मुंगेर, मधेपुरा, वैशाली समेत अन्य जगहों पर वर्षा दर्ज की गई। बांका के बौसी में 14.8 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों में दर्ज हुई वर्षाजमुई के सोनू में 10.8 मिमी, वैशाली के महुआ में 10.2 मिमी, लखीसराय के हलसी में 6.4 मिमी, वैशाली के भगवानपुर में 5.4 मिमी, झाझा में 4.8 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 4.2 मिमी, जमुई में 4.2 मिमी, मुंगेर के तारापुर में 3.4 मिमी, बिहारशरीफ में 3.0 मिमी, बेगूसराय के मटियानी में 2.6 मिमी, पटना के धनरूआ में 2.4 मिमी, मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 2.2 मिमी, मधेपुरा के चौसा में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather: बिहार में गर्मी के तेवर होंगे ढीले, 15 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी
Canada Election Results 2025 LIVE Updates: Trump congratulates Mark Carney as Liberals to form minority government - The Indian Express
- Canada Election Results 2025 LIVE Updates: Trump congratulates Mark Carney as Liberals to form minority government The Indian Express
- Liberal rally: On the Canadian election result The Hindu
- Can Indo-Canada relations improve with Carney’s win The Economic Times
- Trump congratulates Canada's Carney as they agree to meet in 'near future' BBC
- Mark Carney is new Canada PM: 3 things you should know about him The Indian Express
Q4 results today: Vedanta, Adani Power among 52 companies to announce earnings on Wednesday
भारत-पाक तनाव के बीच पीएम मोदी आज करेंगे CCPA और CCS बैठक, कैसे काम करती है यह समिति?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैबिनेट की सबसे अहम समिति राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
यह समिति अक्सर "सुपर कैबिनेट" के नाम से भी जानी जाती है। इसके साथ ही पीएम मोदी एक बार फिर सीसीएस की बैठक भी आज यानी बुधवार को करेंगे। यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए पर्यटकों की दर्दनाक हत्या के बाद सुरक्षा हालात को लेकर लगातार उच्च-स्तरीय बैठकें हो रही हैं।
इससे पहले कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक हुई थी और अगली बैठक बुधवार को प्रस्तावित है। उस बैठक के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई गैर-सैन्य कदमों की घोषणा की थी, जिनमें सिंधु जल संधि पर रोक, अटारी बॉर्डर बंद करना और वीजा रद्द करना शामिल हैं।
सैन्य कार्रवाई के लिए खुली छूट, अब CCPA बैठक से उम्मीदेंरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ एक अहम बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को "कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी आज़ादी" दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद CCPA की आज की मीटिंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी CCPA की बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान को दिया गया "मोस्ट फेवर्ड नेशन" (MFN) का दर्जा वापस लेने का फैसला किया गया था। इसके बाद 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी।
CCPA की भूमिका क्या होती है?राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) देश के राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों की समीक्षा करती है और इन पर निर्णय लेती है। जब केंद्र और राज्यों के बीच आपसी सहमति बनाने की जरूरत होती है, तब CCPA की भूमिका बेहद अहम होती है।
यह समिति उन आर्थिक नीतियों और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी बातों पर भी विचार करती है जिनका सीधा राजनीतिक असर होता है। इसके अलावा मंत्रालयों के बीच तालमेल बनाने और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर भी CCPA विचार करती है, खासकर जब उनका देश की राजनीति पर असर हो सकता है।
CCPA में कौन-कौन हैं शामिल?इस समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू, एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, शिपिंग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी शामिल हैं। इसके अलावा सहयोगी दलों के कुछ कैबिनेट मंत्रियों को भी इस समिति में जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस ने अपने नेताओं की दी नसीहत, बोली- गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी से बचें
Rising India-Pak tension fires up defence stocks
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 12 - Sacnilk
- Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 12 Sacnilk
- Kesari Chapter 2 Day 11 Box Office Collection: Progress Report On Akshay Kumar's Film NDTV
- 'Kesari 2' Box Office Collection Day 11: Akshay Kumar’s courtroom drama beats Sunny Deol’s ‘Jaat’ and Emr Times of India
- Kesari Chapter 2 box office collection: Akshay Kumar’s courtroom drama surpasses Rs 100 crore-mark worldwi The Economic Times
- Kesari Chapter 2 box office collection day 10: Akshay Kumar’s film crosses Khel Khel Mein, Sarfira numbers Hindustan Times
Harvard’s president says ‘I’m sorry’ after reports on bias - Moneycontrol
- Harvard’s president says ‘I’m sorry’ after reports on bias Moneycontrol
- Harvard head apologises as scathing reports on campus prejudice released BBC
- Harvard University commits to reform following antisemitism and anti-Arab discrimination findings Times of India
- Reports Find Both Anti-Semitic, Anti-Muslim Sentiment At Harvard NDTV
- ‘Sense of fear’: Harvard reports find anti-Jewish and anti-Muslim bias Al Jazeera
Vaibhav Suryavanshi does ‘pranaam’ to father immediately after smashing record-breaking 35-ball IPL century - Hindustan Times
- Vaibhav Suryavanshi does ‘pranaam’ to father immediately after smashing record-breaking 35-ball IPL century Hindustan Times
- Who is Vaibhav Suryavanshi, the 14-year old IPL sensation? ESPNcricinfo
- Ajay Jadeja blasts Shubhman Gill for 'not giving enough credit' to Vaibhav Suryavanshi Times of India
- 'Sachin Tendulkar, 17, shocked the living daylights out of me. And Vaibhav Suryavanshi here is just...': Ian Bishop Hindustan Times
- Bihar Chief Minister Nitish Kumar hails new sensation Vaibhav Suryavanshi, announces ₹10-lakh reward The Hindu
पाकिस्तान पर प्रहार के लिए सेनाओं को खुली छूट, हाई लेवल मीटिंग में बोले PM मोदी-आतंकवाद को करारा जवाब देना राष्ट्रीय संकल्प
संजय मिश्र, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद आतंकवाद के सरगना पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कारवाई के लिए भारत की तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है।
पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद देश में उपजे आक्रोश के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस तथा तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हुई शीर्षस्थ बैठक में मोदी ने सैन्य बलों को किसी भी तरह की कार्रवाई करने की हरी झंडी दे दी। भारतीय सेना अब कार्रवाई का समय और टारगेट अपने हिसाब से तय करेगी।
सरकार को सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा: पीएम मोदीकेंद्र सरकार के सूत्रों ने बैठक के बाद बताया कि प्रधानमंत्री ने इस उच्चस्तरीय रणनीतिक बैठक में देश की सेनाओं की सामरिक क्षमता में संपूर्ण भरोसा जताते हुए कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है।
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई किए जाने के विकल्पों पर सैन्य नेतृत्व से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौनसे हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।
पाकिस्तान पर सख्त सैन्य कार्रवाई की उलटी गिनती शुरूप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रक्षामंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी मौजूद थे। अब संदेह नहीं कि पाकिस्तान पर सख्त सैन्य कार्रवाई की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
सैन्य बलों को सामरिक कार्रवाई की हरी झंडी देने के साथ ही इस बैठक में पीएम ने जम्मू-कश्मीर समेत देश की सीमाओं की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने आतंकवादी संगठनों तथा उसके सरपरस्त पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जाने वाले सामरिक-रणनीतिक विकल्पों पर गंभीर मंत्रणा की। ध्यान रहे कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के साथ-साथ कैबिनेट पर सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक भी होनी है।
जल्द हो सकती है कार्रवाईइससे भी अटकलें तेज हो गई है कि कार्रवाई जल्द हो सकती है। पहलगाम हमले के बाद सीसीएस की यह दूसरी बैठक होगी। महत्वपूर्ण यह भी है कि इन दोनों बैठकों के साथ ही कैबिनेट की राजनीतिक मामलों और आर्थिक मामलों की समिति की भी अलग-अलग बैठकें बुलाई गई है।
सीसीएस के साथ सीसीपीए और सीसीई यानि कैबिनेट की तीन सबसे प्रमुख समितियों की एक ही दिन बैठक बुलाया जाना साफ इशारा कर रहा है कि सरकार बड़े निर्णायक कदम उठाने से पहले सामरिक, राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद करने में जुटी है। सीसीपीए की बैठक में पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में सीधे-सीधे पाकिस्तान की भूमिका है इसमें दुनिया को भी कोई संदेह नहीं रह गया।पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए भारत की सैन्य कार्रवाई की आशंका से परेशान पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने तीन दिन पहले खुद ही स्वीकार किया था कि अमेरिका और पश्चिम के लिए आतंकवाद को पोषित करने का गंदा काम वह कई दशकों से कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'टार्गेट्स का तरीका और समय, सेना तय करे'; पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने दी आर्मी को खुली छूट
PM Modi gives armed forces free hand on response against Pakistan for Pahalgam terror attack - Times of India
- PM Modi gives armed forces free hand on response against Pakistan for Pahalgam terror attack Times of India
- 'Decide on targets, mode, timing': PM Modi gives complete freedom to forces to avenge Pahalgam Times of India
- Forces to decide on target, time of response to terror: PM Modi The Economic Times
- PM Modi's big message on Pahalgam attack: ‘Forces free to decide when, how to hit back’ Hindustan Times
- PM Narendra Modi To Chair Key Cabinet Panel Meet Today. Why It Is Significant NDTV
IPL 2025: Match 49, CSK vs PBKS Match Prediction – Who will win today’s IPL match between CSK vs PBKS? - CricTracker
- IPL 2025: Match 49, CSK vs PBKS Match Prediction – Who will win today’s IPL match between CSK vs PBKS? CricTracker
- IPL 2025, CSK vs PBKS 49th Match Match Preview - A loss for CSK against PBKS will knock them out of the playoffs ESPNcricinfo
- Chennai fight for pride against Punjab The New Indian Express
- Chennai Super Kings v Punjab Kings IPL Tips: Back Harpreet at 13/2 in low-scoring match Bet Fair
- PBKS's James Hope wary of CSK threat: Teams with nothing to lose are dangerous India Today
Pages
