Feed aggregator

कर्नाटक: डिजिटल अरेस्ट के शिकार बुजुर्ग दंपती ने की आत्महत्या, 50 लाख गंवाने के बाद उठाया खौफनाक कदम

Dainik Jagran - National - March 29, 2025 - 1:00am

पीटीआई, बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी जिले के खानपुर तालुक में एक बुजुर्ग दंपती ने 50 लाख की साइबर धोखाधड़ी और उत्पीड़न का शिकार होने के बाद आत्महत्या कर ली। खानपुर के बीड़ी गांव निवासी 82 वर्षीय डियोगजेरोन संतन नाजरेथ और उनकी पत्नी 79 वर्षीय फ्लावियाना के कोई संतान नहीं थी।

पुलिस ने बताया कि डियोगजेरोन द्वारा छोड़े गए दो पेज के सुसाइड नोट में उन्होंने अपना जीवन समाप्त करने का निर्णय बताया है तथा अनुरोध किया है कि इसके लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए, क्योंकि वे किसी की दया पर नहीं जीना चाहते हैं।

खुद को चाकू घोंपकर की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार को तब प्रकाश में आई जब पड़ोसियों ने फ्लावियाना को बिस्तर पर मृत पाया, जबकि डियोगजेरोन का शव उनके घर के भूमिगत पानी के टैंक में मिला। महाराष्ट्र सरकार के सचिवालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी डियोगजेरोन ने खुद की गर्दन पर चाकू घोंपकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि उसकी कलाई पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि फ्लेवियाना के जहर खाने का संदेह है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।

सुसाइड नोट में किया गया दो लोगों का जिक्र

सुसाइड नोट में डियोगजेरन ने दो व्यक्ति सुमित बिर्रा और अनिल यादव का नाम लिया है। उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली से दूरसंचार विभाग के अधिकारी होने का दावा करने वाले बिर्रा ने उन्हें सूचित किया कि उनके नाम पर धोखाधड़ी से एक सिम कार्ड खरीदा गया था और इसका इस्तेमाल उत्पीड़न और अवैध विज्ञापनों के लिए किया जा रहा था। बिर्रा ने बाद में काल को अनिल यादव को स्थानांतरित कर दिया, जिन्होंने अपराध शाखा से होने का दावा किया।

अनिल यादव ने डियोगजेरोन की संपत्ति और वित्तीय विवरण की मांग की और सिम कार्ड के दुरुपयोग पर कानूनी परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने डिजिटल लेनदेन रिकार्ड का हवाला देते हुए कहा कि घोटाले का शिकार होकर डियोगजेरोन ने उन्हें 50 लाख रुपये से अधिक हस्तांतरित कर दिए, लेकिन वे और अधिक मांग करते रहे।

यह भी पढ़ें:  दो हजार किलोमीटर दूर से डॉक्टरों ने किया दिल का ऑपरेशन, जानें कैसे हुआ ये 'चमत्कार'

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, मां अस्पताल में भर्ती, आत्महत्या या हत्या...जांच कर रही पुलिस

Categories: Hindi News, National News

Patna Zoo Ticket Price: पटना चिड़ियाघर की सैर हुई महंगी, सभी टिकट का बढ़ा दाम, जानें नई एंट्री फीस

Dainik Jagran - March 28, 2025 - 10:40pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने गुरुवार को संजय गांधी जैविक उद्यान सहित राज्यभर के पार्कों के प्रवेश शुल्क में वृद्धि कर दिया है। एक अप्रैल से बढ़ी दर पर दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। संजय गांधी जैविक उद्यान में अब 50 रुपये प्रति व्यस्क तथा प्रति बच्चे 20 रुपये प्रवेश शुल्क लगेगा। नौकायन, शिशु उद्यान सबका शुल्क बढ़ गया है। मार्निंगवाक शुल्क में भी वृद्धि कर दी गई है।

राजधानीवाटिका में प्रवेश शुल्क पूर्व की तरह प्रति व्यस्क 20 रुपये और प्रति शिशु 10 रुपये लगेगा। राजधानी के सभी पार्कों का शुल्क पांच से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया। कई नए पार्कों में पांच रुपये प्रवेश शुल्क लगा दिया गया।

राजधानीवाटिका में अवकाश एवं रविवार को 20 मिनट नौकायन करने पर पूर्ण शुल्क देना पड़ेगा। वर्तमान में 45 मिनट नौकायन करने का समय था, अब 30 मिनट हो गया तथा रविवार व अवकाश के दिन 20 मिनट ही नौकायान करना है। राजधानीवाटिका में सिर्फ नौकायान के शुल्क में वृद्धि की गई है। मृत्युंजय मानी की रिपोर्ट 

चिड़ियाघर अभी एक अप्रैल से
  • प्रवेश शुल्क प्रति व्यस्क 30 से बढ़कर 50 रुपये
  • प्रवेश शुल्क प्रति शिशु 10 से बढ़कर 20 रुपये
  • 10 से अधिक छात्रों का समूह 05 से बढ़कर 10 रुपये
  • 10 से अधिक कालेज के छात्र 05 से बढ़कर  30 रुपये
  • पहली जनवरी को व्यस्क 100 से बढ़कर 150 रुपया
  • पहली जनवरी को शिशु 50 से  60 रुपया
  • शिशु उद्यान में प्रवेश 05 से बढ़कर  10 रुपया
  • नौकायान दो सीटर 80 से बढ़कर 100 रुपया
  • नौकायान चार सीटर 100  से बढ़कर 120 रुपया
  • मछलीघर प्रति शिशु 5 से बढ़कर 10 रुपया
  • मछली घर प्रति व्यस्क 10 से बढ़कर 20 रुपया
  • त्रैमासिक पास 1,000 से बढ़कर 1,500 रुपया
  • अद्धवार्षिक 1,600 से बढ़कर  2,000 रुपया
  • वार्षिक  में कोई इजाफा नहीं
वरिष्ठ नागरिक
  • त्रैमासिक पास 500 से बढ़कर  700 रुपया
  • अद्धवार्षिक 800 से बढ़कर 1,000 रुपया
  • वार्षिक 1,200 से बढ़कर 1,500 रुपया
  • राजधानीवाटिका सीट अभी शुल्क
  • पैडल वोट नौकायान प्रति आधा घंटा दो 80 से बढ़कर  100 रुपया
  • पैडल वोट नौकायान प्रति आधा घंटा चार 100 से बढ़कर 150 रुपया
  • शिकारा आधा घंटा के लिए चार 200 से बढ़कर  300 रुपया

ये भी पढ़ें

Patna News: पटना से बख्तियारपुर के बीच 1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, जेब से ज्यादा निकालने होंगे पैसे

Bihar Road Projects: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, 10 जिलों का प्लान तैयार; करोड़ों रुपये होंगे खर्च

Categories: Bihar News

म्यांमार और थाइलैंड की मदद के लिए भारत तैयार, विदेश मंत्रालय को दिए गए निर्देश; पीएम मोदी करने वाले हैं दौरा

Dainik Jagran - National - March 28, 2025 - 10:39pm

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। म्यांमार और थाइलैंड में आए भूकंप के बाद इन देशों को मदद पहुंचाने के लिए भारत तैयार है। देर शाम तक दोनों देशों के साथ भारतीय अधिकारी संपर्क हैं ताकि सही तरह से वहां हुए नुकसान और जरूरतों का आकलन हो सके।

भारत की मुस्तैदी इस बात से समझी जा सकती है कि भूकंप आने के दो घंटे के भीतर ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी चिंता जताई और मदद की पेशकश कर दी।

पीएम मोदी ने दिया आश्वासन

पीएम मोदी ने लिखा कि, "म्यांमार और थाइलैंड में आए भूकंप की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हरसंभव मदद करने को तत्पर है। अपनी एजेंसियों को तैयार रहने को कहा है। विदेश मंत्रालय को भी निर्देश दिया गया है कि म्यांमार और थाइलैंड के संपर्क में रहे।''

Concerned by the situation in the wake of the Earthquake in Myanmar and Thailand. Praying for the safety and wellbeing of everyone. India stands ready to offer all possible assistance. In this regard, asked our authorities to be on standby. Also asked the MEA to remain in touch…

— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2025

पीएम मोदी अगले हफ्ते तीन और चार अप्रैल को बैंकाक की यात्रा पर जाने वाले हैं। वहां 04 अप्रैल, 2025 को छठी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन होने वाला है जिसमें भारत, थाईलैंड, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, भूटान और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे।

थाईलैंड दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी?

पीएम मोदी की यह तीसरी थाईलैंड यात्रा की तैयारियां चल ही रही थी कि ठीक एक हफ्ते पहले वहां भूकंप आ गया है। भूकंप से शिखर सम्मेलन पर होने वाले असर को लेकर जब सवाव पूछा गया तो विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि, “हम थाइलैंड के साथ संपर्क में है। अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि हम कुछ कह सकें। मदद पहुंचाने को लेकर म्यांमार और थाईलैंड दोनों देशों के साथ बात हो रही है। हम उनकी सही जरूरत क्या है, इसे जानने की कोशिश कर रहे हैं। भारत हमेशा से ही इस क्षेत्र में किसी प्राकृतिक आपदा होने पर सबसे पहले मदद पहुंचाने वाला होता है।''

यह भी पढ़ें: 'ऐसा तो इंदिरा गांधी भी नहीं कर सकी थीं', पाकिस्तान पर बोलते हुए जयशंकर ने क्यों किया पूर्व पीएम का जिक्र

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar