Feed aggregator

Patna News: मुंबई पुलिस और CBI अधिकारी बनकर 32 लाख की ठगी, हैरान कर देगा पूरा मामला

Dainik Jagran - May 13, 2025 - 11:27pm

जागरण संवाददाता, पटना। साइबर ठगों ने युवक को फोन कर खुद को मुंबई पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताया, फिर मनी लान्ड्रिंग में केस दर्ज होने की बात बोलकर उनसे 32 लाख रुपये की ठगी कर ली।

पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके पास अंजान नंबर से फोन आया।

बोला गया कि, आपका नंबर दो घंटे में बंद कर दिया जाएगा। शिकायत है कि आपके नंबर से लड़कियों फोन कर परेशान किया जाता और इसका लिंक मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़ा है।

आपको मुंबई आकर साइबर अपराध थाना में शिकायत दर्ज कराना होगा। पीड़ित ने कहा कि मुंबई आना संभव नहीं है, तब उसने बोला कि आपके कॉल को मुंबई साइबर क्राइम शाखा में ट्रांसफर किया जा रहा है।

नंबर ट्रांसफर करने के बाद एक युवती ने उनसे बात की। बोली कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। फिर दो अलग अलग नंबर से वाट्सएप कॉल किया गया।

डीपी में लगा हुआ था मुंबई पुलिस का लोगो 

नंबर के डीपी में मुंबई पुलिस का लोगो लगा हुआ था। उनसे बोला गया कि आपको बैंक खाता सहित अन्य जानकारी साझा करना होगा।

बातचीत के दौरान एक ठग खुद को सीबाआई अधिकारी बता रहा था। उन्हें वीडियो कॉल किया गया। पूछताछ किया गया और फिर बैंक खाता सत्यापन के नाम पर उसमें जमा 32 लाख रुपये को दूसरे खाता नंबर में ट्रांसफर कराया गया।

उनसे बोला गया कि सत्यापन के बाद पैसा वापस उनके खाते में भेज दिया जाएगा। इसके बाद ठगों का नंबर बंद हो गया।

यह भी पढ़ें-

Hajipur News: पटना में एप के जरिए न्यूड फोटो और वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर 8 लाख की ठगी; जहानाबाद से आरोपी अरेस्ट

Categories: Bihar News

ट्रेन से बार-बार बजता हॉर्न सुन घर से बाहर निकले लोग, शराब के लिए पटना में रोक दी Train

Dainik Jagran - May 13, 2025 - 10:47pm

जागरण संवाददाता, पटना। शराब तस्करों ने राजेंद्र नगर और गुलजारबाग के बीच चेन पुलिंग कर गुरुमुखी एक्सप्रेस को रोक दिया। यात्रियों ने इसका विरोध किया तो उनसे बहस करने लगे और ट्रेन के खुलते ही शराब तस्करों ने ट्रेन पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे पांच अपराधी

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रेल पुलिस छानबीन में जुट गई। घटनास्थल के पास एक हास्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा गया। फुटेज में दिखा कि ट्रेन खुलने के बाद पांच लोगों द्वारा ट्रेन पर पथराव किया जा रहा है। हालांकि, फुटेज में चेहरा स्पष्ट नहीं दिखा। मामले में केस दर्ज कर आरोपितों की पहचान की जा रही है। 

गाड़ी नंबर 12326 पर किया पथराव

राजेंद्र नगर रेल पुलिस रविवार को सूचना मिली कि राजेन्द्रनगर एवं गुलजारबाग के बीच गाड़ी नंबर 12326 गुरुमुखी चेन पुलिंग कर करीब दस लोग उपद्रव करते हुए शराब उतार रहे हैं एवं पत्थरबाजी कर एसी बोगी का शीशा तोड़ दिए हैं। रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि रेलवे ट्रैक पर शीशे के टुकड़े गिरे हैं।

बार-बार बज रहा था हॉर्न

वारदात को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि यहां ट्रेन रुकी थी। ट्रेन से बार बार हॉर्न सुनाई दे रहा था। जब लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि चार-पांच लोगों द्वारा बैग उतरा जा रहा था। वहीं, यात्री शोर मचा रहे थे कि शराब उतार रहा है।

बैग उतारने के दौरान यात्रियों से किया झगड़ा

बताया जाता है कि ट्रेन में सवार यात्रियों ने जब घटना का विरोध किया तो ट्रेन से बैग उतारने वाले तस्कर उनसे झगड़ा करने लगे। कुछ देर बाद जैसे ही वहां से ट्रेन खुली रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ से पांच-पांच की संख्या में जुटे लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिससे ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया। 

एक माह पूर्व परसा रेलवे स्टेशन के पास चेन पुलिंग 

गौरतलब है कि बीते आठ अप्रैल की सुबह परसा रेलवे स्टेशन की सिपारा गुमटी के पास ट्रेन चेन पुलिंग कर 15-20 तस्करों को शराब की खेप उतारते हुए देखा गया था। ट्रेन में मौजूद पुलिस बल जब शराब तस्करों को दबोचने के लिए आगे बढ़ी तो वह उन पर पथराव कर दिए। घटनास्थल पर 198 लीटर शराब छोड़कर भाग गए। रेल पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Categories: Bihar News

बिहार में मिला जापानी इंसेफेलाइटिस का मामला, इस बीमारी से 2009 से 2014 के बीच गई थी 56 की जान

Dainik Jagran - May 13, 2025 - 10:13pm

जागरण संवाददाता, पटना। गर्मी के दस्तक देने के पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) व एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बचाव के लिए जेई टीकाकरण तेज करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके मई माह में जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला मामला पटनासिटी के मालसलामी में सामने आया है।

पीएमसीएच में कराया गया था भर्ती

बच्चे को पीएमसीएच के शिशु विभाग में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को स्वास्थ्य में बेहतर सुधार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। वेक्टर बोर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. सुभाष चंद्र प्रसाद व महामारी पदाधिकारी डा. प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

मार्च तक जेई का एक भी मामला नहीं था

डॉक्टर ने बताया कि चार वर्षीय जेई पीड़ित शिवम कुमार कमजोरी व सांस की समस्या से पीड़ित था। जेई वैक्सीन की दोनों डोज लेने के कारण बच्चे में गंभीर लक्षण नहीं उभरे। इसके पूर्व पंडारक में भी एक बच्चे में इसकी पुष्टि हुई थी। मार्च तक जेई का एक भी मामला नहीं था।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दी जानकारी

डा. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि तेज बुखार व अर्ध बेहोशी जैसे लक्षण के बाद बच्चे को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। तीन दिन पहले जेई की आशंका में उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीएमसीएच प्रशासन ने इसकी जानकारी दी। बच्चा अब पूरी तरह से ठीक है। उसके घर के आसपास जिला स्वास्थ्य समिति की टीम निगरानी कर रही है।

किसी अन्य बच्चे को नहीं है बीमारी

किसी अन्य बच्चे में अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बच्चों को चमकी-जेई से बचाने के लिए लक्षण के प्रति सतर्क किया है। उन्होंने कहा कि तेज बुखार व अर्ध बेहाशी जैसे लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल जाएं। बच्चों को खाली पेट नहीं सोने, साफ पानी पिलाएं व मच्छरों से बचाएं।

क्यों जरूरी है सावधानी 

प्रदेश में जापानी इंसेफेलाइटिस व एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम 2009 से 2014 तक काफी जानलेवा था। इस बीच प्रदेश में एईएस के 4400 मामले सामने आए थे और 1,309 यानी करीब 30 प्रतिशत की मृत्यु हो गई थी। इसी दौरान जेई के 396 मामले सामने आए थे और 56 यानी 14 प्रतिशत की मौत हुई थी।

कैसे फैलता है जेई 

जेई मुख्यत: क्यूलेक्स मच्छरों के काटने से फैलता है। ये धान के खेतों व स्थिर पानी में पनपते हैं। यह वायरस मस्तिष्क व रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करता है, जिससे बच्चों में गंभीर न्यूरोलाजिकल समस्याएं हो सकती हैं। इसका कोई विशिष्ट इलाज नहीं होने से लक्षणों का उपचार किया जाता है। इससे बचाव के लिए टीकाकरण के साथ मच्छरों से बचाव, जलजमाव रोकना जरूरी है। बच्चों में तेज बुखार, झटके यानी चमकी, ठंड लगना व असामान्य व्यवहार पर तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए।

Categories: Bihar News

NDA sweeps rural polls in Assam

Business News - May 13, 2025 - 9:15pm
Categories: Business News

Khelo India Youth Games: बास्केटबॉल में बिना जीते बिहार बाहर, कुश्ती में भी निराशाजनक प्रदर्शन

Dainik Jagran - May 13, 2025 - 8:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की बास्केटबॉल प्रतियोगिता से मंगलवार को बिहार की टीम बाहर हो गई है। पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हाल में चार दिनों से चल रहे मुकाबले में बिहार की टीम एक भी मैच जीत नहीं पाई। वहीं राजधानी के ज्ञान भवन में खेली जा रही कुश्ती में भी बिहार का खराब प्रदर्शन रहा। 

पहले राजस्थान ने हराया

मंगलवार को बास्केटबॉल मुकाबले की शुरुआत बालक वर्ग में बिहार और राजस्थान के मुकाबले से हुई। चार सेट में चले इस मैच में राजस्थान ने पहले ही सेट से बढ़त में रही। पहले सेट में राजस्थान 27-9 से आगे रही। वहीं दूसरे सेट में भी राजस्थान की टीम 60-18, तीसरे सेट में 109-24 के स्कोर से दबदबा बनाकर आगे रही। आखिरी सेट में राजस्थान ने बिहार को बड़े स्कोर 126-30 के अंतर से हरा दिया। इस तरह बिहार चौथे दिन भी कोई मुकाबला नहीं जीत पाया। 

केरल ने बिहार को किया पराजित

बास्केटबाल का दूसरा मुकाबला बालिका वर्ग में केरल और बिहार की टीम से हुआ। मुकाबले की शुरुआत के पहले क्वार्टर सेट में ही केरल ने 32-3 के बड़े अंतर से बिहार को पीछे ढकेल दिया। वहीं दूसरा सेट 52-7, तीसरा क्वार्टर सेट 95-7 का रहा। आखिरी सेट में केरल का स्कोर 111-9 रहा। इस तरह इस मुकाबले में भी बिहार की टीम बड़े स्कोर के अंतर से यह मैच हार गई।

एमपी ने तमिलनाडु को मात दी

तीसरा मुकाबला बालिका वर्ग में तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। तमिलनाडु ने पहले क्वार्टर सेट में 24-18 से बढ़त के साथ शुरुआत की। दूसरा क्वार्टर सेट 40-31 और तीसरा क्वार्टर सेट 50-57 रहा। दोनों टीम के बीच स्कोर का ज्यादा अंतर नहीं रहा। आखिरी सेट में मध्य प्रदेश ने महज तीन अंक अधिक बनाकर तमिलनाडु को यह मुकाबला 76-73 से हरा दिया। 

मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को हराया

चौथा मुकाबला बालक वर्ग में छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश से हुआ। पहले सेट में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से पांच अंकों से पीछे रही। इस समय स्कोर 25-30 का था। दूसरे सेट में मध्य प्रदेश 44-31, तीसरे सेट में 58-47 पर रही। आखिरी सेट में मध्य प्रदेश ने 80-60 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पांचवां मुकाबला पंजाब और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। मध्य प्रदेश में 83-48 से यह मुकाबला जीत लिया।

कुश्ती में बिहार के हाथ खाली

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में कुश्ती के दूसरे दिन मंगलवार को हरियाणा ने चार मुकाबले जीते। मेजबानी कर रही बिहार के हाथ अब भी खाली है। बालक वर्ग में महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच फाइलन मुकाबला खेला गया। इसमें महाराष्ट्र के प्रणव सुधी और हरियाणा के हर्ष के साथ फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में हरियाणा के हर्ष ने महाराष्ट्र के प्रणव सुधी को शिकस्त दी।

कुश्ती में हरियाणा का दबदबा

दूसरा फाइनल मुकाबला हरियाणा के अर्जुन और महाराष्ट्र के सूरज के बीच हुआ। इसमें हरियाणा ने महाराष्ट्र को पटखनी दी। तीसरा फाइनल मुकाबला दिल्ली के योगेश और यूपी के आदित्य गुप्ता से हुआ। इसमें यूपी ने दिल्ली को हराया। चौथा फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र के परम लक्ष्मण और हरियाणा के सचिन कुमार के साथ हुआ। इसमें महाराष्ट्र ने हरियाणा को रोमांचतक तरिके से हराया।

उत्तर प्रदेश को मिली जीत

पांचवां मुकाबला हरियाणा के नैना और दिल्ली के अदिती कुमारी के बीच हुआ। इसमें हरियाणा ने दिल्ली को शानदार तरिके से हराया। छठा मुकाबला यूपी के शिल्पी और हरियाणा के टिना के साथ हुआ। इसमें यूपी ने हरियाणा को पटखनी दी। 

Categories: Bihar News

Sebi easing norms for foreign investors buying only government bonds

Business News - May 13, 2025 - 8:40pm
India's markets regulator has proposed to reduce regulatory requirements for foreign investors investing exclusively in the country's government bonds, it said on Tuesday, as it looks to boost investments in these securities. Foreign investors who hold Indian government bonds need not disclose investor group details, the Securities and Exchange Board of India proposed in a consultation paper. "Simplification of onboarding process and rationalization of ongoing regulatory compliances is expected to further help in facilitating investments by foreign portfolio investors (FPIs) in Indian government bonds (IGBs)," SEBI said. FPIs are currently required to share details on their investor groups. SEBI also proposed allowing resident as well as non-resident Indians and overseas citizens to contribute to the corpus of foreign investors who exclusively buy Indian government bonds.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar