Feed aggregator
'टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते', PM Modi की पाकिस्तान को दो टूक- पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते
मनीष तिवारी, नई दिल्ली। आतंक को पोषित-प्रायोजित करने के साथ ही उसे हर तरह का संरक्षण प्रदान करने वाले पाकिस्तान को अब तक के सबसे अधिक कड़े और स्पष्ट शब्दों में भारत ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद पर उसके आचरण की हर दिन-हर क्षण निगरानी की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान के लिए भविष्य में भारत के साथ किसी भी तरह के संपर्क-संबंध के लिए पहली बार इतने साफ तौर पर तीन शर्तें निर्धारित कर दीं।
भारत का मत एकदम स्पष्टभारत के साथ कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर किसी तीसरे देश में अथवा किसी देश की मध्यस्थता में बातचीत का सपना देख रहे पाकिस्तान को पीएम मोदी ने दो-टूक अंदाज में यह बता दिया कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और टाक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। स्पष्ट है कि वार्ता तो दूर जो व्यापार रुका है फिलहाल वह भी शुरू नही होने वाला है।
सिंधु जल संधि पर क्या है भारत का फैसला?तीसरी कसौटी सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले से संबंधित है। इस संधि के तहत सिंधु रिवर सिस्टम के तहत भारत से बहने वाली छह नदियों के पानी का बंटवारा दोनों देशों के बीच किया गया था। 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुई इस संधि को भारत ने पहलगाम हमले के बाद अपनी ओर से स्थगित कर दिया है।
समझौते पर पुनर्विचार की कोई गुंजाइश नहींपीएम मोदी ने अपने संबोधन में जिस तरह यह साफ कहा कि आतंकवाद का सिलसिला जारी रहने के साथ पाकिस्तान को भारत से पानी नहीं मिलेगा, उससे यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि इस समझौते पर पुनर्विचार की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है। अब जो भी फैसला होगा वह भारत अपने हितों को ध्यान में रखते हुए लेगा।
पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी समस्याध्यान रहे कि पाकिस्तान की 80 फीसद कृषि इन्ही नदियों से संचित है। जबकि वहां के दो डैम सिर्फ 10 फीसद पानी रोकने में सक्षम हैं। ऐसे में भारत ने 20 फीसद पानी भी रोक लिया या मोड़ लिया को पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी समस्या खडी होगी। आतंकी घटनाओं के बाद अबतक सिर्फ वार्ता और व्यापार ही रुका करते थे।
अस्तित्व की रक्षाअब प्रधानमंत्री ने पानी को भी इससे जोड़ दिया है कि पाकिस्तान को परेशान करेगा। संभवत: पहली बार इतने साफ तौर पर पाकिस्तान को यह आगाह किया गया है कि उसे अगर अपने अस्तित्व की रक्षा करनी है तो अपने आतंकी ढांचे को पूरी तरह समाप्त करना ही होगा।
यह भी पढ़ें: 'भय बिन होई न प्रीति', एयर मार्शल एके भारती ने 'रामचरित मानस' से दिया पाकिस्तान को करारा जवाब
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ पर बन गई बात, फिर भी US बाजार में जारी रहेगी भारत की बढ़त; जानिए वजह
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उपभोक्ता वस्तुओं के लिए काफी हद तक चीन पर निर्भर अमेरिका ने सोमवार को चीन की वस्तुओं पर लगने वाले शुल्क में बड़ी राहत दे दी। चीन से आने वाले सामान पर अमेरिका ने पिछले महीने शुल्क को बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिया था जिसे अगले 90 दिनों के लिए घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है।
बदले में चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर 125 प्रतिशत के शुल्क को कम कर करके 10 प्रतिशत कर दिया है। चीन के निर्यात के लिए यह बड़ी राहत मानी जा रही है, लेकिन अमेरिका के बाजार में अब भी चीन की वस्तुओं के मुकाबले भारतीय वस्तुओं को बढ़त मिलेगी। क्योंकि स्टील, एल्युमीनियम व ऑटो पार्ट्स को छोड़ अन्य सभी भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका के बाजार में सिर्फ 10 प्रतिशत का शुल्क लगता है जो अगले नौ जुलाई तक प्रभावी है।
अमेरिका ने भारत पर भी पारस्परिक शुल्क लगाने का एलान कियाअप्रैल के पहले सप्ताह में अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत का पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी, लेकिन इस पर अमल से पहले ही अमेरिका ने इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया। नौ जुलाई को यह अवधि समाप्त हो रही है।
भारत और अमेरिका बीच शुल्क को लेकर समझौता की उम्मीदवाणिज्य मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच आगामी नौ जुलाई से पहले ही औद्योगिक वस्तुओं के शुल्क को लेकर समझौता होने की पूरी उम्मीद है। भारत विभिन्न औद्योगिक वस्तुओं के लिए अमेरिका को शून्य शुल्क की पेशकश कर सकता है और ऐसी स्थिति में अमेरिका भी भारतीय वस्तुओं पर शून्य शुल्क कर देगा। ऐसे में चीन वस्तुओं की तुलना में कई भारतीय वस्तुएं अमेरिका के बाजार में 30 प्रतिशत तक सस्ती रहेंगी।
शुल्क के बाद भी भारत के निर्यात पर नहीं होगा कोई खास असर- फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशंस (फियो) के अध्यक्ष एस.सी. रल्हन के मुताबिक, चीन को शुल्क में राहत के बावजूद स्टील, एल्युमीनियम व ऑटो पार्ट्स को छोड़ भारतीय निर्यात को अभी अमेरिका के बाजार में बढ़त रहेगी। स्टील, एल्युमीनियम व ऑटो पार्ट्स पर अमेरिका ने सभी देशों के लिए 25 प्रतिशत का शुल्क लगा रखा है।
- हालांकि, ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इंशिएटिव (जीटीआरआई) के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि चीन पर शुल्क कम करने से अमेरिका के बाजार में भारत की बढ़त अब कम हो जाएगी। पहले दोनों देशों की वस्तुओं की कीमतों में 140 प्रतिशत का अंतर था जो अब सिर्फ 20 प्रतिशत रह जाएगा।
- दूसरी बात है कि चीन में मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली जो विदेशी कंपनियां भारत में आने का मन बना रही थी, उस पर ब्रेक लग सकता है। क्योंकि एक बार फिर से अमेरिका का झुकाव चीन की ओर दिख रहा है। चीन का वस्तु निर्यात अमेरिका में सालाना 440 अरब डॉलर का है और चीन पर 145 प्रतिशत तक शुल्क लगाने से अमेरिका में चीन की वस्तुएं महंगी हो रही थी जिसका विरोध अमेरिकी नागरिक कर रहे थे।
Operation Sindoor: 'पाकिस्तान ने भारत को फोन कर कहा...', CM देवेंद्र फडणवीस ने शहबाज सरकार की खोली पोल
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया कि अभी सिर्फ इसे स्थगित किया गया है। राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा।
पीएम मोदी के राष्ट्र के संबोधन पर देश के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पीएम मोदी ने भी कहा है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते। पीएम मोदी ने कहा कि अगर बातचीत होगी तो सिर्फ पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पर होगी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हमले से पाकिस्तान तबाह हो गया और हमारे रक्षा तंत्र ने पाकिस्तान के हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया, जिसके कारण पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण कर दिया। पाकिस्तान ने भारत को फोन करके बताया कि हमारे बीच युद्ध विराम है, जिसके बाद यह युद्ध विराम हुआ।"
हम परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेंगे: पीएम मोदीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, "आज पीएम मोदी ने 3 नए मानदंडों का जिक्र किया है। सबसे पहले उन्होंने कहा कि इसके बाद अगर देश में कोई भी आतंकी घटना होती है तो उसे भारत के साथ युद्ध के तौर पर देखा जाएगा और भारत उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करके मुंहतोड़ जवाब देगा। दूसरी बात, पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि हम परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेंगे। तीसरी बात यह है कि अब तक पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों से हाथ धोता था, मुंह फेर लेता था और कहता था कि यह नॉन स्टेट एक्टर्स द्वारा किया गया है, लेकिन अब भारत आतंक के आका और सरकार में कोई अंतर नहीं करेगा और भारत उन्हें एक ही नजर से देखेगा और उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करेगा।"
#WATCH | Nagpur: On PM Modi's address to the nation on #OperationSindoor, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says "PM Modi has also said that terror and talks cannot happen together. PM Modi said if there will be talks, it will be only on PoK, (Pakistan Occupied Kashmir). PM Modi… pic.twitter.com/sM1Np37ApS
— ANI (@ANI) May 12, 2025 पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता: सीएम हिमंतअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत आतंकवादियों के आतंकी ढांचे को नष्ट करने में सफल रहा है। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते। अगर हम पाकिस्तान से बात करेंगे तो वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर होगी...पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। पीएम मोदी ने हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और साहस को सलाम किया।
पटना में अपहृत टूर आपरेटर बोरिंग रोड से रिहा, एक कार के चक्कर में हो गया बहुत कुछ
संवाद सूत्र, जागरण, पुनपुन (पटना)। थाना क्षेत्र के मनोहर रेलवे गुमटी के समीप से रविवार की शाम अगवा टूर आपरेटर को पुलिस ने कुछ ही घंटे राजधानी के बोरिंग रोड में यमुना अपार्टमेंट के पास से बरामद कर लिया। इसके साथ ही तीन अपहरणकर्ता मौके से दबोच लिए गए। अपहृत पंकज मिश्रा दरभंगा जिले के लहेरियासराय थानांतर्गत गंगासागर का निवासी है, जबकि अपहरणकर्ताओं की पहचान आर्यन कुमार (लोदीपुर, एकंगरसराय, नालंदा), सौरव सुमन (औंगारी, नालंदा) और अजीत कुमार (सोरंगपुर, कल्पा, जहानाबाद) के रूप में हुई है।
छात्र नेता बताया जा रहाआर्यन पटना विश्वविद्यालय का छात्र नेता बताया जाता है। मसौढ़ी एसडीपीओ-2 कन्हैया कुमार ने बताया कि आरोपितों ने स्कार्पियो से हथियार के बल पर युवक का अपहरण किया था। आरोपितों के पास से दो पिस्तौल, दो मैग्जीन, सात कारतूस और वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया गया है। हथियार मिलने की बाबत एसकेपुरी थाने में प्राथमिकी की गई है।
पंकज ने सौरव से खरीदी थी पुरानी एसयूवी
बताया जाता है कि पंकज की पहचान पुनपुन के रहने वाले अमन से थी। इसी माध्यम से सौरव सुमन भी पंकज के संपर्क में आया। पंकज ने सौरव को दो लाख रुपये अग्रिम देकर एक पुरानी एसयूवी खरीदी थी, उसे वाहन पसंद नहीं आया तो लौटाने का दबाव दे रहा था। सौरव ने उसे एक लाख रुपये लौटाए और विश्वास में लेकर पंकज से वाहन ले लिया।
कुछ दिन बाद ले लेना पैसाकहा कि कुछ दिनों बाद बाकी एक लाख दे देगा। बाद में वह रुपये देने में आनाकानी करने लगा। इस बीच पंकज रविवार की शाम अमन से मिलने गया तो मनोहर रेलवे गुमटी के पास से सौरव ने उसका अपहरण कर लिया। सौरव और उसके साथी पंकज को बोरिंग रोड स्थित एक दोस्त के कमरे पर लेकर जा रहे थे। सौरव का तर्क है कि पंकज ने तीन माह तक गाड़ी रखकर उससे कमाई की है, फिर भी पूरे रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था।
फुटेज खंगाल बोरिंग रोड पहुंची पुलिस
वारदात की सूचना पर एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया, जिसमें डीआइयू और तकनीकी सेल के अफसरों को शामिल किया गया था। पुलिस सीसी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए बोरिंग रोड पहुंची और यमुना अपार्टमेंट के पास वाहन को ओवरटेक कर रोक दिया। पुलिस को देखते ही पंकज बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। वहीं, अपहरणकर्ता भागने लगे। पुलिस ने सभी को खदेड़ कर दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर हथियार बरामद किया गया। सभी से एसकेपुरी थाने में पूछताछ की गई, जिसके बाद अपहरण के पीछे का कारण स्पष्ट हो पाया।
IPL पर सताने लगा आतंकी हमले का खतरा, जयपुर और इंदौर के स्टेडियमों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
जागरण टीम, नई दिल्ली: इंदौर के होलकर स्टेडियम और जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। होलकर स्टेडियम को चार दिन में दूसरी बार सोमवार को धमकी भरी ई-मेल मिली है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) को भेजी गई ई-मेल में स्टेडियम में बम प्लांट करने की बात कही गई थी।
डार्क वेब के माध्यम से भेजी जा रही ई-मेलपुलिस और साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते स्टेडियम की सघन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि ई-मेल डार्क वेब के माध्यम से भेजी जा रही हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।वहीं, जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी राजस्थान सरकार की खेल परिषद की आधिकारिक ई-मेल पर भेजी गई।
इसमें ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद स्टेडियम को निशाना बनाने की बात कही गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम को खाली करवा कर तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इससे पहले भी जयपुर में इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं पाया गया। दोनों शहरों में पुलिस और साइबर टीमें ई-मेल भेजने वालों की पहचान करने में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरत रही हैं।
यह भी पढ़ें: CAB ने किया भारतीय सेना को सैल्यूट, सम्मान में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया दिल जीतने वाला काम
India’s Modi says fighting ‘only paused’ in wake of conflict with Pakistan - Al Jazeera
- India’s Modi says fighting ‘only paused’ in wake of conflict with Pakistan Al Jazeera
- Operation Sindoor created a 'new normal': PM Modi's strong warning to Pakistan Times of India
- Pak should dismantle terror infra if it wants to survive: PM's big warning India Today
- Read Full Text Of PM Modi's First Address To Nation After Op Sindoor NDTV
- India’s ‘new normal’: 3 doctrines mentioned by PM Modi in first speech on Operation Sindoor The Indian Express
Modi’s address silent on Trump’s claim of U.S. averting nuclear conflict by threatening to stop trade: Congress - The Hindu
- Modi’s address silent on Trump’s claim of U.S. averting nuclear conflict by threatening to stop trade: Congress The Hindu
- PM Modi negates Trump claim that US brokered ‘ceasefire’ Times of India
- New Delhi refutes Trump's claim on trade threat over India-Pak de-escalation The Economic Times
- Sindoor not for sale: Congress slams PM's silence on Trump’s trade threat India Today
- Trade didn’t figure at all, says India after Trump links Indo-Pak truce to trade Hindustan Times
Indigo flight headed for Amritsar returns to Delhi amid drone sightings in Punjab, Jammu - Hindustan Times
- Indigo flight headed for Amritsar returns to Delhi amid drone sightings in Punjab, Jammu Hindustan Times
- ‘Blackout’ in Amritsar leads to first flight post airport reopening to return to Delhi Times of India
- IndiGo flight to Amritsar diverted back to Delhi midway after blackout The Economic Times
- Delhi-Amritsar Indigo flight turns back amid blackout measures The Indian Express
- IndiGo flight 6E 2045 returns back to Delhi Airport after 'Blackout’ in Amritsar Moneycontrol
Prosecutor says Sean ‘Diddy’ Combs forced women to participate in sex parties, blackmailed them with videos - Dawn
- Prosecutor says Sean ‘Diddy’ Combs forced women to participate in sex parties, blackmailed them with videos Dawn
- Diddy trial live: Sex-trafficking case against Sean 'Diddy' Combs begins BBC
- Startling admission by Diddy's attorney: Domestic violence not sex-trafficking, so what if he likes baby Times of India
- Sean ‘Diddy’ Combs Federal Sex-Trafficking Trial: Will it be televised? What we know about opening day, wi The Economic Times
- Diddy Allegedly Made Sex Worker Do Shocking Act in Cassie's Mouth During 'Freak Off': 'Felt Like She Was Choking' People.com
India rebuts Trump's claim of trade as a tool used to help in reaching understanding: Sources - ANI News
- India rebuts Trump's claim of trade as a tool used to help in reaching understanding: Sources ANI News
- 'No reference': Government sources reject Donald Trump's claim that trade used as deterrent for India, Pa Times of India
- Operation Sindoor: India rebuts US claim, says officials spoke to PM Modi, others but there was ‘no trade talk’ Mint
- Modi’s address silent on Trump’s claim of U.S. averting nuclear conflict by threatening to stop trade: Congress The Hindu
- India, US talked on Pakistan tensions only, not on trade- contrary to Trump's claim The Economic Times
Khelo India Youth Games: बिहार को मिला चौथा स्वर्ण, सिवान की अल्का सिंह ने शाटपुट में जीता सोना
जागरण संवाददाता, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत पाटलिपुत्र खेल परिसर के ओपन ग्राउंड में सोमवार से शुरू एथलेटिक्स की शुरुआत हुई। शुरुआत के पहले दिन ही बिहार की बेटी ने बिहार के लिए इस दिन को स्वर्णिम बना दिया। सिवान की बेटी अल्का सिंह ने अंडर-18 शाटपुट में 14.73 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर बिहार को चौथा स्वर्ण दिला दिया।
एक दिन में बने चार रिकॉर्डअल्का की उपलब्धि से बिहार पदक तालिका में 13वें स्थान पर पहुंच गया है। एथलेटिक का पहला दिन शानदार रहा। चार मीट रिकार्ड बने, सभी लड़कों ने बनाए। तमिलनाडु के जितिन अर्जुनन ने लंबी कूद में 7.65 मीटर की छलांग लगाकर नया रिकार्ड बनाया, जो 2022 में दिल्ली के आर्यन चौधरी का 7.42 मीटर था।
यूपी के कादिर ने बनाया नया कीर्तिमानउत्तर प्रदेश के कादिर खान ने अंडर-18 400 मीटर बालकों की हीट में 47.67 सेकंड में दौड़ पूरी कर नया मीट रिकार्ड बनाया, जो पहले केरल के अब्दुल रज्जाक (48.34 सेकंड, पुणे 2019) के नाम था। शाम के कार्यक्रम में दो और रिकार्ड बने-राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में 63.18 मीटर और महाराष्ट्र के सैफ फारूक चाफेई ने 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.48 सेकंड का नया मीट रिकार्ड बनाया।
वेटलिफ्टिंग में महाराष्ट्र का दबदबामहाराष्ट्र के पर्देशी ने 81 किग्रा वर्ग में स्नैच (140 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (172 किग्रा) और कुल वजन (312 किग्रा) में रिकार्ड तोड़े। आंध्र प्रदेश के एम. तरुण (287 किग्रा) और उत्तर प्रदेश के आयुष राणा (264 किग्रा) उनसे पीछे रहे। महाराष्ट्र की 35 स्वर्ण पदकों में से पांच वेटलिफ्टिंग से आए हैं। तैराकों (सात) और तीरंदाजों (छह) ने भी अहम योगदान दिया है। कर्नाटक, राजस्थान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, हरियाणा चौथे स्थान पर है।
केरल की छलांग, जम्मू-कश्मीर की वापसीकेरल ने सोमवार को कलरिपयट्टू में तीनों स्वर्ण जीतकर कुल आठ स्वर्ण के साथ छठे स्थान पर छलांग लगाई। मध्य प्रदेश से एक पदक पीछे है। जम्मू-कश्मीर ने 2021 के बाद पहली बार कलरिपयट्टू में पदक (बालक चुवाडुकल व्यक्तिगत स्पर्धा में नितिन कुमार को कांस्य) जीता। यह बिहार में हो रहे में उनका दूसरा पदक है, पहला स्वर्ण वालीबाल में मिला था। नितिन ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैंने इसके लिए रोज चार-पांच घंटे कड़ी मेहनत की। कोच दानिश ने भी मेरे साथ बहुत मेहनत की। मुझे खुशी है कि इसका फल मिला।
ऐसे टूटे रिकॉर्डवेटलिफ्टरों ने लगातार नए कीर्तिमान बनाए। सोमवार को बिहार में चल रहे सातवें संस्करण के नौवें दिन, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट (पटियाला) के प्रशिक्षु सैराज पर्देशी ने राजगीर में 81 किग्रा वर्ग में तीन युवा राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की तमन्ना ने भी 10वां युवा रिकार्ड बनाकर दिन का शानदार समापन किया।
BCCI announces revised IPL 2025 schedule, tournament restarts with RCB vs KKR clash on May 17 - Hindustan Times
- BCCI announces revised IPL 2025 schedule, tournament restarts with RCB vs KKR clash on May 17 Hindustan Times
- Remainder of IPL 2025 to be held at six venues IPL T20
- IPL 2025 to resume on May 17; final on June 3 Cricbuzz.com
- IPL 2025 new schedule: Check venues, timings in IST, date, complete fixtures and more Times of India
- IPL 2025: BCCI announces resumption of tournament from this week. Here are the new dates Business Today
Wall Street today: Nasdaq rallies 3.6%, S&P 500 jumps 2.6%, Dow Jones gains 2.2% on US-China trade deal - Mint
- Wall Street today: Nasdaq rallies 3.6%, S&P 500 jumps 2.6%, Dow Jones gains 2.2% on US-China trade deal Mint
- Wall Street Futures jump as US-China tariff deal lifts global sentiment Times of India
- 5 things to know before the stock market opens Monday CNBC
- Tech Stocks Rally on US-China Trade Deal Investopedia
- Investors cheer US-China tariff truce, but cautious over a final deal The Economic Times
अकाउंट में नहीं थे पैसे, एटीएम से 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट; पटना में गिराना पड़ा शटर
जागरण संवाददाता, पटना। बैंक खाते में अचानक बड़ी राशि आ जाने की घटना तो आपने सुनी होगी, पटना में एटीएम से 100 की जगह 500 और 500 के बदले 100 के नोट निकलने लगे। राजधानी में हुई घटना के बाद ग्राहक सन्न रह गए।
शास्त्री नगर में है पीएनबी की एटीएमदरअसल, पटना के शास्त्री नगर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एटीएम है। बताया जाता है कि पीएनबी की एटीएम से देर रात अचानक सौ की जगह पांच सौ और 500 के बदले सौ रुपये के नोट निकलने लगे। घटना के बाद रात करीब दो बजे हुई, जिसके का बाद इसकी जानकारी एक युवक ने पुलिस को दी।
युवक ने किया पुलिस को फोनयुवक के द्वारा मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई। जवानों ने वहां पहुंच कर एटीएम बूथ का शटर गिरा ताला लगा दिया। थानेदार ने बताया कि रात करीब दो बजे एक युवक ने पुलिस को जानकारी दी कि वह डेबिट कार्ड से सौ रुपये निकालने गया था।
घटना के बाद बैंक को दी गई जानकारीइसके बाद कैश डिस्पेंसर से पांच सौ रुपये निकल गए, जबकि उसके खाते में इतनी रकम नहीं थी। वहीं, दूसरा ग्राहक पहुंचा तो उसे पांच सौ के बदले सौ रुपये मिले। थानेदार अमर कुमार ने बताया कि पुलिस ने बैंक अधिकारियों को जानकारी दी है।
खाते में नहीं थे इतने पैसे की निकले 500घटना को लेकर युवक ने बताया कि उसके खाते में इतने पैसे नहीं थे कि 500 के नोट निकलें। जैसे ही मशीन से आवाज हुई और 500 के नोट निकलने लगे तो उसे शंका हुई। उसने तुरंत अपना बैलेंस चेक किया। पता चला कि उसके खाते में पैसे नहीं हैंं। इसी बीच दूसरा ग्राहक भी बैंक आया। उसने राशि डाली तो 100 के नोट निकलने लगे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
रैक में डाल दिया गया होगा दूसरा नोटमामले को लेकर बैंक के अधिकारियों का कहना है कि यह संभव है मानवीय भूल के कारण 500 की रैक में 100 और 100 के रैक में 500 के नोट डाल दिए गए हों। यह पूरी प्रक्रिया निजी एजेंसी करती है। ऐसे में बैंक को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। बैंक को पता चल जाता है कि किसके किसके डेबिट कार्ड से विड्रोल हुआ है और उसे आधार पर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाती है।
Pages
