Feed aggregator

Bihar Weather Today: बिहार में आज भी नहीं थमेगा बारिश का दौर, 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Dainik Jagran - March 24, 2025 - 7:29am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में मौसम का मिजाज बीते दिनों से बदलने के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी समेत अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा होने से तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम सामान्य बना रहा।

तापमान में वृद्धि के आसार

हालांकि, अब धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होने के साथ लोगों को गर्मी का अहसास होगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पछुआ के कारण मौसम शुष्क होने के साथ तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि की संभावना है। वहीं, तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री वृद्धि का पूर्वानुमान है।

24 घंटों के दौरान हुई बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। कुछ स्थानों का अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री की वृद्धि व शेष जिलों का तापमान सामान्य बना रहा।

फारबिसगंज में 33.2 मिमी बारिश

प्रदेश के फारबिसगंज में 33.2 मिमी, नरपतगंज में 24.0 मिमी, रानीगंज में 23.4 मिमी, जयनगर में 17.8 मिमी, पूर्णिया में 15.8 मिमी, मधेपुरा में 9.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण मौसम सामान्य बना रहा।

राजधानी में बढ़ा पारा

रविवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से 2.3 डिग्री की वृद्धि के साथ 31.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि 34.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित 25 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इन 7 जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका व मधेपुरा में गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा को लेकर संभावना जताई है।

प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावट

बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। औरंगाबाद के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री, गया में 1.6 डिग्री, भोजपुर में 1.2 डिग्री, बक्सर में 2.7 डिग्री।

सासाराम में 1.9 डिग्री, शेखपुरा में 0.9 डिग्री, गया में 1.6 डिग्री, मुंगेर में 0.3 डिग्री, सुपौल में 1.8 डिग्री, मधुबनी में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान  शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) पटना  31.8  20 गया  31.2  16 भागलपुर  30.6  17.5 मुजफ्फरपुर  30.4  20

ये भी पढ़ें

गर्मी से होने वाला है बुरा हाल! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों में आसमान से बरसेगी आग

Bihar Weather Today: बिहार के इन 10 जिलों के लोग रहें सावधान, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश; अलर्ट जारी

Categories: Bihar News

गर्मी से होने वाला है बुरा हाल! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों में आसमान से बरसेगी आग

Dainik Jagran - National - March 24, 2025 - 7:06am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में बीते दिनों चली आंधी और बारिश से मौसम भले सुहाना हो गया हो, लेकिन अब आने वाले दिनों में आसमान से आग बरसने वाली है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 2-3 दिनों में देश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ेगा। हालांकि कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया।

तीन चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय

अगर बीते 24 घंटे की बात करें, तो ओडिशा और केरल में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा देखने को मिली। इसके अलावा उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक के कुठ हिस्सों में ओलावृष्टि देखने को मिली।

वहीं उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय में तेज हवा और आंधी से मौसम ने नरमी आई। मौसम विभाग के मुताबिक, केंद्रीय उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर असम और बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

तापमान में होगी बढ़ोतरी
  • मौसम विभाग के मुताबिक, इराक के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। हालांकि इसका असर फिलहाल देखने को नहीं मिलेगा। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश स्थानों पर 24 मार्च को भीषण आंधी की संभावना जताई गई है।
  • देश के अधिकांश स्थानों पर अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उत्तर पश्चिमी भारत के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
इन स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी

मध्य भारत और आंतरिक महाराष्ट्र में अगले 4-5 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा गुजरात में भी अगले 3 दिेनों के दौरान 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ सकता है।

24 मार्च को तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मेघायल, नगालैंड, ओडिशा, मणिपुर, त्रिपुरा में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। 25 मार्च को तमिलनाडु और कर्नाटक में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी है। वहीं 26 मार्च को जम्मू-कश्मीर में बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी का सितम जारी, 38 डिग्री तक पहुंचेगा पारा; पढ़ें अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

Categories: Hindi News, National News

Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों को लेकर रेलवे ने बनाया स्पेशल प्लान, पटना से अपने घर जाने में होगी आसानी

Dainik Jagran - March 24, 2025 - 7:00am

जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पाटलिपुत्र स्टेशन से झंझारपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इस ट्रेन को 31 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद लोग गर्मी की छुट्टी पर निकल जाएंगे। इसके मद्देनजर ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई जा रही है।

उसी के तहत पाटलिपुत्र से झंझारपुर जाने वाली स्पेशल गाड़ी की परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। इस ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ने से पटना से उत्तरी बिहार जाने वाले लोगों को काफी लाभ होगा।

यह ट्रेन 03.00 बजे झंझारपुर से चलेगी और 11.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचने का समय निर्धारित है। वहीं, वापसी में पाटलिपुत्र से ट्रेन 12.15 बजे चल रही है, जो 22.35 बजे झंझारपुर पहुंच रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या में और वृद्धि की जाएगी।

इस ट्रेन को पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलने के बाद सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, बख्तियारपुर, सिमरी, सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, तुमरिया एवं झंझारपुर में रोकने का निर्णय लिया गया है।

इस ट्रेन के परिचालन से दिल्ली-मुम्बई से पटना आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। देश के विभिन्न शहरों से पटना आने के बाद वे आसानी से अपने गांव जा सकते हैं।

ईद पर्व नजदीक आने पर ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़

वहीं, दूसरी ओर नरकटियागंज जंक्शन से होकर आने जाने वाली अप एवं डाउन रूट की ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ गई है। भीड़ में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए रेल पुलिस एवं आरपीएफ ने सतर्कता बढ़ा दी है।

एक ओर होली पर्व मनाकर अब प्रवासी वापस लौटने लगे हैं। जिसके कारण अप रूट की ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है। वहीं, दूसरी ओर ईद पर्व मनाने वाले लोग विभिन्न प्रदेशों से घर आना शुरू कर दिए हैं।

जिसके कारण डाउन रूट की ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो, इसके लिए रेल पुलिस एवं आरपीएफ संयुक्त रूप से ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चला रही है।

सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती हुई है। बताया जाता है कि सप्तक्रांति सुपरफास्ट, सत्याग्रह, गरीब रथ, चंपारण सत्याग्रह, चंपारण हमसफर, अमरनाथ, मडुआडीह, पोरबंदर, राप्ती गंगा, अवध समेत तमाम ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ है।

यात्री पायदान से लेकर फर्श एवं शौचालय के दरवाजा तक खड़े होकर सफर करने को विवश हैं। वहीं, आरक्षित बोगी भी जनरल बोगी में तब्दील हो गया है।

यह भी पढ़ें- 

Vande Bharat Express: वापस लौटने का हो गया इंतजाम! पटना से दिल्ली के लिए इस तारीख तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने की अपील; मेघालय ने उठाया बड़ा कदम

Dainik Jagran - National - March 24, 2025 - 6:29am

पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोगों से भारत को क्षयरोग मुक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में गुजरात सबसे आगे चल रहा है। जबकि मेघालय सरकार ने राज्य के 4500 क्षय रोग के मरीजों को गोद ले लिया है, ताकि सौ दिन के सघन अभियान में भारत को टीबी-मुक्त बनाया जाए।

विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के लिए दिए अपने संदेश में राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य जनता को क्षयरोग के वैश्विक प्रभाव के बारे में जागरूक करना, बीमारी को नियंत्रित करने संबंधी चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसे रोकने के प्रयासों का समर्थन करना है।

राष्ट्रपति ने की अपील

राष्ट्रपति ने कहा, 'यह दिन हमें क्षय रोग की शीघ्र पहचान, उपचार और रोकथाम के महत्व की भी याद दिलाता है। मैं सभी से भारत को क्षयरोग मुक्त बनाने के लिए मिलकर काम करने और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास करने का आह्वान करती हूं।'

विश्व क्षय रोग दिवस हर साल 24 मार्च को क्षयरोग पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। डॉ. राबर्ट कोच ने 1882 में इसी दिन क्षयरोग का कारण बनने वाले जीवाणु की खोज की थी। इसी तरह, गुजरात ने नीति आयोग के टीबी के खात्मे के लक्ष्य को 95 प्रतिशत तक हासिल कर लिया है। वह इस लक्ष्य को साधने में अव्वल प्रदेश रहा है।

2025 तक खत्म करने का लक्ष्य
  • पीएम मोदी ने भारत में ट्यूबरकुलोसिस को वर्ष 2025 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, भारत सरकार ने सितंबर, 2022 में 'निक्षय मित्र' कार्यक्रम के तहत निजी स्तर पर, निजी संगठनों और सिविल सोसाइटी की मदद से ऐसे मरीजों को अंगीकार करना शुरू किया ताकि मरीजों को अतिरिक्त पोषण और इलाज के दौरान उचित देखभाल मिल सके।
  • लिहाजा, मेघालय ने टीबी के मरीजों का 'यूनिवर्सल निक्षय मित्र' बनकर राज्य के सभी टीबी मरीजों को अंगीकार कर लिया है। इसीतरह मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में 33 वर्षीय रिडालिन शुलाई टीबी (एमडीआर-टीबी) से अपनी लड़ाई जीत चुकी हैं और स्वस्थ हैं। बीमारी की गंभीरता के कारण उनका बाईं तरफ का फेफड़ा बेकार हो चुका था। लेकिन अब वह केवल दाईं ओर के फेफड़े के दम पर जीवित हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस इलाके में बढ़ रहे हैं टीबी के मरीज, लोगों में दहशत का माहौल

Categories: Hindi News, National News

'कांग्रेस शासन में हिंदी अनिवार्य भाषा थी', तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष का बड़ा दावा; कहा- 2019 में पीएम मोदी ने...

Dainik Jagran - National - March 24, 2025 - 6:00am

पीटीआई, तिरुचिरापल्ली। भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान हिंदी अनिवार्य तीसरी भाषा थी और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे, जिन्होंने किसी भी भारतीय भाषा को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ने का विकल्प दिया।

इसके अलावा नई शिक्षा नीति (एनईपी 20202) का जिक्र करते हुए, अन्नामलाई ने कहा कि पीएम मोदी ने तमिल को कक्षा 1-5 तक अनिवार्य शिक्षा का माध्यम भी बनाया है। उन्होंने दावा किया कि कई वर्षों तक तमिलनाडु पर शासन करने के बावजूद, डीएमके ने कभी भी तमिल को शिक्षा का अनिवार्य माध्यम नहीं बनाया।

तीन भाषा नीति का किया जिक्र

उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीन, जर्मनी और जापान जैसे देश महत्वपूर्ण हो गए हैं, क्योंकि वे बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा देते हैं। उन्होंने कहा कि पहली दो शिक्षा नीतियों में, हिंदी अनिवार्य तीसरी भाषा थी और एनईपी 2020 के मसौदे में भी यही स्थिति है।

अन्नामलाई ने कहा कि मई 2019 में देश में पहली बार पीएम मोदी ने एनईपी के मसौदे में तीसरी भाषा को हिंदी से बदलकर किसी भी भारतीय भाषा में बदल दिया। यह 3-भाषा नीति है।

डीएमके पर साधा निशाना
  • तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके के खिलाफ निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी 10 साल तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का हिस्सा थी, जिस दौरान हिंदी अनिवार्य तीसरी भाषा थी।
  • उन्होंने कहा, 'पहली बार एनईपी आपकी पसंद की तीसरी भाषा प्रदान करता है और आप तेलुगु, कन्नड़, मलयालम या हिंदी में से कोई भी पढ़ सकते हैं। यह 3-भाषा नीति है।' एनईपी 2020 और 3-भाषा नीति के समर्थन में इस महीने की शुरुआत में शुरू किए गए सिग्नेचर कैंपेन पर अन्नामलाई ने कहा कि 18 दिनों में 26 लाख हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं।
मंत्रियों के बयान पर आपत्ति जताई

डीएमके पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने कई हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किए हैं, जिनमें NEET के खिलाफ अभियान भी शामिल है। उन्होंने कहा, 'डीएमके के नीट विरोधी हस्ताक्षर अभियान का क्या हुआ, कितने लोगों ने हस्ताक्षर किए। कोई नहीं जानता।'

अन्नामलाई ने यह भी दावा किया कि मंत्रियों सहित कई डीएमके नेता उत्तर भारतीयों के बारे में बुरा बोल रहे हैं और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सीएम स्टालिन इस भ्रम में जी रहे हैं कि उनकी पार्टी राज्य में 2026 के विधानसभा चुनावों में 200 से अधिक सीटें जीतेगी।

यह भी पढ़ें: 'आइए हिंदी सीखें...', स्टालिन के खिलाफ तामिलनाडु में ही उठने लगी विरोध की आवाज, इस कंपनी के फाउंडर ने दिखाया 'आईना'

Categories: Hindi News, National News

'PLI स्कीम का सबसे बड़ा लाभार्थी है तमिलनाडु', केंद्र से अनदेखी के दावों पर निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

Dainik Jagran - National - March 24, 2025 - 6:00am

आईएएनएस, चेन्नई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि तमिलनाडु को पीएलआई (उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन) योजना से सबसे अधिक लाभ मिला है। राज्य इस योजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक है। इसको इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में परियोजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मिला है।

उधर, द्रमुक की उप महासचिव और थूथुकुडी की सांसद कनिमोरी करुणानिधि ने तमिलनाडु के लिए फंड मांगने पर सीतारमण की टिप्पणियों की निंदा की है। बहरहाल, चेन्नई सिटिजेंस फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सीतारमण ने उन दावों को खारिज कर दिया कि केंद्र सरकार ने वित्त पोषण के मामले में तमिलनाडु की अनदेखी की है।

तमिलनाडु को बताया लाभार्थी
  • उन्होंने कहा कि कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की गई है और राज्य भर में विभिन्न चरणों में प्रगति हो रही है। वित्त मंत्री ने कहा, 'इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक पा‌र्ट्स और ऑटोमोबाइल में पीएलआई योजना के तहत तमिलनाडु सबसे बड़ा लाभार्थी रहा है।'
  • उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक पा‌र्ट्स और ऑटोमोबाइल में इस योजना के तहत सबसे अधिक स्वीकृतियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा, 'केंद्र से मंजूरी पाने वाली 27 कंपनियों में से सात तमिलनाडु से बाहर स्थित हैं।'
  • सीतारमण के अनुसार, पीएलआई योजना से लाभान्वित होने वाली लगभग 25 प्रतिशत कंपनियां राज्य में स्थित हैं। दूसरी ओर, कनिमोरी करुणानिधि ने रविवार को तमिलनाडु की केंद्रीय फंड में उचित हिस्सेदारी की मांग पर सीतारमण की हालिया टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की और उन्हें व्यंग्यात्मक और खारिज करने वाला बताया।
द्रमुक सांसद ने दी चेतावनी

कनिमोरी ने कहा कि सीतारमण की टिप्पणियों ने राज्य द्वारा उठाई गई वैध ¨चताओं को कमतर करके आंका है।उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ''हम कई सालों से तमिलनाडु और यहां के लोगों का मजाक उड़ाए जाने के खिलाफ लड़ रहे हैं। आपको एक पल के लिए रुककर सोचना चाहिए कि तमिलों का मजाक उड़ाने वालों का क्या हश्र हुआ है। क्या आप वाकई मानते हैं कि तमिलों और अपने अधिकारों के लिए हमारी लड़ाई मजाक का विषय है?''

द्रमुक सांसद ने यह भी चेतावनी दी कि तमिलनाडु के लोग निर्णायक जवाब देंगे। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों के परिणाम की ओर इशारा करते हुए कहा कि भविष्य में विधानसभा के चुनावों में भी यही दोहराया जाएगा। लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाला राजग राज्य में एक भी सीट जीतने में विफल रहा था।

यह भी पढे़ं: परिसीमन के बहाने DMK की अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर नजर, सीतारमण ने सीएम स्टालिन पर साधा निशाना

Categories: Hindi News, National News

Nifty bullish, could touch 23,800: Analysts

Business News - March 24, 2025 - 5:50am
Both daily and weekly technical charts indicate a continuation of the current bullish market trend, with Nifty expected to rise to 23,400–23,800 range, according to technical analysts. Stocks like ICICI Bank, SBI, Mphasis, Reliance Industries, Oberoi Realty, DLF, JSW Steel, Tata Steel, PFC, Bharti Airtel, and BHEL have formed bullish patterns, presenting potential short-term trading opportunities for investors.RAJESH PALVIYA HEAD - TECHNICAL DERIVATIVES, AXIS SECURITIESWhere is Nifty heading this week? On weekly chart, the index has formed a long bullish candle. The FII long-short ratio stands at 0.47, indicating short-covering by FIIs. The index has closed above the declining channel from its all-time high of 26,277 on weekly chart, signaling the potential for further upward movement towards 23,800 and 24,000. On the downside, support levels are placed at 23,000 and 22,800. A breakout above 23,450 could trigger new buying, driving the index towards 23,800- 24,000 range. Conversely, a drop below 23,000 may bring selling pressure, potentially pulling the index down to 22,800-22,600 range. What should investors do? Investors can focus on stocks like BPCL, NTPC, Tata Power, Bajaj Finance, HAL, L&T, Indigo, and ICICI Bank. Traders can initiate a Bull Call Spread strategy of March 27 weekly expiry – buying one lot of 23,350 Calls at Rs 141 and simultaneously selling one lot of 23,600 Calls at Rs 41. Net outflow or maximum loss will be restricted at Rs 7,500. Nifty on expiry if it closes above 23,450, the strategy will start making a profit; however, as the risk is limited, the profit is also limited. The maximum gains will be restricted at Rs 11,250 as the gains of long 23,350 strike Calls will be offset by the sold 23,600 strike Calls if Nifty closes above 23,600 on expiry.NAGARAJ SHETTI SENIOR TECHNICAL ANALYST, HDFC SECURITIESWhere is Nifty heading? Sharp upside momentum continued for the fifth consecutive session on Friday and Nifty closed higher. A long bull candle was formed on the daily chart with a minor upper shadow. This chart pattern indicates a continuation of sharp upside momentum in the market. The initial hurdle of a down-sloping trend line has been broken decisively on the upside around 23,000 and 23,200 as per daily and weekly charts, respectively. A long bull candle was formed on the weekly chart with gains of around 4.25%, which is the highest week-onweek gains since 2021. What should investors do? A decisive upside breakout of weekly resistances of 23,400 could open the next upside target of 23,800 and higher in coming week. However, any consolidation or minor dip from here could be a buying opportunity down till 23,000 levels. Stocks such as ICICI Bank, SBI, Mphasis, Reliance, Oberoi Realty, DLF, JSW Steel, Tata Steel, BPCL, HPCL, REC and PFC have formed bullish patterns on charts.AJIT MISHRA SVP-RESEARCH, RELIGARE BROKINGWhere is Nifty headed? Nifty’s recent breakout from the 22,250-22,650 range has propelled it to a crucial resistance level around 23,400. A decisive move beyond this level could set the stage for further gains towards 23,800-24,100 zone. On the downside, 22,750- 23,000 is expected to provide strong support. What should investors do? With no major domestic economic events scheduled, focus will remain on the expiry of March derivatives contracts and FII activity. The US markets will be closely watched. Participants are advised to adopt a “buy on dips” strategy, focusing on sectors that have demonstrated consistent strength. Banking, financials, metals, and energy stocks remain preferred picks, while selective opportunities can also be explored in PSU and auto stocks. Given the sharp rebound in broader markets, midcap and smallcap stocks may offer potential trading opportunities, though aggressive positioning should be avoided. Traders can consider stocks such as Bharti Airtel, BHEL, Chambal Fertilisers, HDFC Bank, IOC, Kotak Bank, NHPC, and Sail for short-term trading opportunities.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar