Feed aggregator

Pahalgam Terror Attack: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल, भारत छोड़ने का मिला नोटिस

Dainik Jagran - April 24, 2025 - 7:07pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिले में ठहरे 27 पाकिस्तानियों का वीजा रद कर दिया गया है। इन्हें जिले की विदेश शाखा से तय समय सीमा के अंदर अपने मुल्क वापस जाने को कहा गया है। इसके बाद भी यदि वे यहां रुकते हैं तो उन्हें घुसपैठिया मान गिरफ्तार किया जा सकता है।

कोर्ट का आदेश मिलने पर उन्हें डिपोर्ट किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो पटना जिला पुलिस की विदेश शाखा ने पाकिस्तान मूल के 27 लोगों का अद्यतन पता स्थानीय थानों को बताया है। सभी पाकिस्तानी नागरिक एक्सटेंशन वीजा पर हैं। इनमें सबसे अधिक सब्जीबाग, समनपुरा और फुलवारीशरीफ मोहल्ले में रिश्तेदारों के घरों पर हैं।

विभिन्न कारणों से बढ़वाई थी वीजा की अवधि

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 सैलानियों की निर्मम हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सीसीएस की बैठक हुई थी। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही भारत छोड़ने के लिए उन्हें 72 घंटे की मोहलत दी गई थी।

सूत्रों की मानें तो 27 पाकिस्तानी नागरिक एक्सटेंशन वीजा पर पटना में रह रहे थे। ये तीन से सात दिनों के वीजा पर पटना आए थे। किसी ने रिश्तेदार की शादी तो किसी ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर वीजा की अवधि बढ़वाई थी।

वापसी टिकट के साथ देना होगा गवाहों के नाम

सूत्र बताते हैं कि इन 27 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए स्थानीय थाने के माध्यम से नोटिस निर्गत करा दी गई है। वे किस माध्यम से भारत से वापस होंगे, इसकी भी विस्तृत जानकारी मांगी गई है।

यदि उन्हें फ्लाइट से वापस जाना है तो वे टिकट और बोर्डिंग पास की अभिप्रमाणित छायाप्रति स्थानीय थाने को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही दो लोगों की गवाही भी अनिवार्य है।

वहीं, ट्रेन से सीमा पार करने वाले लोगों को भी टिकट उपलब्ध कराना होगा। इधर, विशेष शाखा की टीम भी पटना में ठहरे पाकिस्तानी नागरिकों की पूरी कुंडली खंगाल रही है। वे कहां-कहां गए थे, किस जगह पर तस्वीरें ली, किनके साथ रह रहे थे? आदि का ब्योरा निकाल रही है।

ये भी पढ़ें- अटारी से जाता है पाकिस्तान को खाना... कब हुई थी इसकी शुरुआत, बंद होने से पाक को कितना होगा नुकसान?

ये भी पढ़ें- 'शुक्रिया पाकिस्तान' कहने वाले मुस्लिम युवक का बिहार से कनेक्शन; पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

Categories: Bihar News

बिहार टीचर भर्ती: ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10% आरक्षण न देने पर नीतीश सरकार और बीपीएससी से जवाब-तलब

Dainik Jagran - April 24, 2025 - 6:55pm

विधि संवाददाता, पटना। बिहार में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आरक्षण विवाद एक बार फिर न्यायिक जांच के घेरे में है। ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण न देने के मामले पर पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और बीपीएससी से जवाब तलब किया है।

न्यायाधीश सत्यव्रत वर्मा की एकल पीठ ने अभय राज और 88 अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग से जवाब तलब किया है।

याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन संख्या 22/2024 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का समुचित पालन नहीं किया गया है, जो कि 2019 के अधिनियम के तहत एक सीधी भर्ती में ऊर्ध्व आरक्षण है।

'10% के नियम का उल्लंघन किया'

याचिकाकर्ताओं की ओर से वरीय अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव ने दलील दी कि शुरू में 21771 पदों में ईडब्लूएस वर्ग को लगभग 2000 पद आवंटित किए गए थे, लेकिन हाई कोर्ट द्वारा रीट याचिका स. 16760/2023 में 65 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद कुल पद घटकर 19842 हो गए, किंतु ईडब्लूएस के लिए केवल 917 पद आरक्षित किए गए, जो कि 10% के नियम का स्पष्ट उल्लंघन है।

याचिका में यह भी तर्क दिया गया कि महिला उम्मीदवारों को विभिन्न वर्गों में ऊर्ध्व आरक्षण के रूप में स्थान प्रदान किया गया, जबकि संविधान में महिलाओं के लिए आवर्ती (क्षैतिज) आरक्षण का प्रविधान है।

उदाहरण स्वरूप, सामान्य श्रेणी में 7440 में से 3716 पद महिलाओं को, जबकि ओबीसी में 2357 में से केवल 501 पद ही महिलाओं को दिए गए, जो कि 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान से मेल नहीं खाते।

कोर्ट ने राज्य सरकार और बीपीएससी को निर्देश दिया है कि चार सप्ताह के भीतर शपथ-पत्र दाखिल करें, जिसमें यह स्पष्ट किया जाए कि ईडब्लूएस वर्ग के लिए आरक्षण में कटौती किस आधार पर की गई और महिलाओं को विभिन्न वर्गों में दिए गए आरक्षण की ऊर्ध्व-क्षैतिज संरचना का औचित्य क्या है। सुनवाई की अगली तारीख 23 जून तय की गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: तलाकशुदा पिता को निभानी होगी एक और जिम्मेदारी, अविवाहित बेटी को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

ये भी पढ़ें- Bihar: शैक्षणिक योग्यता अधूरी, पटना हाई कोर्ट ने फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन की अनुमति से किया इनकार

Categories: Bihar News

100 days of Elon Musk-led DOGE

Business News - April 24, 2025 - 5:51pm
Categories: Business News

कुछ बड़ा होने वाला है...? बॉर्डर पर अलर्ट, दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग; श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 5:02pm

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है। भारत-पाक बॉर्डर भी अलर्ट मोड पर है। इसी बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए कल (25 अप्रैल) श्रीनगर का दौरा करेंगे।

स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी और एलओसी पर बल द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे। 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य गठन कमांडर इस दौरे के दौरान मौजूद रहेंगे।

दिल्ली में हुई थी सेना प्रमुख की हाईलेवल मीटिंग

बता दें कि मंगलवार को  देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की।

सेना प्रमुखों ने दी सुरक्षा स्थिति की जानकारी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री को पहलगाम और पूरे जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है।

Categories: Hindi News, National News

Tech Mahindra Q4 Results: Profit jumps 76% YoY to Rs 1,167 crore, revenue up 4%; Rs 30 per share dividend declared

Business News - April 24, 2025 - 4:59pm
IT services company Tech Mahindra posted 76% YoY growth in its consolidated net profit at Rs 1,167 crore in the fourth quarter, while revenue from operations increased 4% year-on-year (YoY) to Rs 13,384 crore.The company's Board has also recommended a final dividend of Rs 30 per share for the financial year ended March 2025.On a sequential basis, profit surged 19% and revenues rose by a marginal 1%.120585890EBIT during the fourth quarter increased 48% YoY to Rs 1405 crore. The same was up 4% quarter-on-quarter (QoQ).In constant currency (CC) terms, revenue grew 0.3% YoY, but fell 1.5% QoQ. The dollar revenue for the company stood at $1.5 billion, which was flat YoY."This year, we laid a strong foundation for our transformation journey. Through strategic investments in our people, leadership, and capabilities, we have positioned ourselves to accelerate our strategic roadmap," said Mohit Joshi, CEO and MD, Tech Mahindra.The company secured deal wins of $2.7 billion, reflecting a 42% YoY increase. "This is a clear validation of the depth of our client partnerships," Tech Mahindra said.For the full year, consolidated PAT soared 80% YoY to Rs 4,252 crore, while revenues were up 2% YoY to Rs 54,988 crore. EBIT for FY25 grew 63% YoY to Rs 5,138 crore.Total headcount at the end of FY25 stood at 148,731, down 1,757 employees when compared with the preceding December quarter. LTM IT attrition came in at 11.8%.The company had cash and cash equivalent of Rs 7,656 crore at the end of March quarter."We delivered operational excellence by achieving a 60% increase in operating profit through strong execution, operational leverage, and cost management. We raised our dividend per share by 12.5% and returned 85% of our free cash flow to shareholders, reflecting our commitment to capital allocation policy," said Rohit Anand, CTO, Tech Mahindra.On Thursday, Tech Mahindra shares closed 0.5% higher at Rs 1,446 on NSE.
Categories: Business News

Pahalgam Terror Attack: 'हिंदू-मुस्लिम अलग हो जाओ, कलमा पढ़ो'; जान गंवाने वाले शैलेश के बेटे ने बताया आतंकियों का हुलिया

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 4:40pm

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) में मारे गए लोगों को परिजनों और जो लोग बाल- बाल बचे वो दुनिया को अपनी आपबीती सुना रहे हैं। इस आतंकी हमले में गुजरात के रहने वाले शैलेश कलथिया भी मारे गए। हमले के दौरान उनका बेटा नक्श कलथिया भी बैसरन घाटी में अपने पिता के साथ मौजूद था।

नक्श ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया," हम पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में 'मिनी स्विटजरलैंड' पॉइंट पर थे। हमने गोलियों की आवाज सुनी। जैसे ही हमें लगा कि आतंकवादी इलाके में घुस आए हैं, हम छिप गए। लेकिन, उन्होंने हमें ढूंढ लिया। हमने दो आतंकवादियों को देखा।

'आतंकियों ने लोगों को कलमा पढ़ने को कहा'

नक्श ने आगे कहा,"मैंने सुना कि उनमें से एक ने सभी लोगों को मुस्लिम और हिंदू में अलग होने का आदेश दिया और फिर सभी हिंदू पुरुषों को गोली मार दी। आतंकवादियों ने पुरुषों से तीन बार 'कलमा' पढ़ने को कहा, जो लोग इसे नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई।

#WATCH | Surat, Gujarat | Shailesh Kalthia, a native of Varachha area of ​​Surat city, was killed in the Pahalgam terror attack on 22nd April.

His son, Naksh Kalthia, says, "We were at the 'mini Switzerland' point in Pahalgam, J&K. We heard gunshots... We hid once we realised… pic.twitter.com/t0tKrc5dtI

— ANI (@ANI) April 24, 2025

नक्श ने बताया आतंकियों का हुलिया

नक्श ने आगे कहा कि जब आतंकवादी चले गए, तो स्थानीय लोग आए और कहा कि जो लोग बच गए हैं, उन्हें तुरंत नीचे उतर जाना चाहिए। हम पॉइंट से नीचे उतरने के एक घंटे बाद सेना आई। आतंकवादी उन्हें (मेरे पिता को) बिल्कुल भी बोलने नहीं दे रहे थे। उन्होंने (मेरी मां से) कुछ नहीं कहा। आतंकवादियों में से एक गोरा था और उसकी दाढ़ी थी। उसने अपने सिर पर कैमरा बांधा हुआ था। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया।"

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar