Feed aggregator

Bihar Weather: बिहार के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 50 KM की रफ्तार से चलेगी आंधी; सावधान रहने की अपील

Dainik Jagran - 14 hours 11 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश में पुरवा हवा के कारण मौसम सामान्य होने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं।

अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात और आंधी-पानी से तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पांच से छह दिनों के दौरान आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी।

अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 12 जिलों के बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर एवं लखीसराय जिले के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात व हल्की वर्षा की संभावना है।

इन जगहों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में भारी वर्षा की चेतावनी है। पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। उत्तरी भागों के अलावा दक्षिण पूर्व भागों के कैमूर, रोहतास , औरंगाबाद , गया, नवादा, जमुई एवं बांका में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने व मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार को पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, औरंगाबाद एवं मधुबनी में वर्षा दर्ज की गई।

पूर्णिया के ढेंगराघाट में सर्वाधिक वर्षा 158.6 मिमी दर्ज किया गया। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस जबकि 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

बिहार और अपने जिलों के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षा

अररिया के नरपतगंज में 140 मिमी, फारबिसगंज में 120.4 मिमी, पूर्णिया के कस्बा में 104.8 मिमी, किशनगंज में 94.4 मिमी, अररिया में 79.4 मिमी, अररिया के रानीगंज में 79.2 मिमी, पूर्णिया के श्रीनगर में 71.4 मिमी, कटिहार के कदवा में 63.4 मिमी, सुपौल में बीरपुर में 59 मिमी, अररिया के जोकिहाट में 52.4 मिमी, पूर्णिया के बैसी में 50.2 मिमी, किशनगंज के बहादुरगंज में 41.4 मिमी, कटिहार के बलरामपुर में 36.4 मिमी, सुपौल के छत्तरपुर में 33.2 मिमी, औरंगाबाद में 30.4 मिमी एवं मधुबनी के जयनगर में 28.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 32.5 25.9

गया 37.8 25.0

भागलपुर 30.5 24.3

मुजफ्फरपुर 27.4 25.6

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

दिल्लीवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत, अगले हफ्ते तक आंधी के साथ बारिश के आसार; पढ़ें ताजा अपडेट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar