Feed aggregator
Google announces NotebookLM app for Android and iOS - Mezha.Media
- Google announces NotebookLM app for Android and iOS Mezha.Media
- Google's best AI research tool is getting its own app - preorder it now ZDNET
- Google’s NotebookLM Android and iOS apps are available for preorder TechCrunch
- Google reveals powerful NotebookLM app for Android and iOS with release date – here's what it looks like TechRadar
- Google reveals NotebookLM app for Android & iPhone, coming at I/O 2025 [Gallery] 9to5Google
Monster Storms and Mega Eruptions in Jupiter, NASA Reveals | WATCH Latest Video Caught on Juno’s Camera - Jagran English
- Monster Storms and Mega Eruptions in Jupiter, NASA Reveals | WATCH Latest Video Caught on Juno’s Camera Jagran English
- NASA’s Juno Mission Gets Under Jupiter’s and Io’s Surface NASA (.gov)
- Nasa's Juno flies past Io, captures the moon glowing from volcanic explosions India Today
- NASA’s Juno dives into Jupiter’s wild winds and probes Io’s magma-filled crust Moneycontrol
- Juno Continues to Teach us About Jupiter and Its Moons Universe Today
कांस्टीट्यूशन क्लब में हुआ आदिगुरु शंकराचार्य जयंती समारोह का आयोजन, कई बड़े नेता रहे मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में आदिगुरु शंकराचार्य जयंती समारोह का आयोजन युवा चेतना के तत्वावधान में हुआ। जयंती समारोह का उद्घाटन स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी,भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया पूर्व न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह,सांसद नीरज शेखर,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संजय मयुख,युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सभी अतिथियों ने आदिगुरु शंकराचार्य के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की आदिगुरु शंकराचार्य हमारे आराध्य हैं, हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने हेतु संकल्पित हैं।
पीएम मोदी ने जयंती पर घोषित किया अवकाशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती पर अवकाश घोषित किया और स्वामी करपात्री जी महाराज के स्मृति में डाक टिकट जारी किया हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की सनातन के खिलाफ बोलने वालों का कोई अस्तित्व नहीं है।
'आदिगुरु शंकराचार्य सनातन धर्म के सूर्य थे',ब्रह्मचारी ने आगे कहा, भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा आदिगुरु शंकराचार्य सनातन धर्म के सूर्य थे। श्री शेखावत ने कहा की अखंड भारत के नवनिर्माण में उन्होंने अद्भुत काम किया। श्री शेखावत ने कहा की हमारी सरकार भी आदिगुरु शंकराचार्य जी के विचारों के अनुरूप काम कर रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा की आदिगुरु शंकराचार्य ने देश को नई दिशा दी और आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। श्री सिंह ने कहा की सनातन धर्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।
'सनातन धर्म में सबका सम्मान है'सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के पूर्व न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह ने कहा की भारत वर्ष आदिगुरु शंकराचार्य का सदैव ऋणी रहेगा। न्यायमूर्ति सिंह ने कहा की सनातन धर्म में सबका सम्मान है।
सांसद नीरज शेखर ने कहा आदिगुरु शंकराचार्य के सपनों का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.संजय मयुख ने कहा की सनातन धर्म के खिलाफ बोलकर किसी का प्रगति नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म का उद्घोष पूरी दुनिया में हो रहा है।
'पीएम मोदी की सरकार ने सनातन धर्म की रक्षा की'अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने सनातन धर्म के खिलाफ अभियान चलाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सनातन धर्म की रक्षा की। श्री सिंह ने कहा की भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संवर्द्धन हेतु हमारा प्रयास जारी रहेगा।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद की सदस्य निवेदिता सिंह, डा. विनोद डोगरा,डा. मारूफ चौधरी,रंजीत चौधरी,गोपाल झा,सुरेंद्र कुशवाहा,रोहित चौधरी,राजमल जैन,आदर्श पासवान आदि उपस्थित रहे।
Delhi-NCR Rains, Weather Today LIVE Updates: AAP slams BJP govt over severe waterlogging; CM Rekha Gupta says, ‘will take time to cure disease of previous govt’ - The Indian Express
- Delhi-NCR Rains, Weather Today LIVE Updates: AAP slams BJP govt over severe waterlogging; CM Rekha Gupta says, ‘will take time to cure disease of previous govt’ The Indian Express
- South Delhi car lifted mid-air, left dangling on uprooted tree as fierce storm, rain batter national capital Hindustan Times
- Moisture surge, wind convergence triggered Friday downpour in north India: Experts The Economic Times
- Delhi weather: Heavy rain, strong winds batter; woman, 3 children die in house collapse The Hindu
- Heavy rainfall in Delhi-NCR sees several areas waterlogged, 4 dead; IMD issues yellow alert Business Today
सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर खेल अकादमी में नई स्पोर्ट्स सुविधाओं का किया लोकार्पण, यूथ गेम्स की तैयारियों का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, पटना। मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा जिला के राजगीर में खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण किया। इसके तहत मुख्यमंत्री ने राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में निर्मित इंडोर हॉल संख्या-2, बास्केटबॉल कोर्ट, हँडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर लोकार्पण किया।
लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने इंडोर हॉल संख्या-2, बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट एवं हॉकी प्रैक्टिस टर्फ का जायजा लिया और इस अवसर पर गुब्बारा भी उड़ाया। निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री का ताली बजाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि खूब बढ़िया से प्रैक्टिस करें और आगे बढ़ें। उन्होंने वहां संचालित ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। साथ ही राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जाना।
मुख्यमंत्री ने राजगीर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने खेल मैदान एवं खेल ट्रैक को भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य खेल अकादमी में खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा का इंतजाम किया गया है। सभी चीजों का निर्माण अच्छे ढंग से कराया गया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का बेहतर ढंग से आयोजन हो, इसका ध्यान रखें।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वीमिंग पूल, मॉडल थाना का जायजा लिया। वहां पुलिस के लिए वर्दी सिलाई करनेवाली जीविका दीदियों से भी बातचीत की। उन्होंने क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। वहां पहले से तीन लैब कार्यरत् हैं और चौथे लैब की आज मुख्यमंत्री ने शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी के पासिंग आउट परेड ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अकादमी का निर्माण बेहतर ढंग से कराया गया है और सारी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। यहां प्रशिक्षण की अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यहां पर बिहार पुलिस और बिहार पुलिस के अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य का संचालन बेहतर ढंग से कराते रहें।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री सह नालंदा जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ० सुनील कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, विधायक कृष्ण
मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, पूर्व विधायक ई० सुनील सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष आलोक राज, बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक मती आर० मल्लार विजी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरबड़े, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, नालंदा जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी सहित अन्य वरीय अधिकारी, खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।
Market Wrap: D-St ends third week in green on foreign inflows, US trade deal optimism; Sensex adds 260 pts, Nifty above 24,340
Marico Q4 results: Net profit rises 8% to Rs 343 crore, firm declares Rs 7 dividend - Moneycontrol
- Marico Q4 results: Net profit rises 8% to Rs 343 crore, firm declares Rs 7 dividend Moneycontrol
- Q4 Results 2025 Live: CUB Q4 profit at ₹287.96 cr, IOB profit up, Godrej Properties profit dips, Adani Ports stock surges 4%, Railtel zooms 7%, Adani Enterprises & Eternal (Zomato) shares end flat BusinessLine
- Q4 results 2025: Godrej Properties, IOB, Marico, V Mart Retail, others to declare Q4FY25 results today Mint
- Q4 Results Live: Marico Profit Up 8%; City Union Bank Profit Meet Estimates NDTV Profit
- FMCG giant Marico expects moderating inflation, healthy monsoon to improve growth in its core categories The Economic Times
'मुझे नहीं पता प्रधानमंत्री मोदी ऐसा क्यों...?' पीएम मोदी के 'नींद हराम' करने वाले बयान पर क्या बोली कांग्रेस?
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर थे। विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई। वहीं, अब पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपना पहला रिएक्शन दे दिया है।
क्या बोले केसी वेणुगोपाल?कांग्रेस के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने पीएम मोदी के बयान पर चुप्पी तोड़ी है। के.सी.वेणुगोपाल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों कहा उन्हें नहीं पता, लेकिन पीएम मोदी ही वो व्यक्ति होंगे, जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी।
यह भी पढ़ें- किसी देश का दबाव नहीं सहेगा भारत, जयशंकर और राजनाथ सिंह की अपने अमेरिकी समकक्षों से दो टूक
के.सी.वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा -
मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं... प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी, न कि INDI गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इसे महिला आरक्षण विधेयक की तरह घोषित किया। हम तो चैन की नींद सो लेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए सोना मुश्किल होने वाला है।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं... प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी, न कि INDI गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर उन पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे… pic.twitter.com/eLJThSAN5S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025 एक्स पर किया पोस्टके.सी.वेणुगोपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "पहलगाम जैसे खौफनाक हमले के बाद भी प्रधानमंत्री विपक्ष की नींद हराम करने में लगे हैं। उनकी प्राथमिकताएं साफ हैं। वो अपने असली मास्टर अडाणी की सराहना करने में लगे हैं।
Even after the horrific terrorist attack in Pahalgam, our PM remains fixated on disturbing the sleep of opposition leaders instead of confronting the real threat—Pakistan. His priorities are crystal clear: appeasing his real master- Adani.
But rest assured, PM, while you’re busy…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) May 2, 2025 पीएम मोदी का बयानबता दें कि केरल के विझिनजम में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन इंडिया गठबंधन के मजबूत पिलर हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी यहीं बैठे हैं। यह देखने के बाद कई लोगों की नींद हराम हो जाएगी। पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: At the inauguration event of Vizhinjam port, PM Modi says, " I want to tell CM, you are a strong pillar of INDI alliance, Shashi Tharoor is also sitting here. Today's event is going to disturb the sleep of many" pic.twitter.com/UQvFrslWBP
— ANI (@ANI) May 2, 2025(पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम करेगा...', PM मोदी ने शशि थरूर का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा?
गोवा के बिट्स पिलानी कैंपस में मिला 20 साल के छात्र का शव, आत्महत्या की आशंका; 5 महीने में ऐसा तीसरा केस
पीटीआई, पणजी। गोवा के बिट्स पिलानी हॉस्टल के कमरे में एक छात्र का शव मिला। हॉस्टल में 20 साल का छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया, पुलिस को संदेह कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले की जांच की है।
जांच में आगे पाया गया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मूल निवासी कृष्ण कसेरा सुबह 10.15 पर अपने हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया।
छात्र की आत्महत्या का तीसरा मामलाउत्तर प्रदेश के लखनऊ के मूल निवासी कृष्ण कसेरा गुरुवार सुबह 10.15 बजे अपने छात्रावास के कमरे में लटका पाया गया। संस्थान के गोवा कैंपस में पांच महीने में छात्र की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, '20 साल का छात्र दोहरी डिग्री प्रोग्राम कर रहा था और कॉलेज में इस समय परीक्षाएं चल रही थीं।'
अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है। 4 मार्च को 20 साल का छात्र इसी तरह अपने छात्रावास के कमरे में लटका हुआ पाया गया था और 10 दिसंबर, 2024 को आत्महत्या का एक और मामला सामने आया था। बार-बार कोशिश करने के बावजूद बिट्स पिलानी के प्रबंधन से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।
छात्र की मौत ने पैदा की चिंताघटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा के आप विधायक क्रूज सिल्वा ने घटना की गहन जांच की मांग की। उन्होंने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, 'बिट्स पिलानी के गोवा परिसर में दो महीने के अंदर दूसरे छात्र की दुखद मौत ने छात्रों, अभिभावकों और व्यापक शैक्षणिक समुदाय के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है।'
विधायक ने कहा-मामले की जांच होनी चाहिएविधायक ने कहा कि इन दुखद घटनाओं के मद्देनजर बिट्स पिलानी के अधिकारियों को इन मौतों के आसपास की परिस्थितियों की गहन जांच करनी चाहिए। परिसर में सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए मूल कारण को समझना आवश्यक है। इसके अलावा, हम छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता और परामर्श सेवाओं को बढ़ाने की पुरजोर वकालत करते हैं।'
यह भी पढ़ें: गोवा में धूमधाम से हुई थी शादी, 6 महीने बाद ही इंजीनियर ने कर ली आत्महत्या; परिवार ने लगाए ये आरोप
Who was Suhas Shetty, the murder that has put Mangaluru on high alert - Hindustan Times
- Who was Suhas Shetty, the murder that has put Mangaluru on high alert Hindustan Times
- Video shows Suhas Shetty's murder in Mangaluru, city on high alert Times of India
- Murder of Hindu activist: VHP calls for DK bandh, prohibitory orders in Mangaluru The Hindu
- Tension grips Karnataka coastal city after ex-Bajrang Dal member hacked to death India Today
- Murder accused hacked to death in Mangaluru The Indian Express
पाकिस्तान को लगेगा एक और बड़ा झटका! अब IMF से लोन मिलने पर लटकी तलवार; भारत ने कर दी ये अपील
रॉयटर्स, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। जिससे पाकिस्तान तिलमिला उठा है। इस बीच माना जा रहा है कि पाक को एक और झटका लग सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक 9 मई को होने जा रही है। इसी बैठक के दौरान जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पाकिस्तान 1.3 अरब डॉलर के समझौते का रिव्यू भी लिया जाना है। वहीं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो 7 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज पर भी बात बन सकती है। हालांकि, इससे पहले भारत ने एक खास अपील IMF से कर दी है।
भारत ने की लोन की समीक्षा करने की मांगदरअसल, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान को दिए गए अपने ऋणों की समीक्षा करने को कहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में तनाव है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था।
IMF के सामने पाकिस्तान ने फैलाए हाथजानकारी दें कि कंगाल पाकिस्तान ने IMF के सामने एक बार फिर से अपना हाथ फैलाया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कार्यकारी बोर्ड 9 मई को पाकिस्तान के आर्थिक कार्यक्रमों के रिव्यू के लिए बैठक करेगा।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में जलवायु परिवर्तन ऋण कार्यक्रम के तहत 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की नई व्यवस्था के लिए पाकिस्तान के कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर चर्चा की जानी है।
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान ने फिर IMF के सामने फैलाया हाथ, मांग रहा 1.3 अरब डॉलर की मदद; 9 मई को होगा फैसला
WAVES 2025: Nita Ambani credits PM Modi for reigniting India's voice on world stage - Moneycontrol
- WAVES 2025: Nita Ambani credits PM Modi for reigniting India's voice on world stage Moneycontrol
- "Pluralism Suppressed In Past, Need To Give Voice To Creativity": S Jaishankar NDTV
- ‘Did India miss its orange economy opportunity with Sholay?’: Kiran Mazumdar-Shaw The Financial Express
- Saif on the significance of Indian cinema: 'I would like to see it go to the next level' Times of India
- WAVES Declaration adopted to promote cultural pluralism and responsible media innovation The Hindu
'मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखें...', सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को दिया आदेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को किसी विशेष कंपनी की दवाइयां न लिखने की नसीहत दी है। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने डॉक्टरों के अपील की है वो मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखें। सुप्रीम कोर्ट से पहले राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी ऐसा ही फैसला सुनाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?सुप्रीम कोर्ट ने दवा कंपनियों से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की है। इस याचिका में दवा कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाया गया था। ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अगर पूरे देश में इस फैसले का पालन हो, तो इससे अहम सुधार हो सकता है।
यह भी पढ़ें- वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट का फिर इनकार, SC ने अब क्या कहा?
3 जजों की बेंच ने सुनाया फैसलासुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ संदीप मेहता, विक्रम नाथ और संजय करोल ने यह आदेश दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा-
डॉक्टरों पर अक्सर दवा कंपनियों से रिश्वत लेने का आरोप लगता है। ऐसे में अगर डॉक्टर जेनेरिक दवाएं लिखेंगे, तो उनपर लगने वाले इल्जाम का मुद्दा भी हल हो जाएगा। इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने भी इस संबंध में कार्यकारी आदेश जारी किया था।
The Supreme Court today orally remarked that the issue of pharmaceutical companies allegedly bribing doctors toprescribe excessive or irrational drugs and push for high-cost overpriced brands would be resolved if there was a statutory mandate for doctors to prescribe generic… pic.twitter.com/8JikaQXQRd
— Live Law (@LiveLawIndia) May 2, 2025 डॉक्टरों को दिया आदेशसुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि "डॉक्टरों को मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखी होंगी। डॉक्टर मरीजों को किसी विशेष कंपनी की दवाएं नहीं लिख सकते हैं। इस फैसले से चिकित्सा क्षेत्र में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है।"
Pages
