Feed aggregator
जन विश्वास 2.0 में 1000 से अधिक कारोबारी नियमों में हो सकते हैं बदलाव, आम लोगों को होगा फायदा
राजीव कुमार, नई दिल्ली। कारोबार को बिल्कुल आसान बनाने के लिए सरकार नियम-कानून में बड़े बदलाव लाने पर मंथन कर रही है। औद्योगिक संगठन, एसोसिएशन, राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से विचार-विमर्श शुरू हो गया है। श्रम कानून से लेकर भवन निर्माण, पानी-बिजली कनेक्शन, लॉजिस्टिक एवं पर्यावरण संबंधी नियमों में मुख्य रूप से बदलाव किए जाएंगे।
1000 से अधिक नियम-कानून बदले जा सकते हैंमामूली नियमों के पालन में चूक पर जेल और जुर्माने का प्रविधान समाप्त किया जाएगा। हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद जन विश्वास बिल 2.0 संसद में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इस बार 1000 से अधिक नियम-कानून बदले जा सकते हैं। वर्ष 2023 में नियमों में ढील के लिए जन विश्वास बिल 1.0 लाया गया था।
जन विश्वास बिल 1.0 के तहत अब तक 283 नियमों में बदलावउद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआइआइटी) के अनुसार, जन विश्वास बिल 1.0 के तहत अब तक 283 नियमों में बदलाव और सैकड़ों प्रविधान को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। इस बार भी वैसी ही तैयारी है।
आर्थिक सर्वेक्षण से लेकर बजट तक में कारोबारी नियमों में बड़े बदलाव की जरूरत बताई गई थी क्योंकि इनके पालन की वजह से हमारी लागत वियतनाम, जापान, इंडोनेशिया जैसे देशों से अधिक हो जाती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दो दिन पहले मैन्यूफैक्चरिंग, निर्यात में बढ़ोतरी व एमएसएमई को ग्रोथ इंजन बनाने पर नियमों के गैर अपराधीकरण और बड़े बदलाव का संकेत दे चुके हैं। जन विश्वास बिल 2.0 को तैयार करने के लिए राज्यों पर खास फोकस है। कई नियमों में बदलाव के लिए राज्य को केंद्र की इजाजत लेनी होगी।
राज्यों व वहां के स्थानीय निकायों के अलग-अलग नियम हैं, जिन्हें बदलने की जरूरत है। तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों ने नियमों को काफी आसान बनाया है। उनके माडल से भी चीजें अपनाई जा सकती हैं। मामूली गलती के लिए सजा या जुर्माने वाले सभी प्रविधान खत्म किए जा सकते हैं।
अभी 11,500 नियमों का पालन जरूरीजानकारों के अनुसार, अगर कोई उद्यमी देश के विभिन्न राज्यों में फैक्ट्री चलाता है तो कार्यस्थल की सुरक्षा, श्रम, टैक्स जैसे विभिन्न नियमों के तहत उसे राज्यों, स्थानीय निकायों व केंद्र सरकार के 11,500 नियमों का पालन करना पड़ता है। इनमें से 7,600 नियमों के पालन में चूक होने पर जुर्माना या कैद का प्रविधान है।
वसूली की भी वजह बने ये नियमविशेषज्ञों के मुताबिक छोटे-छोटे नियमों के पालन में चूक पर कैद और भारी जुर्माने का डर दिखाकर इंस्पेक्टर उद्यमियों से वसूली करते हैं। उदाहरण के लिए फैक्ट्री के रखरखाव के रिकार्ड को ठीक से नहीं रखने और सुरक्षा संबंधी नियमों में जरा सी अनदेखी पर जुर्माने के साथ कैद तक का प्रविधान है। श्रम कानून के अधिकतर प्रविधान में कैद शामिल है। कैद व जुर्माने की वजह से एक सीमा के बाद श्रमिकों से ओवरटाइम नहीं कराया जा सकता है और जरूरत के बावजूद उनसे अधिक काम नहीं लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- एक या दो नहीं बल्कि 180 अपराधों में जेल की सजा से छुट्टी, Jan Vishwas Bill ने बदले कई नियम; पूरी रिपोर्ट
Rupee hosts biggest party in two years on dollar decline
Bihar Weather: बिहार वाले हो जाएं सावधान! आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना; IMD ने जारी की चेतावनी
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: पछुआ के कारण प्रदेश मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश के छह शहरों किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका एवं जमुई जिले के एक या दो स्थानों पर तेज हवा के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तरी भाग में दिखेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असरमौसम विभाग के अनुसार, पटना सहित अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का प्रभाव पश्चिमी हिमालय वाले क्षेत्रों में पड़ने के कारण प्रदेश के उत्तरी भागों के मौसम में विशेष रूप से बदलाव की संभावना है। तापमान में गिरावट आने के कारण सुबह-शाम हल्की ठंड का प्रभाव अभी बना रहेगा।
पुपरी के अलावा सभी जगह बढ़ा पाराबीते 24 घंटों के दौरान सीतामढ़ी के पुपरी को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 30.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर सबसे गर्म रहा। पटना समेत 18 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
बांका में दर्ज हुआ सबसे कम न्यूनतम तापमानपटना का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 8.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
शुक्रवार को पटना सहित आसपास इलाकों में पछुआ से मौसम सामान्य होने के साथ ठंडी हवा के कारण मौसम सामान्य बना रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान शहरअधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) पटना 27.1 15.3 गया 29.0 12.0 भागलपुर 27.8 12.7 मुजफ्फरपुर 26.6 15.0 आरा: बदलते मौसम से बढ़ा बीमारियों का खतरा
गर्मी के मौसम के शुरुआत से पहले तापमान में जारी उतार-चढ़ाव बीमारियों के बढ़ने का संकेत दे रहा है। सप्ताह भर से दोपहर में बढ़े तापमान की तल्खी के कारण, जहां धूप में बाहर निकलना मुश्किल साबित हो रहा है। वहीं अब देर रात के बाद सुबह होने तक सिहरन पैदा करने वाली गुनगुनी ठंड महसूस हो रही है।
हाल ही में धो-सुखाकर बक्से में रखे गए गर्म कपड़ों की जरूरत भी महसूस होने लगी है। न्यूनतम तापमान अभी भी 14 डिग्री सेल्सियस पर टिका हुआ है।
शुक्रवार की सुबह 6.09 बजे सूर्यादय के समय तक न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर बरकरार था। वहीं शाम 5.56 बजे सूर्यास्त होने के बाद आर्द्रता बढ़ते बढ़ते रात्रि में 81 प्रतिशत तक पहुंच चुकी थी।
दोपहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था। मौसम मे तेजी से जारी यह उतार-चढ़ाव बच्चों और बुजर्गों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
UP Weather News: राजधानी में रात का तापमान गिरा, गोरखपुर में ठंड का एहसास; पढ़िए IMD का ताजा अपडेट
Finally, a week of relief: D-Street takes biggest leap of the year
'Chhaava' box office collection day 21: The Vicky Kaushal starrer wraps up third week with Rs 84 crore, s - TOI Etimes
- 'Chhaava' box office collection day 21: The Vicky Kaushal starrer wraps up third week with Rs 84 crore, s TOI Etimes
- 'Chhaava' box office collection day 21: Vicky Kaushal's film beats Stree 2's week 3 biz in India, more time to cross ₹500 crore Business Today
- Chhaava box office collection day 20: Vicky Kaushal film sells over 10 million tickets, Rs 47 cr shy of breaking Gadar 2’s Rs 525 cr record The Indian Express
- Chhaava inches closer to 500 crore mark, Crazxy and Superboys Of Malegaon witness empty theatres India TV News
- Chhaava box office Day 20: Vicky Kaushal’s period drama, minting Rs 5.75 crore, is on its way to break Gadar 2 record The Financial Express
भीड़ से बचने के लिए देश के 60 रेलवे स्टेशनों पर नई व्यवस्था, कंफर्म टिकट पर ही मिलेगा प्रवेश
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ और भगदड़ को रोकने के लिए रेलवे ने कुछ सख्त नियम बनाए हैं। महाकुंभ के दौरान तात्कालिक तौर पर देश भर के 60 प्रमुख स्टेशनों पर बनाए गए प्रतीक्षालय क्षेत्र को स्थायी किया जा रहा है।
सभी अनधिकृत प्रवेश प्वाइंट को सील कर दिया जाएगारेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के बारे में विमर्श किया गया और कई बड़े निर्णय लिए गए। देश के 60 प्रमुख स्टेशनों के सभी अनधिकृत प्रवेश प्वाइंट को सील कर दिया जाएगा। प्लेटफार्मों पर सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही जाने की अनुमति मिलेगी।
इन रेलवे स्टेशनों पर लागू होगी व्यवस्थापायलट प्रोजेक्ट के तहत नई दिल्ली, आनंद विहार, सूरत, वाराणसी, अयोध्या एवं पटना स्टेशनों पर यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से शुरू की जा रही है। टिकटों की बिक्री ट्रेनों की क्षमता के अनुसार की जाएगी। स्टेशनों पर रेलवे स्टाफ के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। रेलवे द्वारा यह बदलाव महाकुंभ के दौरान दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ से सबक लेते हुए किया जा रहा है, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हो।
महाकुंभ के दौरान 60 स्टेशनों के बाहर प्रतीक्षालय बनाए गए थे, जिससे सूरत, पटना और नई दिल्ली में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिली। यात्रियों को तभी प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जाने लगी, जब ट्रेन पहुंच जाती थी। अब इसे स्थायी किए जाने से प्लेटफार्म पर अचानक आने वाली भीड़ को प्रतीक्षालय में रोका जा सकेगा।
बिना टिकट यात्रियों को वेटिंग एरिया में ही रोक दिया जाएगाबिना टिकट या प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को वेटिंग एरिया में ही रोक दिया जाएगा। स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिए चौड़े फुट-ओवर ब्रिज का भी निर्माण होगा। इसकी लंबाई 12 मीटर और चौड़ाई छह मीटर होगी। मानक ब्रिज के दो नए डिजाइन तैयार किए गए हैं।
सभी स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे। बड़े स्टेशनों पर वार रूम बनाने की भी तैयारी है। भीड़ की स्थिति में वार रूम में काम किया जा सकेगा। आधुनिक डिजाइन वाले डिजिटल संचार उपकरण जैसे वाकी-टाकी आदि लगाए जाएंगे।
कर्मियों के लिए ड्रेस कोड भी तय कर दिया हैरेल मंत्रालय ने स्टेशनों पर काम करने वाले रेलवे स्टाफ एवं सेवा कर्मियों के लिए ड्रेस कोड भी तय कर दिया है। उन्हें नए डिजाइन का परिचय पत्र एवं यूनिफार्म दिया जाएगा, ताकि प्लेटफार्म पर सिर्फ अधिकृत व्यक्तियों का ही प्रवेश हो सके।
आपात स्थिति में यूनिफार्म के जरिये रेलवे स्टाफ को पहचान सकने में सुविधा होगी। स्टेशनों पर व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को स्टेशन निदेशक बनाया जाएगा, जिसे सभी अन्य विभागों के प्रमुख रिपोर्ट करेंगे।
क्षमता से ज्यादा टिकट की बिक्री नहीं होगीनिदेशक को वित्तीय अधिकार भी दिया जाएगा, ताकि व्यवस्था में सुधार के लिए तत्काल निर्णय लिया जा सके। निदेशक के पास स्टेशन की क्षमता एवं उपलब्ध ट्रेनों के अनुसार टिकट बिक्री को भी नियंत्रित करने का अधिकार होगा। क्षमता से ज्यादा टिकट की बिक्री नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, होली से पहले 13 एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद; सामने आई LIST
Ranya Rao: रान्या ने 17 सोने की छड़ें रखने की बात स्वीकारी, डीआरआई की पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
पीटीआई, बेंगलुरु। सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने अपने पास 17 सोने की छड़ें होने की बात स्वीकार की है। इस बीच शुक्रवार को आर्थिक अपराधों की विशेष अदालत ने रान्या को डीआरआइ की तीन दिन की हिरासत में भेज दिया।
रान्या ने छह महीनों में 27 बार दुबई की यात्रा कीजांचकर्ताओं ने बताया कि रान्या का पासपोर्ट हर्षवर्दिनी रान्या के नाम से बना है। उसने पिछले छह महीनों में 27 बार दुबई की यात्रा की थी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) के सूत्रों ने बताया कि रान्या यूरोप, अमेरिका और सऊदी अरब सहित पश्चिम एशिया की यात्रा भी कर चुकी है।
रान्या को डीआरआइ अधिकारियों ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करते हुए उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह सोमवार रात दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी। उसके पास से जब्त सोने की छड़ों की कीमत 12.56 करोड़ रुपये है।
अब तक 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती हुईरान्या की गिरफ्तारी के बाद की गई छापेमारी में रान्या के बेंगलुरु के फ्लैट से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। मामले में अब तक 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।
रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है रान्यारान्या कर्नाटक के डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है। रामचंद्र इस समय कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
रियल एस्टेट करोबारी केएस हेगड़ेश की बेटी रान्याअधिकारियों के अनुसार, रान्या ने बताया कि वह यूरोप, अमेरिका और दुबई तथा सऊदी अरब सहित पश्चिम एशिया की यात्रा कर चुकी है। वह रियल एस्टेट करोबारी केएस हेगड़ेश की बेटी है। रान्या ने यह भी बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है और और वन्यजीव फोटोग्राफर के रूप में भी काम किया है। रान्या ने बताया कि वह अपने पति जतिन हुक्केरी (जो कि आर्किटेक्ट हैं) के साथ बेंगलुरु में रहती है।
यह भी पढ़ें- 'मैं थक चुकी हूं...', पुलिस के सामने पूछताछ में टूटी एक्ट्रेस रान्या राव; बताया गोल्ड स्मगलिंग का पूरा सच!
तेलंगाना: खोजी कुत्तों ने सुरंग में इंसानी मौजूदगी वाले दो स्थान पहचाने, बचावकर्मियों ने मलबा निकालना किया शुरू
पीटीआई, नगरकुरनूल। आंशिक रूप से ढही एसएलबीसी सुरंग के अंदर शुक्रवार को शवों के खोजी कुत्तों ने इंसानी मौजूदगी के दो संभावित स्थानों की पहचान की। इसके बाद बचावकर्मियों ने वहां का मलबा निकालना शुरू कर दिया है। 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद से अब तक आठ लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं।
टीमें इन स्थानों से मलबा हटा रही हैंबचाव कार्य में केरल पुलिस के शवों को खोजने वाले कुत्ते शामिल होने के बाद शुक्रवार सुबह उन्हें सुरंग के अंदर ले जाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुत्ते उन संभावित स्थानों का पता लगा रहे हैं, जहां श्रमिक फंसे हो सकते हैं। उन्होंने दो संभावित स्थान पहचाने हैं और टीमें इन स्थानों से मलबा हटा रही हैं।
मानव शवों को खोजने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित हैं कुत्तेउन्होंने बताया कि ये कुत्ते लापता इंसानों और मानव शवों को खोजने के लिए विशेषरूप से प्रशिक्षित किए गए होते हैं। केरल पुलिस के ये खोजी कुत्ते बेल्जियन मालिनोइस नस्ल के हैं और 15 फीट गहराई की भी गंध का पता लगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की मेडिकल टीम को भी मानक संचालन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सुरंग में भेजा गया है, ताकि उनका पता चलने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
रोबोटिक्स टीम अपने काम पर लगी हुई हैदिन में खनन कंपनी और रैट माइन्स की टीम भी चुने गए स्थानों पर काम करने अंदर पहुंची। जबकि एक टीम रोबोट के इस्तेमाल की संभावना तलाशने के लिए शुक्रवार सुबह सुरंग में गई और बताया कि चट्टानों की मौजूदगी देखते हुए नेविगेट करने के लिए उसे एक खास तरीके की जरूरत है। रोबोटिक्स टीम अपने काम पर लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना सुरंग हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में क्या रोबोट की ली जा सकती मदद? एक्सपर्ट टीम संभावना तलाशने में जुटी
China imposes tariffs on Canadian goods
Danapur News: दानापुर में ट्रेन में चढ़ी पुलिस, गेट पर दिखा लावारिस बैग; फिर खोलते ही मचा हड़कंप
संवाद सूत्र, खगौल (पटना)। Danapur News: खगौल रेल पुलिस ने दानापुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12149 डाउन से मिले दो बैग एवं एक काला रंग का झोला बरामद किया। इसमें से पुलिस ने करीब 25.470 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
बताया जाता है कि ट्रेन संख्या 12149 के दानापुर स्टेशन पर पहुंचते ही रेल पुलिस ने जांच के दौरान बोगी संख्या A1 के गेट के पास मार्ग रक्षी दल ने दो पिट्ठू बैग एवं एक काला रंग का झोला बरामद किया।
जांच में उसमें रखे अंग्रेजी शराब मिली। रेल पुलिस न लावारिस हाल में पड़े बैग व थैला से विभिन्न ब्रांड के 750 एमएल के 15 बोतल व 180 एमएल के 79 पीस टेट्रा पैक बरामद किया।
सोनपुर में एक करोड़ के शराब मामले में एक आरोपी रुस्तमपुर से गिरफ्तारवहीं, एक अन्य मामले में लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के 800 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामदगी मामले में सोनपुर पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। वह जिस स्कार्पियो पर सवार था, उसे भी जब्त कर ली गई है।
थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार सोनपुर के सबलपुर माही किनारा निवासी रमेश राय का पुत्र राजेश कुमार की गिरफ्तारी वैशाली जिले के राघोपुर दियारे में रुस्तमपुर से की गई है।
मालूम हो कि मंगलवार को एक 18 चक्का हाईवा पर लदे 800 कार्टन अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की थी। इस दौरान इस मौके से एक एसयूवी कार, एक पिकअप, एक आई-ट्वेंटी कार और दो बाइक जब्त की गई थी। इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध सोनपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इन नामजद आरोपियों पर पहले से ही शराब से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। जिसमें राजेश की गिरफ्तारी हुई है।
बक्सर में चौसा चेक पोस्ट से शराब लदी कार जब्त, एक गिरफ्तारवहीं एक अन्य घटना में बक्सर जिले के चौसा चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, उत्पाद पुलिस ने मोहम्मद आरिफ नामक एक व्यक्ति को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 101 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इसके अतिरिक्त, शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है, जो खुर्शीद आलम का पुत्र है। वह सठियाव चौक, मुबारकपुर, जिला आजमगढ़ का निवासी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरिफ अवैध शराब को ले जा रहा था जब उसे चौसा चेक पोस्ट पर रोका गया।
उसकी उम्र लगभग 34-30 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चौसा चेक पोस्ट के रास्ते अवैध शराब की तस्करी होने वाली है। इस सूचना के आधार पर चौसा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की गई और आरिफ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें
Holi 2025: बिहार में होली पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, ड्रोन से की जाएगी निगरानी, बवाल किया तो खैर नहीं
राज्य ब्यूरो, पटना। होली पर शराब की तस्करी और सेवन को रोकने के लिए पुलिस प्लान बनाने में जुट गई है। इस दौरान पुलिस को पेट्रोलिंग, छापेमारी और सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
ग्रामीण और दियारा क्षेत्र के अलावा होली पर शहरी क्षेत्र के होटल, रेस्तरां, ढाबा और लाइन होटल के आसपास भी ड्रोन से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। होली को लेकर 16 मार्च तक सभी मद्यनिषेध पदाधिकारियों और कर्मियों का अवकाश रद कर दिया गया है।
उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने दिया निर्देशमद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी चौकी प्रभारी और वरीय मद्यनिषेध पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है।
प्रत्येक जिले में 24 घंटे पेट्रोलिंग के लिए तीन-तीन टीमें गठित कर उनकी विवरणी एवं मोबाइल नंबर मुख्यालय के कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा गया है। दस मार्च तक सभी होटल, रेस्तरां, ढाबा और लाइन होटल में निरीक्षण कर शराब के सेवन-बिक्री को लेकर सख्त चेतावनी देने को कहा गया है।
सभी जिलों में डीएम-एसपी की अध्यक्षता में होटल-रेस्तरां मालिक और जनप्रतिनिधियों की बैठक करने को कहा गया है। ढाबा और लाइन होटल के आसपास लगे टैंकर, कंटेनर और ट्रक आदि की जांच हैंड हेल्ड स्कैनर से करने का निर्देश दिया गया है। शराब की होम डिलीवरी की आशंका को देखते हुए सघन जांच करने को कहा गया है।
जहां जहरीली शराब के मामले, वहां विशेष सतर्कताउत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने मद्यनिषेध अधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित करने को कहा है, जहां पूर्व में जहरीली शराब से जुड़ी घटनाएं हुई हैं। इन इलाकों में विशेष निगरानी रखने और किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
होली समापन के दो से तीन दिनों बाद तक पीएचसी, सिविल सर्जन और स्थानीय एंबुलेंस से संपर्क बनाकर रखने को कहा गया है। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
सहायक आयुक्त और मद्यनिषेध अधीक्षकों को 16 मार्च तक विशेष रूप से सक्रिय रहने और मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।
होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठकवहीं, दूसरी ओर नालंदा के इस्लामपुर नगर के कर्पूरी टाउन हाल में शुक्रवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय भी उपस्थित हुए।
बीडीओ ने कहा कि होली पर्व आपसी सद्भाव का पर्व है, इसे मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। इस पर्व में जो भी समस्या आती है, उसे स्थानीय प्रशासन से साझा करें ताकि कोई दिक्कत ना हो।
बीडीओ ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र में होलिका दहन, होली मिलन समारोह, मटका फोड़ सहित अन्य तथ्यों की जानकारी ली। इसी अवसर पर थानाध्यक्ष ने होली में किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, लोगों को शराब से दूर रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि होली में शराबियों की खैर नहीं, खासकर वैसे लोग जो चोरी-छिपे शराब बेचते हैं और जो लोग पीकर हंगामा करते हैं, वो अभी से सचेत हो जाएं, अन्यथा उन लोगों की खैर नहीं है। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से शांति पूर्वक होली मनाने की अपील की।
इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद तनवीर आलम, पूर्व जिप सदस्य निवास शर्मा, प्रो. उमेश प्रसाद, रवि सिंह एवं अन्य ने होली से जुड़ी समस्याओं से पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।
यह भी पढ़ें-Holi 2025 Date: किस दिन खेली जाएगी होली, आपको भी है कन्फ्यूजन? एक क्लिक में जानिए सही तारीख
Holi Date: तो 14 मार्च को नहीं खेली जाएगी होली, क्या कहता है पंचांग? पंडित जी ने दूर किया कन्फ्यूजन
Pages
