Feed aggregator
Bihar Weather Today: बिहार में नहीं थम रहा मौसम का कहर, आंधी-बारिश ने बढ़ाई आफत; बिजली गिरने का भी अलर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में अभी मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। कहीं बादल देखे जा रहे हैं तो कहीं गरज-तड़क के साथ वर्षा हो रही है। वहीं, कई जिलों में तेज धूप निकल रही है। दोपहर में तपिश इतनी ज्यादा है कि दो मिनट भी धूप बर्दाश्त नहीं हो रही है। अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं।
हालांकि, मई में पूर्वी भागों के अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान सामान्य से कम, उत्तर मध्य भागों में सामान्य व पटना सहित शेष भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है।
इस दौरान तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। पश्चिम भागों में दो से तीन दिन हीट वेव एवं पश्चिम भागों में सामान्य से अधिक लू चलने की संभावना है। बाकी इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी।
राजधानी समेत 23 जिलों में गरज-तड़क के आसारमौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 23 जिलों के अलग-अलग भागों में झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ वज्रपात, मेघ गर्जन को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सात मई तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में तेज हवा के साथ गरज-तड़क को लेकर पूर्वानुमान है। इस दौरान मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है।
इन इलाकों में हुई बारिशबीते 24 घंटों के दौरान पटना के मनेर, मसौढ़ी समेत बेगूसराय, जहानाबाद, बांका, जमुई, नवादा, गया, भागलपुर, मुंगेर के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के मटियानी में 42.6 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। पटना के मनेर में 38.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि 37.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
अप्रैल में डेहरी व गया रहा सबसे गर्मअप्रैल में डेहरी व गया 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा। 26 अप्रैल को डेहरी व गया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था। वहीं, राजधानी में 43.0 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26 अप्रैल को दर्ज किया गया था।
पटना में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस 11 अप्रैल को दर्ज किया गया था। अप्रैल में सामान्य से 170 फीसद अधिक वर्षा प्रदेश में हुई। माह में आठ दिन ठनका गिरा।
इन स्थानों पर दर्ज हुई वर्षा- जहानाबाद के मोदनगंज- 31.6 मिमी
- मुंगेर के संग्रामपुर -30.2 मिमी
- बांका के कटोरिया -25.2 मिमी
- बांका -24.4 मिमी
- जमुई के चकाई -18.4 मिमी
- पटना के मसौढ़ी -16.4 मिमी
- गया के मोहनपुर -12.2 मिमी
- भागलपुर के नाथनगर -11.2 मिमी
- नवादा के रजौली -10.6 मिमी
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 34.0 22.2 गया 35.7 18.4 भागलपुर 34.0 21.9 मुजफ्फरपुर 33.2 23.5
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान हवाई क्षेत्र बंद, अमेरिकी उड़ानों के लिए किफायती वैकल्पिक मार्ग तलाश रही एयर इंडिया
पीटीआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद परिचालन लागत में कमी लाने के लिए टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया दिल्ली से उत्तर अमेरिका की अपनी उड़ानों के लिए विभिन्न वैकल्पिक मार्गों पर विचार कर रही है। इनमें भारत के ही किसी शहर में टेक्नीकल स्टाप के साथ सेवाओं को संचालित करना शामिल है।
एयर इंडिया उत्तर अमेरिकी में 71 उड़ानें संचालित करती हैवर्तमान में, एयर इंडिया उत्तर अमेरिकी गंतव्यों के लिए प्रति सप्ताह 71 उड़ानें संचालित करती है और इनमें 54 सेवाएं दिल्ली से हैं। एयर इंडिया अमेरिका में शिकागो, न्यूयार्क, वाशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को एवं नेवार्क और कनाडा में टोरंटो व वैंकूवर के लिए उड़ान भरती है।
एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा, ''हमने अन्य विकल्पों की पहचान करने में अच्छी प्रगति की है, इसलिए हमारा लक्ष्य विदेशों में टेक्निकल स्टाप की संख्या को कम करना और जल्द ही अधिक नान-स्टाप संचालन बहाल करना है।''
उड़ान के घंटे व ईंधन की खपत बढ़ गई हैपाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एयरलाइनों के लिए उड़ान के घंटे व ईंधन की खपत बढ़ गई है, पेलोड व विमानों की उपलब्धता के मुद्दे सामने आए हैं और चालक दल की उड़ान ड्यूटी की समयसीमा की चुनौतियां भी सामने आई हैं।
दिल्ली सहित उत्तर भारतीय शहरों से पश्चिम की ओर उड़ान भरने वाली सभी उड़ानें अब अरब सागर के ऊपर लंबे मार्गों का उपयोग कर रही हैं। रास्ते में एक यूरोपीय शहर में टेक्निकल स्टाप भी कर रही हैं। ये स्टाप आमतौर पर विएना (आस्टि्रया) या कोपेनहेगन (डेनमार्क) में होते हैं, जहां विमानों में ईंधन भरा जाता है।
मुंबई या अहमदाबाद में स्टाप बनाने की संभावनासूत्रों ने बताया कि एयरलाइन दिल्ली से उत्तरी अमेरिका जाने वाली अपनी उड़ानों के लिए भारत में, संभवत: मुंबई या अहमदाबाद में स्टाप बनाने की संभावना तलाश रही है, ताकि इन उड़ानों को किसी यूरोपीय शहर में न रुकना पड़े।
इस तरह की व्यवस्था से एयरलाइन को ईंधन की अधिक खपत, परिचालन व्यय और चालक दल के लिए उड़ान ड्यूटी समयसीमा की चुनौतियों का समाधान करने में मदद मिलेगी। यूरोपीय शहर में स्टाप का मतलब है लैंडिंग शुल्क और ईंधन लागत सहित अधिक खर्च।
पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण होगा बड़ा नुकसानविश्लेषण से पता चला है कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारतीय एयरलाइनों की अतिरिक्त मासिक परिचालन लागत 306 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।
एयर इंडिया को ड्यूटी के घंटे बढ़ाने की अस्थायी अनुमतिभारतीय विमानन नियामक ने लंबी दूरी के मार्गों पर पायलटों के लिए अधिकतम ड्यूटी के घंटों एवं विश्राम की अवधि अस्थायी रूप से बढ़ाने की एअर इंडिया को अनुमति प्रदान कर दी है। यह छूट 30 अप्रैल से प्रारंभ दो हफ्तों के लिए है।
स्थायी समाधान तलाशा जा रहाइस दौरान स्थायी समाधान तलाशा जा रहा है। इस छूट से पायलटों और केबिन क्रू के लिए अधिकतम उड़ान ड्यूटी की अवधि (आमतौर पर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने और उड़ान से संबंधित गतिविधियों की समाप्ति के बीच का समय) बढ़ जाएगी।
ड्यूटी अवधि 22 घंटे के स्थान पर 24 घंटेअब 12 घंटे तक की उड़ान के लिए पायलट की अधिकतम उड़ान ड्यूटी अवधि 16 घंटे होगी, जो पहले 14 घंटे थी, जबकि 14 घंटे से अधिक की उड़ान के लिए ड्यूटी अवधि 22 घंटे के स्थान पर 24 घंटे हो गई है।
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी, श्रीनगर में भूस्खलन; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जागरण टीम, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार सुबह तेज आंधी व तूफान के साथ मूसलधार बारिश हुई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। सिर्फ राजधानी में चार लोगों की मौत हो गई।
आज के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टवहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को भी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है।
इसके लिए मौसम विभाग ने बकायदा रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी थंडरस्टॉर्म, बिजली गिरने और धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।
200 उड़ाने विलंबित236 जगह पेड़ उखड़ गए और 200 उड़ाने विलंबित हुईं। सुबह पांच बजे से आठ बजे महज तीन घंटे के दौरान 77.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। 1901 से 2025 तक यह मई में 24 घंटे की दूसरी सर्वाधिक वर्षा है। इससे पहले 20 मई 2021 को 119.3 मिमी वर्षा हुई थी, जो आल टाइम रिकॉर्ड भी है। बारिश के कारण भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्धमौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी हल्की वर्षा हो सकती है। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि ने बताया कि अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से मिलने वाली नमी और हवा के मिलने के कारण आंधी-तूफान के साथ वर्षा की स्थिति बनी है।
स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने के कारण नमी का स्तर तेजी से बढ़ा, जिससे गरज के साथ बादल बनने लगे। यह मानसून से पहले की एक आम विशेषता है।
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से राहतपश्चिम उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने मौसम को पूरी तरह से बदल दिया। आंधी के चलते कई घरों के टीनशेड उड़ गए। उन किसानों को मायूसी हाथ लगी है, जिनके गेहूं सूखने के लिए खेतों में पड़े थे। तेज बरसात में गेहूं भीग गए हैं, जिससे उनके खराब होने की संभावना है।
आंधी में फंसी ट्राली के पलटने से धौलपुर के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। फिरोजाबाद में बिजली गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलसा है। एटा में एक किशोरी की मृत्यु हुई है, जबकि दूसरी झुलसी है।
बिहार में सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करते वक्त उड़ा टीन का शेडराजगीर (नालंदा) में शुक्रवार को लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकाप्टर लैंड करते वक्त निकट में एक टीन का शेड हवा में उड़ने लगा। हालांकि कुछ देर में हेलीकाप्टर सुरक्षित लैंड कर गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
नियमानुसार हेलीपैड के आसपास कोई अस्थायी निर्माण या झंडे वगैरह नहीं होने चाहिए, क्योंकि हेलीकाप्टर के डैने से निकली तेज हवा से वह उड़कर नुकसान पहुंचा सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उनके साथ हेलिकाप्टर में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे।
Retro Box Office Collection Day 2 - Sacnilk
- Retro Box Office Collection Day 2 Sacnilk
- Retro Box Office Collection Day 1: Suriya's film sees massive footfall in Chennai on opening day, beats Nani's HIT 3 Mint
- Retro box office collection day 2: Suriya, Pooja Hegde-starrer sees huge drop, crosses ₹24 cr Hindustan Times
- Suriya-starrer ‘Retro’ fails to cross Day 1 collection of ‘Kanguva’ on opening day Telegraph India
- Raid 2 Vs Hit 3 Box Office Report: Who Triumphed? Ajay Devgn Or Nani, Find Out Inside HerZindagi
No coercive action till decision is taken: SC on plea by Srinagar man facing deportation along with family - The Indian Express
- No coercive action till decision is taken: SC on plea by Srinagar man facing deportation along with family The Indian Express
- Amid Pahalgam Tension, Supreme Court Relief For Accenture Staffer Told To Go To Pak NDTV
- To Attari and back, J&K constable: I would rather die than go to Pakistan The Indian Express
- SC halts deportation of family to Pakistan, asks authorities to not take 'coercive action' Times of India
- Supreme Court pauses deportation of PoK-born man, family with Indian documents India Today
Fall 2025 was never realistic, say Rockstar devs after GTA 6 delay - Times of India
- Fall 2025 was never realistic, say Rockstar devs after GTA 6 delay Times of India
- Grand Theft Auto VI release date revealed ESPN India
- What kind of PC do you need to play GTA 6? processor, specs, cost, and other platforms explained The Economic Times
- Fans React As Rockstar Delays GTA VI Release: "It Is Painful" NDTV
- GTA 6 odds: Traders predict $1 billion in pre-sales and record-breaking sales potential Hindustan Times
Pahalgam attack fallout: India plans drive to starve Pakistan of funds from global agencies - Times of India
- Pahalgam attack fallout: India plans drive to starve Pakistan of funds from global agencies Times of India
- India looks to undercut Pakistan on world stage Hindustan Times
- India to raise concerns against Pak funding with all MDBs, says official The Indian Express
- India plans twin financial strikes on Pakistan to curb terror funding: Sources India Today
- India to ask IMF & other global multilateral agencies to review loans, grants to Pakistan: Source The Economic Times
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने संभाला वायुसेना उप प्रमुख का कार्यभार, कारगिल युद्ध में ले चुके हैं भाग
पीटीआई, नई दिल्ली। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने शुक्रवार को वायुसेना के नए उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने एयर मार्शल एसपी धारकर का स्थान लिया है जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए।
पहले यहां कार्यरत थे तिवारीवायुसेना उप प्रमुख का कार्यभार संभालने से पहले, एयर मार्शल तिवारी गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) के एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में कार्यरत थे। वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी एनडीए और यूएस एयर कमांड एंड स्टाफ कालेज के पूर्व छात्र, लड़ाकू पायलट, परीक्षण पायलट हैं। उन्हें 3600 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान कई महत्वपूर्ण मिशनों में भी भाग लिया था।
लेफ्टिनेंट जनरल राणा के एक जून को कार्यभार संभाल सकते हैंवहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा रक्षा खुफिया एजेंसी (डीजी डीआइए) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) के अगले कमांडर-इन-चीफ होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल राणा के एक जून को कार्यभार संभाल सकते हैं।
बेंगलुरु में सरेआम लड़की से छेड़खानी करता रहा मनचला, लोग देखते रहे तमाशा; किसी ने नहीं की मदद
आईएएनएस, बेंगलुरु। आइटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु के जबर्दस्त निगरानी वाले इलाके में एक आइटी कर्मचारी महिला से छेड़छाड़ की घटना ने शहर में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। मराठाहल्ली पुलिस थानाक्षेत्र में हुई इस घटना के बाद आरोपित की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
युवती को पीछे से आपत्तिजनक तरीके से छूआपुलिस के अनुसार, बुधवार रात 11.30 बजे 20 वर्षीय एक युवती इको वर्ल्ड टेक पार्क के पास थी। तभी एक व्यक्ति बाइक से वहां आया और युवती को पीछे से आपत्तिजनक ढंग से छूने के बाद वहां से भाग गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घबरा गई थी और चिल्लाती रही क्योंकि आरोपित उसे पीछे से पकड़ रहा था। चिल्लाने और वहां मौजूद आटो चालकों, सुरक्षागार्डों और राहगीरों से मदद की गुहार लगाने के बावजूद कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया।
पीड़िता की शिकायत पर एफआइआर दर्जपुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी की फुटेज इकट्ठा कीं और कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं। पुलिस टीम आरोपित को पकड़ने के लिए जुटी हुई है।
दो महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तारगौरतलब है कि इससे पूर्व चार अप्रैल की आधी रात करीब दो बजे सद्दूगुंटेपायला पुलिस थानाक्षेत्र के रिहायशी इलाके में दो महिलाओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में 26 वर्षीय संतोष डैनियल को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। डैनियल को केरल में उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।
श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर, चार धाम यात्रा के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन; जानें पूरा शेड्यूल
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय रेल द्वारा भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे बदरीनाथ, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम एवं द्वारका की यात्रा की जा सकती है। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से 27 मई को यह ट्रेन चलेगी, जो 17 दिनों में यात्रा पूरी करेगी।
इस दौरान नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, माना गांव, पुरी एवं चंद्रभाग समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर, धनुषकोटि, द्वारका में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग आदि तीर्थों का भ्रमण कराया जाएगा। इसी तरह बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर एवं नासिक में र्त्यंबकेश्वर मंदिर का भी दर्शन कराया जाएगा। इसके पहले भी दो बार ऐसी ट्रेनें चलाई गई हैं।
धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए चलाई जाती हैं ऐसी ट्रेनेंरेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को एक सूत्र में जोड़ने के लिए ऐसी ट्रेनें चलाई जाती हैं। ट्रेन में 150 सीटें उपलब्ध हैं जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुक किया जा रहा है।
IRCTC की वेबसाइट पर मिलेगी विस्तृत जानकारीविस्तृत ब्योरा भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन की वेबसाइट पर तथा उनके वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। इस बार 17 दिनों में कुल 8425 किलोमीटर यात्रा होगी। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक लाख 35 हजार 870 रुपये देने होंगे।
इससे एसी क्लास में यात्रा, तीन स्टार होटल में ठहरने एवं शाकाहारी खाना शामिल है। सभी यात्री बीमित होंगे। टूरिस्ट ट्रेन में कई आधुनिक आरामदायक फीचर जोड़े गए हैं। ट्रेन का संचालन एवं टिकटों की बिक्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जाएगी।
Pages
