Feed aggregator
Duty-free: Here’s how much gold you can bring from Dubai to India without paying customs - Mint
- Duty-free: Here’s how much gold you can bring from Dubai to India without paying customs Mint
- Gold smuggling accused Ranya Rao's firm allotted land to set up steel plant by previous Karnataka govt: Board Hindustan Times
- Ranya Rao gold smuggling case: Role of Central officials, Bengaluru jewellers under lens Deccan Herald
- Crime Files Bangalore Mirror
- Gold Smuggling Accused Ranya Rao's Firm Promised To Invest Rs 138 Crore On Land Allotted By Karnataka Govt News18
NASA Says Co And Spacex Set A New Launch Date Of No Earlier Than Monday, March 10 For The Launch Of The Agency's Spherex And Punch Missions On A Falcon 9 Rocket - Marketscreener.com
- NASA Says Co And Spacex Set A New Launch Date Of No Earlier Than Monday, March 10 For The Launch Of The Agency's Spherex And Punch Missions On A Falcon 9 Rocket Marketscreener.com
- NASA, SpaceX Set New Date for Two Science Missions – NASA's SPHEREx Mission NASA Blogs
- Here's the launch plan for NASA's SPHEREx and PUNCH missions: 'Liftoff is just the beginning' Space.com
- NASA delays launch of newest space telescope to search for life’s key ingredients CNN
- 'Galactic Icebergs': NASA’s SPHEREx may expose hidden water worlds Business Today
Weather Update: फिर करवट लेने जा रहा मौसम... कहीं लू, तो कहीं भयंकर बारिश की चेतावनी; इन राज्यों के लिए आया अलर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते आसपास के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं महसूस की गईं। लेकिन अब मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है।
अगर बीते 24 घंटे की बात करें, तो अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, असम, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। हालांकि कोस्टल कर्नाटक, कोंकण व गोवा, सौराष्ट्र व कच्छ में मौसम पहले की तरह ही गर्म रहा।
पश्चिम विक्षोभ दिखाएगा असरइराक के आस-पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो आने वाले दिनों में देश के कुछ हिस्सों पर असर डाल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में 12 मार्च तक लू चलने की संभावना है। वहीं उत्तर पश्चिमी भारत में भी अगले कुछ दिनों तक तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।
यही हाल मध्य भारत, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत का भी रहेगा। यहां भी अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि कुछ हिस्सों में तापमान में वृद्धि के बाद थोड़ी गिरावट भी देखने को मिलेगी।
बारिश का भी आया अलर्ट- मौसम विभाग के मुताबिक, 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी तेज गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी। वहीं तमिलनाडु में भी बौछारें पड़ने की संभावना है।
- वहीं 11 मार्च को तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लगभग यही स्थिति 12 मार्च को भी बनी रहेगी। जबकि 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश होने की संभावना है।
जहां एक ओर गुजरात में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दिल्ली में आने वाले दिनों में तेज हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 मार्च को दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। 14 मार्च तक दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इस दौरान अधिकतम तापान 31 से 34 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 14 से 18 डिग्री के लगभग रहेगा। बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। बता दें कि 9 मार्च को दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें: इस बार खूब सताएगी गर्मी, लंबे समय तक लू की भविष्यवाणी
कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा आज से, शिक्षा विभाग ने टीचरों और छात्रों के लिए जारी की नई गाइडलाइन
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के करीब 71 हजार सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों के पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू होगी।
दो पाली में संचालित होनेवाली यह परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी। पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों की मौखिक परीक्षा होगी, जबकि तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा होगी।
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए शिक्षक अपने स्कूल में वीक्षण कार्य नहीं करेंगे। प्रत्येक जिले में नियंत्रण कक्ष भी होंगे। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संकुल स्तर पर होगी।
शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक, परीक्षा के दौरान उपस्थित बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसे जाएंगे। जिस पाली में जिन बच्चों की परीक्षा होगी, उस पाली में वही बच्चे आएंगे।
शेष बच्चे अपने घर में रह कर परीक्षा की तैयारी करेंगे। परीक्षा के निरीक्षण की भी व्यवस्था रहेगी। परीक्षा कक्ष में दो परीक्षार्थियों के बीच कम-से-कम दो फीट की दूरी रहेगी।
बच्चों को प्रश्न समझने में दिक्कत होगी तो उन्हें वीक्षक सहयोग करेंगे। तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की लिखित परीक्षा बुकलेट (प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका) में ली जाएगी।
10 मार्च को पहली पाली में इन सब्जेक्ट की परीक्षा10 मार्च को पहली पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की पर्यावरण अध्ययन-सामाजिक विज्ञान एवं दूसरी पाली में पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों की भाषा (हिंदी-उर्दू) की मौखिक परीक्षा होगी।
11 मार्च को पहली पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की हिंदी व उर्दू एवं दूसरी पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के अहिंदी भाषी बच्चों की हिंदी की परीक्षा होगी।
12 मार्च को पहली पाली में तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों की गणित एवं दूसरी पाली में छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों की गणित की परीक्षा होगी।
17 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा- 17 मार्च को पहली पाली में तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों की अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों की अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
- 18 मार्च को छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों की पहली पाली में विज्ञान एवं दूसरी पाली में गणित की परीक्षा होगी।
- 19 मार्च को पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों की पहली पाली में गणित एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा होगी। पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों की मौखिक परीक्षा विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा ली जाएगी।
यह भी पढ़ें-
परमानेंट नहीं होंगे गेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर, मंत्री ने पहले दी बुरी खबर; फिर सुनाई गुड न्यूज!
अब कक्षा 1 से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा की बारी, आ गई डेट; यहां देखें पूरा शेड्यूल
ब्रिटिश हाईकमीशन के कर्मचारियों से असम पुलिस ने की पूछताछ, पाकिस्तान से जुड़ा है कनेक्शन
आईएएनएस, गुवाहाटी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों के मामले में असम पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रविवार को दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के दो कर्मचारियों से पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार एसआईटी ने ब्रिटिश उच्चायोग के कर्मचारियों से पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के साथ उनके संबंधों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की। शेख राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में अपनी कथित भूमिका के कारण जांच के घेरे में हैं।
इंटरपोल की मदद ले सकती है सरकारमुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एसआईटी को अली शेख से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। सरमा ने कहा, हम इस पाकिस्तानी नागरिक से संबंधित पूरे तंत्र की जांच कर रहे हैं। यदि जरूरी हुआ तो इंटरपोल की मदद लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दे दी है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ गोगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। वहीं गौरव गोगोई ने कहा कि वह इस संबंध में जांच के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस MP गौरव गोगोई से शादी, ISI से संबंधों का आरोप; कौन हैं एलिजाबेथ गोगोई?
Dr Jitendra addresses Hyderabad National meet, advocates Diabetes screening in early pregnancy - Daily Excelsior
- Dr Jitendra addresses Hyderabad National meet, advocates Diabetes screening in early pregnancy Daily Excelsior
- 7 effective ways to prevent obesity and stay healthy India Today
- Diabetes to severely impact India’s workforce by 2047: Minister Dr Jitendra Singh The New Indian Express
- PM Modi urges cut in oil intake : ‘44 crore Indians may be suffering from obesity by 2050’ The Indian Express
Nifty upside seen at 23,000 levels: Analysts
West Bengal: 'बंगाल में बांग्लादेश जैसी स्थिति', भाजपा ने ममता सरकार पर बोला हमला
आईएएनएस, नई दिल्ली। भाजपा ने बंगाल में बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है। पार्टी ने हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं की ओर इशारा किया है, जिससे राज्य के निवासी डरे हुए हैं।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बढ़ती अशांति को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। यह तेजी से बांग्लादेश में देखी गई हिंसक घटनाओं जैसी हो रही है।
मुर्शिदाबाद की घटना पर रिएक्शनअमित मालवीय का यह बयान मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसक घटना के बाद आया है। उन्होंने बताया कि कैसे ममता बनर्जी के समर्थकों ने नवादा ब्लाक में स्थित पटिकाबारी बाजार में हिंदुओं के स्वामित्व वाली दुकानों और संपत्तियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
The law and order situation in West Bengal is spiraling out of control, rapidly resembling the chaos seen in Bangladesh.
Just a few hours ago, Mamata Banerjee’s extremist supporters vandalized and set fire to shops and properties owned by Hindus at Patikabari Bazar in Nawda… pic.twitter.com/yf7r1g1t1I
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 9, 2025अमित मालवीय ने लिखा- कुछ ही घंटे पहले ममता बनर्जी के चरमपंथी समर्थकों ने मुर्शिदाबाद जिले के नवादा ब्लॉक में हिंदुओं की दुकानों और संपत्तियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। यह कोई अकेली घटना नहीं है। पिछले 48 घंटों में मंदिरों को अपवित्र किए जाने की कई खबरें सामने आई हैं, जो हिंसा की व्यापक प्रकृति को रेखांकित करती है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में फिर 'खेला' करेंगी ममता बनर्जी? बोलीं- विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी
Stuck astronauts return to Earth after 9 months in space - The Rising Nepal
- Stuck astronauts return to Earth after 9 months in space The Rising Nepal
- NASA Astronaut Sunita Williams Says This Is The "Hardest Part" Of Being Stranded In Space NDTV
- NASA astronauts Sunita Williams and Butch Wilmore to return to Earth: Here’s when their return is schedul The Times of India
- Donald Trump jokes on NASA astronauts ‘left in space’, calls Sunita Williams a ‘woman with wild hair’ Mint
- Uncertainty of return hardest part of being stuck in space: Sunita | 'We're coming up to get you' | Inshorts Inshorts
तेलंगाना सुरंग हादसे के 16वें दिन पंजाब के श्रमिक का शव बरामद, 7 लोग अब भी फंसे; सरकार ने बनाया ये प्लान
आईएएनएस, नगरकुरनूल। तेलंगाना में आंशिक रूप से ढही श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग से बचाव दल को एक शव मिला है। रविवार को दुर्घटना के 16वें दिन बचाव दल ने श्रमिक का शव 10 फीट मलबे के नीचे से निकाला गया।
मृतक की पहचान पंजाब के गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरप्रीत का पार्थिव शरीर पंजाब स्थित उनके गृह नगर भेज दिया गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार रात गुरप्रीत के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
22 फरवरी को हुआ था हादसाएसएलबीसी सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंस गए थे। उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार और श्री निवास, जम्मू-कश्मीर के सनी सिंह और झारखंड के संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू की तलाश की जा रही है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ बचाव अभियान में लगातार प्रयासरत हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि बचाव कार्य में सहायता के लिए मानव अवशेष खोजी कुत्तों (एचआरडीडी) को तैनात किया गया है।
रोबोट तैनात करने का फैसला- बचाव कर्मियों ने कुत्तों द्वारा बताए गए स्थानों पर खोदाई की। केरल पुलिस के बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के कुत्ते 15 फुट की गहराई तक गंध पहचानने में सक्षम हैं।
- तेलंगाना सरकार ने बचावकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोबोट तैनात करने का निर्णय लिया है। सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ सहित चुनौतीपूर्ण स्थितियों के कारण काफी जोखिम रहता है।
यह भी पढ़ें: खोजी कुत्तों ने सुरंग में इंसानी मौजूदगी वाले दो स्थान पहचाने, बचावकर्मियों ने मलबा निकालना किया शुरू
‘Canada will never ever be part of America,’ says Mark Carney after winning PM race - Hindustan Times
- ‘Canada will never ever be part of America,’ says Mark Carney after winning PM race Hindustan Times
- What Mark Carney, set to replace Justin Trudeau as Canadian PM, said on trade ties with India amid Trump tariffs Hindustan Times
- Video | Will Mark Carney Be Able To 'Rebuild' Canada-India Ties, Take On Khalistani Extremism NDTV
- In Pictures: Mark Carney wins Liberal leadership race, set to become Canada’s next prime minister The Indian Express
- Who is Mark Carney, the next prime minister of Canada? The New Indian Express
Pages
