Feed aggregator

बेंगलुरू में उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, भीड़ के ऊपर गिरा 100 फीट ऊंचा रथ; एक की मौत और कई घायल

Dainik Jagran - National - March 23, 2025 - 10:31am

एएनआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु ग्रामीण के अनेकल में एक उत्सव के दौरान एक दुखद घटना घटी, जब 100 फीट का रथ गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सीके बाबा ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे हुई।

एसपी बेंगलुरु ग्रामीण ने कहा, "बेंगलुरु ग्रामीण के अनेकल में एक उत्सव के दौरान 100 फीट का रथ गिर गया। एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।"

घटना के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है क्योंकि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

कैसे घटी घटना?

जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के अनेकल के पास होसुर में गांव के एक मेले में मद्दुरम्मा देवी जात्रे में देवी प्रतिमा लेकर जा रहा एक 100 फीट का रथ भीड़ के ऊपर गिर गया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु इस रथ को खींच रहे थे, तभी एक जगह जाकर यह 100 फीट ऊंचा रथ लोगों पर गिर गया।

रथ गिरने पर उस पर चढ़े और आस-पास चल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में लोग घायल हुए हैं और एक शख्स की मौत हो गई है। बचाव कार्य जारी है।

Categories: Hindi News, National News

केरल के किसान के पास है दुनिया की सबसे छोटी बकरी, महज इतना सा है कद; गिनीज बुक में भी नाम दर्ज

Dainik Jagran - National - March 23, 2025 - 9:52am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के एक किसान के पास दुनिया की सबसे छोटी बकरी है और ये रिकॉर्ड अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। गिनीज बुक में इस बकरी को दुनिया की सबसे छोटी जिंदा बकरी के रूप में मान्यता मिली है।

कितना है इस बकरी का साइज?

पीटर लेनू इस छोटी बकरी के मालिक हैं। उन्होंने कहा, उन्हें पता था कि उनकी बकरी करुम्बी काफी छोटी है। लेकिन जब आसपास के लोगों ने उन्हें कि वो इसका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने की कोशिश करें, तब उन्होंने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। गिनीज बुक के मुताबिक, इस बकरी का जन्म 2021 में हुआ था और वो पूरी तरह से विकसित होने के बाद भी उसकी हाइट सिर्फ 1 फुट 3 इंच है।

बताया जाता है कि ये बकरी कनाडाई पिग्मी प्रजाती की बकरी है, जो अपने छोटे कद और अनुवांशिक बौनेपन से पहचानी जाती है। इन बकरियों में आमतौर पर उनके पैर 21 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ते हैं।

गर्भवती है करुम्बी

फिलगाल ये छोटी बकरी गर्भवती है और कुछ ही समय में उसके बच्चे होने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उसके बच्चे भी उसी की तरह होंगे और वो भी कोई नया रिकॉर्ड बना सकता है। पीटर लेनू ने बताया कि करुम्बी काफी मिलनसार है और वो तीन अन्य नर बकरे, नौ मादा बकरियों और दस छोटे बच्चों के साथ रहती है।

रिश्तेदार ने दिया गिनीज बुक का सुझाव

किसान पीटर ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार ने उन्हें ये सुझाव दिया था कि वो इस बकरी का नाम गिनीज बुक में दर्ज कराए। उन्हें लगा था कि इसमें जीतने की संभावना है और फिर वो अपने जानवरों के डॉक्टर के पास ले गया, जिसके बाद करुम्बी और उसके बच्चे की ऊंचाई और सेहत की जांच की गई।

जब इस बात की पुष्टि हो गई कि वो पूरी तरह से ठीक है और पूरी तरह से विकसित है, लेकिन फिर भी छोटे कद की है, तो वो बहुत खुश हो गए। पीटर लेनू ने कहा कि वो अपनी बकरी का काफी अच्छे से देखभाल करेंगे और उनको करुम्बी के बच्चों के जन्म लेने का इंतजार है।

Categories: Hindi News, National News

Bihar News: पटना में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी

Dainik Jagran - March 23, 2025 - 9:52am

जागरण संवाददाता, पटना। नौबतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एसटीएफ और पटना पुलिस के साथ अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने तीन लाख के इनामी अपराधी भरत सिंह को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। देर रात पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी रही।

जटहा का भाई है भरत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पूर्व में मारा गया कुख्यात जटहा का भाई भरत नौबतपुर में अपने साथियों के साथ जुटा है। सूचना की पुष्टि होने बाद एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम उस इलाके में पहुंच गई।

दोनों तरफ से हुई फायरिंग

भरत और उसके साथियों की घेराबंदी की गई, लेकिन अपराधियों को जैसे ही इसकी भनक लगी उनके द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। एसटीएफ और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने भरत और उसके दो साथियों को दबोच लिया।

भरत के खिलाफ नौबतपुर सहित अन्य थानों में कई संगीन मामले दर्ज है। काफी समय से एसटीएफ और पुलिस को भरत की तलाश थी। सूत्रों की माने तो हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस भरत की निशानदेही पर देर रात अलग अलग ठिकानों पर छापामारी करते रही।

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

Categories: Bihar News

Trump's tariffs have sown uncertainty

Business News - March 23, 2025 - 9:42am
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar