Feed aggregator
When young develop old-age hear loss symptoms - The Tribune
Airship Platform: भारत ने किया स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला उड़ान-परीक्षण, बढ़ेगी सेना की निगरानी क्षमता
पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत ने रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए शनिवार को स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफार्म का पहला उड़ान परीक्षण किया। इसे सेना की निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विकसित किया जा रहा है। दुनिया के बहुत कम देशों ने यह उपलब्धि हासिल की है।
मध्य प्रदेश के श्योपुर परीक्षण स्थल से किया गया परीक्षणरक्षा मंत्रालय ने कहा, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तीन मई को मध्य प्रदेश के श्योपुर परीक्षण स्थल से स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफार्म का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया।
आगरा स्थित एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट द्वारा विकसित इस एयरशिप प्लेटफॉर्म को लगभग 17 किलोमीटर की ऊंचाई पर पेलोड के साथ प्रक्षेपित किया गया। सेंसरों से डाटा मिल गया है।
इसका उपयोग भविष्य में ऊंचाई वाले हवाई जहाजों की उड़ानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सिमुलेशन मॉडल के विकास के लिए किया जाएगा। उड़ान की कुल अवधि लगभग 62 मिनट थी।
स्ट्रेटोस्फेयर वायुमंडल की विभिन्न परतों में से एकडीआरडीओ के अध्यक्ष समीर कामत ने कहा कि यह प्रोटोटाइप उड़ान हवा से भी हल्की अधिक ऊंचाई वाली प्लेटफॉर्म प्रणाली के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर है, जो समताप मंडल या स्ट्रेटोस्फेयर में बहुत लंबे समय तक हवा में रह सकती है। स्ट्रेटोस्फेयर वायुमंडल की विभिन्न परतों में से एक है।
राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को दी बधाईरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रणाली के पहले सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली भारत की पृथ्वी अवलोकन और खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही क्षमताओं को अद्वितीय रूप से बढ़ाएगी, जिससे देश दुनिया के उन कुछ देशों में से एक बन जाएगा जिनके पास ऐसी स्वदेशी क्षमताएं हैं।
Pahalgam Attack: 'कूटनीति के जरिये तनाव कम करें भारत-पाकिस्तान, रूस ने किया शांति का आह्वान
पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बात की। उन्होंने शिमला समझौते और लाहौर घोषणापत्र के तहत कूटनीति के जरिये दोनों पड़ोसियों के बीच मतभेदों का समाधान करने का आह्वान किया।
लावरोव ने जयशंकर से बातचीत कीरूसी दूतावास ने कहा कि लावरोव ने शुक्रवार को जयशंकर से फोन पर बातचीत की। उन्होंने रूस-भारत सहयोग पर चर्चा की। साथ ही पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में आई गिरावट पर भी बातचीत हुई।
लावरोव ने 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर घोषणापत्र के प्रविधानों के अनुसार द्विपक्षीय आधार पर राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से मतभेदों को सुलझाने का आह्वान किया। दोनों मंत्रियों ने उच्च स्तरों पर संपर्क बनाए रखने पर भी चर्चा की।
जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारीजयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, रूस के विदेश मंत्री लावरोव के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
साथ ही हमने द्विपक्षीय सहयोग के बारे में भी बात की। दोनों विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हुई है।
भारत-पाक के बीच बढ़ रहा तनावइस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। इस भयावह हमले के पीछे सीमा पार संबंधों का हवाला देते हुए भारत ने इसमें शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प लिया है।
IMF के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से हटाए गए सुब्रमण्यन, मोदा सरकार का बड़ा फैसला
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी आईएमएफ में अपने प्रतिनिधि एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। सुब्रमण्यन को 2022 में तीन साल के लिए इस पद पर नामित किया गया था और उनके कार्यकाल में अभी करीब छह महीने शेष थे। हालांकि आदेश में उन्हें हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया है।
एसीसी द्वारा 30 अप्रैल को जारी एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में कार्यकारी निदेशक (भारत) के रूप में डॉ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने को मंजूरी दे दी है। आदेश में उन्हें हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया है। एसीसी का नेतृत्व प्रधानमंत्री करते हैं।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
2027 तक 13 अरब डॉलर पहुंचेगा भारत का डिजिटल मीडिया उद्योग, रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे
ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। भारत अपनी किस्सागोई की संस्कृति, निरंतर विस्तार पाते डिजिटल बाजार एवं भाषाई व सांस्कृतिक विविधता के कारण विश्व में एक बड़े सिनेमाई बाजार के रूप में उभर रहा है।
एक अनुमान के मुताबिक भारत का मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग 2027 तक 36.1 अरब अमरीकी डॉलर एवं डिजिटल मीडिया उद्योग 13 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच सकता है। क्योंकि देश में स्मार्टफोन एवं इंटरनेट कनेक्टेड टेलीविजन की पहुंच लगातार बढ़ रही है।
शनिवार को जारी हुई रिपोर्टविश्व दृश्य श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 के तीसरे दिन सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ.एल.मुरूगन ने मीडिया एवं मनोरंजन जगत से संबंधित पांच अलग-अलग रिपोर्ट्स जारी कीं। इनमें अर्नेस्ट एंड यंग द्वारा तैयार रिपोर्ट एक स्टूडियो कॉल्ड इंडिया – कंटेंट एंड मीडिया सर्विसेज फॉर द वर्ल्ड में भारत में उभरते मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग से जुड़ी कई उत्साहवर्द्धक जानकारियां प्रस्तुत की गई हैं।
शनिवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग में मौजूदा कार्यबल के उन्नयन के साथ-साथ टियर 2 और टियर 3 शहरों के युवाओं के कौशल विकास पर जोर देने से इस क्षेत्र को उछाल लेने में मदद मिलेगी और भारत सबसे पसंदीदा वैश्विक गंतव्य बन जाएगा।
डिजिटल मीडिया ने टेलीविजन को पीछे छोड़ाअर्नेस्ट एंड यंग की रिपोर्ट 'ए स्टूडियो कॉल्ड इंडिया', बीसीजी की रिपोर्ट 'कंटेंट से कॉमर्स तक' और इवेंट एफएक्यू मीडिया की रिपोर्ट 'भारत की लाइव इवेंट अर्थव्यवस्था - एक रणनीतिक विकास अनिवार्यता' भी शिखर सम्मेलन में केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन द्वारा जारी की गई रिपोर्टों में प्रमुख थीं।
यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि डिजिटल मीडिया ने पहली बार टेलीविजन को पीछे छोड़ दिया है, जो 800 अरब रुपए से अधिक के साथ भारत में सबसे बड़ा सेगमेंट बन गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वर्ष देश में दो लाख घंटे की विषय-वस्तु का उत्पादन किया गया, जिसमें समाचार बुलेटिन और यूजीसी से जुड़े विषय शामिल नहीं है।
कुशल कार्यबल तैयार करने की जरूरत- मंत्री ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र 2024-25 पर अपने मंत्रालय की सांख्यिकीय पुस्तिका और कानूनी फर्म खेतान एंड कंपनी द्वारा तैयार भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र पर नियामक पुस्तिका भी जारी की।
- अर्नेस्ट एंड यंग की रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि इस क्षेत्र की क्षमता को साकार करने के लिए भारत को उच्च गुणवत्ता वाले संसाधनों का निर्माण करना होगा और इमर्सिव मीडिया (एआर, वीआर और एक्सआर), एएए गेमिंग, हाई-एंड एनीमेशन और वीएफएक्स जैसे उभरते क्षेत्रों के लिए कुशल कार्यबल तैयार करना होगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस क्षमता का पूरा दोहन करने के लिए, ऑटोमेशन से नौकरी जाने, प्रतिभाओं का पलायन और मानकीकृत प्रमाणपत्रों की कमी जैसे उभरते जोखिमों पर ध्यान देना भी आवश्यक है। मीडिया टेक कंपनियों के लिए भारत का कुशल कार्यबल एवं अन्य देशों की तुलना में कम उत्पादन लागत इसे एक आदर्श स्थान बनाती है।
रिपोर्ट में मुंबई में प्रस्तावित भारतीय सृजनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान और प्रगतिशील राज्य स्तरीय नीतियों जैसी पहलों की भी सराहना की गई है, जिसमें कहा गया है कि इनसे देश में मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Waves Summit में बोले मुकेश अंबानी- अगले दशक में 100 अरब डॉलर का होगा भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग
Pahalgam terror attack aftermath: No entry for Pakistani ships in India; DGS bars Indian flag ships from entering ports of Pakistan - The Indian Express
- Pahalgam terror attack aftermath: No entry for Pakistani ships in India; DGS bars Indian flag ships from entering ports of Pakistan The Indian Express
- Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: Pakistan shuts ports for Indian ships after New Delhi bans imports from Islamabad Times of India
- Screws tighten on Pakistan: Curb on water flow through Baglihar; crackdown on ships, trade The Indian Express
- India’s trade ban hits Pakistan’s $10 billion supply of key goods, including food items, cotton, spices and pharmaceuticals The Financial Express
- India suspends mail, parcel services with Pakistan through air, surface routes amid tensions after Pahalgam attack The Hindu
'Will take firm & decisive action against terrorists': PM Modi on Pahalgam attack - Times of India
- 'Will take firm & decisive action against terrorists': PM Modi on Pahalgam attack Times of India
- Navy chief Admiral Dinesh K Tripathi meets PM Modi Hindustan Times
- Firm & decisive action against terror, says PM Modi The Economic Times
- Watch: Pahalgam response: Will de-escalation calls deter Delhi? The Hindu
- Committed to taking firm, decisive action against terrorists and those who support them: PM Modi Mint
Government unexpectedly terminates IMF ED (India) KV Subramanian’s services 6 months ahead of tenure - Times of India
- Government unexpectedly terminates IMF ED (India) KV Subramanian’s services 6 months ahead of tenure Times of India
- India abruptly removes IMF board nominee Krishnamurthy Subramanian Times of India
- IMF's Indian executive director Dr KV Subramaniam fired six months before his term ends Hindustan Times
- IMF Executive Director India: 6 months of tenure left, Govt recalls Subramanian from IMF board The Indian Express
- India cuts short Krishnamurthy Subramanian's term at IMF board India Today
Singapore's ruling PAP wins its 14th successive election, PM Wong keeps his seat - Hindustan Times
- Singapore's ruling PAP wins its 14th successive election, PM Wong keeps his seat Hindustan Times
- Lawrence Wong retains power in Singapore’s general election, wins 87 of 97 seats Times of India
- Fears of global instability drive Singapore voters into ruling People's Action Party's arms BBC
- Singapore’s long-ruling party on track to win another landslide, sample vote count shows The Indian Express
- Singapore votes amid U.S.-China trade tensions, ruling PAP seeks fresh mandate The Hindu
Leclerc crashes out before Miami F1 sprint race begins - The Race
- Leclerc crashes out before Miami F1 sprint race begins The Race
- Miami Grand Prix: Max Verstappen beats Lando Norris to pole BBC
- Miami GP: Sprint success for Lewis Hamilton turns to more qualifying woe as Ferrari struggles continue Sky Sports
- Verstappen ‘very happy’ with Miami pole position as he explains how he saved risky moment on final Qualifying lap Formula 1
- Miami Grand Prix sprint: Lando Norris wins chaotic race from Oscar Piastri BBC
Watch: Dewald Brevis DRS Drama Stuns CSK, Ravindra Jadeja Argues With Umpire - NDTV Sports
- Watch: Dewald Brevis DRS Drama Stuns CSK, Ravindra Jadeja Argues With Umpire NDTV Sports
- Brevis' non-review down to lack of game awareness? ESPNcricinfo
- Drama in Bengaluru! Jadeja confronts umpire after CSK batter Dewald Brevis denied DRS - Watch Times of India
- Watch: Dewald Brevis DRS drama costs CSK in IPL thriller vs RCB India Today
- EXPLAINED: Why Dewald Brevis Was Not Allowed To Review Dismissal Despite Being Not Out Times Now
Patna News: मजदूर के भेष में आए CBI अधिकारी, सैन्य इंजीनियर को घूस लेते किया गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो, पटना। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात सेना के सहायक इंजीनियर कौशलेश कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में बनी सड़क के बिल भुगतान और किये गये कार्य की नपाई के बदले घूस की राशि मांगी गई थी। सीबीआई ने शिकायत के बाद जांच में शिकायत सही पाई, जिसके बाद एसीबी की टीम ने सहायक इंजीनियर को घूस की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
एयरफोर्स स्टेशन कार्यालय से हुई गिरफ्तारीआरोपी की गिरफ्तारी एयरफोर्स स्टेशन कार्यालय से की गई है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने आरोपी कौशलेश कुमार के एमईएस एरिया, एयरफोर्स स्टेशन और दरभंगा स्थित घर की तलाशी ली।
इसमें आरोपी के नाम पर विभिन्न बैंकों के खातों में 63 लाख 11 हजार 651 रुपये जमा पाए गए। वहीं, छह लाख रुपये से अधिक की दो संपत्ति के कागजात जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही हुंडई कार और स्कूटी भी मिली है। तलाशी के दौरान डिजाइन किए गए आभूषण भी बरामद हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को इस बारे में शिकायत की गई थी कि बिल भुगतान के बदले इंजीनियर कमीशन की मांग कर रहे हैं। ठेकेदार की शिकायत के बाद सत्यापन में मामला सही पाया गया।
सत्यापन के दौरान ठेकेदार ने कमीशन के पैसे किस्त में देने की बात कही, जिसे गैरिसन इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया।
मजदूर के वेश में पहुंचे अधिकारीसूत्रों के अनुसार, अभियान के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने मजदूर के वेश में परिसर में प्रवेश किया। एक टीम परिसर के बाहर इंतजार कर रही थी। इंजीनियर को पकड़े जाने के बाद दूसरी टीम ने एयरफोर्स स्टेशन परिसर में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन गेट पर सुरक्षा इंचार्ज से उनकी बहस हो गई।
सीबीआई अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की भी शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में सीबीआई के स्तर पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
'BJP को हराने के लिए एक हो जाता है 22 जातियों वाला मुसलमान', विधायक के बयान से सियासी हलचल तेज
ईडी ने उदाहरण के साथ सामने रखा टेंडर का खेल, रिशु श्री और संजीव हंस को कितना मिला? ये भी हुआ साफ
Less than 1% Indians pay: Duolingo CEO
ईडी ने उदाहरण के साथ सामने रखा टेंडर का खेल, रिशु श्री और संजीव हंस को कितना मिला? ये भी हुआ साफ
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच रिपोर्ट के अनुसार, रिशु श्री ने जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और भवन निर्माण जैसे कई विभागों के टेंडर को अधिकारियों को कमीशन पहुंचाकर मैनेज किया था।
संजीव हंस को 67 लाख नकदइस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने इन दावों की जांच शुरू कर दी है। ईडी की रिपोर्ट में बाकायदा उदाहरण के साथ टेंडर के खेल का पर्दाफाश किया गया है। इसमें जल संसाधन विभाग के एक टेंडर को मैनेज करने के लिए तत्कालीन सचिव संजीव हंस को 67 लाख नकद रिश्वत पहुंचाने की जानकारी भी दी गई है।
125 करोड़ की अनुमानित लागत से निविदाईडी की रिपोर्ट के अनुसार, जल संसाधन विभाग ने सुपौल के बीरपुर में भौतिक माडलिंग केंद्र स्थापित करने के लिए 125 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निविदा जारी की थी। रिशु श्री ने जल संसाधन विभाग में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए यह टेंडर अहमदाबाद स्थित मेसर्स शेवरोक्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिलवा दिया।
संतोष कुमार द्वारा नियंत्रित है फर्मफिर बाद में इस काम का उप-ठेका मेसर्स मातृस्व कंस्ट्रक्शन को दिलवा दिया। यह रिशु श्री के करीबी सहयोगी और कर्मचारी संतोष कुमार द्वारा नियंत्रित एक फर्म था। जांच रिपोर्ट के अनुसार, रिशु श्री ने संतोष कुमार के माध्यम से शुरुआती फंडिंग के रूप में इसमें लगभग चार करोड़ रुपये का निवेश भी किया था।
एस सर यानी संजीव हंसजांच के दौरान ईडी ने पिछले साल 16 जुलाई को पटना के शांति कुंज, एसके विहार में उप-ठेकेदार मेसर्स मातृस्व इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसर में तलाशी अभियान चलाया। इसमें पवन कुमार की पहचान कंपनी के निदेशक के रूप में हुई। उसके पास रिश्वत के नाम पर लेनदेन का विवरण भी मिला। जब पवन कुमार से शीट में 'एस सर' के रूप में 67 लाख रुपये दर्ज किए जाने के बारे पूछा गया तो उसने बताया कि 'एस सर' तत्कालीन जल संसाधन सचिव संजीव हंस हैं और उन्हें कमीशन (रिश्वत) के रूप में इस राशि का नकद भुगतान किया गया था। संजीव हंस के अलावा पवन कुमार ने जल संसाधन विभाग के विभिन्न अधिकारियों का भी नाम लिया है, जिनके खिलाफ रिश्वत के रूप में भुगतान ईडी के द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों में दर्ज पाया गया है।
विभागीय ठेकेदारों से 50 लाख का कमीशन भी लियाजांच के दौरान ईडी ने पाया कि 24 जुलाई, 2020 को एचडीएफसी बैंक में मेसर्स मातृस्व इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के खाते से कमलकांत गुप्ता नामक व्यक्ति के खाते में 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। निदेशक पवन कुमार ने ईडी अधिकारियों को दिए अपने बयान में खुलासा किया कि कमलकांत को 50 लाख रुपये की यह राशि कुछ और नहीं बल्कि संजीव हंस का जल संसाधन विभाग के ठेकेदारों से लिया गया कमीशन है। यह भी जानकारी मिली कि पवन कुमार ईंधन व्यय के रूप में बढ़ी हुई राशि दिखाता था ताकि इस नकदी का उपयोग विभिन्न सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत देने में किया जा सके।
Pages
