Feed aggregator
'पूरा भारत आपका आभारी रहेगा...', अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के जवानों से मिले पीएम मोदी; देखें तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करने के बाद आज पीएम मोदी सुबह-सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाने का काम किया।
जवानों का बढ़ाया जोशइस बीच पीएम मोदी सेना के जवानों से बातचीत भी करते दिखे। जवानों ने उन्हें जानकारी दी और वो बहादुर जवानों से बातचीत करते हुए खुश दिखे। पीएम का यह दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था और इसकी किसी को पूर्व सूचना नहीं थी।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आदमपुर एयर बेस सबसे सक्रिय एयर बेसों में से एक था। यह वही एयरबेस है, जिसे नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तान ने फर्जी दावा किया था।
पीएम बोले- आप निडरता के प्रतीक, देश आपका आभारीआदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के जवानों से मिलने की बात पीएम मोदी ने खुद अपने एक्स हैंडल पर बताई। पीएम ने लिखा,
आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, members of the Armed Forces chant 'Vande Mataram' & 'Bharat Mata Ki Jai'
Earlier this morning, PM Modi went to Air Force Station Adampur and met brave air warriors and soldiers. pic.twitter.com/5M5oa67a94
बीते दिन पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को संबोधित किया। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया कि अभी इसे सिर्फ स्थगित किया गया है। पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा।
पाकिस्तान को चेतायापीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान की ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाने की शर्त पर ही ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया गया है, लेकिन पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापा जाएगा।
एक तरफ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार संघर्ष विराम के लिए श्रेय ले रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का यह स्पष्ट संदेश न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अमेरिका को भी था और देश में सवाल पूछ रहे राजनीतिक दलों को भी।
ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ नई नीतिपीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर स्थगित करने को लेकर देश के अंदर उठ रहे कुछ सवालों का भी उत्तर दे दिया। उन्होंने कहा कि भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान दुनियाभर से तनाव कम करने की गुहार लगाने लगा। इसी क्रम में पाकिस्तानी सेना ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया। भविष्य में कोई भी आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाने की गारंटी देने के बाद ही इस पर विचार किया।
पहले ही आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह करने और बड़ी संख्या में आतंकी आकाओं को मार गिराने को देखते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया। हालांकि, तीनों सेनाएं, बीएसएफ और अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं।
Aishwarya Rai to Katrina Kaif: Stars who stunned at Cannes over the years - Times of India
- Aishwarya Rai to Katrina Kaif: Stars who stunned at Cannes over the years Times of India
- Did Alia Bhatt CANCEL her Cannes 2025 debut appearance in the wake of the current India-Pakistan situatio Times of India
- Cannes 2025: Aishwarya Rai To Janhvi Kapoor, These 9 Indian Celebs Set To Walk The Red Carpet- News18 News18
- 9 Indian Celebs At Cannes '25 Rediff
- Shalini Passi To Make Cannes Red Carpet Debut, Celebrating Indian Art On Global Stage NDTV
India’s defence stocks surge 9% on Modi’s ‘Made in India’ Push; Chinese defence stocks tank 8% - The Financial Express
- India’s defence stocks surge 9% on Modi’s ‘Made in India’ Push; Chinese defence stocks tank 8% The Financial Express
- Defence stocks continue to surge; Bharat Dynamics zooms over 11% The Economic Times
- Defence stocks rally for second day amid India Pakistan tension Times of India
- Defence stocks in focus: BEL, Bharat Dynamics, HAL shares gain 4-7% after PM Modi's defence push Mint
- IdeaForge, Zen, Data Patterns, HAL, BDL, BEL gain up to 8%; Paras Defence down 5% Business Today
कोयंबटूर: पोलाची दुष्कर्म केस के 9 आरोपी दोषी करार, अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा
कोयंबटूर (तमिलनाडु), पीटीआई। तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुए पोलाची दुष्कर्म केस (Pollachi sexual assault) ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में 6 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है। कोयंबटूर की महिला अदालत ने सभी 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है।
कोयंबटूर महिला अदालत की जज आर. नंदिनी देवी ने 9 आरोपियों को दोषी बताते हुए आजीवन कारावास यानी उम्रकैद की सजा सुनाई है।
कॉलेज छात्राओं को बनाया शिकार2016 से 2018 तक चले पोलाची दुष्कर्म के सभी 9 लोगों पर आपराधिक साजिश रचने, बलात्कार, गैंग रेप, ब्लैकमेलिंग समेत पैसे मांगने के आरोप लगे हैं। आरोपियों ने ज्यादातर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को अपना निशाना बनाया था।
यह भी पढ़ें- 'पूरा भारत आपका आभारी रहेगा...', अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के जवानों से मिले पीएम मोदी; देखें तस्वीरें
2019 में सामने आया केस2019 में यह मामला तब सामने आया, जब कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद लगातार 9 महिलाओं ने पुलिस को ऐसी ही आपबीती सुनाई। पोलाची दुष्कर्म केस में 9 आरोपियों के नाम सामने आए थे।
VIDEO | Pollachi sexual assault case: Tamil Nadu Mahila court holds 9 arrested men as guilty. Here's what Jisha, special public prosecutor, Mahila Court, Coimbatore, said:
"The honourable Mahila Court given a judgment related to the Pollachi case, which has been a sensitive… pic.twitter.com/KXRjOTQ0JV
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2025 क्या है पूरा दुष्कर्म मामला?पोलाची दुष्कर्म केस में शामिल 9 लोगों पर आरोप था कि उन्होंने न सिर्फ कई महिलाओं और कॉलेज छात्राओं का बलात्कार किया, बल्कि उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी लगातार पीड़िताओं को ब्लैकमेल करके उनका गैंगरेप करते और वीडियो अपलोड न करने के लिए पैसे वसूला करते थे। यह सिलसिला 2016 से 2018 तक चला।
CBI ने की थी जांचपोलाची दुष्कर्म सामने आने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने यह केस सीबीसीआईडी को सौंपा, जिसके बाद इसे सीबीआई को दे दिया गया था। सीबीआई ऑफिसर सुरेंद्र मोहन के अनुसार, "जांच एजेंसी ने आरोपियों को दोषी सिद्ध करते हुए कड़ी सजा की सिफारिश की थी। इसके अलावा पीड़िताओं को मुआवजा देने की भी बात की गई थी।"
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन पीएम कीर स्टार्मर के घर में लगी आग, टेरर एंगल से जांच में एक आरोपी गिरफ्तार
'भारत की एयर स्ट्राइक में 11 सैनिक ढेर, 78 घायल'; ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचा है। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में पल रहे कई खूंखार आतंकियों का नाश हुआ, जिसके बाद उसने भारत पर हमला बोला। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक के कई सैनिक भी ढेर हो गए।
अब इसका कबूलनामा खुद पाक ने किया है।
Pak का बड़ा कबूलनामापाक सेना के मीडिया विंग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हाल ही में दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ने के दौरान भारत के हमले में पाकिस्तान के 11 सैनिक ढेर हो गए और 78 घायल हुए।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव तब हुआ जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के सफाए का प्रण लिया और ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस हमले में पाक के कई सैनिक भी ढेर हुए। पाक के डॉन अखबार के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के मारे गए जवानों में नायक अब्दुल रहमान, लांस नायक दिलावर खान, लांस नायक इकरामुल्लाह, नायक वकार खालिद, सिपाही मुहम्मद अदील अकबर और सिपाही निसार शामिल हैं।
पाक के कई आतंकी लॉन्च पैड नष्टभारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया गया। हवाई हमले में कई आतंकी शिविर पूरी तरह तबाह हो गए। इसके बाद दोनों देशों में हवाई हमले हुए, जो 3 दिन तक चला। शनिवार को, जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है।
Bollywood Classic Revival: Dhadkan Returns to Theatres in Remastered Format - Deccan Herald
- Bollywood Classic Revival: Dhadkan Returns to Theatres in Remastered Format Deccan Herald
- Dhadkan Led By Akshay Kumar, Suniel Shetty, And Shilpa Shetty To Re-Release On This Date NDTV
- Romantic drama Dhadkan to re-release in theatres next week The Hindu
- Shilpa Shetty and Suniel Shetty's 'Dhadkan' set for theatrical re-release | Check details India TV News
- Akshay Kumar, Suniel Shetty and Shilpa Shetty's Dhadkan to re-release in theatres India Today
AI tool claims your selfie can predict cancer survival more accurately - Business Standard
- AI tool claims your selfie can predict cancer survival more accurately Business Standard
- FaceAge: the AI tool that can tell your biological age through one photo The Guardian
- New AI tool predicts your biological age from a selfie The Washington Post
- AI tool analyzes "face age" from selfies to predict cancer risk Earth.com
- FaceAge AI Tool Surpasses Doctors with 81% Accuracy in Cancer Survival Prediction eWEEK
Benefits of using milk and saffron in your skincare - The Indian Express
Operation Sindoor: किसी का हाथ टूटा, तो कोई बुरी तरह जख्मी... आसिम मुनीर ने ही दिखाई भारत से पिटे पाक जवानों की हालत
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान से अपना बदला पूरा कर लिया है। भारत ने पाक में पल रहे आतंकियों का नाश तो किया ही, साथ में पड़ोसी मुल्क को उसकी औकात भी दिखा दी।
अब ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाक के हमलों के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई में पड़ोसी मुल्क का क्या हाल हुआ ये खुद उसके जनरल मुनीर ने सामने ला दिया है।
मुनीर के घायल सैनिकों का वीडियो आयाऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं से बुरी तरह मात खाने के बाद पाकिस्तानी सेना के जनरल आसिम मुनीर अपनी अकड़ दिखाने के लिए सैनिकों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसका वीडियो खूब वायरल भी हुआ, लेकिन इसमें मुनीर के सैनिक भारत की कार्रवाई से बुरी तरह पिटे हुए दिखे। किसी का हाथ टूटा था तो कोई बुरी तरह जख्मी था।
इस वीडियो को कई भाजपा नेताओं ने शेयर किया है और पाक के हाल को बताया है।
पाकिस्तान का सेना प्रमुख अस्पतालों में जा जाकर घायल सैनिकों से मिल रहा है , जो भारत के बहादुर जवानों की मार खाकर पड़े हैं pic.twitter.com/qAUrCOECgj
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) May 13, 2025 शेखी बघारते दिखे मुनीरसोमवार को शेखी बघारते हुए मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं दृढ़ संकल्पित हैं और 'कोई शत्रुतापूर्ण योजना' उनके संकल्प को कमजोर नहीं कर सकती।
जनरल मुनीर ने यह टिप्पणी रावलपिंडी के संयुक्त सैन्य अस्पताल के दौरे के दौरान की, जहां वे भारत के हमलों में घायल सैनिकों और नागरिकों का हालचाल जानने आए थे। सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने घायल कर्मियों से मुलाकात की।
इस मौके पर मुनीर ने कहा कि पूरा देश अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ एकजुट है।
पाकिस्तान सेना का भी आया बयानइस बीच पाकिस्तान सेना ने ऑपरेशन 'बुनयानुम मर्सूस', ऑपरेशन 'मरका-ए-हक' (सत्य की लड़ाई) का हिस्सा था, जो भारत द्वारा पाकिस्तान के अंदर हमलों के बाद शुरू हुआ था। पाकिस्तान सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 10 मई को 'मरका-ए-हक' के हिस्से के रूप में ऑपरेशन 'बुनयानुम मर्सूस' (लोहे की दीवार) का संचालन भारतीय हमलों के जवाब में किया गया था, जो छह और सात मई की रात को शुरू हुए थे।
सेना के अनुसार, 'मरका-ए-हक' 22 अप्रैल से 10 मई तक के व्यापक संघर्ष का आधिकारिक नाम है, जबकि 10 मई के ऑपरेशन को 'बुनयानुम मर्सूस' नाम दिया गया था। इस बीच पाकिस्तान की संसद, नेशनल असेंबली ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित सेना की सराहना की गई।
9 changes in ITR forms 2025
Trump faces $2 tn hurdle from Saudi Prince
RFID चिप वाले ई-पासपोर्ट कितने सुरक्षित? जानिए गोपनीयता पर क्यों उठ रहे हैं सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 1 अप्रैल 2024 से भारत ने पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम 2.0 के तहत चिप आधारित पासपोर्ट जारी करने शुरू कर दिए हैं। इसकी शुरुआत चेन्नई, हैदराबाद और अमृतसर समेत 12 शहरों के पासपोर्ट दफ्तरों से की गई है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार ई-पासपोर्ट जारी होने के बाद लोगों के लिए जाली पासपोर्ट बनाना मुश्किल हो जाएगा। वहीं, ई-पासपोर्ट से इमिग्रेशन काउंटर पर व्यक्ति की पहचान का सत्यापन भी तेजी से किया जा सकेगा।
चिप में क्या-क्या होगा?नए पासपोर्ट में एक गोल्ड चिप देखने को मिलेगी, जिसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID) मौजूद रहेगा। इस चिप में पासपोर्ट धारक की फोटो, फिंगर प्रिंट और आईरिस स्कैन समेत पूरा बायोमेट्रिक डेटा मौजूद रहेगा।
यह भी पढ़ें- मोदी का ये इशारा पाक को चुभेगा, 'स्माइलिंग बुद्धा' से जुड़ा दिलचस्प कनेक्शन जिसका पीएम ने किया जिक्र
ICAO के नियमों का पालनयह पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के द्वारा दिए गए वैश्विक मानकों का पालन करता है। इस चिप में व्यक्ति के डिजिटल हस्ताक्षर भी मौजूद रहेंगे। ICAO सभी देशों को इसके सत्यापन की अनुमति देता है। हालांकि, ICAO के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के पर्सनल डेटा को उजागर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में ई-पासपोर्ट को लेकर कई सवाल हैं, जिनके जवाब अभी तक सामने नहीं आए हैं।
ई-पासपोर्ट पर बना होता है यह चिह्न। फोटो- सोशल मीडिया
ई-पासपोर्ट पर उठ रहे सवालसरकार ने अभी तक यह साफ नहीं किया है -
- ई-पासपोर्ट में लगी चिप को कौन स्कैन कर सकता है?
- मसलन क्या एयरलाइंस, बैंक या कूरियर सेवाएं देने वाली निजी कंपनियां चिप का डेटा हासिल कर सकेंगी?
- क्या स्कैन किए गए डेटा को स्टोर करने से जुड़े कोई प्रतिबंध होंगे?
- पासपोर्ट धारक चिप में संग्रहित डेटा देख सकेंगे?
- क्या धारक यह चेक कर सकेंगे कि उनके पासपोर्ट के डेटा का एक्सेस कहां और किसके पास है?
- पासपोर्ट धारकों के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए किस तरह के इंतजाम किए गए हैं?
बता दें कि इस साल की शुरुआत में सरकार ने पासपोर्ट पर छपे आवासीय पते को बारकोड में तब्दील कर दिया था। मगर इस बदलाव से नई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। कोई भी शख्स आम स्कैनर का इस्तेमाल करके बारकोड स्कैन कर लेता है और आवासीय पते की जानकारी आसानी से हासिल कर ली जाती है।
Anushka Sharma-Virat Kohli visit Premanand Maharaj in Vridavan. Watch - India Today
- Anushka Sharma-Virat Kohli visit Premanand Maharaj in Vridavan. Watch India Today
- With Anushka Sharma Beside Him, Virat Kohli's First Act After Test Retirement Is A Spiritual One NDTV Sports
- Virat Kohli retires from Test cricket ESPNcricinfo
- Young cricketers, fans honour king Kohli’s legacy The Hindu
- Virat Kohli couldn't meet BCCI top brass due to India-Pakistan military action; he only spoke to Ravi Shastri: Report Hindustan Times
Indian rupee opens stronger against US dollar.. - Greatandhra.com
- Indian rupee opens stronger against US dollar.. Greatandhra.com
- Rupee rises 73 paise to 84.65 against US dollar on India-Pakistan ceasefire Moneycontrol
- Rupee jumps 74 paise in early trade The Hindu
- Currency Market News: Rupee jumps 74 paise to 84.62 vs dollar Zee Business
- Two truces bring multi-pronged relief for Indian rupee The Economic Times
Pages
