Feed aggregator
'पाक को चुकानी होगी बड़ी कीमत', बिलावल भुट्टो को BJP ने सुनाई खरी-खरी; कहा- 'वे हताश हैं'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते में तनाव काफी बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं। इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान के बाद भारत में एक बड़ा उबाल आ गया है। भुट्टो के बयान पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है और इसकी कड़ी निंदा की है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी तो केवल इसकी शुरुआत हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।
'पाकिस्तान को चुकानी होगी बड़ी कीमत'पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पहलगाम की घटना स्पष्ट रूप से पड़ोसी राज्य द्वारा किया गया सीमा पार आतंकवादी हमला है और वे इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि पहले की तरह अब कोई कारोबार जारी नहीं रहेगा। जैसा कि पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह तो बस शुरुआत है। आतंकवादी जीवन के सबसे मौलिक अधिकार को छीन लेते हैं। इसकी पूरी दुनिया निंदा कर रही है। पाकिस्तान न केवल एक दुष्ट देश है, बल्कि यह एक पतनशील देश है।
पाकिस्तानी नेता को सीधा जवाबपाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैंने देखा की कह रहे हैं कि पानी नहीं बहेगा तो खून बहा देंगे। उससे कहिए कि खून बहाकर कहीं छलांग मार लें। पानी नहीं मिलेगा तो कहां छलांग मारेगा। छोड़िए बेवकूफ आदमी है।
धमकियों ने भारत नहीं डरेगा: पीयूषइधर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही कि हम पाकिस्तान की धमकियों से नहीं डरने वाले हैं। पाकिस्तान के पास आतंक फैलाने के अलावा और कोई काम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करते हैं। पाकिस्तान के लोग भी ऐसे बयानों से सहमत नहीं होंगे।
पीयूष गोयल का कहना है कि मैं समझता हूं की पाकिस्तान एक हताश देश है। उसके पास कोई अन्य काम नहीं है। दुर्भाग्य है कि ऐसे नेता विश्व का नुकसान ही करते हैं।
पाकिस्तानी नेता ने क्या कहा था?उल्लेखनीय है कि बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत की सरकार ने एलान किया है कि वो सिंधु जल संधि को नहीं मानते हैं। मैं इसी सिंधु दरिया के साथ खड़े होकर भारत को कहना चाहूंगा की सिंधु हमारा है और सिंधु हमारा ही रहेगा। या इस दरिया से हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा। ऐसा नहीं हो सकता है कि एक दिन आप फैसला करें कि हम संधि को नहीं मानते हैंष ना ये बात पाकिस्तान की आवाम मानेगी।
यह भी पढें: पहलगाम हमला : भारत के एक्शन से 'बैकफुट' पर आया पाकिस्तान, पीएम शहबाज बोले- 'हम जांच के लिए तैयार'
यह भी पढ़ें: घाटी से चुन-चुनकर होगा आतंकियों का सफाया, सेना ने जारी की लिस्ट; हिट लिस्ट में हैं ये 14 नाम
World’s Largest Gold Reserves: The Top 4 Countries Holding Billions - Indian Defence Review
- World’s Largest Gold Reserves: The Top 4 Countries Holding Billions Indian Defence Review
- RBI’s gold buying spree continues! 57.5 tonnes added to gold reserves; second highest in 7 years Times of India
- RBI's 57.5 tonnes of gold purchase second-highest in 7 years The Economic Times
- This is happening for second time in 7 years...India is filling..., what is Modi govt's plan? India.Com
- The Great Indian Gold Rush: Households gained $700 billion from their gold buying spree in last 15 years BusinessLine
No Other Land’s Hamdan Ballal reflects on his brutal arrest and Oscar win in essay for New York Times - Images Dawn
- No Other Land’s Hamdan Ballal reflects on his brutal arrest and Oscar win in essay for New York Times Images Dawn
- ’I was kicked and spat on’: Oscar winner co-director Hamdan Ballal recalls details of attack by Israeli settlers Mint
- ‘No Other Land’ Director Calls Israeli-Settler Attack ‘Worst Moment of My Life’ Rolling Stone
- 'No Other Land' goes online to bypass US cinema boycotts The New Arab
- No Other Land Northern Public Radio
'सेना के ऑपरेशन से जुड़े वीडियो...' पहलगाम हमले के बाद सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी; दिए ये निर्देश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में एक एजवाइजरी भी जारी की है।
एजवाइजरी में कहा गया है कि सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, न्यूज एजेंसी और सोशल मीडिया यूजर्स पूरी जिम्मेदारी का पालन करें व रक्षा संबंधी मामलों पर रिपोर्टिंग के दौरान मौजूदा नियम-कानूनों का सख्ती से पालन करें।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
Bihar Paper Leak: संजीव मुखिया ने कोलकाता जाकर की थी रेकी, साल्वर से हल कराता था प्रश्न
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Paper Leak: नीट-यूजी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में फैला है। बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के लिए वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ कोलकाता भी गया था।
वहां, 10 दिनों तक रुकने के बाद उसने प्रिंटिंग और परिवहन की पूरी जानकारी हासिल की। वह परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र हासिल कर उसे साल्व कराकर सेटिंग वाले अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराता था।
इसके बाद अभ्यर्थियों से पांच से दस लाख रुपये तक वसूले जाते थे। नीट पेपर लीक के हल किए गए प्रश्न-पत्र संजीव मुखिया के गिरोह के सदस्यों के द्वारा ही उपलब्ध कराए गए थे। नीट पेपर लीक मामले की जांच में प्रश्न-पत्र हजारीबाग से लीक होने की जानकारी मिली थी, जिसे पटना के रामकृष्णानगर में साल्व कराया गया था।
संजीव मुखिया का बेटा भी आरोपीईओयू सूत्रों के अनुसार, संजीव मुखिया का बेटा डा. शिव उर्फ बिट्टू भी परीक्षा धांधली का बड़ा आरोपी है। नालंदा के नगरनौसा में शिक्षक भर्ती का प्रश्न-पत्र संजीव और डा. शिव की मौजूदगी में खोलकर निकाला गया था। इसके बाद हजारीबाग के होटल में अभ्यर्थियों को एक जगह रखकर प्रश्न-उत्तर रटाया जा रहा था। इस मामले में हजारीबाग में छापेमारी कर 200 से अधिक लोगों को पकड़ा गया था।
संजीव का बेटा डा. शिव 2017 में नीट-यूजी के प्रश्न-पत्र लीक कांड का भी अभियुक्त रहा है। डा. शिव को पिछले साल मई में उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद वह जेल में रहा। हाल ही में वह जमानत पर जेल से बाहर आया है।
ये भी पढ़ें
Bihar Paper Leak: बिहार में पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, पुलिस ने पटना में दबोचा
घाटी से चुन-चुनकर होगा आतंकियों का सफाया, सेना ने जारी की लिस्ट; हिट लिस्ट में हैं ये 14 नाम
एएनआई, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में खुफिया एजेंसियों ने केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय रूप से सक्रिय 14 स्थानीय आतंकवादियों की एक सूची तैयार की है।
सूत्रों के अनुसार, 20 से 40 वर्ष की आयु के ये व्यक्ति पाकिस्तान से विदेशी आतंकवादियों को रसद और जमीनी स्तर पर सहायता प्रदान कर सक्रिय रूप से सहायता कर रहे हैं।
इन गुर्गों के आतंकी हैं शामिल
पहचाने गए गुर्गों के पाकिस्तान समर्थित तीन प्रमुख आतंकी संगठनों से जुड़े होने की खबर है। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM)। इनमें से 3 हिजबुल मुजाहिदीन से, 8 LeT से और 3 JeM से जुड़े हैं।
सूत्रों के मुताबिक इन व्यक्तियों के नाम हैं- आदिल रहमान डेन्टू (21), आसिफ अहमद शेख (28), अहसान अहमद शेख (23), हारिस नजीर (20), आमिर नजीर वानी (20), यावर अहमद भट, आसिफ अहमद खांडे (24), नसीर अहमद वानी (21), शाहिद अहमद कुटे (27), आमिर अहमद डार, अदनान सफी डार, जुबैर अहमद वानी (39), हारून रशीद गनई (32) और जाकिर अहमद गनी (29)।
कौन आतंकी कहां है सक्रिय
- डेन्टू 2021 में लश्कर में शामिल हुआ और प्रतिबंधित संगठन के सोपोर जिला कमांडर के रूप में सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
- जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी आसिफ अहमद शेख अवंतीपोरा का जिला कमांडर है और 2022 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।
- अहसान अहमद शेख लश्कर के आतंकवादी के रूप में पुलवामा में सक्रिय है और 2023 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।
- हारिस नजीर पुलवामा का आतंकवादी है और 2023 से लश्कर में सक्रिय है जबकि आमिर नजीर वानी भी 2024 से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा पुलवामा में सक्रिय आतंकवादी है।
- यावर अहमद भट भी पुलवामा में पूरी तरह सक्रिय है और 2024 से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है।
- आसिफ अहमद खांडे जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का आतंकवादी है और वह जुलाई 2015 में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था और वर्तमान में पाकिस्तानी आतंकवादियों की सहायता करने वाले आतंकवादी समूह का सक्रिय सदस्य है।
- नसीर अहमद वानी भी 2019 से शोपियां में लश्कर के सक्रिय सदस्य के रूप में आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल है और पाकिस्तानी आतंकवादियों की काफी मदद कर रहा है।
- शोपियां में एक और सक्रिय आतंकवादी शाहिद अहमद कुटे 2023 से लश्कर और उसके प्रॉक्सी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़ा हुआ है।
- आमिर अहमद डार भी 2023 से शोपियां में सक्रिय है, वह लश्कर के साथ काम कर रहा है और विदेशी आतंकवादियों के सहयोगी के रूप में प्रमुख भूमिका निभाता है।
- अदनान सफी डार, जो शोपियां जिले का एक और सक्रिय आतंकवादी है, 2024 से लश्कर और टीआरएफ के लिए संयुक्त रूप से काम कर रहा है और पाकिस्तानी हैंडलरों से आतंकवादियों तक सूचना पहुंचाने का काम करता है।
ये भी हैं लिस्ट में शामिल
जुबैर अहमद वानी उर्फ अबू उबैदा उर्फ उस्मान, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हिजबुल मुजाहिदीन का मुख्य ऑपरेशनल कमांडर है। उसे ए+ सक्रिय आतंकवादी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और वह अन्य आतंकवादियों की महत्वपूर्ण रूप से सहायता करता है और 2018 से सुरक्षा बलों पर हमलों में कई बार शामिल रहा है।
अनंतनाग का एक सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी हारून रशीद गनई सुरक्षा बलों की तलाशी रडार पर है। उसने पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा की थी, जहां उसने 2018 के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त किया था। कथित तौर पर वह हाल ही में दक्षिण कश्मीर वापस आया था।
हालांकि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले का एक प्रमुख आतंकवादी जुबैर अहमद गनी लश्कर से जुड़ा है और लगातार सुरक्षा बलों पर हमले और लक्षित हत्याओं में शामिल रहा है। इन स्थानीय आतंकी मददगारों की पहचान तब हुई है जब एजेंसियां सीमा पार आतंकवाद को सुविधाजनक बनाने वाले समर्थन नेटवर्क को खत्म करने के प्रयासों को तेज कर रही हैं।
सुरक्षाबलों ने इन इलाकों में अभियान किया शुरू
सुरक्षा बलों ने पूरे दक्षिण कश्मीर में, खास तौर पर अनंतनाग और पुलवामा जिलों में समन्वित अभियान शुरू किए हैं, जहां माना जाता है कि सूचीबद्ध कई लोग सक्रिय हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिया है कि ये नाम एक बड़े खुफिया डोजियर का हिस्सा हैं जिसका इस्तेमाल घाटी में आगे के हमलों को रोकने और आतंकी रसद को बाधित करने के लिए किया जा रहा है।
एजेंसियां इन 14 आतंकवादियों के उन पांच आतंकवादियों से संबंध खोजने में लगी हुई हैं जिन्होंने 22 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के आसपास लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास बैसरन के सुरम्य घास के मैदान में 26 पर्यटकों पर हमला किया था।
इन 14 स्थानीय सक्रिय आतंकवादियों की सूची जारी करना एक कदम है, क्योंकि जांचकर्ताओं ने घातक हमले में शामिल पांच आतंकवादियों की पहचान की है, जिनमें तीन पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं।
पहलगाम हमले के तीन आतंकियों पर 20 लाख का है इनाम
अधिकारियों ने पहले इन पाकिस्तानी आतंकवादियों के तीन स्केच भी जारी किए थे- आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा। घाटी के अन्य दो गुर्गों की पहचान आदिल गुरी और अहसान के रूप में की गई थी। प्रत्येक पर 20 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
एनआईए अन्य एजेंसियों के साथ वर्तमान में समग्र जांच में जम्मू और कश्मीर पुलिस की सहायता कर रही है क्योंकि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर के प्रॉक्सी टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है। एनआईए टीम से हमले की जगह का गहन आकलन करने, फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने और नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में मदद करने की उम्मीद है।
पहलगाम हमला : भारत के एक्शन से 'बैकफुट' पर आया पाकिस्तान, पीएम शहबाज बोले- 'हम जांच के लिए तैयार'
Kerala: देखभाल के लिए आया मेल-नर्स बना जानी दुश्मन, अल्जाइमर पीड़ित पर बेरहमी से किया हमला; CCTV में कैद हुई वारदात
पीटीआई, पथानामथिट्टा (केरल)। केरल के कोडुमोन के पास स्थित एक घर में 55 वर्षीय अल्जाइमर रोगी पर उसके पुरुष होम-नर्स ने कथित तौर पर बेरहमी से हमला किया। कोडुमोन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि होम-नर्स विष्णु को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 118 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पीड़ित को आई गंभीर चोट
यह कार्रवाई पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर की गई, जिसने दावा किया था कि आरोपी ने उसके पति शशिधरन पिल्लई पर डंडे और बेल्ट से बेरहमी से हमला किया और उसे घर के फर्श पर घसीटा। पत्नी ने बताया कि उसके पति के चेहरे, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, अल्जाइमर रोगी को आई चोट को लेकर पुरुष-नर्स ने सभी को बताया कि पीड़ित गिर गया था, जिस वजह से उसे चोटें आईं। हालांकि, डॉक्टरों को संदेह था कि ऐसा नहीं है और उसके बाद घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई, तो सच्चाई सामने आ गई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
टीवी चैनलों पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में, आरोपी को पीड़ित को फर्श पर एक कमरे से दूसरे कमरे में घसीटते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान पिल्लई का सिर पास की सीढ़ी के निचले पायदान से भी टकराता है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती है और आईसीयू में है। पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी की शिकायत के अनुसार, आरोपी उसके पति की उचित देखभाल करने और बाहर जाने के बाद जल्दी घर लौटने के लिए कहने के निर्देश से नाखुश था। आगे की जांच जारी है।
वीर सावरकर टिप्पणी मामला: राहुल गांधी की फिर बढ़ी मुसीबत, अब पुणे कोर्ट ने कांग्रेस नेता को किया तलब
30 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, सरकार ने किया एलान; जानें आवेदन का तरीका
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने की घोषणा की। यह यात्रा पांच साल के अंतराल के बाद शुरू हो रही है। इसे भारत और चीन द्वारा संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों के एक हिस्से के रूप में भी देखा जा रहा है।
दोनों देशों ने पिछले साल अक्टूबर में एक समझौते के तहत डेमचोक और देपसांग के दो बिंदुओं पर सैनिकों की वापसी पूरी कर ली थी। विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से अगस्त 2025 के दौरान होने वाली है।
5 बैच लिपुलेख दर्रे से जाएंगेविदेश मंत्रालय ने कहा कि इस साल पांच बैच, जिनमें से प्रत्येक में 50 यात्री शामिल हैं और 10 बैच, जिनमें से प्रत्येक में 50 यात्री शामिल हैं क्रमश: उत्तराखंड से लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए और सिक्किम से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए यात्रा करने वाले हैं।
यात्रा के लिए आवेदन केएमवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर किया जा सकता है। कोरोना महामारी और उसके बाद चीन की ओर से यात्रा व्यवस्थाओं का नवीनीकरण न किए जाने के बाद 2020 से कैलाश मानसरोवर यात्रा नहीं हुई है।
पिछले महीने बीजिंग में भारत और चीन के विदेश मंत्रालयों के बीच आधिकारिक परामर्श के बाद यह घोषणा की गई थी कि कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए काम जारी है।
यह भी पढ़ें: बदलते वैश्विक माहौल में भारतीय कारोबारियों को लुभाने में जुटा चीन, भारतीय इंजीनियरों को बुला रहा अपने देश
Bihar Politics: CM नीतीश ने भरी सभा में बताया 'संजय गांधी' का असली नाम, बिहार में तेज हुई सियासत
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान परिषद सदस्य संजय गांधी के नाम का रहस्य खोल दिया। शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में नीतीश ने अपने संबोधन के दौरान संजय गांधी का असली नाम बताया।
उन्होंने कहा है कि इसका नाम संजय कुमार सिंह और लिख लिया है- गांधी। मुख्यमंत्री ने यह सब हंसते हुए कहा।संबोधन के दौरान न बोलने के लिए उन्होंने दूसरे विधान परिषद सदस्य ललन सर्राफ को भी टोका-काहे नहीं बोल रहे हैं? आप ही न हैं?
मुख्यमंत्री ने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का भी नाम लिया। उस समय वे मंच नजर नहीं आ रहे थे। लोगाें ने मंच की ओर देखा। मुख्यमंत्री ने बताया-आए हुए हैं। यहीं बगल में हैं।
समाज के सभी वर्गों के उत्थान व राज्य के हर क्षेत्रों के विकास के लिए काम किया : नीतीशमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार काे जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अधिवक्ता समागाम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने समाज के सभी वर्गों के उत्थान व राज्य के हर क्षेत्र के लिए विकास का काम किया है। महिलाओं के उत्थान के लिए काफी काम किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साथी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। सभी अधिवक्ता न्याय के साथ विकास के लिए सरकार के संकल्प को जमीन पर उतारेंगे।
आने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ पार्टी को जीत दिलाने मे अधिवक्ता अपना पूरा योगदान करें।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं से आग्रह है कि पूरी ताकत से एकजुट होकर काम कऱें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में हम उधर (महागठबंधन में) चले गए थे। लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे। एनडीए के साथ ही रहेंगे।
हमलोग एनडीए के सभी साथी एकजुट होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस तरह के आयोजन के लिए वह जदयू विधि प्रकोष्ठ के लोगों काे धन्यवाद देते हैं।
यह भी पढ़ें-
केरल के कई होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
तिरुवनंतपुरम, पीटीआई। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि केरल के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल गई है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित कई बड़े होटलों को धमकी भरे मैसेज मिले हैं। सभी होटलों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है।
बॉम्ब स्क्वाड पहुंचीमामले पर फौरन एक्शन लेते हुए केरल पुलिस ने होटलों को खाली करवा लिया है। बॉम्ब स्क्वाड टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। डॉग स्क्वाड भी होटलों में मौजूद हैं। होटल परिसर की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सवालों से भागता दिखा तहव्वुर राणा, हर बात पर करता रहा टालमटोल; 26/11 हमले के मास्टरमाइंड से 8 घंटे तक हुई पूछताछ
पुलिस ने दी जानकारीतिरुवनंतपुरम के कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि होटलों की जांच जारी है। जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उन सभी होटलों की छानबीन की जा रही है। अभी तक होटलों में कुछ भी नहीं मिला है। हालांकि, जांच जारी है।
ईमेल से मिली थी धमकीपुलिस के अनुसार, होटलों को यह धमकी ईमेल से दी गई है। शनिवार की सुबह तिरुवनंतपुरम के कई होटलों को एक मेल प्राप्त हुई, जिसमें IED ब्लास्ट होने की चेतावनी दी गई थी। पुलिस ईमेल भेजने वालों का पता लगा रही है। हालांकि, अभी तक ईमेल को ट्रेस नहीं किया जा सका है। धमकी मिलने वाले होटलों की फेहरिस्त में तिरुवनंतपुरम के मशहूर हिल्टन होटल का नाम भी शामिल है।
केरल में पहला मामला नहींबता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केरल में ऐसे धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। इससे पहले जिला कलेक्ट्रेट, राजस्व प्रभागीय अधिकारियों के कार्यालय और केरल हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इन सभी धमकियों के बाद भी पुलिस बड़े स्तर पर चेकिंग शुरू की थी, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद DGCA ने जारी की एडवाइजरी, पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने पर उठाया बड़ा कदम
वीर सावरकर टिप्पणी मामला: राहुल गांधी की फिर बढ़ी मुसीबत, अब पुणे कोर्ट ने कांग्रेस नेता को किया तलब
एएनआई, महाराष्ट्र। पुणे की एक अदालत ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी से संबंधित मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया है। अदालत ने राहुल गांधी को 9 मई को उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
वीडी सावरकर के एक रिश्तेदार ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले लंदन में स्वतंत्रता सेनानी के बारे में एक बयान दिया था।
क्या था राहुल का बयान
राहुल गांधी ने कहा था, "उन्होंने (सावरकर और उनके साथियों ने) एक मुसलमान को पीटा और खुश हुए। अगर पांच लोग एक व्यक्ति को पीट रहे हैं और कोई खुश हो रहा है, तो यह कायरता है। यह भी उनकी विचारधारा में है।"
इसी मुद्दे पर राहुल गांधी के खिलाफ एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद को चेतावनी दी कि वह भविष्य में स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी न करें अन्यथा, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा,"क्या राहुल गांधी जानते हैं कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर की प्रशंसा करते हुए एक पत्र लिखा था।"
न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर असहमति जताई।
न्यायमूर्ति दत्ता ने गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से यह भी पूछा कि क्या महात्मा गांधी को सिर्फ इसलिए अंग्रेजों का सेवक कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने वायसराय को लिखे अपने पत्रों में 'आपका वफादार सेवक' शब्द का इस्तेमाल किया था।
न्यायमूर्ति ने राहुल के वकील से किए सवाल
न्यायमूर्ति दत्ता ने सिंघवी से कहा, "क्या आपके मुवक्किल को पता है कि महात्मा गांधी ने भी वायसराय को संबोधित करते समय 'आपके वफादार सेवक' का इस्तेमाल किया था? क्या आपके मुवक्किल को पता है कि उनकी दादी ने भी प्रधानमंत्री रहते हुए किसी को पत्र भेजकर सावरकर की प्रशंसा की थी।" पीठ ने आगे कहा कि आप स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास और भूगोल को जाने बिना ऐसे बयान नहीं दे सकते।
न्यायमूर्ति दत्ता ने पूछा और कहा कि उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए। क्या आप स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं?
'भविष्य में ऐसा कोई बयान नहीं देंगे राहुल गांधी'
न्यायमूर्ति ने कहा कि महाराष्ट्र में सावरकर की पूजा की जाती है। उन्होंने आगे कहा, "मैं स्पष्ट कर दूं, आगे कोई भी बयान दिया गया तो हम स्वत: संज्ञान लेंगे और मंजूरी का कोई सवाल ही नहीं है। हम आपको स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बोलने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाई है।"
इसके बाद पीठ ने लखनऊ की एक अदालत में गांधी के खिलाफ सावरकर के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर चल रही आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगा दी। हालांकि, पीठ ने कहा कि वह कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए इच्छुक है, लेकिन इस शर्त पर कि वह भविष्य में ऐसा कोई बयान नहीं देंगे।
Deals: Moto Razr 60 and Razr 60 Ultra launch, Galaxy A36 and A56 get cheaper - GSMArena.com news - GSMArena.com
- Deals: Moto Razr 60 and Razr 60 Ultra launch, Galaxy A36 and A56 get cheaper - GSMArena.com news GSMArena.com
- Motorola Razr 60 Ultra and Razr 60 launched: Price, features and availability The Hindu
- Motorola Foldables: Motorola Razr 2025, Razr Ultra Unveiled with Bigger Displays, Faster Charging Deccan Herald
- Motorola Razr 60 Ultra, Razr 60 Plus, and Razr launched with 4-inch cover screen, larger batteries and... Moneycontrol
- Motorola unveils Razr 60 series flip-style foldable phones: Specs, features Business Standard
UPSC: 4 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शक्ति दुबे से अधिक नंबर, बिहार के राज कृष्ण ने इंटरव्यू में लहराया परचम
जागरण संवाददाता, पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंक श्रेणीवार कटऑफ के साथ जारी कर दिया है।
इसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाली शक्ति दुबे ने 1043 अंक प्राप्त किया है। मुख्य लिखित परीक्षा में 843 अंक और साक्षात्कार में 200 अंक मिले हैं।
टॉप-10 के चार अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में टॉपर से अधिक अंक मिले हैं। जबकि साक्षात्कार में भी टॉपर से अधिक अंक तीन अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया है।
आठवीं रैंक हासिल करने वाले बिहार के राज कृष्ण झा को लिखित परीक्षा में 831 अंक और साक्षात्कार में 200 अंक मिले हैं। टॉपर और राज कृष्ण झा का साक्षात्कार में समान अंक हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में मुख्य परीक्षा के लिए 1750 और साक्षात्कार के लिए 275 अंक निर्धारित हैं।
ईडब्ल्यूएस से अधिक ओबीसी का कटऑफसामान्य वर्ग के लिए प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ 87.98 अंक रहा। प्रारंभिक परीक्षा में ओबीसी का 87.28 व ईडब्ल्यूएस का 85.92 अंक कटऑफ रहा।
अनुसूचित जाति (एससी) का 79.03 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का 74.23 अंक है। मुख्य परीक्षा में सामान्य वर्ग का 729 अंक कटऑफ रहा। ईडब्ल्यूएस का 696, ओबीसी का 702, अनुसूचित जाति का 685 और अनुसूचित जनजाति का 684 अंक कटऑफ रहा।
2845 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 1009 का अंतिम रूप से चयन हुआ। इसमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं। चयनित अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 335, ईडब्ल्यूएस के 109, ओबीसी के 318, एससी के 160 और एसटी के 87 हैं।
रैंक नाम मुख्य परीक्षा के अंक साक्षात्कार के अंक मेधा अंक 1 शक्ति दुबे 843 200 1043 2 हर्षिता गोयल 851 187 1038 3 डोंगरे अर्चित पराग 848 190 1038 4 शाह मार्गी चिराग 825 210 1035 5 आकाश गर्ग 831 201 1032 6 कोमल पुनिया 856 176 1032 7 आयुषी बंसल 821 210 1031 8 राज कृष्ण झा 831 200 1031 9 आदित्य विक्रम अग्रवाल 854 173 1027 10 मयंक त्रिपाठी 843 184 1027यह भी पढ़ें-
Shakti Dubey Interview: कितने घंटे पढ़ाई करती थी शक्ति दुबे? यूपीएससी टॉपर बनने की रणनीति कर दी शेयर
UPSC Topper: टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं घर, पांव छूकर सबका लिया आशीर्वाद; बताया- इतना आसान नहीं था सफर
Zelensky meets with Trump in Rome
Pages
