Feed aggregator
आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश दिलाएगी भीषण गर्मी से राहत; जानिए IMD का ताजा अपडेट
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केरल के तटीय हिस्से में मानसून की दस्तक से पहले पूरे देश का मौसम फिर से करवट लेने जा रहा है। दक्षिण में अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाएं उत्तर की ओर तेजी से बढ़ रही हैं।
इसके असर से अगले एक से दो दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश का नया दौर शुरू होगा। जिन स्थानों में बारिश नहीं होगी वहां के अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। अभी दक्षिण के राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में प्री-मानसून का दौर जारी है।
कई राज्यों में प्री-मानसून ने दी दस्तकमानसून से पहले देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। हालांकि हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में प्री-मानसून बारिश ने राहत दी है, जबकि उत्तर भारत में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, झारखंड एवं गुजरात के कई जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच है। दिल्ली का हाल भी ऐसा ही है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर हल्की बौछार, मैदानों में गर्म हवा के थपेड़े; अगले तीन दिन सतर्क रहने की जरूरत
इन राज्यों में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। साथ ही राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में रविवार की शाम धूल भरी आंधी देखी गई है। हवा की दिशा के हिसाब से माना जा रहा है कि यह पूर्व की ओर बढ़ रही है, जो दिल्ली तक भी पहुंच सकती है। आईएमडी का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ जहां-तहां बारिश की स्थितियां बन रही हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: अगले छह दिनों तक रोज बारिश के आसार, 40 डिग्री से नीचे रहेगा तापमान; पढ़ें IMD का नया अपडेट
सोमवार से उत्तर भारत में मौसम बदलने का भी अनुमान है। उत्तर की तुलना में दक्षिण एवं पूर्वोत्तर भारत के लोग राहत में हैं। असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम एवं बंगाल में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है।
इस बार समय से पहले दस्तक देगा मानसूनमौसम विज्ञानियों का मानना है कि मौसम की इस स्थिति के सहारे मानसून के तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है। आईएमडी ने केरल के तटीय हिस्से में 27 मई तक मानसून के आगमन का पूर्वानुमान जताया है। अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में मौसम की हलचल को देखते हुए माना जा रहा है कि मानसून अनुमानित समय पर भारतीय महाद्वीप में प्रवेश करेगा।
अपने शहर के मौसम की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे EAM जयशंकर, आतंक के मुद्दे पर पाक को घेरेगा भारत; इन विषयों पर भी होगी चर्चा
पीटीआई, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान आतंकवाद को पाकिस्तान के निरंतर समर्थन को उजागर किए जाने की उम्मीद है।
बता दें कि भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष के बाद यह जयशंकर की पहली विदेश यात्रा होगी। यह यात्रा भारत की चल रही कूटनीतिक गतिविधियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रणनीतिक संबंधों को गहरा करना और प्रमुख यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग बढ़ाना है।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को दी जानकारीविदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि जयशंकर 19 से 24 मई तक नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की आधिकारिक यात्रा करेंगे। उम्मीद है कि जयशंकर तीनों देशों में अपने समकक्षों को पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के भारत के फैसले से भी अवगत कराएंगे।
भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को कर दिया था नष्टआतंकी हमले के बाद भारत ने सात मई को पाकिस्तान और गुलाम जम्मू कश्मीर में नौ आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया था। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें: बीमार पैक्सों के लिए नई नीति लाएगी सरकार, अमित शाह बोले- 2029 तक देश की हरेक पंचायत में होगी PACS की स्थापना
यह भी पढ़ें: 'भारत का संविधान है सुप्रीम, लोकतंत्र के तीनों स्तंभ समान'; CJI गवई ने क्यों कहा ऐसा?
‘Joe Biden could die in next 2 months’: Donald Trump’s close ally Laura Loomer makes shocking claim - Mint
- ‘Joe Biden could die in next 2 months’: Donald Trump’s close ally Laura Loomer makes shocking claim Mint
- Joe Biden faces high-grade prostate cancer with Gleason score 9: What it means India Today
- How Trump reacted to Joe Biden's Prostate Cancer diagnosis: ‘Melania and I are saddened…’ Hindustan Times
- The Hindu Morning Digest: May 19, 2025 The Hindu
- Joe Biden: Cancer diagnosis is another formidable challenge for ex-president BBC
How Agarwal can save Rs 10.5 lakh tax
How to apply for a top-up home loan
What is the digital rupee?
दो चरणों में होगा भारत-ईयू व्यापार समझौता, वार्ता का एक और दौर रहा सफल
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता का एक और दौर पूरा हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 16वें दौर की वार्ता में दोनों पक्षों के बीच दो चरणों में समझौता करने पर सहमति जताई है।
वैश्विक व्यापार के अनिश्चित माहौल, खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणा से बने हालातों के चलते व्यापार समझौता दो चरणों में करने में सहमति बनी है।
अधिकारी ने बताया कि हालिया वार्ता में दोनों पक्षों ने वस्तुओं, सेवाओं और निवेश में बाजार पहुंच के प्रस्तावों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
भारत ने भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ भी व्यापार समझौतों पर दो चरणों में बातचीत की थी और अब अमेरिका के साथ भी इसी दृष्टिकोण से वार्ता की जा रही है।
यदि दोनों पक्षों के बीच व्यापार समझौता होता है तो भारत के रेडिमेड गारमेट्स, औषधियां, स्टील, पेट्रोलियम उत्पाद और इलेक्ट्रिकल मशीनरी जैसे सामान ईयू के बाजारों में अधिक प्रतिस्पर्धी हो सकते हैं।
किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास, CM नीतीश कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ; अब से ढेरों काम हो जाएंगे आसान
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कृषि भवन, मीठापुर में कृषि से संबंधित कई योजनाओं शुभारंभ करेंगे।
इस मौके पर कृषि विभाग में नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति/नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा। नीतीश कुमार खरीफ महाभियान-2025 का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय सिन्हा करेंगे।
कार्यक्रम में कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा (भोजपुर) का कार्यारंभ, अनुमंडल स्तर पर कृषि भवनों के निर्माण का शिलान्यास के साथ ही ‘बिहार कृषि’ मोबाइल एप का लोकार्पण किया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग में अनुशंसित 315 अभ्यर्थियों को प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के पद के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा, जिसमें 150 अभ्यर्थी महिलाएं है।
कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु आरा (भोजपुर) में 144.72 करोड़ रुपये लागत से कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा (भोजपुर) का कार्यारंभ भी मुख्यमंत्री करेंगे। साथ ही, 62 अनुमंडल स्तर पर कृषि भवनों के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा।
किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बिहार कृषि मोबाईल एप की शुरुआत होगी।
किसानों की ऐसी मदद करेगा एपयह एप किसानों को विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने, उनकी स्थिति जानने, स्वीकृति और पुष्टि जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को सहजता से प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगी।
इसके माध्यम से कृषि से जुड़ी सभी सेवाएं और सूचनाएं डिजिटल रूप से सुलभ हो जाएगी। एप की यह विशेषता है कि इसमें किसानों के लिए डिजिटल पासबुक की व्यवस्था की गई है, जो बैंक पासबुक की तरह कार्य करती है।
इसमें किसान को प्राप्त सभी लाभ, अनुदान, आवेदन की स्थिति, भुगतान की जानकारी आदि सुव्यवस्थित रूप से दर्ज रहेंगे।
इसके अतिरिक्त पौधा संरक्षण सलाह, फसलों के बाज़ार मूल्य, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बिहार कृषि रेडियो, मौसम संबंधित जानकारी आदि महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी।
कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी, स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें-
Pages
