Feed aggregator

Virtual Galaxy Infotech shares list at 27% premium on NSE SME platform

Business News - May 19, 2025 - 7:47am
Shares of Virtual Galaxy Infotech listed with a 26.76% premium at Rs 180 on the NSE SME platform in Monday's trade.Virtual Galaxy Infotech, a technology-driven company specializing in digital solutions and software services, attracted significant investor interest during its IPO subscription period.The IPO was subscribed over 200 times, driven by robust non-institutional interest. The QIB and retail segments were also subscribed over 100 times. The issue was priced at Rs 142 per share.The IPO proceeds are intended for capital expenditure towards setting up an additional development facility in Nagpur, repayment/prepayment of certain borrowings, investment in procuring GPU, server & storage systems at a data centre, enhancement and maintenance of existing products through manpower hiring, business development and marketing activities, and general corporate purposes.Virtual Galaxy Infotech, established in 1997 and based in Nagpur, specializes in IT services and consulting. The company offers a range of software products and services across various sectors, including banking and finance, ERP, e-governance, web services, cloud computing, big data, IoT, and system integrationThe company’s strong fundamentals, coupled with a rapidly growing digital services industry, have been the key drivers of its popularity among investors. Its strong client base, innovative product offerings, and robust growth trajectory have further fueled positive market sentiment.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Bihar Weather News: बिहार के 3 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, आंधी-पानी का होगा 'डबल अटैक'; अलर्ट जारी

Dainik Jagran - May 19, 2025 - 7:14am

जागरण संवाददाता, पटना। नमी युक्त हवा के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पटना व आसपास इलाकों में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। जबकि कई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना जताई है।

तीन जिलों के किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी में 30-40 किमी प्रतिघंटा एवं पूर्वी भागों में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है।

अगले चार दिनों तक प्रदेश के अधिसंख्य भागों में आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की है। बीते 24 घंटों के दौरान गया, औरंगाबाद, जमुई, किशनगंज, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, अररिया, बांका में वर्षा दर्ज की गई।

गया जिले के डोभी में सर्वाधिक वर्षा 48.8 मिमी दर्ज की गई। रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 40.0 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

बिहार की राजधानी पटना और अपने जिलों के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षा

औरंगाबाद के मदनपुर में 25.2 मिमी, बांका के बौसी में 25.2 मिमी, कटोरिया में 18.6 मिमी, गया के मोहनपुर में 18.2 मिमी, जमुई के चकाई में 12.8 मिमी, किशनगंज के दिघलबैंक में 12.4 मिमी, पूर्णिया के बैसा में 8.6 मिमी, किशनगंज के बहादुरगंज में 7.4 मिमी, बांका में 6.8 मिमी, गया के आमस में 5.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (°C) न्यूनतम (°C) पटना 32.0 25.1 गया 38.7 26.5 भागलपुर 34.2 24.0 मुजफ्फरपुर 30.4 25.1

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Bihar Weather Today: बिहार में फिर दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, 5 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Categories: Bihar News

एमपी के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Dainik Jagran - National - May 19, 2025 - 6:46am

आईएएनएस, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री विजय शाह द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनके द्वारा सेना के अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों के संबंध में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया था।

सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर प्रकाशित सूची के अनुसार, जस्टिस सूर्यकांत और एनके सिंह की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई 19 मई को करेगी।

शुक्रवार को समय की कमी के कारण जस्टिस कांत की अध्यक्षता वाली पीठ विजय शाह की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) की सुनवाई नहीं कर सकी और याचिकाकर्ता के अनुरोध पर मामले को सोमवार के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में की कड़ी टिप्पणी

एक दिन पहले जब शाह के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में उनकी एसएलपी की तात्कालिक सुनवाई की मांग की, तो मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री की अस्वीकार्य टिप्पणियों पर कड़ी टिप्पणी की।

भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप

सीजेआई गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने बिना कोई अंतरिम आदेश पारित किए मामले की सुनवाई 16 मई को करने पर सहमति जताई और वरिष्ठ वकील को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को एसएलपी की सूचीबद्धता के बारे में सूचित करने की सलाह दी।

जस्टिस श्रीधरन की पीठ ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरेशी को आतंकवादियों की बहन के रूप में संदर्भित करना मुस्लिम समुदाय की भावनाओं और विश्वास को ठेस पहुंचाने का अपराध है।

यह भी पढ़ें: 'विवाहित बेटी 'आश्रित मुआवजे' की पात्र नहीं, जब तक...', सुप्रीम कोर्ट ने कहा- देखभाल करना उनका दायित्व

यह भी पढ़ें: 'समाज के बिगड़ते चरित्र के कारण लोग सत्य के साथ खड़े नहीं होते', सुप्रीम कोर्ट की किस मामले पर की ये टिप्पणी?

Categories: Hindi News, National News

आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश दिलाएगी भीषण गर्मी से राहत; जानिए IMD का ताजा अपडेट

Dainik Jagran - National - May 19, 2025 - 6:46am

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केरल के तटीय हिस्से में मानसून की दस्तक से पहले पूरे देश का मौसम फिर से करवट लेने जा रहा है। दक्षिण में अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाएं उत्तर की ओर तेजी से बढ़ रही हैं।

इसके असर से अगले एक से दो दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश का नया दौर शुरू होगा। जिन स्थानों में बारिश नहीं होगी वहां के अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। अभी दक्षिण के राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में प्री-मानसून का दौर जारी है।

कई राज्यों में प्री-मानसून ने दी दस्तक

मानसून से पहले देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। हालांकि हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में प्री-मानसून बारिश ने राहत दी है, जबकि उत्तर भारत में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, झारखंड एवं गुजरात के कई जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच है। दिल्ली का हाल भी ऐसा ही है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर हल्की बौछार, मैदानों में गर्म हवा के थपेड़े; अगले तीन दिन सतर्क रहने की जरूरत

इन राज्यों में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। साथ ही राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में रविवार की शाम धूल भरी आंधी देखी गई है। हवा की दिशा के हिसाब से माना जा रहा है कि यह पूर्व की ओर बढ़ रही है, जो दिल्ली तक भी पहुंच सकती है। आईएमडी का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ जहां-तहां बारिश की स्थितियां बन रही हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: अगले छह दिनों तक रोज बारिश के आसार, 40 डिग्री से नीचे रहेगा तापमान; पढ़ें IMD का नया अपडेट

सोमवार से उत्तर भारत में मौसम बदलने का भी अनुमान है। उत्तर की तुलना में दक्षिण एवं पूर्वोत्तर भारत के लोग राहत में हैं। असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम एवं बंगाल में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है।

इस बार समय से पहले दस्तक देगा मानसून

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मौसम की इस स्थिति के सहारे मानसून के तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है। आईएमडी ने केरल के तटीय हिस्से में 27 मई तक मानसून के आगमन का पूर्वानुमान जताया है। अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में मौसम की हलचल को देखते हुए माना जा रहा है कि मानसून अनुमानित समय पर भारतीय महाद्वीप में प्रवेश करेगा।

अपने शहर के मौसम की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

Categories: Hindi News, National News

तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे EAM जयशंकर, आतंक के मुद्दे पर पाक को घेरेगा भारत; इन विषयों पर भी होगी चर्चा

Dainik Jagran - National - May 19, 2025 - 6:46am

पीटीआई, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान आतंकवाद को पाकिस्तान के निरंतर समर्थन को उजागर किए जाने की उम्मीद है।

बता दें कि भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष के बाद यह जयशंकर की पहली विदेश यात्रा होगी। यह यात्रा भारत की चल रही कूटनीतिक गतिविधियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रणनीतिक संबंधों को गहरा करना और प्रमुख यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग बढ़ाना है।

विदेश मंत्रालय ने रविवार को दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि जयशंकर 19 से 24 मई तक नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की आधिकारिक यात्रा करेंगे। उम्मीद है कि जयशंकर तीनों देशों में अपने समकक्षों को पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के भारत के फैसले से भी अवगत कराएंगे।

भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को कर दिया था नष्ट

आतंकी हमले के बाद भारत ने सात मई को पाकिस्तान और गुलाम जम्मू कश्मीर में नौ आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया था। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया था।

यह भी पढ़ें: बीमार पैक्सों के लिए नई नीति लाएगी सरकार, अमित शाह बोले- 2029 तक देश की हरेक पंचायत में होगी PACS की स्थापना

यह भी पढ़ें: 'भारत का संविधान है सुप्रीम, लोकतंत्र के तीनों स्तंभ समान'; CJI गवई ने क्यों कहा ऐसा?

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar