Feed aggregator
Debrief: White House, Congress and NASA: The 3-Body Problem - Aviation Week
- Debrief: White House, Congress and NASA: The 3-Body Problem Aviation Week
- Europe space agency studying Nasa's budget cuts, mulls alternatives India Today
- What Trump's NASA Budget Cuts Mean for the Space Agency Time Magazine
- Elon Musk Set to Win Big With Trump’s Trillion-Dollar Pentagon Budget The Intercept
- The Planetary Society condemns deep, damaging 24% cut to NASA’s budget The Planetary Society
ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयरपोर्ट बंद, कैंसिल कर दी गई फ्लाइट; यात्रियों के लिए एयरलाइंस ने दी ये जानकारी
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का असर देश के कम से कम 18 एयरपोर्ट पर देखने को मिला। बुधवार को देश के उत्तरी व पश्चिमी हिस्से के डेढ़ दर्जन एयरपोर्ट बंद रहे और इन वजहों से 200 से अधिक फ्लाइट रद हो गई।
एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, आकासा एयर के साथ कई विदेशी एयरलाइंस की फ्लाइट रद रही। अकेले इंडिगो की 165 फ्लाइट रद बताई गई।
कई एयरस्पेस रहे बंदपाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमलों के मद्देनजर कुछ एयरस्पेस के इस्तेमाल पर पाबंदी से श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला व जामनगर जैसे एयरपोर्ट बंद रहे।
इंडिगो के मुताबिक एयरस्पेस पाबंदी की वजह से श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर जैसे एयरपोर्ट से विमान का आना और जाना दोनों ही बंद रहा। इंडिगो के मुताबिक फ्लाइट रद होने से प्रभावित यात्री अपनी यात्रा आगे बढ़ा सकते हैं या फिर वे टिकट को रद कर सकते हैं।
टिकट रद करने पर उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा। एयर इंडिया ने भी जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे एयरपोर्ट से फ्लाइट निलंबित रही।
यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को ब्रीफिंग के लिए क्यों चुना गया? अब सामने आई वजह
CUET PG Result 2025: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जारी, जल्द आएगी कटऑफ लिस्ट; यहां देखें स्कोरकार्ड
जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी एनटीए के अधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर अपना स्कोरकार्ड वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल 6,54,019 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 5,23,032 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा 13 मार्च से एक अप्रैल के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 157 विषयों को शामिल किया गया था और उम्मीदवारों को चार विषय चुनने की अनुमति दी गयी थी।
जल्द जारी होगी कटऑफ लिस्टइस परीक्षा के माध्यम से 191 विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलेगा। इनमें केंद्रीय, राज्य, निजी और अन्य विश्वविद्यालय शामिल हैं। विभिन्न विश्वविद्यालय अपनी कटऑफ सूची और काउंसलिंग कार्यक्रम भी जल्द जारी करेंगे। छात्रों को संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नजर बनाएं रखने की सलाह दी गई है।
इन कोर्स में मिलेगा एडमिशनएनटीए के अनुसार, इस परीक्षा के जरिए छात्र एमए, एमएससी, एमकॉम सहित विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13, 15, 16, 18, 19, 21 से 30 मार्च तथा एक अप्रैल को आयोजित की गई थी। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट माध्यम में संपन्न हुई थी।
प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर 24 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थी। आपत्तियों के निराकरण के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा से जुड़ी समस्या या जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 011- 40759000/ 011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- UKPSC PCS 2025: उत्तराखंड राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई
ये भी पढ़ें- CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित, डिजिलॉकर ने आईडी एक्टिवेट करने की दी सलाह
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को ब्रीफिंग के लिए क्यों चुना गया? अब सामने आई वजह
मनीष तिवारी, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की देश को जानकारी देने के लिए सेना और विदेश मंत्रालय की साझा प्रेस कांफ्रेंस का समय जब निर्धारित समय दस बजे से आधे घंटे के लिए आगे बढ़ाया गया तब इसे एक अहम मामले में स्वाभाविक देरी समझा गया था।
लेकिन जब वहां मौजूद मीडिया को यह जानकारी दी गई है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिसरी के साथ दो महिला सैन्य अफसर विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी राष्ट्रीय मीडिया को पहलगाम के बर्बर आतंकी हमले पर भारत के प्रतिकार की जानकारी देंगी तब यह स्पष्ट हुआ कि इसके जरिये भारत ने अस्वाभाविक कदम उठाते हुए कितना बड़ा और शक्तिशाली संदेश दुनिया को दिया है।
कनिष्ठ महिला सैन्य अफसरों को मिला दायित्वआम तौर पर ऐसी ब्रीफिंग डीजीएमओ या सेना के मुख्यालय में तैनात ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी द्वारा की जाती है, लेकिन अपेक्षाकृत कनिष्ठ महिला सैन्य अफसरों को यह दायित्व देकर भारत ने आतंकवादियों और उनके हमदर्दों को उनकी हैसियत ही बताने का काम किया।
गुलाम जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के भीतर की गई सैन्य कार्रवाई जितनी नपी-तुली थी और स्थिति के अनुकूल थी, उतना ही जिम्मेदारी भरा और सबक सिखाने वाला संदेश था इन दो महिला अफसरों का ब्रीफिंग के लिए चयन। सबक इसलिए, क्योंकि इन्हीं महिला अफसरों ने आतंकियों और पाकिस्तान को उनकी करतूतें गिनाईं, प्रमाण दिए, आईना दिखाया और उन्हें दी गई सजा का हाल भी सुनाया।
आतंक के 9 ठिकाने तबाह- इस ऑपरेशन के कोड नेम-सिंदूर के बाद यह दूसरा ऐसा कदम था, जिसने पहलगाम के एक पर्यटक स्थल (बैसरन) में दिखाई गई अमानवीयता के विरुद्ध देश के संकल्प, सोच और दिशा का प्रदर्शन किया।
- कर्नल कुरैशी ने कहा- भरोसेमंद गुप्तचर सूचना के आधार पर हमने आतंक के उन नौ ठिकानों को छांटकर ध्वस्त कर दिया जो सीमा पार आतंकवाद में शामिल थे। वायुसेना में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी पूरे आत्मविश्वास के साथ यह घोषणा कि भारतीय सैन्य बल पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन उन्हें आतंकी घटनाओं जैसे उकसावे वाले कार्यों का जवाब देने में भी निर्णायक प्रहार के साथ-साथ संयम बरतना भी आता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कैसे हुई एयरस्ट्राइक, किन हथियारों का हुआ इस्तेमाल? ऑपरेशन सिंदूर के 5 बड़े फैक्ट
चीन के सामने रोया पाकिस्तान तो ड्रैगन ने दिखाया आईना; बोला- 'हम आतंकवाद के खिलाफ...'
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को चीन के राजदूत जियांग जेडोंग को भारत के साथ बढ़े तनाव और हालिया सैन्य घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। बुधवार तड़के भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के बहावलपुर आतंकी कैंप सहित नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। बहावलपुर जैश का एक मजबूत गढ़ माना जाता है।
पाक डिप्टी प्रधानमंत्री ने चीन को बताया भारत की 'संप्रभुता के उल्लंघन' का मामलापाकिस्तान के विदेश कार्यालय के अनुसार, चीनी राजदूत ने डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की और मौजूदा तनाव पर चर्चा की। विदेश कार्यालय ने बयान में कहा, "डिप्टी प्रधानमंत्री ने चीनी राजदूत को भारत की ओर से पाकिस्तान की संप्रभुता के 'उल्लंघन' और बेगुनाह लोगों की दर्दनाक मौत के बारे में जानकारी दी।"
इशाक डार ने जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी हुकूमत और सरहदी अखंडता की हिफाजत हर कीमत पर करेगा।
चीन ने दोनों मुल्कों से संयम बरतने की अपील कीबैठक के दौरान दोनों पक्षों ने इलाके की सुरक्षा से जुड़े ताजा हालात पर राय साझा की और तमाम जरूरी इलाकों में नजदीकी बनाए रखा। इसी बीच चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर भारत और पाकिस्तान से सबसे ज़्यादा संयम बरतने की अपील की। बयान में कहा गया, "हम मौजूदा सूरत-ए-हाल से फिकरमंद हैं। भारत और पाकिस्तान हमेशा एक-दूसरे के पड़ोसी रहेंगे। वो चीन के भी पड़ोसी हैं।"
चीन ने आतंकवाद को लेकर की कड़ी आलोचना, भारतीय एक्शन पर जताया 'अफसोस'चीनी विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, "चीन हर किस्म की दहशतगर्दी के सख्त खिलाफ है।" चीन का यह बयान पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तरफ इशारा था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
बयान में आगे कहा गया, "हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि वो इलाके में अमन कायम करें और संयम बरतें और ऐसे कदमों से परहेज करें जो हालात को और संगीन बना सकते हैं।" चीन ने भारत की सैन्य कार्रवाई को 'अफसोसनाक' बताया और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के साथ मिलकर तनाव घटाने की वकालत की है।
Bihar News: अब सरकारी अस्पतालों में नहीं होगी दवाओं की कमी! नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में रोगियों को मुफ्त दवाएं मुहैया कराने की पूर्व से चल रही योजना के तहत करीब ढ़ाई सौ करोड़ रुपये का आवंटन स्वीकृत किया है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत मेडिकल कालेज अस्पतालों और अन्य चिकित्सा शैक्षणिक संस्थानों के लिए कुल 136.91 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
इसके अलावा जिला एवं अनुमंडलीय अस्पतालों को 90 करोड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 23.08 करोड़ का आवंटन स्वीकृत किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दवाओं के लिए राशि स्वीकृत करने के साथ ही विभाग ने दवाओं की खरीद के लिए गाइडलाइन भी जारी की है।
मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के लिए स्वीकृत राशि में से 70 प्रतिशत हिस्सा बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम के स्तर पर खर्च होगा और वह दवाओं की खरीद करेगा।
शेष 30 प्रतिशत राशि से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अपने स्तर पर स्थानीय बाजार से दवाएं खरीद सकेंगे। दूसरी ओर जिला अस्पतालों की राशि में से 80 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना करेगा जबकि 20 प्रतिशत राशि से सिविल सर्जन दवाओं की खरीद कर सकेंगे।
अस्पतालवार दवाओं के लिए आवंटित राशि- पीएमसीएच, पटना - 36.80 करोड़
- डीएमसीएच, दरभंगा - 26.40 करोड़
- एनएमसीएच, पटना - 8 करोड़
- एएनएमसीएच, गया - 14.40 करोड़
- जेएलएनएमसीएच, भागलपुर - 14.40 करोड़
- एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर - 36 करोड़
- इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान - 3.20 करोड़
- राजकीय दंत महाविद्यालय, पैठान, रहुई - 2.40 करोड़
- जीएमसीएच, बेतिया - 3.20 करोड़
- बिम्स, पावापुरी - 4.80 करोड़
- जेकेटीएमसीएच, मधेपुरा - 1.60 करोड़
- जीएमसीएच, पूर्णिया - 2.40 करोड़
- श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल - 80 लाख
यह भी पढ़ें-
Bihar Election 2025: चुनाव को लेकर एक्टिव हुए CM नीतीश, सभी NDA नेताओं को दे दिया नया टास्क
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत को आंख नहीं दिखा पाएगा पाकिस्तान, स्ट्राइक ने ठिकाने लगा दी अक्ल
संजय मिश्र, जागरण। ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अब तक किसी भी अन्य सैन्य ऑपरेशन की तुलना में केवल इसलिए अलग नहीं कि इसने पाकिस्तान को हतप्रभ और हैरान कर दिया बल्कि इस लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है कि भारत ने आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान के लिए बालाकोट के बाद और बड़ी लक्ष्मण रेखा खींच दी है।
इस ऑपरेशन में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मिसाइल से हमला कर भारत ने साफ संदेश दिया कि आतंकवाद फैलाने वालों को न्याय की सूली पर चढ़ाने के लिए अब बड़ी सैन्य कार्रवाईयों से भी परहेज नहीं करेगा।
25 मिनट में 24 मिसाइलों से हमलाऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ केवल 25 मिनट में 24 अत्याधुनिक क्रूज मिसाइलों से हमला इसका सबूत है और संभवत: संख्या के हिसाब से एक दिन में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर किया गया सबसे बड़ा मिसाइल हमला है।
पाकिस्तान में चार और पाक अधिकृत कश्मीर में पांच आतंकी ठिकानों पर हमले से इस्लामाबाद इसलिए हतप्रभ रह गया कि भारत ने सात मई को अपने नागरिकों को युद्ध के दौरान बचाव के लिए ट्रेनिंग ड्रिल का आयोजन करने का राज्यों को निर्देश दिया था तो भारतीय वायुसेना ने राजस्थान की सीमा पर इसी दिन युद्धाभ्यास के लिए नोटम जारी किया था।
इस बार अलग थी स्ट्राइक- भारत की इन तैयारियों के मद्देनजर पाकिस्तान को शायद ही आशंका थी कि इससे पहले ही बुधवार आधी रात को भारतीय सेनाएं न केवल पीओजेके बल्कि पाकिस्तान के 100 किमी भीतर बहावलपुर जैसे आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर देगी। सैन्य ऑपरेशन में दुश्मन को हतप्रभ करने की इस रणनीति के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर ऊरी के उपरांत सर्जिकल स्ट्राइक तथा पुलवामा के बाद बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक से आकार-प्रकार ही नहीं सामरिक रूप से भी बहुत बड़ा था।
- संदेश साफ है कि पाकिस्तान में बैठकर आतंकवाद फैलाने वालों को पाकिस्तानी सेना का रक्षा कवच भी अब बचा नहीं पाएगा। निसंदेह आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर का बेलाग संदेह यही है। पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेनाओं की जहां पेशेवर तथा संयमित कार्रवाई का भी नमूना है क्योंकि इसमें केवल आंतकी कैंपों को ही निशाना बनाया गया।
- पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों पर कोई कार्रवाई नहीं कर भारत ने दुनिया को यह भी संदेश दिया कि वह अग्रणी जवाबदेह राष्ट्र के रूप में युद्ध का पैरोकार नहीं है। इसीलिए केवल आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर पाकिस्तान को आगाह किया है कि वह आतंकवाद को भारत के खिलाफ अपनी राजसत्ता का हथियार बनाने की हरकत जारी रखेगा तो क्षेत्रीय शांति बनाए रखना अकेले उसकी जिम्मेदारी नहीं होगी।
ऑपेरशन सिंदूर की बेहद चुनौतीपूर्ण मगर सटीक कार्रवाई में इस बार सेनाओं ने इसका भी खास ख्याल रखा कि पाकिस्तान को दुनिया के सामने पर्दा डालने की कोई गुंजाइश न मिले। इसीलिए ऑपरेशन का ब्यौरा साझा करने के दौरान सैन्य कार्रवाई की कुछ वीडियो तथा सेटेलाइट भी भारतीय सेनाओं ने दिखाई।
हालांकि यह अलग बात रही कि पाकिस्तानी सेना, सरकार, मीडिया तथा वहां के नागरिकों ने खुद बयानों तथा वीडियो के माध्यम से भारतीय सैन्य हमले से जान-माल को हुए नुकसान को खुलकर खुद ही साझा किया।
यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को ब्रीफिंग के लिए क्यों चुना गया? अब सामने आई वजह
Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings LIVE Score, IPL 2025: Andre Russell's Carnage Ends; KKR Eye 200-Plus Total, Now Rely On Rinku Singh - NDTV Sports
- Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings LIVE Score, IPL 2025: Andre Russell's Carnage Ends; KKR Eye 200-Plus Total, Now Rely On Rinku Singh NDTV Sports
- Final goodbye? MS Dhoni reminisces his early playing days at Eden Gardens Times of India
- KKR vs CSK: Ravindra Jadeja surpasses Bravo to become Chennai Super Kings’ all-time leading wicket taker in IPL Sportstar
- Live Cricket Update - KKR vs CSK 57th Match - Live Report - Can CSK play spoilsport with KKR in must-win zone? ESPNcricinfo
- IPL 2025: Why Venkatesh Iyer isn't playing during KKR vs CSK clash at Eden Gardens? Ajinkya Rahane spills the beans Mint
Bihar Election 2025: चुनाव को लेकर एक्टिव हुए CM नीतीश, सभी NDA नेताओं को दे दिया नया टास्क
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भी एनडीए के घटक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर एकजुटता का संदेश दिया।
बुधवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम), लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इस दौरान सीएम ने जनता के बीच पिछले 20 सालों में हुए बदलावों की जानकारी देने का टास्क घटक दलों को दिया।
उन्हें बताया जाए कि वर्ष 2005 में क्या हालात थे और 2025 में क्या िस्थति है? शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, परिवहन समेत तमाम क्षेत्रों में किए गए कामों की जानकारी जनता को दी जाए, ताकि लोग जागरूक हो सके।
इसके लिए हाल ही में विमोचित की गई पुस्तिका बिहार का नव निर्माण : 20 साल बिहार के, बदलते बिहार में दर्ज उपलिब्धयों के बारे में लोगों को बताएं।
इसके साथ ही एनडीए के घटक दलों को आगामी चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में एकजुटता दिखाने और समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया।
चुनाव के दौरान किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है, इन मुद्दों का चयन आपसी सहमति से किए जाने पर चर्चा हुई।
बैठक में ये नेता रहे शामिलबैठक में हम की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, लोजपा (रामविलास) की ओर से प्रदेश महासचिव संजय पासवान व मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट जबकि रालोमो के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी जायसवाल शामिल हुए।
मालूम हो कि इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने जदयू और भाजपा कोटे के मंत्रियों और नेताओं के साथ भी बैठक कर समन्वय बनाए रखने आदि पर जोर दिया था।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले भाजपा-जदयू को एकसाथ लगा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दो बड़े नेता
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले भाजपा-जदयू को एकसाथ लगा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दो बड़े नेता
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश कांग्रेस की ओर से बुधवार को सदाकत आश्रम में आयोजित एक मिलन समारोह में चंडी से दो बार के पूर्व विधायक और भाजपा नेता अनिल सिंह और जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव व एमएलए प्रत्याशी शंभू पटेल अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इन नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। राजेश राम ने इस दौरान कहा कि नए लोगों के पार्टी में आने से संगठन मजबूत होगा और सभी तबके तक पार्टी अपनी नीतियां और कार्यो को पहुंचा सकेगी।
मिलन समारोह में अनिल सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इसमें अमीरों का विकास हो रहा है। मध्य वर्ग और गरीब तबके के लोग पिस रहे हैं। गरीबों को रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसे में इस दल में रहना कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा था।
क्या बोले शंभू पटेल?शंभू पटेल ने कहा कि जदयू में रहकर जनसेवा नहीं हो सकती। पार्टी अपने मूल विचारधारा से भटक चुकी है। इसलिए कांग्रेस से जुड़ समाज सेवा का निर्णय लिया है।
मिलन समारोह में ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद, मोतीलाल शर्मा, जीतेन्द्र गुप्ता, राजेश राठौड़, मंजीत आनंद साहू, सौरभ सिन्हा, कुमार आशीष सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश के बेटे ने जनता के सामने रख दी सारी बात, निशांत बोले- मेरे पिता...
Aamir Khan hints at playing Lord Krishna in his dream project 'Mahabharat', says he's deeply impressed by - Times of India
- Aamir Khan hints at playing Lord Krishna in his dream project 'Mahabharat', says he's deeply impressed by Times of India
- Aamir Khan to play lord Krishna in Mahabharat? Actor says 'I am trying, it's a big...' DNA India
- Aamir Khan eyes Lord Krishna role in epic Mahabharata adaptation: “It’s a very difficult dream” Bollywood Hungama
- Aamir Khan hints at the possibility of playing Lord Krishna in Mahabharat, says, ‘I find him deeply impactful, very inspired by him’ The Indian Express
- Aamir Khan as Lord Krishna in Mahabharat? A Casting Move That Could Go Either Way India Forums
गर्मी की छुट्टी में करें चारों धाम और सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 27 मई से शुरू होगी ट्रेन सेवा
नीरज कुमार, पटना। गर्मी की छुट्टियों में अगर आप चारों धाम का करना चाहते हैं और ऐतिहासिकों स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं तो रेलवे आपको सुनहरा मौका प्रदान करने जा रहा है। भारतीय रेलवे की ओर से इसके लिए भारत गौरव ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा।
रेलवे की ओर से भारत गौरव ट्रेनों के माध्यम से उत्तर में बद्रीनाथ, पूर्व में जगन्नाथपुरी, दक्षिण में रामेश्वरम एवं पश्चिम में द्वारिका की यात्रा कराने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का शुभारंभ आगामी 27 मई को किया जाएगा। इस ट्रेनों की यात्रा 17 दिनों की होगी। यह ट्रेन कुल 8425 किलोमीटर लंबी यात्रा करेगी।
सात ज्योतिर्लिंगों के लिए भी गौरव ट्रेन की व्यवस्थादेश के सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने के लिए भी रेलवे की ओर से एक दूसरी भारत गौरव ट्रेन रवाना की जाएगी।यह ट्रेन 31 मई से प्रारंभ होगी। इस ट्रेन में 700 यात्रियों को भ्रमण कराने की योजना बनाई गई है। यह ट्रेन 12 रात एवं 13 दिनों की होगी। इस ट्रेन का संचालन देखो अपना देश के तहत किया जा रहा है।
ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण कराएगा रेलवेदेश के ऐतिहासिक स्थलों को भी भ्रमण कराने के लिए रेलवे की ओर से योजना तैयार की गई है। रेलवे की ओर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शिवाजी महाराज से जुड़े स्थलों का भी भ्रमण करायेगा। इसके लिए नौ जून को यात्रा प्रारंभ की जाएगी। यह यात्रा पांच रात एवं छह दिन की होगी।
यात्रा की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में 748 पर्यटकों को भ्रमण करने की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन में पर्यटक दादर एवं ठाणे रेलवे स्टेशन पर भी सवार हो सकते हैं। अपनी विरासत को लोगों तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से पहल की गई है।
इस ट्रेन के पर्यटक रायगढ़ किला का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा, लाल महल, कसबा गणपति और शिवसृष्टि, शिवनेरी किला, पन्हाला किला एवं प्रतापगढ़ किला का भ्रमण करेंगे। वहीं, प्रसिद्ध ज्योतिलिंग भीमाशंकर एवं कोल्हापुर महालक्ष्मी मंदिर का भी लोग दर्शन करेंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से पहली बार पहल की गई है।
मालूम हो कि रायगढ़ किले में ही छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था। बाद में यह किला मराठा साम्राज्य की राजधानी बनी। वहीं लाल महल का निर्माण 1630 शाहजी भोसले ने अपनी पत्नी जीजाबाई एवं पुत्र शिवाजी महाराज के लिए कराया था।
ये भी पढ़ें- Railway News: आरा से चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों की बढ़ जाएगी स्पीड, यात्रियों के समय की होगी बचत; देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें- Patna News: पटना से पंजाब के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, 13 जुलाई तक मिलेगी सेवा; टाइम टेबल जारी
Pages
