Feed aggregator
Wandering Supermassive Black Hole Discovered 600 Million Light-Years Away - Sci.News
- Wandering Supermassive Black Hole Discovered 600 Million Light-Years Away Sci.News
- Black Hole That Swallowed Star 600 Million Light-Years Ago Found, NASA Shares Pic NDTV
- NASA’s Hubble Pinpoints Roaming Massive Black Hole NASA Science (.gov)
- Scientists confirm lone black hole wandering through Milky Way Moneycontrol
- Six panel illustration of Black Hole TDE AT2024tvd NASA Science (.gov)
India Attacks Pakistan: भारत के वार से पाकिस्तान बेहाल, PAK सेना ने माना- भारत ने मचाई जबरदस्त तबाही
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को कहा कि भारत द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में तीन लोग मारे गए और चार सैनिकों सहित आठ अन्य घायल हो गए। साथ ही, उसने दावा किया कि सशस्त्र बलों ने भारत के कई यूएवी को मार गिराया।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के साथ प्रेस क्रांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने भारत पर ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अब तक अपनी प्रतिक्रिया सीमित रखी है।
हालांकि, पाकिस्तान को जवाब देने का अधिकार है। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने दावा किया कि लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक में हमने भारत के ड्रोनों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने तकनीक और हथियारों द्वारा इजरायल निर्मित 29 हारोप ड्रोनों को मार गिराया।
उन्होंने कहा कि इन ड्रोन हमलों में तीन नागरिक मारे गए और चार सैन्यकर्मियों सहित आठ अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के 9 शहरों में भयंकर तबाही, भारत ने मिसाइल और ड्रोन दागकर किया बर्बाद; BLA ने भी खोला मोर्चा
संजय मिश्र, जागरण, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, पेशावर, बहावलपुर समेत नौ महत्वपूर्ण शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना सीमापार से जबर्दस्त गोलाबारी का भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
हमलों के बाद सीडीएस के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की आपात बैठक हुई। समझा जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान को उसकी हिमाकत के विरुद्ध और तगड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। एनएसए डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ताजा हालात की जानकारी दी।
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाबभारत ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की टकराव बढ़ाने की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। खास बात यह है कि बुधवार रात की तरह ही गुरुवार को भी भारतीय सेना ने अपनी सीमा में रहते हुए पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया है। शाम को पाकिस्तान के हमले के बाद धर्मशाला में हो रहा आईपीएल का मैच सुरक्षा के लिहाज से रोक दिया गया।
उधर, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने भी पाकिस्तान में मोर्चा खोल दिया है और उसने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों पर हमले किए हैं और गैस पाइप लाइन को उड़ा दिया है। भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के विरुद्ध एकसाथ मोर्चा खोल दिया है। थलसेना जहां जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में सीमा पर मोर्चा संभाले हुए हैं तो भारतीय नौसेना अरब सागर में हमले की कमान संभाले हुए है।
हमलों को किया गया बेअसर- नौसेना ने विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत से रणनीतिक रूप से अहम कराची बंदरगाह पर बड़ा हमला किया है। वहां एक के बाद एक कई मिसाइलें और ड्रोन दागे गए हैं। हमले से बंदरगाह को बड़े नुकसान की खबर है। रक्षा मंत्रालय की ओर से देर रात जारी बयान के अनुसार, 'जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने जम्मू, पठानकोट तथा उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों को तेजी से बेअसर कर दिया गया।'
- रक्षा मंत्रालय ने दोहराया कि भारत में सैन्य स्थलों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि केवल पाकिस्तान ही यह निर्णय ले सकता है कि वह भारत के साथ तनाव कम करना चाहता है या नहीं क्योंकि भारत ने पहलगाम हमले का जवाब दिया था।
- जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा नए सिरे से हमले और तीव्र गोलाबारी तब हुई जब भारत ने गुरुवार सुबह कई शहरों में पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया। सीमा पार से ड्रोन देखे जाने के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों और कस्बों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।
Pakistani Air Force jet shot down in Pathankot
India Attacks Pakistan: भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में मची तबाही, अब तक क्या-क्या हुआ; 10 प्वाइंट्स में समझें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखला पाकिस्तान ने गुरुवार रात राजस्थान, जम्मू कश्मीर पंजाब सहित कई राज्यों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सटीकता से सभी मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जबरदस्त प्रहार किया।
आइए सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं कि क्या-क्या हुआ?- पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर में ड्रोन, मिसाइलों और युद्धक विमानों से हमला किया जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के चीन निर्मित दो जेएफ-17, अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों और अवाक्स को उनकी ही सीमा में मार गिराया। ये तीनों विमान भारत पर हमला करने के मकसद से आगे बढ़ रहे थे।
- इसके बाद भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की। देर शाम हुए हमलों के बाद सीडीएस के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की आपात बैठक हुई। समझा जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान को उसकी हिमाकत के लिए और तगड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।
- वहीं, भारतीय नौसेना ने भी कार्रवाई शुरू की। अरब सागर में तैनात INS विक्रांत ने कराची को निशाने पर लेकर भारी तबाही मचानी शुरू कर दी है. नौसेना के हमले से कराची के बंदरगाह समेत शहर में भारी आग लगी हुई है। INS विक्रांत से पाकिस्तान के कराची और ओरमारा बंदरगाह पर कई मिसाइलें दागी गई हैं. जिसे दोनों पोर्ट पर भयंकर आग लग गई है।
- भारत ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के अवॉक्स विमान को मार गिराया है। अवॉक्स (एडब्ल्यूसीएस) का अर्थ है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम। यह एक ऐसा विमान है जो रडार और अन्य सेंसर से लैस होता है। यह विमान, मिसाइल, जहाज और व्हीकल को ट्रैक करके कमांड सेंटर को इसकी जानकारी देता है।
- इन इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट
- जम्मू-कश्मीर: जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग।
- राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर
- पंजाब: चड़ीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट
- गुजरात: भुज, कच्छ
- पाकिस्तान के भीतर खलबली मच गई है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसको लेकर सैन्य व सुरक्षा से जुड़ी एक आपात उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई। पाकिस्तानी सेना ने भी कबूल किया कि उसके आठ शहरों समेत लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत ने हमला किया जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं। इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर फायरिंग तेज कर दी है जिस पर भारत ने चेतावनी दी कि उसने टकराव बढ़ाने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही प्रत्येक सीमावर्ती जिले को 5 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया।
- अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है कि अमेरिका की मुख्य प्राथमिकता इस पूरे हालात में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी को रोकना है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा दशकों से चला आ रहा है और हाल के हफ्तों में जो घटनाएं हुईं, विशेष रूप से आतंकी हमले के बाद, वह भले ही आश्चर्यजनक न रही हों, लेकिन बेहद निराशाजनक जरूर थीं।
- ब्रूस ने जोर देते हुए कहा कि अमेरिका का मानना है कि हालात को नियंत्रण में रखने के लिए संवाद अत्यंत आवश्यक है, न कि चुप्पी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीते दो दिनों में अमेरिका दोनों देशों के कई शीर्ष नेताओं से संपर्क में रहा है और इस संवाद में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 9 और 10 मई को सभी शैक्षणिक संस्थानों- स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है। यह फैसला मौजूदा हालात और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
फाइटर प्लेन से आए थे हमला करने... भारतीय सेना ने दबोच ली दो पाकिस्तानी पायलट्स की गर्दन, जैसलमेर व अखनूर में हुई गिरफ्तारी
संजय मिश्र, जागरण, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और जैसलमेर में ड्रोन, मिसाइलों और युद्धक विमानों से हमला किया जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने नाकाम कर दिया।
यही नहीं पाकिस्तान के चीन निर्मित दो जेएफ-17, अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों और अवाक्स को उनकी ही सीमा में मार गिराया। ये तीनों लड़ाकू विमान भारत पर हमला करने के मकसद से आगे बढ़ रहे थे। अपने विमानों से इजेक्ट करने के बाद भारतीय सीमा में गिरे दो पाकिस्तानी पायलटों को जैसलमेर और अखनूर में गिरफ्त में भी लिया गया है।
पाक के 9 शहरों में भयंकर तबाहीपाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी तेज कर दी है। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण नौ शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की। देर शाम हुए हमलों के बाद सीडीएस के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की आपात बैठक हुई।
समझा जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान को उसकी हिमाकत के लिए और तगड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। एनएसए डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ताजा हालात की जानकारी दी। भारत ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की टकराव बढ़ाने की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। शाम को पाकिस्तान के हमले के बाद धर्मशाला में हो रहा आइपीएल का मैच सुरक्षा के लिहाज से रोक दिया गया।
खास बात यह है कि बुधवार रात की तरह ही गुरुवार को भी भारतीय सेना ने अपनी सीमा में रहते हुए पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया है। इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब से लेकर गुजरात के सीमावर्ती इलाकों के 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले की नाकाम कोशिशें कीं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही सेना, अलर्ट मोड पर सरकार; पीएम मोदी ले रहे पल-पल का अपडेट
'पूरा देश सेना के साथ', तेजस्वी यादव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लेकर दे दी नसीहत
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पाकिस्तान के मामले में पूरी देश सेना और सरकार के साथ है। लेकिन, इलेक्ट्रानिक मीडिया के अति उत्साह पर नियंत्रण करने की भी जरूरत है।
गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि अतीत में भी पाकिस्तान के साथ लड़ाई में भारतीय सेना ने इतिहास रचा। यह भारतीय सैनिकों का अभियान ही था कि पाकिस्तान के टुकड़े हो गए।
इस समय भी सेना अपना पराक्रम दिखा रही है। पक्ष-विपक्ष की सीमा तोड़कर पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। सेना की कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व है।
तेजस्वी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जिस ढंग से सेना की कार्रवाई को दिखाया जा रहा है, वह उचित नहीं है।चैनल वाले सेना की ऐसी गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं, जिससे दुश्मन देश को उनकी तैनाती की जानकारी मिल सकती है।
उन्होंने मुंबई में 2011 में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ चैनल कार्रवाई का सीधा प्रसारण कर रहे थे।
इससे आतंकियों को सुरक्षा बलों की गतिविधियों की पूरी जानकारी मिल रही थी। इस आधार पर आतंकी अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे थे। इसकी पुनरावृति वर्तमान में भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें-
India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नवादा रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट पर RPF
India Pakistan War: भारत ने किया पाकिस्तान पर जवाबी हमला, 'आतंकिस्तान' का अवॉक्स विमान पूरी तरह तबाह
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम जम्मू में ड्रोन अटैक किया, जिसको पूरी तरह से नाकाम पर कर दिया। इसी के साथ, भारत ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के अवॉक्स विमान को मार गिराया है।
अवॉक्स (एडब्ल्यूसीएस) का अर्थ है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम। यह एक ऐसा विमान है जो रडार और अन्य सेंसर से लैस होता है। यह विमान, मिसाइल, जहाज और व्हीकल को ट्रैक करके कमांड सेंटर को इसकी जानकारी देता है।
अवॉक्स विमान के बारे में जानिए-- पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना में साब 200 एयरी अवॉक्स को शामिल किया था।
- 9 साब एयरी अवॉक्स शामिल हैं पाकिस्तान की वायुसेना में।
- अवॉक्स आसमान में आंख की तरह काम करते हैं।
- आसमान में उड़ रहे विमान और मिसाइलों की पता लंबी दूरी से लगा लेते हैं।
- स्वीडन की कंपनी साब ने बनाया है इन विमानों को।
- एक से अधिक मिशन को अंजाम देता है।
- खतरे को जल्द भांप कर कमांड सेंटर को चेतावनी देता है।
- शांति के समय एयर स्पेस और समुद्र की निगरानी करता है।
- खुफिया जानकारी जुटाता है-देश की सीमा, अहम प्रतिष्ठान और इकोनॉमिक जोन पर नजर रखता है।
- बचाव और राहत कार्य में भी मदद करता है।
ये भी पढ़ें- India Attacks on Pakistan: अमित शाह ने सभी पैरामिलिट्री फोर्स के DG से की बात, बॉर्डर पर हाई अलर्ट के आदेश
ये भी पढ़ें- India Pakistan War: सीमा पर पाकिस्तानी मिसाइल हमला नाकाम, सेना ने मलबे को कब्जे में लिया
Robert Prevost's post slamming JD Vance surfaces after election: Here's what Pope Leo XIV said - Hindustan Times
- Robert Prevost's post slamming JD Vance surfaces after election: Here's what Pope Leo XIV said Hindustan Times
- May 8, 2025 Leo XIV elected as first American pope CNN
- The journey of Pope Leo XIV, successor of Pope Francis: From Chicago to the Vatican The Indian Express
- Pope Leo XIV's brother settles crucial Chicago debate: Is the pontiff a White Sox or Cubs fan? CBS News
- Why Robert Prevost, The 267th Pontiff, Chose The Name 'Pope Leo XIV' NDTV
India Pakistan Attack: कल तक 27 एयरपोर्ट बंद, 430 उड़ानें रद, विदेशी एयरलाइंस ने बदले मार्ग
नई दिल्ली, आइएएनएस: आपरेशन संदूर के बाद बदलते हालात को देखते हुए गुरुवार को घरेलू एयरलाइंस ने 430 उड़ानें रद कर दीं। जबकि शनिवार 10 मई तक के लिए 27 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। आंकड़ों के हिसाब से रद उड़ानों देश में कुल उड़ानों का तीन प्रतिशत हैं। उड़ानों पर नजर रखने वाले प्लेटफार्म फ्लाइटराडार24 के अनुसार, पाकिस्तान और भारत के पश्चिमी गलियारे के ऊपर का एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए तकरीबन खाली है।
विदेश मंत्रालय की तरफ से बड़ा एलानउड़ानों के लाइव पाथ और कैंसल के आंकड़ों को जारी करने वाले फ्लाइटराडार24 के अनुसार, ''पाकिस्तान और भारत के पश्चिमी गलियारे का जम्मू-कश्मीर और गुजरात के ऊपर का एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए खाली है क्योंकि विमानन कंपनियों ने इसे संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया है।''
ये भी पढ़ें- भारत ने दागी पाकिस्तान पर मिसाइलें, गुजरात में हाई अलर्ट की घोषणा, इन शहरों में कंप्लीट ब्लैक आउट
वहीं, विमानन कंपनियों ने बुधवार को भी 300 से ज्यादा उड़ानें रद कर दी थीं और उत्तरी एवं पश्चिमी भारत में 21 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे। विदेशी एयरलाइंस ने बदले मार्ग प्रेट्र के अनुसार, अधिकांश विदेशी एयरलाइंस ने भी एयरस्पेस में प्रतिबंध के कारण पाकिस्तान के ऊपर उड़ानें बंद कर दी हैं। जर्मनी की लुफ्थांसा ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ताजा हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सप्ताह में पांच भारतीय शहरों में 64 उड़ानें संचालित करने वाली कंपनी ने कहा,
''मौजूदा हालात को देखते हुए लुफ्थांसा अगले आदेश तक पाकिस्तान के एयरस्पेस में नहीं जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप कुछ मार्गों पर भारत समेत एशियाई देशों के लिए जाने वाली उड़ानों का समय बढ़ जाएगा। सभी यात्रियों से निवेदन है कि वे घर से निकलने से पहले उड़ान का समय सुनिश्चित कर लें।'' ब्रिटिश कंपनी वर्जिन अटलांटिक ने भी पाकिस्तानी एयरस्पेस के ऊपर उड़ानें बंद कर दी हैं, जिसके चलते पूर्वनिर्धारित लंदन-दिल्ली की उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ रहा है।
ये एयरपोर्ट रहेंगे बंदकंपनी भारतीय शहरों के लिए 35 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है। कौन से एयरपोर्ट हैं बंद ¨हडन ग्वालियर श्रीनगर जम्मू लेह चंडीगढ़ अमृतसर लुधियाना पटियाला ब¨ठडा हलवारा पठानकोट भुंटर शिमला गग्गल धर्मशाला किशनगढ़ जैसलमेर जोधपुर बीकानेर मुंद्रा जामनगर राजकोट पोरबंदर कांडला केसोड़ भुज।
ये भी पढ़ें- पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट, छुट्टियां रद्द और स्कूल बंद का एलान
Pages
