Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में इन दो दिन चलेगी खतरनाक 'लू', अलर्ट जारी; दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर निकलने से बचें

Dainik Jagran - April 6, 2024 - 8:01am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Hindi: राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य शहर इन दिनों में भीषण गर्मी में तप रहे हैं। देश के उत्तरी भागों से आ रही गर्म पछुआ हवा के कारण तापमान में बढ़ोतरी तथा आर्द्रता में कमी के कारण तापमान से ज्यादा गर्मी का एहसास हो रहा है। अप्रैल के पहले सप्ताह में पटना सहित अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है।

पांच दिनों के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री वृद्धि हुई है। शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के जैसलमेर से भी अधिक राजधानी सहित अन्य शहरों का तापमान दर्ज किया गया। जैसलेमर का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।

राजधानी व प्रदेश में दो दिनों तक लू की चेतावनी

Bihar News: पटना सहित प्रदेश में अगले दो दिनों तक पछुआ का प्रवाह बने होने के साथ उष्ण लहर (लू) का प्रभाव बना रहेगा। पटना समेत 23 शहरों में दिन में तीखी धूप के साथ उष्ण लहर का प्रवाह एवं रातें गर्म होने की चेतावनी जारी की है। दो दिनों बाद दक्षिणी भागों के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने एवं कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना है। शुक्रवार को पटना, छपरा, पूसा, अगवानपुर, पूर्णिया, फारबिसगंज, दरभंगा, छपरा, वाल्मीकि नगर के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

आपदा प्रबंधन ने विभागों को जारी की एडवाइजरी

आपदा प्रबंधन ने इस लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि कहा-सार्वजनिक परिवहन की संख्या दोपहर में कम हो। इसके अलावा मजदूरों की कार्य अवधि सुबह छह बजे से 11 बजे और अपराह्न 3.30 बजे से 6.30 बजे तक निर्धारित करें।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: ' क्या आपका पूरा परिवार राजनीति छोड़ देगा यदि...', नित्यानंद राय ने लालू यादव के सामने रख दी शर्त

Bihar Politics: ' 5 लोग मुंह लपलपाए हुए है...', अब जीतन राम मांझी क्यों हो गए नाराज? कहा- खाली एक-दूसरे से लड़ रहा

Categories: Bihar News

Patna News: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने 4 बच्चों को जहर देकर खुद भी खाया जहर, गंभीर हालत में एम्स रेफर

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 11:45pm

संवाद सहयोगी, पालीगंज। पटना में खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र के खानपुरा टांड़ी मुसहरी में शुक्रवार को पति के साथ हुए झगड़े के बाद पत्नी ने पहले चार बच्चों को जहर देकर अपने खुद जहर खा लिया। बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया।

बच्चे के रोने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और सभी को बेसुध हालत में पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत खिड़ीमोड़ पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मौके पर पहुंचे और कमरा से निकालकर सभी को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिये एम्स भेजा गया।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

खिड़ीमोड़ थानाध्यक्ष सैफीउल्लाह अंसारी ने बताया कि जहर खाने से खानपुरा टाड़ी मुसहरी निवासी मुकेश चौधरी की पत्नी सोनी देवी 25 वर्ष, पुत्र अनिल कुमार, 06 वर्ष, बेटी प्रियंका कुमारी, 08 वर्ष, रिया कुमारी 07 वर्ष, रीभा कुमारी 05 वर्ष ये सभी गंभीर है। सभी का इलाज एम्स में चल रहा है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों से छानबीन के दौरान पता चला है कि कई दिनों से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। आसपास के दौरान कई बार लोगों के द्वारा मामला शांत कराया गया था। लेकिन अचानक झगड़ा से उबकर महिला ने पहले बच्चों को जहर दिया उसके बाद अपने भी जहर खा लिया।

घटना के बाद पति और स्वजन फरार

घटना के बाद गांव में सनसनी फैली हुई है। घटना के बाद पति और स्वजन फरार हो गये है। पुलिस ने बताया कि महिला के होष में आने के बाद ही मामले पता चल पायेगा। फिलहाल पांचों बेसुध हालत में इलाज पटना एम्स में किया जा रहा है जहॉ स्थिति स्थिर बनी हुई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मोदी सरकार का सच पचा नहीं पाएंगे लालू यादव', राजद सुप्रीमो की कविता पर भड़की भाजपा

Rohini Acharya: मुसीबत में घिर सकती हैं लालू यादव की बेटी रोहिणी, ये शिकायत लेकर इलेक्शन कमीशन पहुंची भाजपा

Categories: Bihar News

Rohini Acharya: मुसीबत में घिर सकती हैं लालू यादव की बेटी रोहिणी, ये शिकायत लेकर इलेक्शन कमीशन पहुंची भाजपा

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 10:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा ने चुनाव आयोग से राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी एवं सारण से राजद की भावी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के विरुद्ध शिकायत की है। भाजपा का आरोप है कि रोहिणी आचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सुरक्षाकर्मियों का इस्तेमाल कर रही हैं, जो अचार संहिता का उल्लंघन है। यही नहीं, अपनी मां की सुरक्षा कवर और एस्कार्ट का दुरुपयोग करते हुए पाई गई हैं। रोहिणी के सोशल मीडिया पोस्ट से भी इसकी पुष्टि होती है।

रोहिणी आचार्य की रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सुरक्षा प्रभारी भोला उनके साथ दिख रहा है। भाजपा का आरोप है कि चुनाव प्रचार में उनकी मां के सुरक्षा कर्मी का होनाघोर दुरुपयोग है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “We have filed a complaint against Rohini Acharya, RJD candidate from Saran, for carrying along the security staff of her mother and former Bihar CM Rabri Devi during roadshows. This is a clear violation of the Model Code of Conduct, and we… pic.twitter.com/xQz4HgCWXK

— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2024

रोहिणी के विरुद्ध भाजपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सारण के जिला निर्वाचन अधिकारी को आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाया गया है। शिकायत भाजपा के न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रमुख एवं पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एसडी संजय ने मेल के माध्यम किया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मोदी सरकार का सच पचा नहीं पाएंगे लालू यादव', राजद सुप्रीमो की कविता पर भड़की भाजपा

Bihar Politics: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD के साथ इन 3 सीटों पर फाइनल की डील

Categories: Bihar News

Alvida Jumma 2024: अलविदा जुमा के मौके पर उमड़ी भारी भीड़, मुस्लिम भाईयों ने पढ़ी नमाज; देश में अमन-शांति के लिए मांगी दुआ

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 10:21pm

जागरण टीम, रोहतास/औरंगाबाद/सहार/आरा। Alvida Jumma 2024: रमजानुल मुबारक माह के आखिरी जुमे की नमाज डेहरी शहर के सभी मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी अकीदतमंदों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर अपने गुनाहों की मगफिरत की दुआ मांगी।

साथ ही देश में अमन चैन की दुआएं भी मांगी। शहर के जामा मस्जिद, तिरपाल कंपनी मस्जिद पर नमाजियों के लिए खास इंतजाम किए गए थे। वैसे तो सभी जुमे की अपनी अहमियत होती है।

क्या होता है अलविदा जुमा

मगर रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा कहा जाता है। क्योंकि रमजान का ये अखिरी जुमा होता है और इसके साथ ही रहमतों और बरकातों का महीना रमजान हमसे विदा हो जाता है। इस संबंध में नकीब अहमद ने बताया कि अलविदा के बाद ईद की तैयारियां तेजी के साथ शुरू हो जाती है।

अलविदा जुमे की नमाज में उलेमाओं ने लोगों से कहा कि फितरा ईद की नमाज से पहले अदा कर देना चाहिए। वैसे बाद में अदा करने पर पहले फितरा के बदले मिलने वाला सत्तर गुना का सवाब नहीं मिलता। इसलिए लोगों को फितरा जितनी जल्दी हो सके अदा कर दे।

उन्होंने कहा कि जकात का पैसा जरुरतमंदों को ही देना चाहिए। हजरात अपने धन की जकात अदा करे। ईद की नमाज से पहले फित्र अवश्य अदा करें।

अलविदा की नमाज के बाद उलेमाओं ने मांगी अमन चैन की दुआ

समाजसेवी कक्कू खान ने कहा कि अलविदा की नमाज के बाद उलेमाओं ने अमन चैन की दुआएं मांगी। नेक राह पर चलने और गुनाहों से बचने की सीख देने के साथ रमजान का यह महीना अब खत्म होने को है। यह महीना सारे महीनों से ज्यादा मुकद्दस होता है।

इसमें गुनाहों की मगफिरत रोजगार में बरकत और जहन्नुम की आग से बचने की दुआ मांगी जाती है और अल्लाह उसको पूरा करता है। इस महीने में खर्च का कोई हिसाब नहीं होता है। जितना खर्च करो ऊपर वाला उतनी ही बरकत देता है। अलविदा की नमाज के साथ लोग ईद की खुशी मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

जुम्मे की नमाज में रामनवमी पर शांति बनाए रखने की दुआ

औरंगाबाद में पठान टोली स्थित मस्जिद में अल्लाह की इबादत कर देश की तरक्की के साथ आगामी रामनवमी पर आपसी भाईचारा के लिए दुआ मांगी गई।

पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, मस्जिद के इमाम गुलाम रसूल कादरी, इमाम सलीम अख्तर, मस्जिद के मो. शोएब अख्तर, सचिव सैयद सोनू, कोषाध्यक्ष मो. शाहनवाज आलम, मो. अनवर ने बताया कि रामनवमी हिंदुओं का महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दें।

9 से 17 तक चलेंगे नवरात्र

इस बार की चैत्र नवरात्रि नौ से प्रारंभ होकर 17 अप्रैल तक चलेगा। 18 अप्रैल को रामनवमी पर शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। 12 से 15 अप्रैल तक छठ पूजा समाप्त होगा। दोनों समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कि किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो इंटरनेट मीडिया पर किसी धर्म को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट नहीं करें।

पुलिस की नजर इंटरनेट मीडिया पर है। अजीम खान, मो. गुलफाम खान, दर्शन खान, मो. यासिर, मो. कैफ खान, मो. सद्दाम, मो. मजहर, मो. अजहर, भोलू खान, मो. जुनेद, एहतेशाम खान, मो. मेजर मौजूद रहे।

कोईलवर में अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज

कोईलवर नगर की छह मस्जिदों व प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों कायमनगर, जमालपुर व चांदी समेत अन्य सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा अर्थात रमजान महीना के अंतिम जुमा की नमाज दोपहर में पारंपरिक तरीके से बा जमात अदा की गई। कोईलवर नगर की जामा मस्जिद अर्थात बड़ी मस्जिद में इमाम हजरत मौलाना शाहबाज अहमद रशीदी तथा अन्य सभी मस्जिदों में भी वहां के इमामों ने जुमा की नमाज की इमामत की।

अलविदा जुम्मा पर डाला प्रकाश

सभी जगह इसके लिए काफी उत्साह व सैकड़ों की भीड़ दिखी। नमाज से पूर्व इमामों ने रमजान के रोजे व नमाज समेत जुमा व रमजान के अलविदा जुमा के महत्व पर प्रकाश डाला।

बता दें कि रमजान के 29 या 30 रोजे की शाम अगले माह के चंद्र दर्शन के पश्चात शव्वालुल मुकर्रम की पहली तारीख को ईद की नमाज सूर्योदय बाद सुबह में ही सभी मस्जिदों व ईदगाहों में पारंपरिक तरीके बा जमात अदा की जाती है।

इसके लिए मस्जिदों में ईद की नमाज के समय की घोषणा भी की गई । इस वर्ष ईद चंद्र दर्शन के अनुसार बुधवार 10 अप्रैल या गुरुवार 11 अप्रैल को मनाई जाएगी।

सहार में यहां अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज

वहीं सहार में भी रमजान महिने के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज मुस्लिम समुदाय द्वारा अदा की गई। सहार प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों में सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आखरी जुमा को अपने गुनाहों की माफी, अमन चैन और तरक्की की दुआ की गई।

सहार जामा मस्जिद, सहार नुरी मस्जिद, सहार छोटी मस्जिद, आबगीला जामा मस्जिद, खैरा जामा मस्जिद, पेउर जामा मस्जिद, गुलजार पुर जामा मस्जिद, मिश्री चक जामा मस्जिद, ऐकवारी जामा मस्जिद, कोशियर जामा मस्जिद, अमहरुआ जामा दुल्लमचक जामा मस्जिद, सहित अन्य जगहों पर अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई।

आरा में भी पढ़ी गई अलविदा जुमा की नमाज

आरा में रहमत व बरकत के महीना रमजान के चौथे जुम्मा अर्थात अलविदा जुमा की नमाज शहर के विभिन्न माजिद में मुसलमानो ने अदा की। अलविदा जुमा को लेकर मस्जिदों में विशेष भीड़ देखी गई। समय से पूर्व ही लोग मस्जिदों में जुटना शुरू कर दिये। कई लोग नए कपड़े पहने थे।

नमाज के पूर्व मस्जिदों में इमामों ने रमजान की विशेषता, अलविदा जुमा, फितरा, जकात, लैलतुल कद्र की रातों पर प्रकाश डाला। शहर के शाही मस्जिद, धर्मन मजीद, मेहरू मस्जिद, तालाब की मस्जिद, ख्वाजा साहब की मस्जिद, चौधरियाना मस्जिद, चमन की मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में मुसलमानो ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की।

नमाज के पूर्व बीबी जान की मस्जिद में इमाम हाफिज मो.गुलाम रसूल ने कहा कि रमजान माह के आखिरी जुमा को अलविदा जुमा कहा जाता है। आम दिनों में जिस तरह जुमा खास होता है। उसी तरह रमजान में अलविदा जुमा खास होता है।

नमाजियों की उमड़ी भीड़

अलविदा के नमाज को मस्जिदों में उमडी भीड़ पाक रमजान महीने के आखिरी जुम्मे को अलविदा का नमाज अदा करने के लिए अनुमंडल मुख्यालय व आसपास के मस्जिदों में नमाजियों की भीड उमड़ पड़ी। पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद में नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

यहां नमाज के लिए मस्जिद की छत पर टेंट की व्यवस्था की गई थी। बहुत से लोगों ने दरवाजे पर ही नमाज अदा की। शहर के नूरी मस्जिद, बड़ी मस्जिद, भागलपुर मस्जिद, मिल्की मस्जिद, इब्राहिमपुर मस्जिद में भी काफी तादाद में लोगों ने मस्जिद अदा की। लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की।

ये भी पढे़ं-

Bihar School Timing: क्या KK Pathak बदलेंगे अपना फैसला? स्कूल टाइमिंग को लेकर आपदा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

एक्शन मोड में गोपालगंज पुलिस! मार्च में 1632 अपराधी किए गिरफ्तार, 48 आरोपितों के घर की हुई कुर्की; 353 ने किया सरेंडर

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'मोदी सरकार का सच पचा नहीं पाएंगे लालू यादव', राजद सुप्रीमो की कविता पर भड़की भाजपा

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 9:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा कविता के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा कटाक्ष किए जाने विरूद्ध भाजपा ने शुक्रवार को पलटवार किया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने भी चुटकी लेते हुए कविता के माध्यम से ही जवाब दिया है।

लिखा है कि लालू यादव, घोटाले और जांच एजेंसियों से फुर्सत मिले तो, देश मे हो रहे विकास के कार्य को भी देखिए। लालू, आप अपना चश्मा बदलिए, आप जिस चश्मे से देखते है ना उसमें सब आपको झूठ लगता है। जबकि सच्चाई ये है कि देश बहुत आगे बढ़ चुका है और इस सच्चाई को पूरा विश्व स्वीकार रहा है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने आगे लिखा कि सच्ची तस्वीर देखनी हो तो मन भी साफ करना पड़ता है। जबकि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने साल दर साल देश हित मे बड़े फैसले लिए। इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक नई योजनाओं एवं अन्य परिवर्तन की जानकारी दी है।

मोदी सरकार का सच पचा नहीं पाएंगे लालू यादव: भाजपा 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि लालू यादव, मोदी सरकार के सच को पचा नही पाएंगे, लेकिन ये सच है कि 2014 में देश के अंदर मेडिकल कालेज की संख्या 387 थी, जो अब बढ़कर 692 हो चुकी है। अब एम्स की संख्या बढ़कर 24 हो चुकी है, जो 2014 में केवल 6 थी।

2014 तक देश में 723 यूनिवर्सिटी थीं, जो 2024 में बढ़कर 1472 हो चुकी हैं। 2014 तक देश में 16 आइआइटी संस्थान थे, जो 2024 में बढ़कर 23 हो चुके हैं। 2014 तक देश में 13 आइआइएम थे, जो अब 20 हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar News: पत्नी को घर ले जाने मुजफ्फरपुर आया था यूपी का युवक, ससुरालवालों ने पहले फंदे से लटकाकर की हत्या; फिर...

RJD के चुनाव प्रचार में उड़न दस्ता टीम पर हमला, दंडाधिकारी और कैमरामैन घायल; MLA बोले- हमारा कुछ लेना देना नहीं

Categories: Bihar News

Bihar Politics: कभी मांझी से की थी तू-तड़ाक, अब उनके लिए ही प्रचार करेंगे नीतीश कुमार

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 9:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत नौ अप्रैल को गया में रोड शो व छोटी सभा को संबोधित कर सकते हैं। वहीं, 11 अप्रैल को उनका कार्यक्रम औरंगाबाद के लिए बनाया जा रहा। वहां भी वह रोड शो करेंगे।

गया से हम के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उम्मीदवार हैं। वह उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम औरंगाबाद का है। वहां भी वह रोड शो करेंगे। भाजपा के सुशील सिंह यहां से एनडीए के प्रत्याशी हैं।

गया के गुरारू में नौ को होगी अमित शाह की सभा

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब छह नहीं आठ अप्रैल की शाम दो दिवसीय बिहार यात्रा पर पटना आएंगे। शाह ने कार्यक्रम में फेर बदल की सूचना बिहार इकाई को दी है। आठ अप्रैल की शाम छह बजे पटना पहुंचते ही बिहार भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

इसके बाद बिहार भाजपा कोर ग्रुप के साथ शाह की बैठक प्रस्तावित है। पार्टी ने इस संबंध में सभी प्रदेश पदाधिकारियों को सूचित कर दिया है। इसके बाद नौ अप्रैल को गया जिले के गुरारू प्रखंड में शाह औरंगाबाद एवं गया लोकसभा क्षेत्र के लोगों की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी के रोके भी नहीं रुके Nitish Kumar, मांझी से तू-तड़ाक पर उतर आए; कह दिया- मेरी मूर्खता से ही तुम CM बने

इस दौरान बिहार राजग गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता शाह के मंच पर मौजूद रहेंगे। इसमें मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, हम प्रमुख संतोष सुमन, गया से हम के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के अलावा जदयू एवं बिहार भाजपा के कई नेता सभा में सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें- RJD के चुनाव प्रचार में उड़न दस्ता टीम पर हमला, दंडाधिकारी और कैमरामैन घायल; MLA बोले- हमारा कुछ लेना देना नहीं

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: छोटा भाई नीतीश सरकार में मंत्री, बड़ा भाई करेगा 'खेला'! तेजस्वी से गुपचुप कर ली मीटिंग

Categories: Bihar News

'पूरी तरह कन्फ्यूज्ड है महागठबंधन...' मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव की डील पर भाजपा का रिएक्शन आया सामने

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 9:15pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बिहार में महागठबंधन पूरी तरह कन्फ्यूज्ड है। एनडीए का चुनाव अभियान रफ्तार पकड़ चुका है, जबकि महागठबंधन में अभी भी गठबंधन ही चल रहा है। ये बातें कही हैं भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने।

बिहार में महागठबंधन में मुकेश सहनी की पार्टी के शामिल होने और उन्हें राजद की तरफ से तीन सीटें देने पर प्रतिक्रिया देते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन में अभी भी सीटों का पेंच फंसा हुआ है। इनके पास न नेता है, न नीति है और न नीयत है। जिस तरह से धीमी रफ्तार से ये आगे बढ़ रहे हैं, जनता इन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि चुनाव खत्म होने के बाद भी इनका कन्फ्यूजन खत्म होने वाला नहीं है। इसलिए बिहार की जनता एनडीए को राज्य की सभी 40 सीटें देने का मन बना चुकी है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी का एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनना तय है। पिछली बार एक सीट नहीं दे पाने का अफसोस भी बिहार की जनता इस बार खत्म कर देगी। नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बिहार 40 की 40 सीटों की सौगात एनडीए को देगी।

यह भी पढ़ें: केके पाठक Vs राजेंद्र आर्लेकर: शिक्षा विभाग ने फिर बुलाई विश्वविद्यालयों के VC की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा करने की कही बात

बता दें कि तेजस्वी यादव और वीआईपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर डील फाइनल हो गई है। मुकेश सहनी की वीआईपी महागठबंधन में कुल तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तेजस्वी यादव ने आरजेडी के हिस्से की तीन सीटों गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी को वीआईपी को दे दिया है।

Bihar News: पत्नी को घर ले जाने मुजफ्फरपुर आया था यूपी का युवक, ससुरालवालों ने पहले फंदे से लटकाकर की हत्या; फिर...

Categories: Bihar News

Bihar School Timing: क्या KK Pathak बदलेंगे अपना फैसला? स्कूम टाइमिंग को लेकर आपदा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 8:31pm

राज्य ब्यूरो, पटना। हर रोज बढ़ रही तपिश को केंद्र में रख आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी महकमों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभागों के आला अधिकारियों को इस एडवाइजरी को लागू करने की हिदायत दी गयी है। सबसे महत्वपूर्ण हिदायत शिक्षा विभाग के लिए है।

शिक्षा विभाग को कहा गया है कि स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए यह आवश्यक है कि विद्यालय या तो सुबह की पाली में चले नहीं गर्मी की छुट्टी को निर्धारित समय से पहले घोषित कर दी जाए। अगर जरूरी हो तो गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को अल्प अवधि के लिए बंद किया जा सकता है।

इसके लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत किया गया है। स्कूलों व परीक्षा केंद्रों पर पेयजल व ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने को कहा

जिस तरह गर्मी बढ़ रही उसे ध्यान में रख आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वास्थ्य को विशेष तैयारी करने को कहा है। गर्मी से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए आवश्यकता के हिसाब से अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने को कहा गया है।

प्रभावित जगहों के लिए स्टैटिक व चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल व मेडिकल कालेजों को विशेष व्यवस्था के साथ तैयार रहने को कहा गया है।

स्थानीय निकाय द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की जाए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी स्थानीय निकायों को कहा है कि अपने स्तर से वे प्याऊ की व्यवस्था करें। अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत खराब चापाकलों की मरम्मत युद्धस्तर पर कराएं।

भूगर्भ जल स्तर की लगातार समीक्षा की जाए

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को यह कहा गया है वह भूगर्भ जलस्तर की लगातार समीक्षा की जाए। इस पर सतत निगरानी को कहा गया है।

मजदूरों की कार्य अवधि में बदलाव

लू अवधि में मजदूरों की कार्य अवधि में बदलाव को कहा गया है। कार्य अवधि सुबह छह बजे से 11 बजे और अपराह्न 3.30 बजे से 6.30 बजे तक निर्धारित करने को कहा गया है।

सार्वजनिक परिवहन की संख्या कम की जाए

परिवहन विभाग को कहा गया है कि लू की वजह से जहां तक संभव हो वाहनों के परिचालन को कम किया जाए। पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों के परिचालन को नियंत्रित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: छोटा भाई नीतीश सरकार में मंत्री, बड़ा भाई करेगा 'खेला'! तेजस्वी से गुपचुप कर ली मीटिंग

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Arrest Warrant: लालू यादव को चुनाव से पहले बड़ा झटका, MP की अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

Categories: Bihar News

Lalu Yadav Arrest Warrant: लालू यादव को चुनाव से पहले बड़ा झटका, MP की अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 7:52pm

जेएनएन, ग्वालियर/पटना। Lalu Yadav Arrest Warrant लालू यादव को लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर (मध्यप्रदेश) की एमपी-एमएलए कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ स्थायी अरेस्ट वारंट जारी किया है। बता दें कि लालू यादव के हथियारों की तस्करी के एक मामले में आरोपित हैं। इस मामले में कुल 23 लोगों के खिलाफ आरोप लगे हैं।

लालू यादव के खिलाफ पहले भी स्थायी वारंट जारी हो चुका है, जिसके बाद उन्हें फरार घोषित कर दिया गया था। हालांकि, उस दौरान इस बात की पुष्टि नहीं सकी थी कि आरोपित लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री हैं या कोई अन्य व्यक्ति। बाद में मामला एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचा और प्रक्रिया के दौरान स्पष्ट हो गया कि आरोपित लालू प्रसाद यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ही हैं।

वहीं, अब उनके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किए जाने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस वारंट में नामित व्यक्ति को पुलिस 24 घंटे तक थाने में अपनी अभिरक्षा में भी रख सकती है।

क्या है 1995 का ये मामला?

बता दें कि उत्तर प्रदेश के महोबा स्थित आर्म्स स्टोर के संचालक राजकुमार शर्मा ने हथियार बिक्री का फर्जीवाड़ा किया था, जिसमें ग्वालियर निवासी व प्रकाश आर्म्स स्टोर के संचालक प्रवेश कुमार चतुर्वेदी ने वर्ष 1997 में इंदरगंज थाने में इस बारे में शिकायत दी थी।

शिकायत में बताया कि राजकुमार शर्मा ने ग्वालियर फर्म से हथियार व कारतूस खरीदे थे और उन्हें बिहार में बेचा था।

पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। कोर्ट में पेश किए गए चालान में कुल 23 आरोपित बनाए गए थे, जिसमें लालू प्रसाद यादव का भी नाम शामिल है।

हालांकि, अब तक इस मामले में पुलिस लालू प्रसाद यादव को पकड़ नहीं सकी है। उल्लेखनीय है कि यह फर्जीवाड़ा 1995 से लेकर 1997 तक चलता रहा। इस दौरान दो आरोपितों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को बड़ा झटका! पप्पू यादव के समर्थन में आए RJD के ये नेता, बोले- एक फोन कॉल पर...

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने क्यों की तेजस्वी से डील? नीतीश के मंत्री ने बता दी अंदर की बात; बोले- किसी भी सूरत में...

Categories: Bihar News

केके पाठक Vs राजेंद्र आर्लेकर: शिक्षा विभाग ने फिर बुलाई विश्वविद्यालयों के VC की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा करने की कही बात

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 7:40pm

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने राज्य के सात विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक आठ अप्रैल को बुलायी है। यह बैठक विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमार के कक्ष में होगी। इसे लेकर उप निदेशक दीपक कुमार सिंह ने सात विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को शुक्रवार को पत्र भेजा है।

विभाग ने जिन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बुलाया है, उनमें पाटलिपुर विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय शामिल है।

कुलपतियों को लिखे पत्र में विभाग ने कहा है कि आपलोगों के पत्र माध्यम से राज्यपाल के प्रधान सचिव का ध्यान कई बिंदुओं पर आकृष्ट कराया गया है। उन बिंदुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए आठ अप्रैल को बैठक आयोजित की गयी है।

बता दें कि राज्यपाल आर्लेकर ने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और अन्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि बिना राजभवन की अनुमति के शिक्षा विभाग की बैठकों में भाग नहीं लेना है। विभाग की पिछली पांच बैठकों में कुलपति शामिल नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सबकी नजरें आठ अप्रैल की बैठक पर होंगी कि इस बार कुलपति आते हैं या नहीं।

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की होगी काउंसिलिंग

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों काउंसिलिंग की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पटना जिले में छह हजार नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में पास हुए हैं। सभी शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद स्कूल आवंटित किया जाएगा। इन शिक्षकों काउंसिलिंग के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है।

आयोग से अनुमति मिलने के बाद काउंसिलिंग की तिथि तय की जाएगी। प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग जगहों पर काउंसिलिंग का केंद्र बनाया जाएगा और तिथि भी अलग-अलग रहेगी।

उन्होंने बताया कि स्कूलों में अब शिक्षकों की कमी नहीं होगी। गर्मी की छुट्टी में भी स्कूलों में पढ़ाई जारी रहेगी। गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूल में क्या-क्या कार्यक्रम होंगे, कौन से शिक्षक पढ़ाएंंगे कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। पढ़ने में कमजोर बच्चों को विशेष कक्षा आयोजित कर उनको शब्द और अंकों का ज्ञान कराया जाएगा। इस कार्य में टोला सेवक को भी लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Hindu Nav Varsh 2024: चैत्र नवरात्र में अश्व पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, नववर्ष पर बदल जाएगी सौर सृष्टि की सत्ता

Bihar Politics: कोई बहन तो कोई बेटे के लिए फांक रहा चुनावी धूल, लिस्ट में तेजस्वी यादव समेत इन कद्दावर नेताओं के नाम

Categories: Bihar News

LPG Gas E-KYC: ध्यान दें! ई-केवाईसी नहीं करवाई तो बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन, सब्सिडी भी नहीं मिलेगी

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 7:26pm

जागरण संवाददाता, पटना। रसोई गैस की आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए अपने गैस कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी जल्द कराएं। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से ग्राहकों के रसोई गैस चालू रखने को लेकर ई-केवाइसी कराने को निर्देंशित किया गया है।

पहले चरण में उज्ज्वला योजना के ग्राहकों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। अब सामान्य ग्राहकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है। केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में सब्सिडी खत्म करने के अतिरिक्त कनेक्शन ब्लॉक करने की कवायद की जा सकती है।

उज्ज्वला योजना के ग्राहकों की हो गई ई-केवाईसी

केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में उज्ज्वला योजना के ग्राहकों का पहले ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया किया गया। इससे उनका निर्बाध रूप से रसोई गैस के लिए सब्सिडी की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है।

घरेलू गैस वितरक ने क्या बताया?

घरेलू गैस वितरक अभिजीत कश्यप ने बताया कि राजधानी के ग्राहकों के लिए जल्द ही ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया होनी है। पेट्रोलियम कंपनी के निर्देश के आलोक में एजेंसी से ही ग्राहक आसानी से अपना ई-केवाईसी करा पाएंगे।

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने क्यों की तेजस्वी से डील? नीतीश के मंत्री ने बता दी अंदर की बात; बोले- किसी भी सूरत में...

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav ने कर ली 2025 की 'प्लानिंग'! मुकेश सहनी के साथ आते ही खोल दिए अपने पत्ते

Categories: Bihar News

मुकेश सहनी ने क्यों की तेजस्वी से डील? नीतीश के मंत्री ने बता दी अंदर की बात; बोले- किसी भी सूरत में...

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 7:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने महागठबंधन में वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के शामिल होने पर कहा कि यह बेमेल समझौता है, क्योंकि मुकेश सहनी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए तेजस्वी यादव से समझौता किया है।

उन्होंने बताया कि खुद मुकेश सहनी द्वारा कहा गया था कि तेजस्वी यादव ने मेरी पीठ में खंजर मारने का काम किया है। यह बात भले ही मुकेश सहनी भूल गए, लेकिन निषाद समाज नहीं भूला है वो जख्म आज भी जिंदा है।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने निषाद समाज के हित में कभी काम नहीं किया, बल्कि उनके समाज द्वारा बिहार में जगह-जगह निषादों को सताने का काम किया गया। राजद के साथ वीआइपी का गठबंधन निषाद समाज के विचारधारा के विपरीत है। किसी भी सूरत में निषाद समाज महागठबंधन के पक्ष में न समर्थन करेगा और न ही वोट देगा।

मुकेश सहनी निषाद समाज के बीच गंगाजल से संकल्प दिला रहे थे कि जो निषाद समाज को आरक्षण देगा उसी के साथ गठबंधन करेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निषाद समाज का सबसे बड़ा हितैषी बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने निषाद समाज समेत अति पिछड़े वर्गों को पंचायत से लेकर सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का ऐतिहासिक काम किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निषाद समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजने का काम किया है। इस चुनाव में निषाद समाज बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत दिला कर प्रधानमंत्री की झोली में डालने का काम करेगा।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav ने कर ली 2025 की 'प्लानिंग'! मुकेश सहनी के साथ आते ही खोल दिए अपने पत्ते

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को बड़ा झटका! पप्पू यादव के समर्थन में आए RJD के ये नेता, बोले- एक फोन कॉल पर...

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav ने कर ली 2025 की 'प्लानिंग'! मुकेश सहनी के साथ आते ही खोल दिए अपने पत्ते

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 6:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुकेश सहनी की नेतृत्व वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) महागठबंधन के बैनर तले तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में वीआइपी महागठबंधन में शामिल हो गई। राजद ने सहनी की पार्टी को अपने कोटे से लोकसभा की तीन सीटें देने का एलान भी कर दिया।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने फैसला किया है कि वे बिहार में महागठबंधन का हिस्सा होंगे। उनके इस निर्णय का महागठबंधन स्वागत करता है और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सहनी की पार्टी को गोपालगंज, मोतिहारी के साथ झंझारपुर सीट देने का एलान करता है।

महागठबंधन में सीट बंटवारा, 2025 का प्लान सेट!

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे में राजद को 26, कांग्रेस को नौ, भाकपा माले को तीन और माकपा और भाकपा को एक-एक सीट दी गई है। राजद को मिली 26 सीटों में तीन सीटें वीआइपी को दी जा रही हैं। हमारा यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी रहेगा।

तेजस्वी ने कहा, "मुकेश सहनी के आने से महागठबंधन मजबूत होगा। सत्ता पक्ष चार सौ सीट जीतने का दावा कर रहा है बिहार की जनता धरती उन्हें धूल चटाएगी। बिहार से चौंकाने वाले परिणाम आएंगे"

'तानाशाही लाने की तैयारी'

उन्होंने कहा देश में क्या हो रहा है जनता देख रही है। देश में शांति, अमन और संविधान को खत्म कर तानाशाही लाने की तैयारी है। उन्होंने किसी माई के लाल में दम नहीं कि देश का संविधान बदल दे।

वहीं, मौके पर मौजूद मुकेश सहनी ने राजद का आभार व्यक्त कि और कहा कि हम लोग लालू प्रसाद की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए सहनी ने कहा कि हमने जिस सरकार को बनाया उससे हमें बाहर कर दिया। हमारे विधायक तोड़ लिए गए। उन्होंने कहा कि हमारी एक ही मांग है दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद को आरक्षण है तो फिर बिहार, झारखंड में क्यों नहीं।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को बड़ा झटका! पप्पू यादव के समर्थन में आए RJD के ये नेता, बोले- एक फोन कॉल पर...

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव के पंच पर ओवैसी का बड़ा दांव, अब फंसेगा I.N.D.I.A का गणित!

Categories: Bihar News

Bihar Special Train List : गर्मी की छुट्टियों में बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 6:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टी को लेकर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से रक्सौल-हावड़ा एवं कोलकाता-जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रक्साैल और हावड़ा के मध्य 13 अप्रैल से 16 जून तक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वहीं जयनगर एवं कोलकाता के बीच भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 15 जून तक चलाई जाएगी।

हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल गाड़ी का संचालन 13 अप्रैल से 15 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी जो अगले दिन रक्साैल पहुंचेगी।

वहीं कोलकाता-जयनगर स्पेशल गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से रवाना होगी, जो अगले दिन जयनगर पहुंचेगी। जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल गाड़ी बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर एवं दरभंगा स्टेशनों पर रुकेगी।

इसके अलावा, रेलवे ने भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर कार्य होने के मद्देनजर सूरत-मुजफ्फरपुर के मार्ग में परिवर्तित किया गया है।

रेलवे का कहना है कि आगामी 12,19,26 अप्रैल एवं तीन तथा दस मई सूरत से खुलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग मक्सी-गुणा एवं ग्वालियर होकर चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD के साथ इन 3 सीटों पर फाइनल की डील

ट्रेन में चढ़ने के क्रम में आभूषण सहित पर्स चोरी

ट्रेन से मोबाइल और पर्स चोरी की घटना थम नहीं रही। सारण निवासी कन्हैया कुमार परिवार संग पटना जंक्शन पर मौजूद थे। वह प्लेटफार्म नंबर दस से ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी दौरान किसी ने पर्स चोरी कर लिया।

पर्स में 12 सौ नकद, सोने की बाली, लाकेट, चेन, एटीएम कार्ड सहित अन्य कागजात थे। पीड़ित की शिकायत पटना जंक्शन रेल थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Bihar Politics: कोई बहन तो कोई बेटे के लिए फांक रहा चुनावी धूल, लिस्ट में तेजस्वी यादव समेत इन कद्दावर नेताओं के नाम

Categories: Bihar News

KK Pathak: पाठक सर ये तो गजब हो गया! बेंच-डेस्क ने मचा दिया हड़कंप, हेडमास्टर से लेकर डीईओ तक सख्ते में

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 6:31pm

जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को नये बेंच-डेस्क दिए जा रहे हैं। स्कूलों को तक बेंच-डेस्क पहुंचाने और निर्माण की जिम्मेवारी एजेंसी को दी गई है। जिले के कुछ स्कूलों को बेंच-डेस्क ऐसा मुहैया कराया गया है जिस पर बच्चों के बैठते ही टूट जा रहे हैं।

इसका उदाहरण राजधानी में स्थित राजकीयकृत चिरैयाटाड़ उच्च माध्यमिक स्कूल में देखने को मिला। इस स्कूल को 50 बेंच-डेस्क एजेंसी के माध्यम से मुहैया कराए गए हैं। इस स्कूल में जो भी बेंच -डेस्क दिए गए है उसमें लकड़ी की जगह कुन्नी से बना लकड़ी का तख्था इस्तेमाल किया गया है।

नतीजा यह हो रहा है कि इस बेंच जब तीन बच्चे बैठते हैं तो वह बीच से टूट जा रहा है। डेस्क पर भी अधिक भाड़ देने पर टूटने की बात सामने आई है। स्कूल की ओर से बताया गया कि बेंच न टूटे इसको देखते हुए एक बेंच पर तीन की जगह दो बच्चों को दोनों किनारे में बैठने के लिए कहा जा रहा है।

बेंच के बीच वाले हिस्से पर बच्चों को बैठने पर स्कूल की ओर से रोक लगाई है। जिले में स्कूलों में मांग के अनुसार कुल 67 हजार बेंच-डेस्क का वितरण किया जाना है।

डीईओ ने एजेंसी को बदलने का दिया निर्देश

जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने चिरैयाटाड़ स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात की। प्रधानाध्यापक ने डीईओ को एजेंसी द्वारा कुन्नी से बने बेंच-डेस्क देने की शिकायत की। प्रधानाध्यापक ने यह भी शिकायत किया बेंच-डेस्क में लगा लोहे का फ्रेम भी कमजोर है।

शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार संबंधित एजेंसी को बेंच-डेस्क बदलने का निर्देश दिया। साथ ही कहा है कि बेंच-डेस्क के निर्माण में घाटिया सामग्री का इस्तेमाल करने वाले एजेंसी को काली सूची में डाला जाएगा और नियमानुसार उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। डीईओ ने कहा कि अन्य स्कूलों को मिले बेंच-डेस्क की जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को बड़ा झटका! पप्पू यादव के समर्थन में आए RJD के ये नेता, बोले- एक फोन कॉल पर...

ये भी पढ़ें- क्या MLC संजय कुमार ने शिक्षा मंत्री से की KK Pathak की शिकायत? सैलरी-पेंशन से जुड़ा है मामला

Categories: Bihar News

Bihar Crime News: कंकड़बाग में दिनदहाड़े गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर किया हंगामा

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 5:43pm

जागरण संवाददाता, पटना। Gas Vendor Shot Dead: कंकड़बाग थानांतर्गत टेम्पो स्टैंड सब्जीमंडी के पीछे एलआइओ पार्क के समीप गुरुवार को दिनदहाड़े गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रंजीत राम (40) के रूप में हुई।

वे मूलरूप से नालंदा जिले के चंडी थानांतर्गत दयालपुर के निवासी थे। लगभग दस वर्षों से अशोक नगर रोड नंबर 14 में किराये पर रहते थे। यहां उनके साथ पत्नी, 14 वर्षीय पुत्री और 12 वर्षीय पुत्र रहते थे। वे राधिका गैस एजेंसी में काम करते थे।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे हत्यारे

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के सामने एक मकान में लगे सीसी कैमरों के फुटेज की जांच की और इसमें बाइक सवार दो हत्यारे दिखे। इधर, हत्या से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा-प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर जाने नहीं दे रहे थे।

लोगों ने पुलिस का कार्यशैली पर उठाए सवाल

लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सड़क जाम कर दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर लगभग ढाई घंटे बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका।

सदर एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि फुटेज में दो अपराधी दिखे हैं। उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बाइक का नंबर भी पता लगाया जा रहा है।

ठेला खींच रहा था राहुल, धक्का दे रहे थे रंजीत

रोज की तरह रंजीत एलआइओ पार्क के पीछे रहने वाले लोगों को गैस सिलेंडर पहुंचाने जा रहे थे। फुटेज में दिख रहा है कि उनका सहयोगी राहुल गैस सिलेंडर से भरा ठेला खींच रहा था। रंजीत पीछे से धक्का दे रहे थे। बाइक सवार अपराधी पीछे से आए। रंजीत के समानांतर होते ही चलाती बाइक से कनपटी में सटा कर गोली मार दी।

फिर, बाइक की रफ्तार तेज कर फरार हो गए। हैरत है कि गोली चलने की आवाज साथ रहे राहुल नामक युवक को सुनाई नहीं दी। वह रंजीत से बातें करते जा रहा था।जब किसी बात पर रंजीत ने जवाब नहीं दिया तो वह पीछे मुड़ा तो देखा कि वे सड़क पर गिरे थे। सिर से खून निकल रहा था। माना जा रहा है कि पिस्टल पर साइलेंसर लगी होगी।

एक दिन पहले मिली थी हत्या की धमकी

राहुल ने पुलिस को बताया कि वह रंजीत के साथ सहयोगी के रूप में रहता था। दो दिन पहले टेम्पो स्टैंड के पास एक युवक ने रंजीत से पांच सिलेंडर मांगे थे। जब उन्होंने गैस कार्ड मांगा तो उसने कहा कि मुझे बिना कागजात के सिलेंडर चाहिए। रंजीत ने मना कर दिया तो वह अनाप-शनाप कहने लगा। हालांकि, रंजीत उसकी बातों को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए। बुधवार को भी उसने टोका था।

इस बार रंजीत ने सख्त लहजे में मना करते हुए कहा था कि एक बार बोल न कहे, फिर बोले जा रहे हैं। दोबारा मत टोकिएगा, समझे? इतना सुनते ही वह आग-बबूला हो गया और हत्या तक करने की धमकी दे डाली। हालांकि, रंजीत ने उसकी बातों पर गौर नहीं किया और आगे बढ़ गए थे। पुलिस उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए भी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

जुआरियों और नशेड़ियों का है अड्डा

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस जगह हत्या की वारदात हुई, उसके ठीक सामने मछली मंडी में गेसिंग (जुआ) का अवैध कारोबार होता है। वहां जुआरियों और सटोरियों की जमघट लगी रहती है। पूर्व में उस अड्डे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी हुआ था,

लेकिन कंकड़बाग थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। लोगों का कहना है कि वहां झोपड़पट्टी पुलिस की मिलीभगत से गांजा भी बिकता है। नशेड़ियों का अड्डा बन गया है।

ये भी पढे़ं-

Samastipur News: अश्लील वीडियो वायरल किया तो युवक को थूक चटवाया, दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News : नालंदा में जेल में बंद कैदी की मौत पर भारी बवाल, लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर काटा हंगामा

Categories: Bihar News

Bihar News: सिविल सर्जन बना मसीहा! बचाई सड़क पर पड़े घायल की जान... सिर से बह रहा था खून

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 4:53pm

जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश में सड़क दुर्घटना में घायल 78 प्रतिशत की मौत हो जाती है। इसका कारण, अन्य राहगीरों की उदासीनता है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुरुवार को गंगा पाथ वे पर शाम चार बजे देखने को मिला। स्कूटी सवार एक अधेड़, तेज रफ्तार चारपहिया वाहन से बचने के चक्कर में संतुलन खोकर घायल हो गए।

सिर में चोट लगने से वे बेहोश हो गए। सिर से लगातार खून निकल रहा था। सौ लोग उन्हें घेरे थे पर किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया। इसी बीच दूसरी लेन पर गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल का निरीक्षण कर लौट रहे पटना सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश्वर कुमार भीड़ देखकर रुके।

ऐसे पहुंचाया गया घायल आस्पताल

चालक के रोकने पर सिविल सर्जन लोगों ने पूछा तो पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त युवक जिंदा है कि मृत पता नहीं, इसलिए पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद डॉ. मिथिलेश्वर कुमार स्थेटेस्कोप व मेडिकल किट लेकर डिवाइडर पारकर बेहोश व्यक्ति के पास पहुंचे।

जांच में जिंदा किंतु गंभीर देखकर मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक पुलिस वाहन को रुकवाया और उससे आग्रह कर घायल मुन्ना कुमार को पीएमसीएच भिजवाया।

इसी बीच उन्होंने पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. एनके राणा व अधीक्षक को फोन कर इमरजेंसी में आवश्यक तैयारी रखने का आग्रह किया। अब अधेड़ खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। लोगों ने सिविल सर्जन के खून लगे कपड़े के साथ इसका वीडियो वायरल किया।

वीडियो बनाकर शेयर करने के बजाय बचाएं जान

सिविल सर्जन से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सड़क दुर्घटना या किसी खतरे में पड़े व्यक्ति की मदद करे।

पुलिस परेशान करेगी

यह भ्रम है, सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत स्पष्ट आदेश दिया है कि पुलिस बार-बार थाने बुलाना तो दूर, उनसे बिना मर्जी उनका नाम तक नहीं पूछ सकती। यही नहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय घायल को अस्पताल पहुंचाने वालों को इनाम भी देता है।

प्रशासन भी ऐसे लोगों को सम्मानित करता है। ऐसे में घायल को घेरकर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के बजाय आमजन खासकर युवाओं को घायलों की जान बचाने के लिए आगे आना चाहिए। यदि उनके पास कोई साधन नहीं है तो डायल 112 पर इसकी सूचना दें ताकि तुरंत पुलिस व एंबुलेंस पहुंच सके।

ये भी पढ़ें-

Masaurhi Four Lane Road: फोरलेन बनने से बदली मसौढ़ी की सूरत, कई गांव के लोगों को हुआ फायदा, विकास की बढ़ीं संभावनाएं

Bihar News: जेनेरिक दवाओं के दाम फिर बढ़ेंगे, जेब पर एक माह दूसरी बार बढ़ेगा बोझ; बस इस बात का है इंतजार

Categories: Bihar News

Masaurhi Four Lane Road: फोरलेन बनने से बदली मसौढ़ी की सूरत, कई गांव के लोगों को हुआ फायदा, विकास की बढ़ीं संभावनाएं

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 4:34pm

नागेंद्र कुमार सिन्हा, मसौढ़ी। Masaurhi Four Lane Road: पटना-गया सड़क मार्ग (एनएच-22) स्थित शहर के बाहर से फोरलेन बन जाने से मसौढ़ी की सूरत में काफी बदलाव आया है और इससे कई नए गांवों के जुड़ने से उनके विकास की संभावनाएं भी बढ़ी हैं।

हालांकि फिलवक्त इसमें कम ही बदलाव देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में पटना से पुनपुन होकर गया जानेवाली एनएच-83 मसौढी शहर से ही गुजरती थी और सड़क की चौड़ाई भी कम ही थी। हालांकि अब मसौढ़ी शहर से बाहर से ही एक नई सड़क (एनएच-22) बनी है और वह भी फोरलेन है।

जाम की समस्या हुई खत्म

फोरलेन पर धनरुआ के चंदापर के समीप से दमड़ीचक मोड़ तक एक पुल भी बनाया गया है, जो मसौढ़ी के विरंची मोड़ से करीब सौ मीटर पहले मसौढ़ी से धनरूआ को जोड़ता है। इस पुल के बन जाने से जाम की संभावना भी खत्म हो गई है।

फोरलेन के बन जाने से धनरुआ के कई गांव दमड़ीचक, नसीरनाचक, चंदा पर और मसौढ़ी के चकियापर, नौआबाग, राजाबीगहा जैसे दर्जनों गांव इससे प्रत्यक्ष रूप से जुड़ गए हैं। इससे इन गांवों के विकास की संभावना प्रबल हो गई है।

वाहन निकलते हैं फर्राटा भरते हुए

फिलहाल फोरलेन के बन जाने से कई निजी विद्यालयों का जुड़ाव भी इससे हो गया है और बच्चों के विद्यालय आने-जाने में सुविधा हो गई है। इतना ही नहीं अब मसौढ़ी से पुनपुन की दूरी भी करीब बीस मिनट में पूरी हो जाती है।

वाहन बिना किसी बाधा के फर्राटे भरते निकल जाते हैं। फोरलेन पर ही पेट्रोल पंप और कई लाइन होटल खुल गए हैं। इससे लोगों के लिए रोजगार की नई संभावनाएं बढ़ी हैं। फोरलेन के कारण मसौढी बाजार पर भी वाहनों का दबाब कम गया है। हालांकि सडक दुर्घटनाओं की आशंका बढी है।

मसौढी बाजार का व्यवसाय भी हुआ है प्रभावित

एक ओर जहां फोरलेन (एनएच-22) के निर्माण हो जाने से कई फायदे हुए हैं, वहीं मसौढ़ी शहर के व्यवसाय पर इसका कुछ प्रभाव भी पड़ रहा है। खासकर छोटे व्यवसाय उदाहरणस्वरूप खाने-पीने और चाय पान की दुकानों पर इसका विपरीत असर पड़ा है।

इस बाबत दमडीचक पुल के पास मिठाई, नाश्ता और चाय के दुकानदार विद्या प्रसाद बताते हैं कि पूर्व में जब फोरलेन नहीं बना था और एनएच-83 से से होकर ही लोग पटना और गया आते-जाते थे तब उनकी दुकानें खूब चलती थी, लेकिन फोरलेन बन जाने से उनकी बिक्री में करीब तीस प्रतिशत की कमी आई है।

इसी प्रकार एनएच-83 के किनारे फल, सब्जी और खाने पीने के छोटी दुकान कर रखे दुकानदार बताते हैं कि पूर्व में (एनएच-83) होकर गया से पटना और पटना से गया जानेवाले लोग रूक कर उनकी दुकानों से फल और सब्जी खरीदते थे व नाश्ता करते थे। लेकिन फोरलेन के बन जाने से उनकी बिक्री पर विपरीत असर पड़ा है।

ये भी पढ़ें-

समस्तीपुर जंक्शन होकर चलेगी जयनगर-कोलकाता और रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल, पढ़ें पूरी डिटेल

Samastipur News: अश्लील वीडियो वायरल किया तो युवक को थूक चटवाया, दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Categories: Bihar News

Bihar Politics: महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, RJD के साथ इन 3 सीटों पर फाइनल की डील

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 4:29pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बीते कुछ महीनों से चल रही अनिश्चितता के बीच अंततः राष्ट्रीय जनता दल ने निषाद आरक्षण का मुद्दा उठाने वाली विकासशील इंसान पार्टी को तीन सीटें देने का फैसला कर लिया। वीआईपी को गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर सीटें दी गई हैं।

शुक्रवार को राजद कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सहनी को दी जाने वाली सीटों का एलान किया।

विस चुनावों में भी जारी रहेगा गठबंधन

शुक्रवार को राजद कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी की मौजूदगी में वीआईपी को दी जाने वाली सीटों की घोषणा की। तेजस्वी ने कहा लोकसभा चुनाव के लिए हुआ हमारा यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा।

इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा यह सरकार देश मे संविधान खत्म कर तानाशाही लाना चाहती है।

एनडीए के साथ नहीं बन पाई थी बात

बता दें कि मुकेश सहनी लोकसभा चुनाव की गतिविधियां शुरू होने के पूर्व से लगातार राजनीतिक दलों के साथ संपर्क बना कर चल रहे थे।

एनडीए गठबंधन में बात नहीं बनी तो महागठबंधन के साथ उन्होंने बात शुरू की। लेकिन सीटों को लेकर बात नहीं बन रही थी। लेकिन अंततः आज सहनी की मांग पूरी हुई और उनकी पार्टी तीन सीट पर बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: कोई बहन तो कोई बेटे के लिए फांक रहा चुनावी धूल, लिस्ट में तेजस्वी यादव समेत इन कद्दावर नेताओं के नाम

Pappu Yadav: पप्पू यादव अब कहां जाएंगे? ना लालू ने साथ दिया और ना कांग्रेस ने; बीच में फंस गई नैया

Categories: Bihar News

Pappu Yadav: पप्पू यादव अब कहां जाएंगे? ना लालू ने साथ दिया और ना कांग्रेस ने; बीच में फंस गई नैया

Dainik Jagran - April 5, 2024 - 3:52pm

डिजिटल डेस्क, पटना। पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने के बावजूद वह निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गए हैं। उनके इस कदम से कांग्रेस पार्टी खासा नाराज है।

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने गुरुवार को ही पप्पू यादव को नामांकन वापस लेने के लिए कह दिया था। हालांकि, अभी तक पप्पू ने ऐसा नहीं किया है।

'कांग्रेस में कोई विवाद नहीं...'

वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर अखिलेश सिंह ने अपनी बात दोहराई। उन्होंने साफ किया कि सीटों को लेकर कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आला नेतृत्व महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर मुहर लगा चुका है।

VIDEO | Here's what #Bihar Congress president Akhilesh Singh (@akhileshPdsingh) said on party leader Pappu Yadav filing nomination from #Purnea Lok Sabha seat as an independent candidate.

"There is no debate over it in the Congress. The party's high command has already put its… pic.twitter.com/GFJjMx39jj

— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2024

अखिलेश इस दौरान मीडिया पर भी सख्त रवैया अपनाते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि ये आप लोगों (मीडिया) की समस्या है। आप लोग समस्या खड़ी करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी को कोई समस्या नहीं है।

'किसी को इजाजत नहीं...'

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने दोहराया कि किसी भी उम्मीदवार को निर्दलीय लड़ने की इजाजत कांग्रेस पार्टी ने नहीं दी है। हमें 9 सीटें मिली है। 26 सीटों पर राजद को हम समर्थन देंगे और पांच सीटों पर वाम दलों को समर्थन देंगे।

'नामांकन वापस लेना होगा'

इससे पहले, गुरुवार को अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि उन्हें अपना नामांकन वापस लेना होगा। अखिलेश सिंह ने भागलपुर में पार्टी उम्मीदवार अजीत शर्मा के नामांकन के बाद बताया कि महागठबंधन के घटक दल और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नौ सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ रही है। कोई भी निर्दलीय के रूप में नामांकन करता है तो वह कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं हो सकता है। कांग्रेस ने पूर्णिया से किसी भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव को कांग्रेस की सख्त 'Warning', क्या अब पूर्णिया से वापस लेंगे नामांकन?

ये भी पढ़ें- इधर नीतीश कुमार दे रहे थे भाषण, इतने में मोदी ने कुशवाहा को दे दी बगल की कुर्सी और पूछ लिया...

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar