Feed aggregator

Bihar Police School: सैनिक स्कूल की तर्ज पर पटना में बनेगा बिहार पुलिस विद्यालय, जमीन भी हो गई फाइनल!

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 6:13am

कुमार रजत, पटना। नेतरहाट और सैनिक स्कूल की तर्ज पर बिहार में पुलिस विद्यालय की स्थापना की जाएगी। झारखंड के अलग होने के बाद यह बिहार का पहला आवासीय पुलिस विद्यालय होगा।

इसके लिए पटना के नौबतपुर के पास करीब दो एकड़ जमीन भी चिह्नित की गई है। इस विद्यालय का लाभ बिहार पुलिस मद से वेतन प्राप्त सभी संवर्ग के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं शहीद व सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के बच्चों को प्राप्त होगा।

इसके लिए 50 प्रतिशत सीटें पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी। वहीं अन्य 50 प्रतिशत सीटें आमलोगों के बच्चों के लिए होंगी।

पुलिस मुख्यालय में प्राथमिक विचार-विमर्श के बाद इससे जुड़ा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे अगले माह जून तक गृह विभाग को सैद्धांतिक सहमति के लिए भेजा जाएगा।

पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस विद्यालय की स्थापना से जुड़े प्रारंभिक प्रस्ताव को लेकर सभी पुलिस महानिदेशक (डीजी), अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), क्षेत्रीय आइजी-डीआइजी आदि से सुझाव मांगे थे।

इसमें कहा गया कि अविभाजित बिहार में हजारीबाग में श्रीकृष्ण आरक्षी बाल विद्यालय संचालित था जो वर्ष 2000 में विभाजन के बाद झारखंड के हिस्से आ गया।

हाल के दिनों में बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में महिलाओं की नियुक्ति हुई है। ऐसे में उनके बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भी बिहार पुलिस विद्यालय की स्थापना आवश्यक है।

पुलिस मुख्यालय के इस प्रस्ताव पर वरीय अधिकारियों ने सकारात्मक सुझाव दिए हैं, जिसके बाद फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। पूर्व डीजी अरविंद पांडेय भी इस पहल को लेकर डीजीपी को पत्र लिख चुके हैं।

उन्होंने पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए विद्यालय निर्माण की तीव्र गति से शुरू हुई कार्रवाई को लेकर डीजीपी विनय कुमार का आभार जताया है।

पहले चरण में आठवीं कक्षा तक शुरू होगी पढ़ाई

एडीजी बजट, अपील एवं कल्याण डा. कमलकिशोर सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस विद्यालय को दो चरणों में शुरू करने की योजना है।

पहले चरण में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई शुरू होगी जिसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद से संबद्धता ली जाएगी।

वहीं अगले चरण में 12वींं कक्षा तक पढ़ाई होगी जिसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्धता ली जाएगी।

इसी कारण स्कूल की कक्षा, प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति तक सीबीएसई के मानक को ध्यान में रखकर की जाएगी।

सैनिक और नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर बिहार में आवासीय पुलिस विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव है। इसके लिए नौबतपुर के पास दो एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इस प्रस्ताव को जल्द ही गृह विभाग को सैद्धांतिक सहमति के लिए भेजा जाएगा।-कमल किशोर सिंह, एडीजी, बजट, अपील एवं कल्याण

यह भी पढ़ें-

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों जल्द मिलेगी खुशखबरी, सैलरी को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

Categories: Bihar News

NEET UG 2025: राजस्थान व बिहार में नीट में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस सात लोगों को किया गिरफ्तार

Dainik Jagran - National - May 5, 2025 - 11:51pm

जागरण टीम, नई दिल्ली। बिहार और राजस्थान में पुलिस में रविवार को हुई नीट यूजी-2025 परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थियों और अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर नकल करने वाले गिरोहों का पर्दाफाश किया है। जयपुर में मास्टरमाइंड समेत पांच और समस्तीपुर में जेल चिकित्सक समेत दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

जयपुर में डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर करणी विहार के जगदंबा नगर स्थित एबीडी प्रिस्टीन अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी की गई, जहां परीक्षा के फर्जी दस्तावेज, ब्लूटूथ डिवाइस, चार सिम कार्ड, मोबाइल फोन और 50 हजार रुपयों के साथ मास्टरमाइंड अजीत कुमार बराला, सोहन लाल चौधरी व जितेंद्र शर्मा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उम्मीदवारों से वसूली जा रही थी मोटी रकम

सोहन व अजीत सफलता सुनिश्चित करने के बदले उम्मीदवारों से रकम वसूल रहे थे। जितेंद्र को डमी उम्मीदवार के रूप में तैयार किया गया था। वह 27 मई को एक अन्य उम्मीदवार की जगह पैरामेडिकल की परीक्षा में बैठने की तैयारी भी कर रहा था।

समस्तीपुर के सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि दस्तावेज में छेड़छाड़ कर नीट में डमी कैंडिडेट बैठाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य कार से घूम रहे हैं। पुलिस ने टीम बनाकर पीछा किया और मोहनपुर पुल के पास कार से दो लोगों को पकड़ा। इनमें एक की पहचान डॉ. रंजीत कुमार के रूप में हुई है, जो बेगूसराय जेल में बतौर चिकित्सक तैनात है। दूसरा आरोपित दरभंगा का रामबाबू मल्लिक है।

पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उनके फोन से कई परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, हस्ताक्षर, फोटो आदि का आदान प्रदान किया गया है। दोनों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है।

नीट पेपर के नाम ठगी में अररिया से एक गिरफ्तार

बिहार के अररिया में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने टेलीग्राम पर चैनल बनाकर नीट पेपर के नाम ठगी करने के आरोप में एसके फैज नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वह चैनल के माध्यम से नीट का पेपर उपलब्ध कराने का दावा कर यूपीआइ से पीएनबी के खाते में पैसे का ट्रांजेक्शन करा रहा था। ईओयू ने तीन मई को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईओयू अब यह जांच कर रही है कि पेपर उपलब्ध कराने की भ्रामक सूचना पर उसने कितने लोगों से ठगी की है।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar