Feed aggregator

'मेरी पायलट की ट्रेनिंग अगर...', तेज प्रताप यादव बॉर्डर पर जाने को तैयार, कहा- लगा दूंगा जान की बाजी

Dainik Jagran - May 8, 2025 - 8:47am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद अब इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है। सबसे अधिक सियासत तो बिहार में हो रही है जहां नेता अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं। इसी क्रम में अब तेज प्रताप यादव के एक बयान ने लोगों को चौंका कर रख दिया है।

तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बॉर्डर पर जाने की बात लिखी है। तेज प्रताप यादव ने लिखा कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा।

यूजर्स ने कहा- आपके पास तो 'फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर' का लाइसेंस है

तेज प्रताप यादव ने जैसे ही यह पोस्ट किया उसके बाद यूजर्स ने भी मजे लेने शुरू कर दिए। प्रवीण नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि तेज प्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रिस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि हवाईजहाज उड़ाने के लिए। इसलिए वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई साहब हम अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है , किसने आप को पायलट बना दिया ? पायलट प्लेन चलाता है, भैंसिया नहीं और आप पे भैंस चलाना ही सूट करता है !

अजीत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि तेज प्रताप ने युद्ध की स्थिति में विमान उड़ानें की बात कही हैं न कि आपको या आपके परिवार को किसी ट्रिप पे जाने के लिए।

पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।

आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।

जय हिंद...#TejPratapYadav #Biharpic.twitter.com/e5fmGfcNK7

— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025 हम भारतीय कभी भी गलत नहीं करते: तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने एक अन् भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं।

हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है।

आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है। हिंदुस्तान जिंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!

ये भी पढ़ें

Air Strike on Pakistan: 'हम कभी भी अपने देश में...', तेजस्वी, लालू से लेकर मुकेश सहनी की आई प्रतिक्रिया

Operation Sindoor: 'चुन-चुनकर.. जय हिंद!', ऑपरेशन सिंदूर पर CM नीतीश से सम्राट तक किसने क्या कहा?

Categories: Bihar News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में दहशत, अब लाहौर में गूंजी धमाकों की आवाज

Dainik Jagran - National - May 8, 2025 - 8:41am

रॉयटर्स, नई दिल्ली। भारत के पाकिस्तान पर हमले के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने जियो रिपोर्टिंग और मौके पर मौजूद गवाहों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में धमाके हुए हैं।

धमाकों की वजह से अफरातफरी मच गई है। लाहौर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। एक दिन पहले ही पाकिस्तान के कई स्थानों पर भारतीय हमलों से जंग की आशंकाएं तेज हो गई है। इस बीच भारत ने भी अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।

देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट

आतंकी ठिकानों पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद अब देश की सुरक्षा एजेंसियां, बैंकों और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े सिस्टम हाई अलर्ट पर हैं।

Categories: Hindi News, National News

Coal India shares rally 3% after Q4 result. Should you buy, sell or hold?

Business News - May 8, 2025 - 8:22am
Shares of Coal India climbed as much as 2.9% on Thursday to Rs 394.8 on the BSE after the state-owned company reported a 12% year-on-year rise in consolidated net profit to Rs 9,593 crore for the quarter ended March 2025, compared to Rs 8,530 crore in the same period last year.Revenue from operations in the January-March 2025 period declined marginally by 1% to Rs 37,825 crore. The same stood at Rs 38,213 crore in the previous year period.Coal India reported a total raw coal production of 237.69 million tonnes for the quarter ended March 2025, reflecting a 1.7% decline YoY from 241.75 million tonnes in Q4FY24.The marginal drop in production comes despite the company’s focus on ramping up output to meet domestic demand, but operational challenges and seasonal factors likely impacted the output.Coal offtake for the quarter came in at 201.38 million tonnes, largely flat compared to 201.66 million tonnes in the same period last year, indicating steady demand from the power and industrial sectors. However, the muted growth suggests softer traction in the non-power segment.Also Read: Stocks in news: L&T, Titan, Asian Paints, Coal India, Dabur, Kfin TechShould you buy, sell, or hold Coal India's stock? Here’s what brokerages say:NuvamaNuvama maintained a 'Hold' rating on Coal India with a target price of Rs 405.While revenue remained flat, a drop in employee costs supported an 11% YoY rise in EBITDA. However, volume growth remains a concern. The brokerage expects a 3% volume CAGR for FY25–27E, supported by higher realisations, including a Rs 300/tonne price hike at NCL from May 2025. Despite limited earnings growth—EBITDA CAGR also estimated at 3%—Coal India offers an attractive 6.5% dividend yield, with a projected dividend per share of Rs 25.Motilal OswalMotilal Oswal Financial Services (MOSL) has maintained a 'Buy' rating on Coal India with a target price of Rs 480.The brokerage noted that Coal India delivered a decent performance in Q4FY25 following a muted first half of the fiscal year. It highlighted the company’s focus on increasing its coal washer capacity, which is expected to enhance its market share in both domestic coking and non-coking coal segments.Additionally, the management is concentrating on expanding coal mines, with funding to be sourced through internal accruals or, where needed, potential borrowing. MOSL projects Coal India to register an 8% volume CAGR during FY25–27.Coal India share price performanceOn Wednesday, shares of Coal India closed 1.4% higher at Rs 383.80 on the BSE, while the benchmark Sensex rose 0.13%. Over the past six months, the stock has declined around 12%, but it has gained 62% over the last two years. The company's market capitalisation currently stands at Rs 2.36 lakh crore.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of The Economic Times)
Categories: Business News

भारत में 18 साल से कम उम्र के कितने बच्चे होते हैं यौन हिंसा का शिकार? चौंकाने वाले हैं आंकड़े

Dainik Jagran - National - May 8, 2025 - 8:16am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  देश में आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने कर रहे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 30 प्रतिशत से अधिक लड़कियां और 13 फीसदी लड़के दुष्कर्म का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा इन सब की उम्र 18 साल से भी कम है। लेंसेट जर्नल की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

1990 से 2023 के बीच 200 से अधिक देशों में बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा का अनुमान लगाते हुए, अध्ययन में पाया गया कि लड़कियों के लिए सबसे अधिक मामले दक्षिण एशिया में सामने आए हैं। वहीं बांग्लादेश में 9.3 प्रतिशत से लेकर भारत में 30.8 प्रतिशत तक के मामले सामने आए हैं।

दुनियाभर में कितने मामले?

दुनिया भर में, लगभग पांच में से एक लड़की और सात में से एक लड़के को 18 साल की उम्र से पहले यौन हिंसा का सामना करना पड़ता है।

अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य मीट्रिक और मूल्यांकन संस्थान के रिसर्चर सहित शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि सहारा अफ्रीका में 18 साल से कम उम्र के लड़कों में यौन हिंसा के मामले सबसे अधिक थे, जो जिम्बाब्वे में लगभग आठ प्रतिशत से लेकर कोटे डी आइवर में 28 प्रतिशत तक थी।

मानवाधिकार का मुद्दा है

बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानवाधिकार मुद्दा है। यौन शोषण के परिणाम मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों के खतरे को बढ़ाकर व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।

रिपोर्ट को लेकर लेखक ने बताया, 'हमारा अनुमान है कि 2023 में SVAC (बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा) की वैश्विक उम्र व्यापकता महिलाओं के लिए 18.9 प्रतिशत और पुरुषों के लिए 14.8 प्रतिशत थी।'

आगे क्या कहती है रिपोर्ट

टीम ने यह भी कहा कि 18 साल की उम्र से पहले किशोरों और युवा वयस्कों के बीच यौन हिंसा का पहला संपर्क दुनिया के लगभग 70 प्रतिशत पुरुषों और महिलाओं के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें: निलंबित ACP मोहसिन खान को बचाने के लिए दारोगा ने किया 'खेल', लगाई गलत रिपोर्ट; IIT छात्रा से यौन शोषण का मामला

Categories: Hindi News, National News

Bihar Weather Today: बिहार में आज लीजिए मौसम का मजा, कल से फिर बढ़ेंगी मुश्किलें; अलर्ट जारी

Dainik Jagran - May 8, 2025 - 7:41am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार के मौसम में आज फिर से बदलाव के आसार हैं। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। यानी आप सुहाने मौसम का मजा ले सकते हैं।

दरअसल, आज से प्रदेश में पुरवा की जगह पछुआ हवा चलने के साथ मौसम शुष्क होने की संभावना है। पटना एवं आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ तापमान में क्रमिक वृद्धि होने के कारण लोगों को गर्मी परेशान करेगी।

10 मई से फिर सताएगी भीषण गर्मी

लेकिन 10 मई से अधिकतम तापमान में पांच से आठ डिग्री वृद्धि के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मध्य भारत एवं समीपवर्ती ओडिशा क्षेत्र में एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय होने के कारण अधिसंख्य भागों में गर्म एवं शुष्क पछुआ हवा चलेगी।

38.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी आनसोन रहा सबसे गर्म

का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। 10 मई से 16 मई तक अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने के आसार हैं।

नौ मई से 13 मई तक उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण-पूर्व भागों में उष्ण एवं शुष्क दिवस रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटों के दौरान कुछ भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। बिहारशरीफ में 7.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

रोहतास में बुधवार को बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

रोहतास में कई जगह बुधवार को तेज हवा के साथ हुई झमाझम वर्षा से आम जनजीवन को उमस भरी गर्मी से न केवल राहत मिली हे, बल्कि मौसम भी खुशगवार हो गया है। हालाकि, इस वर्षा के चलते गांव की गलियों व सड़कों पर नाले का कीचड़ सना पानी पसर जाने से उनकी चिंता जरूर बढ़ गई है, जिनके घरों में शादी समारोह है।

यहां पढ़िए पटना के मौसम का हाल

Categories: Bihar News

Operation Sindoor: सभी दलों ने पार्टी लाइन से हटकर की सेना की तारीफ, कहा- 'जय हिंद'

Dainik Jagran - National - May 8, 2025 - 7:03am

 पीटीआई, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शोक और गहरी पीड़ा से गुजर रहे देशवासियों को 'ऑपरेशन सिंदूर' से काफी सुकून मिला है। पाकिस्तान की सीमा में घुसकर भारतीय सेना द्वारा आतंकी शिविरों पर किए गए मिसाइल हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं।

सेना के शौर्य ने विपक्ष न किया प्रणाम

सेना के इस शौर्य की सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों ने भी पार्टी लाइन से हटकर सराहना करते हुए 'जय हिंद' बोला। सभी ने इस संबंध में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''पहलगाम पर भारत का संदेश- यदि आप हमें उकसाएंगे तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे।'' हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने में सक्षम होने के साथ ही दृढ़ भी हैं। हम आतंकवाद के खतरे को मिटा देंगे।

आतंकियों को 'मिट्टी में मिला देंगे- प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी भारतीय सेना की वीरता और साहस को नमन किया। कहा कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हमने कहा था कि आतंकियों को 'मिट्टी में मिला देंगे' और देखो, हमने इसे कर दिखाया।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ''हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद..।'' कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कही ये बात

एक्स पर उन्होंने लिखा, ''हमें अपनी सेना पर गर्व है। हमारे बहादुर सैनिक हमारी स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा करते हैं। ईश्वर उनकी रक्षा करें और उन्हें बहादुरी के साथ चुनौतियों का सामना करने का अपार साहस दें। जय हिंद।'' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सेना की कार्रवाई को अपना पूरा समर्थन दिया है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर ''ऑपरेशन सिंदूर'' हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कहा, कांग्रेस अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक पोस्ट में कहा कि जोरदार प्रहार करो, चतुराई से प्रहार करो। मैं इस कार्रवाई के लिए सरकार की सराहना करता हूं।

असदुद्दीन ओवैसी ने दिया रिएक्शन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ हैं। एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए। उसे ऐसा कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए कि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो।

सेना ने सराहनीय काम किया है- रांकपा

राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पहलगाम में जो कुछ भी हुआ, उससे देश के लोगों में चिंता थी। आतंकियों ने निर्दोष लोगों को मार डाला। ऐसी स्थिति में कोई भी देश मूकदर्शक नहीं रह सकता। सेना ने सराहनीय काम किया है।

बहादुर विजयी होते हैं- अखिलेश

बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि एक भारतीय के रूप में मुझे भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर गर्व है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी भारतीय सेना की प्रशंसा की। कहा कि सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया है। जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, वे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ अन्याय करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए पोस्ट किया, ''बहादुर विजयी होते हैं।''

आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एक साथ- ममता

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई शानदार और प्रशंसनीय है। आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा है कि भारत को निरंतर और साहसिक कार्रवाई कर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को खत्म करने में इजरायल का अनुकरण करना चाहिए।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एक साथ हैं।

'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए न्याय की शुरुआत : आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बुधवार को कहा कि 'आपरेशन ¨सदूर' पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए न्याय की शुरुआत है। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पहलगाम के पीडि़तों के लिए न्याय की शुरुआत 'आपरेशन ¨सदूर'। न्याय हुआ, इसका राष्ट्र समर्थन करता है। जय हिंद, भारत..।

Categories: Hindi News, National News

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज सर्वदलीय बैठक, सीमा सुरक्षा से जुड़े मामलों पर होगा मंथन

Dainik Jagran - National - May 8, 2025 - 7:03am

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सीमा की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी विमर्श होगा।

सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को बुलाया

सरकार का उद्देश्य ऐसे संवेदनशील मामलों पर सबको साथ लेकर चलने का है। पाकिस्तान स्थित आतंकी सेंटरों को ध्वस्त करने के बाद सभी दलों ने सेना के इस अभियान का समर्थन किया है। बैठक में भाग लेने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को बुलाया गया है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी मौजूद रहने की सूचना

बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह एवं संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी मौजूद रहने की सूचना है।

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि पक्ष-विपक्ष के सभी दल के प्रमुख नेता बैठक में हिस्सा लेंगे। संसद परिसर स्थित समिति कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे से प्रस्तावित इस सर्वदलीय बैठक के बारे में किरेन रिजिजू ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर जानकारी साझा की है।

नई दिल्ली में सभी दलों की बैठक बुलाई है

उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार ने आठ मई को नई दिल्ली में सभी दलों की बैठक बुलाई है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा की जा सके। इसके पहले 22 अप्रैल को जब पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था तो केंद्र सरकार ने अगले दिन सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी प्रमुख नेताओं को देश की सुरक्षा एवं अगले कदम की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें- भारत-पाक के बीच तनाव कम करने के लिए मदद की पेशकश करेंगे ट्रंप, बोले- संयम बरतें दोनों देश

Categories: Hindi News, National News

जम्मू-कश्मीर समेत अन्य सीमावर्ती शहरों में आज भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, जारी किए गए आदेश

Dainik Jagran - National - May 8, 2025 - 7:03am

 जागरण टीम, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद बने हालात को देखते हुए एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में सभी शिक्षण संस्थान बुधवार को बंद रहे।

जम्मू व कश्मीर के मंडलायुक्तों ने अलग-अलग आदेश जारी किए

जम्मू संभाग के पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी व पुंछ और कश्मीर के तीन जिलों बारामुला, कुपवाड़ा व बांडीपोरा में सभी स्कूल, कालेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहे। इस संबंध में जम्मू व कश्मीर के मंडलायुक्तों ने अलग-अलग आदेश जारी किए थे।

गुरुवार को भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

कश्मीर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर और जम्मू विश्वविद्यालय ने बुधवार की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। जम्मू विश्वविद्यालय कैंपस भी बंद रहा। इन जिलों में डिग्री कॉलेज व निजी संस्थान भी बंद रहे। मौजूदा हालात को देखते हुए गुरुवार को भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

उधर, राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित चार जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर में सभी स्कूलों में अगले आदेश तक के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। पुलिस कर्मियों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त करने के साथ ही मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है।

पंजाब में तीन दिनों के लिए छुट्टी

सीमा से लगते पंजाब के छह जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का में स्कूल-कालेजों में अगले तीन दिनों के लिए छुट्टी घोषित की गईं है। अटारी वाघा सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी दर्शकों के लिए रद कर दी गई है तथा करतारपुर कारिडोर श्रद्धाओं के लिए अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब में राजनीतिक दलों ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं।

उत्तराखंड में चारों धाम समेत प्रमुख तीर्थस्थलों पर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

उत्तराखंड में चारों धाम समेत प्रमुख तीर्थस्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां पुलिस के साथ एटीएस व आइटीबीपी के जवान तैनात हैं। हरिद्वार में चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र, रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी में सुरक्षा बढ़ाते पुलिस के साथ एसएसबी के जवान भी तैनात किए गए हैं।

सिलीगुड़ी कारिडोर समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी बढ़ी सुरक्षासामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सिलीगुड़ी कारिडोर समेत पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस क्षेत्र को चिकन नेक के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में बांग्लादेश के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा था कि पाकिस्तान से युद्ध हो तो बांग्लादेश को भारत के चिकन नेक पर हमला कर पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा करना चाहिए।

सेना के अस्थायी कैंप बनाए जा रहे

सूत्रों के अनुसार, उत्तर बंगाल के 40 से अधिक संवेदनशील स्थानों पर सेना के अस्थायी कैंप बनाए जा रहे हैं। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि यह कदम किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें- भारत-पाक के बीच तनाव कम करने के लिए मदद की पेशकश करेंगे ट्रंप, बोले- संयम बरतें दोनों देश

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar