Feed aggregator
Bihar Bank Merger: आज से बिहार के दोनों ग्रामीण बैंक एक, पटना में प्रधान कार्यालय; जानिए क्या बदलेगा?
राज्य ब्यूरो, पटना। भारत सरकार ने पहली मई से ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 कर दी है। सरकार के इस निर्णय का असर बिहार के साथ देश के 11 राज्यों में देखने को मिलेगा। गुरुवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का विधिवत विलय हो जाएगा।
उसके बाद यह बिहार ग्रामीण बैंक के नाम से अपनी सेवा देगा और प्रधान कार्यालय पटना में रहेगा। इससे ग्राहकों को पहले से और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
एक राज्य-एक ग्रामीण बैंक नीतिकेंद्र सरकार की एक राज्य-एक ग्रामीण बैंक नीति के अंतर्गत एक मई से 11 राज्यों में एक से ज्यादा ग्रामीण बैंकों का विलय हो रहा है। उनमें बिहार के साथ आंध्र प्रदेश, यूपी, बंगाल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान सम्मिलित हैं।
इन राज्यों में जितने भी ग्रामीण बैंक हैं, उनका विलय करके उस राज्य में एक ग्रामीण बैंक बना दिया जाएगा। इसके बाद देश में ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी। सरकार के इस निर्णय का कारण यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं में मजबूती मिले और वे अधिक प्रभावी बनें।
ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी का कहना है कि ग्रामीण बैंक विगत दो दशक से आकार परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करते रहे हैं। 2005 के पूर्व ग्रामीण बैंकों की संख्या 196 थी, जिनका तीन बार विलय हो चुका है और चौथे विलय के पश्चात इसकी संख्या 28 रह गई है।
हालांकि, अभी भी कार्मिकों की सेवा-शर्त प्रायोजक बैंक के समरूप नहीं हुआ है। अपेक्षा है कि इस अंतिम विलय के पश्चात सेवा-शर्त में सरकार सुधार करेगी।
क्या कुछ बदलेगा?ग्रामीण बैंक का साइन बोर्ड बदल जाएगा। हालांकि, उस पर छोटे अक्षरों में पुराने ग्रामीण बैंक का सांकेतिक नाम भी अंकित रहेगा। वैसे ग्राहकों को पहले से और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इससे डिजिटल और कस्टमर सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर भी काफी मजबूत होगा और बैंक ब्रांच की संख्या में कोई कमी नहीं आएगी।
किसी का भी अकाउंट इन बैंक में है तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा सिर्फ और सिर्फ बैंक का नाम बदलेगा। पुराना चेक बुक और पासबुक कुछ समय के लिए मान्य रहेगा और बाद में नया चेक बुक, पासबुक और अकाउंट नंबर मिलेगा।
ऋण और अन्य तरह की सेवाएं पहले की तरह की जारी रखी जाएंगे। वहीं, इस बदलाव के बाद बैंक अपने कस्टमर को मैसेज के जरिए बताएगा कि नया अकाउंट नंबर क्या है।
ये भी पढ़ें- Gramin Bank: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को लेकर सामने आई नई जानकारी, नए फैसले से ग्राहकों को होगी सुविधा
Stock Market Holidays 2025: Are NSE, BSE open or closed on May 1 for Maharashtra Day?
Overseas investors pull Rs 13,359 crore from Indian Bonds amid US yield surge and geopolitical tensions
Border on the edge as Pak ups offensive
भारत होकर नहीं गुजरेंगे पाकिस्तानी विमान, 23 मई तक India ने अपना एयरस्पेस बंद किया
एजेंसी, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए Notice to Airmen (NOTAM) जारी किया है।
इस नोटम के तहत भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक अपने एयरस्पेस को सभी पाकिस्तान-रजिस्टर्ड और सैन्य विमानों के लिए बंद करने की घोषणा की है। इस दौरान किसी भी पाकिस्तानी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
इस फैसले को भारत की तरफ से एक कड़ा संदेश माना जा रहा है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी उकसावे की स्थिति में भारत सख्ती से जवाब देगा। पिछले कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार संघर्षविराम उल्लंघन और सीमा पार से होने वाली गतिविधियों ने हालात को और भी नाज़ुक बना दिया है।
India bans Pakistan airlines from using Indian airspace: Sources. pic.twitter.com/Nkiq6zUzdN
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2025 गुलाम जम्मू-कश्मीर के लिए सभी उड़ानें रदभारतीय हमले की आशंका से पाकिस्तान इस कदर घबराया हुआ है कि इसने बुधवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बुधवार को गिलगित, स्कार्दू और गुलाम जम्मू-कश्मीर के अन्य क्षेत्रों के लिए सभी उड़ानें रद कर दी। एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र सुरक्षा प्रोटोकाल की समीक्षा के बाद उत्तरी क्षेत्रों के लिए उड़ानें निलंबित करने का निर्णय लिया गया। विदेशी उड़ानों की भी कड़ी निगरानी शुरू की गई है, जिसमें भारत से आने वाली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
(पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से नितिन गडकरी को राहत, 2019 के चुनाव पर HC के आदेश को रखा बरकरार; जानें पूरा मामला
पहलगाम में ही छिपा है मास्टरमाइंड हाशिम मूसा? लश्कर के फारूक टीडवा ने रचाई बच निकलने की साजिश
राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पहलगाम नरसंहार के मुख्य गुनहगार हाशिम मूसा को उसके हैंडलर कश्मीर से सुरक्षित बाहर निकालने का हर संभव षड्यंत्र कर रहे हैं। इसके लिए वह अपने स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर मॉड्यूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाशिम और उसके साथी अपने हैंडलरों से लगातार संपर्क बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो आतंकी पहलगाम के 25-30 किलोमीटर के दायरे में ही कहीं छिपे हुए हैं और दो अलग-अलग गुटों में बंट गए हैं। गुनहगारों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बल ने अपना तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
फारूक अहमद टीडवा ने की आतंकियों की मददहमले की जांच कर रही एजेंसियों के मुताबिक, हाशिम मूसा और उसके साथियों की गुलाम जम्मू-कश्मीर से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित घुसपैठ को सुनिश्चित बनाने में लश्कर के कमांडर फारूक अहमद टीडवा ने मदद की है।
फारूक अहमद टीडवा मूलत: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस का रहने वाला है और गत सप्ताह सुरक्षाबलों ने उसका मकान भी गिराया है। फारूक अहमद टीडवा बीते दो दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान में छिपा बैठा है। वह पहले हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी था। बाद में लश्कर का हिस्सा बन गया। इससे पहले वह कुपवाड़ा में गुलाम जम्मू-कश्मीर से आने वाले आतंकियों के लिए बतौर गाइड का काम करता था।
जांच एजेंसियों के मुताबिक, टीडवा ने अपने स्थानीय नेटवर्क की मदद से हाशिम मूसा व उसके साथियों को कश्मीर में विभिन्न जगहों पर सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराए हैं।
क्या 21 अप्रैल को बैसरन में था मूसा?जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि क्या हाशिम मूसा और उसके साथ नरसंहार को अंजाम देने वाले आतंकी एक दिन पहले 21 अप्रैल को बैसरन में मौजूद थे। आतंकियों के जो स्कैच और तस्वीरें जारी की गई हैं, उनके मुताबिक कुछ लोगों ने दावा किया है कि इन जैसे कुछ संदिग्ध तत्व देखे गए हैं। जांच एजेंसियों ने 21 अप्रैल को बैसरन में मौजूद रहे घोड़े वालों के अलावा वहां रेस्त्रां चलाने वाले व अन्य सेवा प्रदान करने वालों से भी इस विषय में पूछताछ की है।
यह भी पढ़ें: भारत होकर नहीं गुजरेंगे पाकिस्तानी विमान, 23 मई तक India ने अपना एयरस्पेस बंद किया
इस साल मई में रहेगा सामान्य से अधिक तापमान, उत्तर भारत में अधिक बारिश की संभावना
पीटीआई, नई दिल्ली। मौसम विभाग ने बुधवार कहा कि मई में देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। हालांकि कभी-कभी आंधी-वर्षा से तापमान पिछले वर्ष के गंभीर स्तर तक नहीं पहुंच पाएगा।
मौसम विभाग के निदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं बंगाल के अधिकांश हिस्सों में लू चलने के दिन सामान्य (एक से चार दिन) से अधिक रहने की संभावना है।
गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी लू के दिवस सामान्य से अधिक रह सकते हैं। सामान्य तौर पर दक्षिण-पश्चिम प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर देश के विभिन्न हिस्सों में मई में लू के दिनों की संख्या एक से तीन तक होती है।
आंधी-वर्षा से तापमान में राहत मिल सकती हैमहापात्र ने कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य एवं पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य और सामान्य से अधिक वर्षा होने की उम्मीद है। उत्तर भारत में वर्षा सामान्य से अधिक होने की संभावना है जो दीर्घकालिक औसत 64.1 मिलीमीटर की 109 प्रतिशत से अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा मई में बार-बार आंधी-वर्षा से तापमान के 2024 के स्तर से ऊपर जाने की संभावना नहीं है।
अप्रैल में कई राज्यों में सामान्य से अधिक लू के दिनमौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि अप्रैल में लू चलने के सामान्य दो से तीन दिवसों के मुकाबले राजस्थान व गुजरात (छह से 11 दिन) और पूर्वी मध्य प्रदेश व विदर्भ (चार से छह दिवस) में लू के दिवसों की संख्या सामान्य से अधिक रही। मध्य-पूर्व भारत, महाराष्ट्र एवं उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में लू के दिवसों की संख्या एक से तीन तक दर्ज की गई, जो सामान्य दो-तीन दिवसों से थोड़ी कम है।
यह भी पढ़ें: भारत होकर नहीं गुजरेंगे पाकिस्तानी विमान, 23 मई तक India ने अपना एयरस्पेस बंद किया
Inter player ratings vs Barcelona: Denzel Dumfries dominates as Nerazzuri just about survive Lamine Yamal masterclass to secure first-leg draw in stunning Champions League semi-final - Goal.com
- Inter player ratings vs Barcelona: Denzel Dumfries dominates as Nerazzuri just about survive Lamine Yamal masterclass to secure first-leg draw in stunning Champions League semi-final Goal.com
- Barcelona 3-3 Inter Milan: Stunning goals and incredible drama in Champions League semi-final BBC
- Barça, Inter, Yamal deliver perfect Champions League night ESPN India
- ‘Not the worst result’ - Raphinha gives his verdict on Barcelona’s Champions League draw with Inter Barca Blaugranes
- Hansi Flick: 'We have to win the second leg' FC Barcelona
Samsung Opens Registration for its New Vision AI Televisions in India. - TRIPURA STAR NEWS
- Samsung Opens Registration for its New Vision AI Televisions in India. TRIPURA STAR NEWS
- Samsung opens registration for Vision AI QLED and OLED television in India: Here’s how you can register a Times of India
- Samsung opens registration for Vision AI QLED and OLED TVs in India: All the details Moneycontrol
- Samsung opens pre-registrations for Vision AI TVs in India; see details and offers Business Today
- Powerful individually, as an ecosystem: Samsung unleashes its 2025 line-up of home appliances and AV solutions Samsung Newsroom
US Secretary of State Marco Rubio urges India, Pakistan to de-escalate tensions - Hindustan Times
- US Secretary of State Marco Rubio urges India, Pakistan to de-escalate tensions Hindustan Times
- Pahalgam Terror Attack Live Updates: US secretary asks Pakistan to condemn Pahalgam attack Times of India
- US de-escalate message to India and Pakistan amid soaring tensions Telegraph India
- Marco Rubio dials S Jaishankar, Pak PM: India and Pak should de-escalate tensions India Today
- ‘Pakistan is the root of the problem’: Kashmir attack stokes anger in India The Guardian
YouTube Adds Simplified Links to its CTV App, Upload Progress Display in Studio - Social Media Today
- YouTube Adds Simplified Links to its CTV App, Upload Progress Display in Studio Social Media Today
- YouTube is gearing up to give its video player a fresh new makeover soon. Here’s all you need to know The Economic Times
- YouTube smart TV app just got a major upgrade — here's what's changed Tom's Guide
- YouTube is bringing new shelves, tabs, and more to your smart TV Android Police
- YouTube’s TV changes include a redesign and more multiview The Verge
India plots a flight path to skip Pakistan
Patna News: पति के सामने नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार; एक की तलाश में जुटी पटना पुलिस
संवाद सहयोगी, दानापुर (पटना)। पटना के दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा स्थित शंकरपुर के निकट तीन बदमाश एक नर्तकी को उठाकर मक्के के खेत में ले गए और पति को बंधक बना उसके सामने ही सामूहिक दुष्कर्म किया।
बाद में पीड़िता ने शाहपुर थाने में प्राथमिकी कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा फरार है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि दियारा के शंकरपुर में रास्ता बताने का झांसा देकर वैशाली की एक नर्तकी के साथ तीन बदमाशों ने पति को बंधक बनाकर उसके सामने दुष्कर्म किया।
नर्तकी के बयान पर मामला दर्ज कर घटना में शामिल शंकरपुर निवासी मनीष एवं मनोज को गिरफ्तार किया गया है। तीसरे की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।
बताया गया कि मंगलवार की रात दियारा के शंकरपुर में एक शादी समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वैशाली से एक नर्तकी अपने पति के साथ आई थी।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौट रहे थे पति-पत्नीबुधवार की भोर में कार्यक्रम समाप्त होने पर पति-पत्नी दिघवारा के लिए निकले। रास्ते में दोनों ने एक बाइक सवार से दिघवारा जाने के सही रास्ते के बारे में पूछा तो बाइक सवार ने कहा कि वह भी उधर ही जा रहा है, उन्हें पहुंचा देगा।
इसके बाद उसने कॉल करके अपने दो दोस्तों को बाइक लेकर बुलाया। तीनों ने दंपती को अलग-अलग बाइक पर बैठा लिया।
कुछ ही दूरी पर सुनसान देख तीनों ने बाइक रोक दी और दंपती को जबरन मक्के के खेत में ले गए। वहां पति को बंधक बनाकर तीनों ने नर्तकी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसके बाद तीनों भाग निकले। यहां से दंपती शाहपुर थाना पहुंचे और आपबीती सुनाई। पुलिस ने छानबीन की तो मामला सही पाया और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें-
The Evolving Landscape of Gene and Cell Therapies in Parkinson Disease: Pipeline Highlights - CGTLive®
- The Evolving Landscape of Gene and Cell Therapies in Parkinson Disease: Pipeline Highlights CGTLive®
- Parkinson's Disease Finally Finds a Source of Hope Bloomberg
- The Next Frontier in Parkinson Disease Care: Exploring Gene and Cell Therapies Neurology live
- Stem cell therapies for Parkinson's disease show success in early clinical trials Progress Educational Trust
- Illuminating hope for Parkinson’s The Sunday Guardian Live
Pak's Bilawal Bhutto defends his ‘blood in river’ remark after IWT suspension: ‘When there is war…’ - Hindustan Times
- Pak's Bilawal Bhutto defends his ‘blood in river’ remark after IWT suspension: ‘When there is war…’ Hindustan Times
- 'Overly generous, badly drafted': Ex-India envoy calls Indus suspension a Brahmastra, warns of 'terrible' pain for Pakistan Business Today
- The impact of suspending a water treaty The Hindu
- Pakistan Minister's 2 Am Press Conference And A "Military Action" Claim NDTV
- Jammu and Kashmir News Live: 'Chun Chun kar ...' Amit Shah's stern warning to terrorists after Pahalgam attack Moneycontrol
Pages
