Feed aggregator
India Attacks on Pakistan: एयर इंडिया, अकासा एयर ने जारी की ट्रैवल एडवायजरी, कहा- यात्रा से तीन घंटे पहले आएं एयरपोर्ट
एएनआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में मिसाइल हमले किए, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, कराची और सियालकोट शहरों पर जवाबी अटैक किया। इस बीच नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्र ने जानकारी दी है कि सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी।
एयर इंडिया ने जारी की एडवायजरीइस निर्देश के बाद एयर इंडिया ने ट्वीट किया, "हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के संबंध में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर, भारत भर के यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले अपने संबंधित हवाई अड्डों पर पहुंचें। प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है।"
#TravelAdvisory
In view of an order by the Bureau of Civil Aviation Security on enhanced measures at airports, passengers across India are advised to arrive at their respective airports at least three hours prior to scheduled departure to ensure smooth check-in and boarding.…
अकासा एयर ने ट्वीट में कहा, "भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके। कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें। आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।"
Akasa Air issues travel advisory. Tweets, "Due to enhanced security measures at all airports across India, we request you to reach the airport at least 3 hours prior to departure, to ensure a seamless check-in and boarding experience. Please ensure you carry valid… pic.twitter.com/p9UJJp3zrN
— ANI (@ANI) May 8, 2025यह भी पढ़ें: India Attacks On Pakistan: श्रीनगर से लेकर जैसलमेर तक, देश के कई शहरों में ब्लैकआउट
India Attacks On Pakistan: भारत ने जवाबी हमले में गिराए पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16, Pak का अवाक्स विमान भी तबाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने बुधवार रात जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम लगाताार पाक मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराने में कामयाब हो रही है।
इसी बीच पाकिस्तान ने कबूला है कि उसके दो JF-17 मार गिराया गया। पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन को मार गिराने में L-70 एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है।
आसमानी आंख की तरह काम करता है अवाक्सभारत ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के अवाक्स विमान को मार गिराया है। अवाक्स (एडब्ल्यूसीएस) का अर्थ है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम। यह एक ऐसा विमान है जो रडार और अन्य सेंसर से लैस होता है। यह विमान्, मिसाइल, जहाज और व्हीकल को ट्रैक करके कमांड सेंटर को इसकी जानकारी देता है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: PAK ने जैसलमेर पर किया हमला, दागी गई मिसाइलें; भारत ने सभी को हवा में किया ध्वस्त
अमेरिका की दो टूक, भारत के काउंटर अटैक को समर्थन; पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
जागरण डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में अब इंटरनेशनल संज्ञान देखने को मिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका यानी यूएसए की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने इस मामले में अपनी राय रखते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
हेली भारतीय जवाबी कार्रवाई का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बड़ा बयान दे डाला है।
निक्की हेली ने दिया बड़ा बयानसंयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने अपने ऑफिशियल एक्स पर एक लेटेस्ट पोस्ट में कहा- आतंकवादियों ने एक हमला किया जिसमें दर्जनों भारतीय नागरिक मारे गए। भारत को जवाबी कार्रवाई करने और खुद का बचाव करने का पूरा अधिकार है। पाकिस्तान को पीड़ित की भूमिका निभाने का अधिकार नहीं है। किसी भी देश को आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने की छूट नहीं है।।
ये भी पढ़ें- क्या है भारत का सीड ऑपरेशन, जिससे खौफ में हैं पाकिस्तानी, पढ़िए पूरी डिटेल्स
Terrorists launched an attack that killed dozens of Indian citizens. India had every right to retaliate and defend itself.
Pakistan does not get to play the victim. No country gets a pass for supporting terrorist activity.
— Nikki Haley (@NikkiHaley) May 8, 2025इस तरह से हेली ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टूक बयान दे डाला है। इससे पहले भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पहलगाम आतंकी हमले को पाकिस्तान की घिनोनी हरकत करार दिया है। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सिनेमा ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया है।
जिसके बदले में बौखलाई पाकिस्तानी सेना आज रात जम्मू, पठानकोठ और जैसमेलर में ड्रोन हमेल की घिनोनी करतूत की। जिसका भारत के सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया है और पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है।
विदेश मंत्रालय का बड़ा एलानभारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने देश के 27 एयरपोर्ट को बंद करने का एलान कर दिया गया है। जबकि 400 से अधिक उड़ाने रद भी कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- India Pakistan Attack: कल तक 27 एयरपोर्ट बंद, 430 उड़ानें रद, विदेशी एयरलाइंस ने बदले मार्ग
Subham first reviews: Netizens call Samantha Ruth Prabhu's debut production ‘wonderfully weird’; urge fam - Times of India
- Subham first reviews: Netizens call Samantha Ruth Prabhu's debut production ‘wonderfully weird’; urge fam Times of India
- Review: Samantha’s Subham – A fun mix of comedy and horror 123Telugu.com
- Samantha Ruth Prabhu Is A Vision In An All-White Embroidered Kurta Set NDTV
- Samantha Ruth Prabhu’s simplicity shines in a dreamy ivory suit Moneycontrol
- Shor Police Make Telugu Debut With Subham Soundtrack, Set To Drop Back-To-Back Albums Zee News
Bill Gates says Elon Musk is ‘killing’ the world’s poorest children amid US foreign aid cuts - The Indian Express
- Bill Gates says Elon Musk is ‘killing’ the world’s poorest children amid US foreign aid cuts The Indian Express
- Bill Gates Accuses Elon Musk Of Killing Poor Children And Pledges To Give Away $200 Billion By 2045 NDTV
- Bill Gates Explains His Plans to Close the Gates Foundation in 2045 The New York Times
- Net Worth of Bill Gates: Where does the Microsoft founder rank on the list of the world’s richest? Times of India
- My new deadline: 20 years to give away virtually all my wealth Gates Foundation
'पाकिस्तान की मिसाइल ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन', सम्राट चौधरी बोले- सावधान रहें लोग
राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीमावर्ती राज्यों में भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के पाकिस्तानी दुस्साहस को ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन किया है।
उन्होंने कहा है कि देश को एस-400 जैसे अचूक डिफेंस सिस्टम से लैस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार।
चौधरी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता थी कि उन्होंने अमेरिका की पिछली बाइडेन सरकार के विरोध को दरकिनार कर रूस से एस-400 प्रतिरक्षा प्रणाली हासिल की थी। यह प्रणाली आज देश के काम आ रही है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और बौखलाहट में पाकिस्तान कोई भी दुस्साहस कर सकता है, इसलिए सभी देशवासियों को सावधान और एकजुट रहने की जरूरत है।
बिहार में सीमांचल के शहरों में अधिक चौकसी रखी जा रही है। आपात स्थिति के अभ्यास ( मॉक ड्रिल ) के लिए पटना सहित 7 शहरों को चुना गया, जिसमें किशनगंज, अररिया , पूर्णिया जैसे शहर सम्मिलित थे। ऐसे अभ्यास अन्य बड़े शहरों में भी होंगे। देश पूरी तरह सेना के साथ है।
देश झुकेगा नहीं, सेना देगी मुंहतोड़ जवाब : जायसवालभाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा। देश झुकेगा नहीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आतंकी चाहे जहां जाएं ढूंढ़ कर मिट्टी में मिलाएंगे। इससे स्पष्ट होता है कि भारत के विरुद्ध षडयंत्र करने वाले आतंकियों की अब खैर नहीं है। दुनिया के किसी भी कोने में जाएं हो कल्पना से कठोर सजा मिलेगी।
पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक के माध्यम से यह बता दिया कि जब तक अंतिम आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाएगा, तब तक ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-
भारत-पाक तनाव के बीच बिहार सरकार ने 4 विभागों की छुट्टियां की रद, अपनी पोस्ट पर तैनात रहेंगे पुलिस अधिकारी
आईएएनएस, पटना। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बिहार सरकार ने कड़ी सुरक्षा तैयारियों का हवाला देते हुए प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन कर्मियों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद कर दी है।
गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बी राजेंद्र द्वारा जारी आदेश किसी भी संभावित आपात स्थिति या सुरक्षा खतरे का सामना करने के लिए राज्य की तत्परता सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय को लेकर यह फैसला लिया गया है।
निर्देश के अनुसार, प्रशासन या पुलिस विभाग में किसी भी स्तर के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अगली सूचना तक छुट्टी नहीं दी जाएगी। सभी अधिकारियों को बिना देरी किए ड्यूटी पर रिपोर्ट करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने पोस्टिंग पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेंद्र ने गुरुवार को कहा कि उभरते राष्ट्रीय सुरक्षा माहौल को देखते हुए यह एक एहतियाती कदम है। सभी विभागों को पूरी तरह सतर्क और तैयार रहना चाहिए।
यह आदेश आपदा प्रबंधन विभाग पर भी लागू होता है, जो प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों तरह की आपात स्थितियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
स्वास्थ्य विभाग और कानून व्यवस्था एजेंसियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे बिना देरी किए ड्यूटी पर रिपोर्ट करें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने पोस्टिंग पर तैनात रहें।
यह सुनिश्चित करना कि किसी भी घटना पर तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए संसाधन, कार्मिक और आपातकालीन प्रोटोकॉल मौजूद हों।
यह भी पढ़ें-
Ovarian cancer affects nearly 7 in every lakh Indian women, warn expert - UNITED NEWS OF INDIA
- Ovarian cancer affects nearly 7 in every lakh Indian women, warn expert UNITED NEWS OF INDIA
- World Ovarian Cancer Day 2025: These Factors May Be Putting You At Risk NDTV
- This Bollywood actress was diagnosed with cancer, know her journey | World Ovarian Cancer Day India TV News
- Signs of ovarian cancer: Why early symptoms go undetected, know the risk factors Moneycontrol
- How Lifestyle Changes And Early Detection Can Help Prevent Ovarian Cancer- News18 News18
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नेपाल से सटे बिहार के 7 जिलों में विशेष अलर्ट, बढ़ाई गई गश्ती
राज्य ब्यूरो, पटना। भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी (India Pakistan Tension) के बीच बिहार में भी पुलिस और सुरक्षा-बल पूरी तरह अलर्ट है। राज्य की नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
नेपाल से लगे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बार्डर पर गश्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा-बलों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है।
चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशनसीमा क्षेत्र के आस-पास 10 से 12 किमी के दायरे में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। संदिग्धों से पूछताछ हो रही है।
नेपाल सीमा से घुसपैठ की आशंका पर गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू की गई है। बुधवार को इसी जांच के क्रम में मोतिहारी स्थित नेपाल बॉर्डर से चीन के हुनान प्रांत निवासी चार चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई थी। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष शाखा और खुफिया एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।
सुरक्षा बढ़ाने के निर्देशइसके अलवा, पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के शेष जिलों को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थानों को होटल, लाज, धर्मशालाओं, मुसाफिरखानों व अन्य ठहरने के स्थानों की नियमित जांच करने को कहा गया है। चेकिंग रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए हैं।
नेपाल के अलावा बांग्लादेश के नजदीकी जिलों की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की नियमित स्तर पर पुलिस मुख्यालय स्तर पर समीक्षा हो रही है।
इन जिलों से जुड़े आइजी, डीआइजी और एसपी से दैनिक रिपोर्ट मांगी जा रही है। बिहार पुलिस की विशेष शाखा भी सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रख रही है। उनसे मिले इनपुट के आधार पर स्थानीय पुलिस अभियान चला रही है।
ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर': CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल; सीमावर्ती जिलों में अलर्ट
Pages
