Feed aggregator
पाकिस्तान के सारे ड्रोन तबाह, 100 से अधिक आतंकी ढेर; जानिए ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस ब्रीफिंग की बड़ी बातें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान किया गया। ये सीजफायर शनिवार शाम 5.30 बजे से लागू हो गया। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
आज शाम को ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के सैन्य महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जानकारी दें कि तीनों सेनाओं के अधिकारियों ब्रीफिंग से पहले ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति भी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल ए.के. भारती, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा मौजूद रहे। आइए आपको इस प्रेस ब्रीफिंग की बड़ी बाते बताते हैं।
जानिए इस प्रेस ब्रीफिंग की बड़ी बातेंसमाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर पर डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयर मार्शल ए.के. भारती और वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रमुख बिंदु
- इस कार्रवाई में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान के 11 एयरबेस नष्ट कर दिए गए। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की घुसपैठ के जवाब में भारी नुकसान पहुंचाया।
- हटाए गए उच्च-मूल्य वाले लक्ष्यों में शामिल हैं: यूसुफ़ अज़हर, अब्दुल मलिक रऊफ़, मुदस्सिर अहमद।
- मल्टी-एजेंसी खुफिया जानकारी के आधार पर 9 आतंकी शिविरों की पुष्टि की गई। मुख्य लक्ष्य: भवालपुर (आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर) और मुरीदके (एक अन्य प्रमुख आतंकवादी प्रशिक्षण स्थल)
- युद्ध विराम के बाद भी, यूएवी और छोटे ड्रोनों की बाढ़ भारतीय नागरिक और सैन्य क्षेत्रों में घुस आई। • इन ड्रोनों को सफलतापूर्वक रोक दिया गया।
- भारतीय सशस्त्र बलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके अलावा, सभी फील्ड कमांडरों को किसी भी संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है।
क्या बोले DGMO?
बता दें कि डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया। इस दौरान आतंकी के नौ कैंप तबाह किए गए। हमने 100 आतंकियों की खत्म किया। इसमें मुद्स्सर खास, हाफिज जमिल और रऊफ अजहर जैसे हाई वैल्यू टारगेट लक्ष्य शामिल थे, जो आईसी814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया और हमारे दुश्मन की अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट था कि बड़ी संख्या में नागरिक, आबाद गांव और गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थल दुर्भाग्य से उनके निशाने पर आए, जिससे कई लोगों की जान चली गई।
'पाकिस्तान ने कई नाकाम कोशिश की'डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि जमीन पर, हमने भारतीय वायुसेना के साथ एक एकीकृत ग्रिड स्थापित करने के लिए वायु रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक युद्धक परिसंपत्तियों की तैनाती जैसे कुछ उपाय भी किए हैं और मैंने आपमें से कुछ लोगों को हवाई घुसपैठ को नकारने और उसका मुकाबला करने के लिए इस तरह की संरचना के लाभों के बारे में बहुत कुछ कहते और सुनते देखा है।
उन्होंने कहा, "हमने भूमि, समुद्र और वायु क्षेत्रों में अपने बलों की आवाजाही को शामिल करने के लिए तैनाती भी की। 9-10 मई की रात को ड्रोन और विमानों द्वारा इसी तरह की घुसपैठ देखी गई और इस बार हवाई क्षेत्रों और कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण रसद प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का एक ठोस प्रयास किया गया, हालांकि एक बार फिर असफल रहा और एकीकृत भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना की वायु रक्षा द्वारा बहादुरी और कुशलता से इसका खंडन किया गया।
पाकिस्तान से सीजफायर राष्ट्रहित में, पर रहना होगा सचेत; पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों ने कही ये बात
जागरण टीम, नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकियों की बर्बरता के शिकार लोगों के स्वजन पाकिस्तान के साथ सीजफायर के केंद्र सरकार के फैसले को राष्ट्रहित में मानते हैं। साथ ही, सचेत कर रहे हैं कि धोखा और दगाबाजी पाकिस्तान की फितरत में है। इसलिए देश को सतर्क रहना चाहिए। पाकिस्तान कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है।
पाकिस्तान देश नहीं बल्कि आतंकियों की पनाहगाहकानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या का कहना है कि आतंक पर सरकार ने प्रहार तो किया है, लेकिन अभी पूरी तरह सफाया नहीं हुआ है। हमें अपनी सुरक्षा अभेद्य रखनी है ताकि फिर कोई आतंकी हमला न हो सके। पाकिस्तान कहता कुछ और करता कुछ है, इसलिए सचेत रहना आवश्यक है।
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तान देश नहीं बल्कि आतंकियों की पनाहगाह है। वहां सरकार की सरकार और सेना दोनों ही आतंकियों की सरपरस्त हैं। हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि सेना के अफसर आतंकियों के जनाजे को कंधा दे रहे हैं।
करनाल के नरवाल के पिता बोले, आतंकवाद खत्म होपहलगाम में बलिदान होने वाले करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि वह सरकार के संघर्ष विराम के निर्णय से सहमत हैं, लेकिन आतंक का खात्मा जड़ से होना जरूरी है। पाकिस्तान में अभी आतंकी अड्डे सक्रिय हैं। वह सरकार के इस निर्णय को सही मानते हैं कि यदि आतंकी हमला करते हैं तो उसे युद्ध माना जाएगा।
यदि पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है तो उसे पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर के जरिये सेना ने आतंकियों को पैदा करने वालों को कड़ा सबक सिखाया है। उन्होंने सेना के तीनों अंगों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी है।
इंदौर के सुशील की बुआ बोलीं, आतंकवाद के सफाये तक नहीं होगा बदला पूराइंदौर के सुशील नथानियल के स्वजन का भारत-पाकिस्तान के संघर्ष विराम पर कहना है कि जब तक हर आतंकी का खात्मा नहीं होता, तब तक बदला पूरा नहीं हो सकता। सुशील की पत्नी जेनिफर और बेटे आस्टिन उर्फ गोल्डी ने प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया, लेकिन बुआ आइरीन जान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से सेना ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों को सबक जरूर सिखाया है, लेकिन अभी पहलगाम का बदला पूरी तरह से लिया जाना बाकी है।
जयपुर के नीरज की मां बोली, पाकिस्तान और आतंकवाद को खत्म करना जरूरीजयपुर के नीरज उधवानी के घर में अब भी शोक का माहौल है। नीरज की मां ज्योति ने कहा, संघर्ष विराम सरकार ने सोच-विचार कर ही किया होगा, लेकिन पाकिस्तान और आतंकवाद को खत्म करना आवश्यक है। मैंने मेरा बेटा खोया है। पुत्रवधू आयूषी की आंख के आंसू नहीं रुक रहे हैं। हमारा कहना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए।
आइबी अधिकारी मनीष के स्वजन बोले, सेना ने लिया बदलाआइबी अधिकारी मनीष रंजन के चाचा अरविंद कुमार मिश्रा ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति के बीच सीजफायर के निर्णय को राष्ट्रहित में बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सेना ने मनीष रंजन के बलिदान का बदला ले लिया है। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर यह बता दिया कि हम पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने में सक्षम हैं। अब अंतरराष्ट्रीय राजनीति के तहत सीजफायर का निर्णय राष्ट्रहित में लिया गया है।
'किसी नरमी का हकदार नहीं पाकिस्तान', पूर्व सेनाध्यक्ष बोले- पाकिस्तान की घेरेबंदी में कोई कमी न आने दें
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश की बहुत बड़ी आबादी जहां संघर्ष विराम की इच्छुक थी, वहीं कईयों का मानना है कि अभी रुकने का वक्त नहीं था। अपनी तीनों सेनाओं के पराक्रम और लक्ष्य पर सटीक कार्रवाई की क्षमता के प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान को संघर्ष विराम का प्रस्ताव देने के लिए मजबूर करने के बाद भारत को तब तक दबाव का बटन दबाए रखना चाहिए जब तक आतंकवाद की बुनियादी समस्या का कोई स्थायी समाधान न निकल आए।
नरवणे ने कहा-पाकिस्तान पर दबाव कायम रहना चाहिएयह कहना है पूर्व सेना प्रमुख मनोज नरवणे का। नरवणे समेत कुछ अन्य पूर्व सैन्य अधिकारियों और रक्षा विशेषज्ञों की राय है कि पाकिस्तान के मामले में देश को स्पष्ट लक्ष्य हासिल किए बिना अपना सैन्य अभियान समाप्त नहीं करना चाहिए।
नरवणे ने एक्स पर लिखा है-संघर्ष विराम एक स्वागत योग्य कदम है। हालांकि यह जरूरी है कि दूसरे मोर्चों पर पाकिस्तान की घेरेबंदी में कोई कमी न आने दें। इसी से हमें स्थायी और लंबे समय तक टिकने वाला समाधान मिलेगा।
भविष्य में कोई और मौका छोड़ने की जरूरत नहीं- नरवणेनरवणे का कहना है कि यह ठीक नहीं है कि आतंकवाद के कारण लोगों की जानें जाती रहें और हमारा जवाब घटना आधारित बना रहे। नरवणे के मुताबिक यह तीसरा (सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद) हमला था। भविष्य में कोई और मौका छोड़ने की जरूरत नहीं है।
नरवणे के अतिरिक्त एक अन्य पूर्व सेनाध्यक्ष वीपी मलिक ने इस पर हल्की निराशा जाहिर की भारत ने इतनी जल्दी संघर्ष विराम का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। उन्होंने भी एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा-हमने भविष्य के लिए यह सवाल छोड़ दिया है कि पुलवामा में 22 अप्रैल को बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने जो सैन्य और असैन्य कार्रवाई पाकिस्तान पर की, उससे क्या लाभ हासिल हुए।
लाभ की स्थिति को गंवा देने की रही है परंपराचेलानीमलिक की भांति जाने-माने रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी ने भी यह राय व्यक्त की है कि आपरेशन ¨सदूर को कोई स्पष्ट लक्ष्य हासिल किए बिना तीन दिनों के भीतर रोक दिया गया। चेलानी ने इतिहास में 1948 (भारत-पाकिस्तान युद्ध), 1954 (तिब्बत के संदर्भ में भारत के रुख में बदलाव), 1960 (सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर), 1966 (भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद हाजी पीर पाकिस्तान को वापस करना), 1972 (शिमला समझौता) को याद करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर बनाए गए दबाव का जिक्र करते हुए कहा कि लाभ की स्थिति को खुद ही छोड़ देना भारत की परंपरा रही है।
एक अन्य रक्षा विशेषज्ञ कंवल सिब्बल ने कही ये बातएक अन्य रक्षा विशेषज्ञ कंवल सिब्बल ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ जिस तरह संघर्ष विराम के बाद अपनी जीत की मुनादी कर रहे हैं, उससे लगता है कि पाकिस्तान को वैसा सबक नहीं सिखाया जा पाया है जैसा सिखाया जाना चाहिए था।
'सभी भारतीय पायलट वापस लौट आए', ऑपरेशन सिंदूर पर एयर मार्शल का बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान किया गया। ये सीजफायर शनिवार शाम 5.30 बजे से लागू हो गया। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
इस बीच सशस्त्र बलों ने आज कहा कि पाकिस्तानी हवाई ठिकानों और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद उसके सभी पायलट सुरक्षित घर वापस आ गए हैं। जानकारी दें कि आज शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि उन्होंने दो भारतीय जेट विमानों को मार गिराया है, अधिकारियों ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि यह अभी भी युद्ध की स्थिति है।
सभी पायलट आए वापसरविवार को आयोजित एक पीसी के दौरान एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हम अभी भी हवाई युद्ध की स्थिति में हैं, इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। यह दुश्मन के लिए फायदेमंद होगा। हमने अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। हमारे सभी पायलट वापस घर लौट आए हैं।
जानकारी दें कि इस ऑपरेशन के जरिए भारत यह संदेश देना चाहता था कि भारत को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। पाकिस्तान के लिए यह स्पष्ट संकेत था कि आतंकवादियों को समर्थन और भारतीय धरती पर हमले की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इसके अलावा एयर मार्शल भारती ने कहा कि 9 और 10 मई की रात को तीन घंटे की कार्रवाई में सशस्त्र बलों ने नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियान, सरगोधा, स्कारू, भोलारी और जैकोबाबाद सहित 11 ठिकानों को नष्ट कर दिया।
'मुनीर वही गलतियां दोहरा रहे हैं जो मुशर्रफ ने की थीं', पूर्व उच्चायुक्त पार्थसारथी ने पाक सेना को जमकर लताड़ा
एएनआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त जी. पार्थसारथी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने के बाद वहां के सैन्य नेतृत्व की हिमाकत के लिए कड़ी आलोचना की है।
इसकी कारगिल संघर्ष के साथ तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं पाकिस्तान में था, तब परवेज मुशर्रफ ने हिमालय के ऊंचे पहाड़ों पर कब्जा करके कारगिल संघर्ष की शुरुआत की थी। हमने हिमालय की ऊंचाई पर उन्हें सबक सिखाया और उन्हें कारगिल से खदेड़ दिया। मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि जनरल असीम मुनीर वही गलतियां दोहरा रहे हैं जो मुशर्रफ ने की थीं।
जानिए और क्या बोले पार्थसारथी?पाकिस्तानी सेना का वहां के नागरिक सरकार पर प्रभुत्व का उल्लेख करते हुए पार्थसारथी ने कहा कि मुशर्रफ ने गलती की, तख्तापलट किया और फिर सत्ता पर कब्जा कर लिया। मुझे उम्मीद है कि वे (सेना) अब पाकिस्तान में अपनी नागरिक सरकार की रक्षा करने में सक्षम होंगे क्योंकि असीम मुनीर के लिए स्थिति को अब हास्यास्पद बना दिया गया है, जैसा कि पहले हमने कारगिल में परवेज मुशर्रफ के साथ किया था।
पीएम मोदी को दिया पूरा श्रेयपार्थसारथी ने भारतीय सरकार और सशस्त्र बलों को उनकी भूमिका के लिए श्रेय देते हुए कहा कि इसका सारा श्रेय पीएम मोदी और उनकी सरकार में सभी को जाता है। लेकिन, सबसे अधिक श्रेय हमारी सेना और समग्र रूप से सशस्त्र बलों को जाता है।
पाकिस्तानी पीएम की छवि काफी खराब: पार्थसारथीउन्होंने कहा कि जहां तक पाकिस्तान के साथ संबंधों का सवाल है। उनके पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिसकी छवि बहुत खराब है और सेना ने ही वस्तुत: उस देश को चलाया है। भारत के खिलाफ सैन्य अभियानों को प्रधानमंत्री के समक्ष नहीं रखा गया और न ही प्रधानमंत्री ने उन्हें मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा किया भी गया है तो इस बारे में बात नहीं की गई है और इसलिए अब शहबाज शरीफ शांति की मांग कर रहे हैं, जैसा कि उनके भाई ने कारगिल के दौरान हमसे मांगा था। इसलिए मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मुझे भारतीय होने पर बहुत गर्व है और मैं अपने पाकिस्तानी दोस्तों पर खूब हंस रहा हूं।
आतंकी कैंपों को चुन-चुनकर बनाया निशाना, सेना ने पाकिस्तान के हर झूठ को सबूतों के साथ किया बेनकाब; देखें Photos
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद आज तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें पड़ोसी मुल्क की सारी पोल पट्टी खुल गई। पाकिस्तान लगातार झूठ बोलता रहा कि उसे भारत की कार्रवाई में नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन सेना ने सबूतों के साथ पाकिस्तान के हर झूठ को बेनकाब कर दिया।
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, 'यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए और इस दिशा में एक त्वरित, समन्वित, सुनियोजित हमले में हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर इसके वायु ठिकानों, कमांड सेंटरों, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया।'
तस्वीरों में देखिए पाकिस्तान को भारत की जवाबी कार्रवाई में कितना नुकसान पहुंचा...एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद पर हमले किए गए। हमारे पास इन ठिकानों और अन्य जगहों पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है।
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि इसने सीमा पार आतंकवादी परिदृश्य पर बहुत ही परिश्रमपूर्वक और सूक्ष्म स्तर पर कार्रवाई शुरू की तथा आतंकवादी शिविरों और प्रशिक्षण स्थलों की पहचान की। कई जगहें सामने आईं, लेकिन जैसे-जैसे हमने और विचार-विमर्श किया, हमें एहसास हुआ कि इनमें से कुछ आतंकी केंद्र अब मौजूद नहीं थे और हमसे प्रतिशोध के डर से पहले ही खाली कर दिए गए थे।
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि वहां 9 शिविर थे, जिनसे आप सभी परिचित हैं, तथा हमारी विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने उसकी पुष्टि की। इनमें से कुछ PoJK में थे, जबकि कुछ अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित थे। लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ मुरीदके जैसे नापाक स्थानों ने वर्षों से अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे कुख्यात लोगों को जन्म दिया है।
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, 'उन 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे लक्ष्य शामिल थे, जो IC814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट में शामिल थे।'
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया और हमारे दुश्मन की अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया, दुर्भाग्यवश बड़ी संख्या में नागरिकों, बसे हुए गांवों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के परमाणु जखीरे तक पहुंच गई थी भारत की ब्रह्मोस मिसाइल, सहम गया था आसिम मुनीर; अब धमकी नहीं देगा Pak
सांप का सिर लिया गया, टेरिरिस्ट कैंपों के तबाह होने से खौफ में पाकिस्तान, ISI ने आतंकियों को दी हुई थी पनाह
जयप्रकाश रंजन, जागरण, नई दिल्ली। आपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत ने पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया लेकिन इनमें से तीन ठिकाने बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद खासतौर पर बेहद महत्वपूर्ण रहे। सात और आठ मई की रात में ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के साथ ही यह सुनिश्चित किया गया था कि बहावलपुर स्थित मरकज सुभान अल्लाह, मुरीदके स्थित मरकज तैयबा और मुजफ्फराबाद स्थित मरकज सैयदना बिलाल को सबसे ज्यादा नुकसान हो।
वजह यह है कि पिछले दो दशकों में भारत पर सीमा पार से पोषित जितने भी आतंकियों ने हमला किया किया है, उन सभी के तार किसी न किसी तौर पर उक्त तीनों ठिकानों से जुड़े हुए हैं। इन तीनों ठिकानों की शुरुआत अफगानिस्तान में सोवियत संघ की सेना के खिलाफ युद्ध करने वाले कट्टरपंथियों के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने करवाई थी। इन्हें स्थानीय पुलिस व पाक सेना कुछ उसी तरह से प्रश्रय दे रही थी जैसे कई वर्षों तक अबोट्टाबाद में ओसाम बिन लादेन को पोषित किया गया था।
भारतीय एजेंसियां इन ठिकानों की निगरानी लंबे समय से कर रही थींसरकारी सूत्रों ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत चयनित स्थलों के बारे में विस्तार से बताया। यह भी बताया गया कि हमले में जिस तरह से उक्त तीनों ठिकानों को तबाह किया गया है, उससे आतंकवाद को संरक्षित, पोषित करने वाला पूरा तंत्र दहशत में है। भारतीय एजेंसियां इन ठिकानों की निगरानी लंबे समय से कर रही थीं और इनको निशाना बनाने का खाका लंबे समय से तैयार था। इसके बावजूद भारत उम्मीद किए हुए था कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का रवैया बदलेगा मगर ऐसा नहीं हुआ।
एक सूत्र ने बताया कि बहावलपुर स्थित मरकज सुभान अल्लाह पर जैश-ए-मोहम्मद का कब्जा भारतीय जेल से सौंपे गए मौलाना मसूद अजहर के पाकिस्तान पहुंचने के बाद हुआ। इसी जगह से अजहर ने भारत पर फिदाइन हमला करने की रणनीति तैयार की और श्रीनगर स्थित 5-कार्प्स के मुख्यालय के सामने पहला आत्मघाती हमला किया गया। यहीं से भारतीय संसद पर हमले की रणनीति बनी। असल में अफगानिस्तानी जिहाद का संस्थापक अबदुल्लाह आजम भी बहावलपुर स्थित जैश अड्डे के संस्थापकों में से एक रहा है। मुजफ्फराबाद स्थित मरकज सैयदना बिलाल भी जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख केंद्र है और इसको भी ऑपरेशन सिंदूर ने एक तरह से धवस्त कर दिया है।
पाकिस्तानी एजेंसियों को भी सीधा संदेशसूत्रों के मुताबिक जैश के उक्त ठिकानों पर पहले ही हमला कर देना चाहिए था। भारत ने जैश के दोनों ठिकानों पर हमला करने के लिए सबसे घातक हथियारों का इस्तेमाल किया और वह भी सोच समझ कर संदेश देने के लिए। इस संगठन को दशकों से पोषित करने वाली पाकिस्तानी एजेंसियों को भी सीधा संदेश है कि उनकी हर गतिविधि पर हमारी नजर है और भारत उन्हें अपनी इच्छा से जब चाहे तब मार सकता है।
इसी तरह से मुरीदके के मरकज तैयबा को लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद ने अब अपनी गतिविधियों का पूरा केंद्र बना रखा है। मुंबई हमले के बाद भारत ने जब हाफिज सईद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुहिम शुरू की और उसे संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया तो सईद इसी मस्जिद में लंबे समय तक रहने लगा था।
मस्जिद में प्रशिक्षित आतंकी कर रहे थे घाटी को अशांतसूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में जम्मू व कश्मीर में जो घुसपैठें हो रही हैं, वह इसी मस्जिद में प्रशिक्षित आतंकी कर रहे हैं। वैसे इस मस्जिद का इतिहास भी सोवियत रूस की लड़ाई से वापस लौटे कट्टरपंथियों से जुड़ा हुआ है।
ISI ने पहले कश्मीर में जम्मू व कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट को सक्रिय किया था लेकिन बाद में मरकज तैयबा के आतंकियों को हरकत-उल-मुजाहिदीन, हरकत-उल-अंसार जैसे संगठन बना कर भारत भेजा गया। दो दशक पहले कश्मीर में पर्यटकों के अपहरण करने से लेकर समूची घाटी को अशांत बनाने का काम उन्होंने किया।
यह भी पढ़ें: फर्जी सिम कार्ड बिक्री के मामले में आठ राज्यों में CBI ने मारा छापा, 5 लोगों की गिरफ्तारी; कई दस्तावेज बरामद
US announces trade deal with China after two days of negotiation in Geneva - Times of India
- US announces trade deal with China after two days of negotiation in Geneva Times of India
- US, China Announce Reaching Trade Deal Following Geneva Talks- News18 News18
- Donald Trump's "Total Reset" Remark After Marathon US-China Tariff Talks NDTV
- US-China trade talks: Treasury Secretary highlights ‘substantial progress’ in negotiations as raging Trump tariffs loom Mint
- US officials say deal struck to cut China trade deficit, details on Monday Reuters
India and Pakistan both claim victory after ceasefire declared - The Guardian
- India and Pakistan both claim victory after ceasefire declared The Guardian
- India-Pakistan Tensions Live Updates: 'Our job is to hit target, not to count body bags', says Air Marshal AK Bharti on Pakistan army casualties in Operation Sindoor Times of India
- How Shashi Tharoor presented a rare political consensus on the Modi govt’s Pakistan policy Mint
- Ceasefire After 4 Days: Inside Story Of How India-Pakistan Reached Agreement NDTV
- All that happened after the India-Pakistan ceasefire ‘understanding’ | 5 points Hindustan Times
Global traders track Indo-Pakistan tensions
Suniel Shetty remembers Divya Bharti’s final days on Mohra sets: ‘She was fearless, full of life and mast - Times of India
- Suniel Shetty remembers Divya Bharti’s final days on Mohra sets: ‘She was fearless, full of life and mast Times of India
- Suniel Shetty reacts to Anil Kapoor calling him, Akshay Kumar ‘50% waale heroes’ in Mohra: ‘Bura toh lagta hi hai’ Hindustan Times
- 'Bura toh lagta hi hai,’: Suniel Shetty opens up on Anil Kapoor’s ‘50% heroes’ dig at him and Akshay Kumar The Economic Times
- 'She Was Fearless': Suniel Shetty Recalls Last Shooting Days With Divya Bharti In Mohra- News18 News18
- Suniel Shetty recalls Anil Kapoor mocking him, Akshay Kumar as '50% waale heroes', remembers Divya Bharti shooting for Mohra: 'She was..' DNA India
Trump doubts Ukraine-Russia peace deal
Scientists find lead really can be turned into gold (with help from the Large Hadron Collider) - Engadget
- Scientists find lead really can be turned into gold (with help from the Large Hadron Collider) Engadget
- Alchemist's Dream Come True: Scientists Create Gold From Lead NDTV
- World's largest atom smasher turned lead into gold — and then destroyed it in an instant Live Science
- Physicists Have Succeeded in Transforming Lead Into Gold… in a Fraction of a Second Indian Defence Review
- Scientists Witness Lead Literally Turn Into Gold in The Large Hadron Collider ScienceAlert
Pages
