Feed aggregator
वक्फ कानून के बाद देश में आएगा UCC? पीएम मोदी ने दिया संकेत; कांग्रेस को खूब सुनाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के हिसार के दौरे पर रहे। यहां पर पीएम मोदी ने हिसार हवाई अड्डे से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए पहली सीधी विमान सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम ने हिसार हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल और कई अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून पर अपनी बातों को रखते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और वक्फ अधिनियम का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूसीसी को लेकर भी बात की। जिसके बाद चर्चा की जाने लगी कि क्या देश में वक्फ के बाद यूसीसी लाने की तैयारी है?
जानिए क्या बोले पीएम मोदी?हिसार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को सत्ता पाने का हथियार बना लिया। जब भी उन्हें लगा कि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है, तो उन्होंने संविधान को रौंद डाला, जैसा कि उन्होंने आपातकाल के दौरान किया था। संविधान की भावना स्पष्ट रूप से कहती है कि सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता होनी चाहिए, जिसे मैं धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता कहता हूं। लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया। उत्तराखंड में हमने धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता लागू की है, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती रहती है।
Congress turned the Constitution into a mere tool for gaining power. Whenever they felt that power slipping from their hands, they trampled upon the Constitution, just as they did during the Emergency.
The spirit of the Constitution clearly says that there must be one common…
हिसार में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,
कांग्रेस संविधान को नष्ट करने वाली पार्टी बन गई है। डॉ. बीआर अंबेडकर समानता लाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति का वायरस फैलाया। बाबा साहब चाहते थे कि हर गरीब, हर पिछड़ा सम्मान के साथ और सिर ऊंचा करके जी सके, सपने देख सके और उन्हें पूरा कर सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में एससी, एसटी ओबीसी के लिए बैंक के दरवाजे भी नहीं खुलते थे; लोन, कल्याण सब कुछ सिर्फ सपना था, लेकिन अब जनधन खातों के सबसे बड़े लाभार्थी एससी, एसटी भाई-बहन हैं। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड के अधीन लाखों हेक्टेयर जमीन है, लेकिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए संपत्तियों और परिसंपत्तियों का सही इस्तेमाल नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: 'मुस्लिम भाइयों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता...', वक्फ संपत्ति का जिक्र कर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?
यह भी पढ़ें: 'आज भी ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता...', यमुनानगर में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी; हरियाणा के लोगों को दी ये सौगात
Meta faces historic antitrust trial that could force it to break off Instagram, WhatsApp - The Economic Times
- Meta faces historic antitrust trial that could force it to break off Instagram, WhatsApp The Economic Times
- Meta antitrust trial: Will Mark Zuckerberg have to sell Instagram, Facebook? All you need to know Mint
- What If Mark Zuckerberg Had Not Bought Instagram and WhatsApp? The New York Times
- The FTC’s Weak Case Against Meta Ignores Reality Meta
- Meta resorted to 'buy-or-bury scheme' with Instagram and WhatsApp deals, former FTC Chair Lina Khan says CNBC
स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था मेहुल चोकसी, फिर कैसे पकड़ा गया? भारत का एक इशारा और पस्त हुआ भगोड़े का इरादा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसियों की सात साल की मेहनत के बाद वो आखिरकार पकड़ा गया।
हीरा व्यापारी और गीतांजलि समूह के मालिक पर अपने भतीजे नीरव मोदी, उसकी पत्नी अमी मोदी और भाई नीशाल मोदी के साथ सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,500 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। वो साल 2018 में भारत से भाग गया था। इसके बाद उसने एंटीगुआ जाकर भारत की नागरिकता ले ली थी।
इलाज के बहाने एंटीगुआ भाग गया था चोकसीमेहुल चोकसी को साल 2021 में अवैध प्रवेश के डोमिनिकन गणराज्य में गिरफ्तार भी कर लिया गया था। उसी हिरासत को संरक्षित करने के लिए CBI की एक टीम भी वहां पहुंची थी। हालांकि, उसके वकीलों ने डोमिनिकन कोर्ट में दलील दी की मेहुल को इलाज के लिए एंटीगुआ लौटने की जरूरत है।
उसके वकीलों ने आश्वासन भी दिया था कि वो स्वस्थ होने के बाद मुकदमे का सामना करने के लिए वापस आ जाएगा। बाद में डोमिनिकन गणराज्य में उसके खिलाफ अवैध प्रवेश के आरोप को भी हटा दिया।
आठ साल तक जांच एजेंसी ने रखी उसपर नजरजब वो एंटीगुआ में रहता था, उस समय भी जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उसपर कड़ी नजर रखी थी। इसी बीच जांच एजेंसी को पता चला को वो बेल्जियम फरार हो गया है। इसके बाद जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने बेल्जियम सरकार को उसके धोखाधड़ी के मामले के दस्तावेज सौंपे।
आखिरकार बेल्जियम पुलिस ने उसे 12 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जानकारी मिली कि वो स्विट्जरलैंड भागने के फिराक में था। बता दें कि मेहुल चोकसी की पत्नी बेल्जियम की नागरिक हैं।
अब सवाल है कि क्या मेहुल चोकसी को भारत लाया जाएगा और जांच एजेंसियों को लिए कितनी बढ़ी चुनौती है भगोड़े को स्वदेश लाना?
बता दें कि भारत और बेल्जियम के बीच ब्रिटिश शासन के दौरान 1901 में ही प्रत्यर्पण संधि हुई थी। इसी आधार पर चोकसी पर शिकंजा कस गया है। हालांकि, चोकसी के वकील ने दलील दी है कि भारतीय जेलों में अमानवीय स्थिति है।
कानून के जानकारों के अनुसार, मेहुल चोकसी बेल्जियम में जमानत के लिए अर्जी दे सकता है और प्रत्यर्पण के भारत सरकार के आग्रह का विरोध कर सकता है।
मोहुल चोकसी ने आगे दलील दी है कि अभी तक भारत सरकार की तरफ से उसे ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: Explainer: 13 हजार करोड़ का घोटाला, 7 साल पहले देश छोड़कर भागा... पढ़ें मेहुल चोकसी की पूरी कहानी
'Blatant insult': BJP hits out at Jharkhand minister's 'Muslim keeps Quran in heart and Constitution in h - Times of India
- 'Blatant insult': BJP hits out at Jharkhand minister's 'Muslim keeps Quran in heart and Constitution in h Times of India
- "It's A Way Of Saying": Jharkhand Minister Clarifies "Sharia First" Remark NDTV
- Jharkhand minister says Shariat first, then Constitution, makes U-turn after row India Today
- 'Sharia over constitution': Jharkhand Minister’s remark sparks controversy; LoP demands immediate dismissal The New Indian Express
- 'Shariat First, Then Constitution': Jharkhand Minister Hafizul Ansari's Remark Draws Fire From BJP News18
Nashik News: गाना सुनते ही नाक से बहने लगा खून और फिर... नासिक में युवक की रहस्यमयी मौत से हड़कंप
नासिक, पीटीआई। महाराष्ट्र के नासिक में एक युवक की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। मौत की वजह गाने की तेज आवाज को बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक ट्यूबरक्लोसिस से ग्रसित, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
नितिन के नाक से बहने लगा खून
मृतक का नाम नितिन फकीरा रणशिंगे है। बीती रात अचानक से नितिन की तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। दरअसल नासिक के फुले नगर इलाके में अंबेडकर जयंती का पर्व मनाया जा रहा था। इस दौरान तीन मूर्तियों के पास डीजे बज रहा था। गाने की आवाज सुनकर अचानक नितिन असहज महसूस करने लगा और उसकी नाक से खून बहने लगा।
यह भी पढ़ें- राजस्थान: झुंझुनू के थाने में हिरासत के दौरान शख्स की मौत, पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था
डॉक्टर्स ने घोषित किया मृत
डीजे के पास खड़ा नितिन अचानक से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। नितिन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो डीजे की आवाज सुनकर नितिन की नाक से खून बहने लगा था। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और ही निकलकर सामने आया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह
नितिन की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो नितिन पिछले काफी समय से ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) से पीड़ित था। उसकी मौत की वजह भी टीबी की बीमारी बताई जा रही है। पुलिस ने डीजे की तेज आवाज से मौत की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें- क्या राजनीति में होगी रॉबर्ट वाड्रा की एंट्री? खुद बोले- अगर कांग्रेस पार्टी चाहे तो...
Smartphones, computers and chips exempt from Trump tariffs but not for long - GSMArena.com news - GSMArena.com
- Smartphones, computers and chips exempt from Trump tariffs but not for long - GSMArena.com news GSMArena.com
- Trump threatens new tariffs on smartphones days after exempting them BBC
- Wall Street ends higher with Apple shares as investors assess tariff exemptions Telegraph India
- US Stock Markets Highlights: Dow jumps 300 points, S&P 500 closes higher as tech shares rise after tariff exem CNBC TV18
- Stock market today: Dow, S&P 500, Nasdaq rally for 2nd day, Apple jumps on tech tariff reprieve Yahoo Finance
क्या राजनीति में होगी रॉबर्ट वाड्रा की एंट्री? खुद बोले- अगर कांग्रेस पार्टी चाहे तो...
नई दिल्ली, एएनआई। कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी के पति और जाने-माने बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा सियासत की पिच पर एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी चाहेगी तो परिवार का आशीर्वाद लेकर वो राजनीति में आ सकते हैं। रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?
रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में समाचार एजेंसी ANI से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा जताई है। रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि गांधी परिवार से जुड़ाव के कारण उनका राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बीते कुछ सालों में कई राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें राजनीति में घसीटने की कोशिश की। खासकर चुनाव के समय उनके नाम का इस्तेमाल किया गया। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हमेशा सियासत से दूरी बनाकर रखी।
यह भी पढ़ें- 'मुस्लिम भाइयों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता...', वक्फ संपत्ति का जिक्र कर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?
चुनाव में मेरे नाम का इस्तेमाल- रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं और यही मेरी राजनीति से जुड़ाव की एकमात्र वजह है। पिछले कुछ सालों में कई राजनीतिक पार्टियों ने मेरा नाम लेकर चुनावी दांव साधने की कोशिश की है। जहां भी चुनाव होते हैं, वहां मेरा नाम खुद ब खुद आ जाता था। मैंने अपने परिवार, खासकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से राजनीति के गुण सीखे हैं क्योंकि वो हमेशा सियासत में एक्टिव रहते हैं।
"With blessings from my family, I will take the step into politics": Businessman Robert Vadra
Read @ANI Story | https://t.co/4EGvzCQKqU#RobertVadra #Congress #politics pic.twitter.com/jC76usFfft
— ANI Digital (@ani_digital) April 14, 2025प्रियंका गांधी को सराहा
प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका को सबसे पहले मैंने ही कहा था कि मैं उन्हें देश की संसद में देखना चाहता हूं। वो वहां पहुंच चुकी हैं। वो बहुत मेहनती हैं। मैंने न सिर्फ प्रियंका से बल्कि राहुल से भी राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है।
राजनीति में एंट्री को तैयार
राजनीति में आने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं कि इसका फैसला कांग्रेस पार्टी करेगी। मुझे लगता है कि संसद में विपक्ष की आवाज को और भी ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है। देश को सेक्युलर बनाए रखने के लिए बड़ी लड़ाई लड़नी है और इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मैं अपने परिवार का आशीर्वाद लेकर राजनीति में जाना चाहूंगा।
मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर भी बोले
मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर बात करते हुए रॉबर्ड वाड्रा ने कहा कि देश के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है। हालांकि गिरफ्तारी से ज्यादा हमें घोटाले का पैसा बरामद करने पर ध्यान देना चाहिए। इस घोटाले से जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Explainer: 13 हजार करोड़ का घोटाला, 7 साल पहले देश छोड़कर भागा... पढ़ें मेहुल चोकसी की पूरी कहानी
A new type of diabetes has been found by scientists, and it doesn't show the typical symptoms of Type 1 or - The Economic Times
- A new type of diabetes has been found by scientists, and it doesn't show the typical symptoms of Type 1 or The Economic Times
- Malnutrition-Related Diabetes Officially Named ‘Type 5’ Medscape
- Decades later, lesser-known Type 5 diabetes returns to global spotlight Times of India
- Research leads to designation of new type of diabetes: Type 5 Medical Xpress
- Explained: What is Type-5 diabetes? Why the malnutrition-induced condition is back? DD News
Navratnas of the market: 9 investing mantras from Devina Mehra’s new book
Goldman sees glittering future for gold. Boosts year-end target to $3,700
Pages
