Feed aggregator

Goa Temple Stampede: 'अचानक बिजली का झटका लगा और...', गोवा के मंदिर में कैसे मची भगदड़? पल भर में गई 6 लोगों की जान

Dainik Jagran - National - May 3, 2025 - 11:41am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोवा के शिरगांव में लैराई देवी मंदिर में मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है और इस घटना में 50 लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना तब हुई जब श्रद्धालु वार्षिक जुलूस में भाग ले रहे थे, तभी भीड़ में दहशत फैल गई और भगदड़ मच गई।

शिरगांव में लैराई देवी यात्रा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। यह यात्रा हर साल अप्रैल या मई के महीने में आयोजित होती है और लैराई देवी को पार्वती का रूप माना जाता है। इस त्यौहार में गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

मंदिर समिति के साथ मिलकर प्रशासन ने भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मंदिर में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जिलमें एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रैंक का अधिकारी भी शामिल था। जेबकतरों को रोकने के लिए कई अधिकारी सादे कपड़े में भी तैनात थे।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गोवा रिजर्व पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया था। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए 300 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। भीड़ पर नजर रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन से भी निगरानी की।

यह आयोजन रात के वक्त हो रहा था और सुबह करीब 4-4.30 बजे अचानक भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग भागने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे थे, जिसके बाद भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी फैल गई।

सीएम सावंत ने दी जानकारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि अचानक बिजली का झटका लगा और उसके बाद फिर भगदड़ मच गई। लेकिन इस भगदड़ के पीछे क्या मुख्य कारण है, इसका अभी सटीक तरीके से पता नहीं चला है।

उन्होंने कहा कि घायलों को गोवा के मेडिकल कॉलेज और उत्तरी गोवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों अस्पतालों में डॉक्टरों की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं। सीएम सावंत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल भी लिया।

पीएम मोदी ने जताया दुखा

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पीएम मोदी ने स्थिति का विस्तृत जायजा लिया है और मामले को लेकर दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

पीएम मोदी ने कहा, "गोवा के शिरगांव में भगदड़ के कारण हुई मौतों से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद कर रह है।"

PMO tweets, " Saddened by the loss of lives due to a stampede in Shirgao, Goa. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon. The local administration is assisting those affected" pic.twitter.com/mCpcNhuWL6

— ANI (@ANI) May 3, 2025

गोवा के मंत्री ने कहा- शुरू की गई 24/7 हेल्पलाइन

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि 24/7 हेल्पलाइन शुरू की गई है, मेडिकल इमरजेंसी के लिए 104 डायल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गोवा मेडिकल कॉलेज और अन्य जिला अस्पताल पूरी तरह से सुसज्जित हैं और 10 उन्नत एंबुलेंस तैनात की गई हैं।

Goa Temple Stampede: गोवा के लैराई देवी मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत और 50 घायल

Categories: Hindi News, National News

Why you should let data and not market beliefs guide your investment decisions

Business News - May 3, 2025 - 11:26am
In God we trust, everybody else brings data to the table. It was originally framed by renowned statistician Dr. W. Edwards Deming. But in India, it was popularized by Mr. Narayana Murthy, founder of Infosys - indicating that while faith has its place, but in the world of markets and business - data beats noise.There is a popular saying in the West that creates lots of noise when the month of May starts: “Sell in May and go away.” The belief is that stock markets tend to underperform from May to October and do better from November to April. Since this is an age old adage nobody questions it. But does it hold true today? Let’s dive deep into data and figure out. 120843159From the above data, it’s evident that despite the second half of the year being packed with major festivals and events, the six-month period from November to April delivered modest average returns of just 4%, with only 6 out of 10 years ending in the green.Surprisingly, the supposedly weaker period - May to October - performed significantly better, delivering an average return of 7.6%, with 8 out of 10 years showing positive results.Let’s go even deeper and examine the upcoming months individually (May, June, and July) 120843178The data further reveals that the upcoming months - May, June, and July- have historically shown strong probabilities of delivering positive returns, reinforcing the importance of relying on data instead of market myths.May, in particular, has performed well across the past decade, often kicking off the summer period on a strong note.As we’ve seen, markets are often clouded by assumptions and popular narratives. But when we remove the noise and look purely at data, a different perspective emerges - one of steady performance and resilience, even during months traditionally viewed with caution.The recent market recovery, the return of foreign investors, and a decade’s worth of historical trends all point to the same insight: short-term fear shouldn’t drive long-term decisions. As responsible market participants one must rely on evidence, not emotion. This is the time to stay informed, stay objective, and let data - not outdated beliefs - guide our next move.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar