Feed aggregator

'ऑपरेशन सिंदूर ने हमें न्याय दिया...', भारत-पाक में सीजफायर के बाद पीएम मोदी और सेना पर क्या बोले पहलगाम के पीड़ित परिवार?

Dainik Jagran - National - May 11, 2025 - 12:12pm

भावनगर (गुजरात), एएनआई। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में अपनों को खोने वाले लोग ऑपरेशन सिंदूर से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। पहलगाम हमले में मारे गए एक शख्स के भतीजे यातिश ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को शुक्रिया अदा किया है।

यातिश के भतीजे ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान शनिवार को यातिश ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बदला ले लिया। हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद कहते हैं। पीएम मोदी को हमेशा के लिए आतंकवाद जड़ से खत्म कर देना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- चार दिन में कैसे घुटनों पर आया पाकिस्तान? 5 प्वाइंट्स में समझें भारत-पाक सीजफायर के पीछे की कहानी

कुणाल गणबोते ने की सराहना

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले काशतुभ गणबोते के बेटे कुणाल गणबोते ने भी सरकार और सेना के प्रयासों की सराहना की है। कुणाल ने कहा-

सरकार ने जो भी कदम उठाए, हम उससे संतुष्ट हैं और उसका समर्थन करते हैं। सेना का एक्शन पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। हम भारत के लोगों और भारतीय सेना को ध्यान देते हैं कि इतने मुश्किल समय में वो हमारे साथ खड़े रहे।

#WATCH | Bhavnagar | Sumit Parmar and Yatish Parmar; father-son duo of Gujarat were killed in the #PahalgamTerroristAttack

After India and Pakistan reached an understanding, Yatish Parmar's nephew says, "...PM Modi and our Army took revenge by launching Operation Sindoor, and… pic.twitter.com/2WMff0v3xa

— ANI (@ANI) May 11, 2025 संतोष जगदाले की बेटी हुईं भावुक

पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी अश्विनी जगदाले भी सेना की कार्रवाई से भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि, "हम खुशी के आंसू रो रहे हैं। पीएम मोदी ने हमारा बदला ले लिया। खासकर इस ऑपरेशन का नाम सुनकर हमारे आंसू नहीं रुक रहे थे। जिन बहनों ने अपना सिंदूर खोया, उन सबका बदला लेते हुए आतंकियों का खात्मा कर दिया गया। भारत ने 9 जगहों पर आतंकी हमले किए तो हमारे खुशी का ठिकाना नहीं था।

शुभम द्विवेदी के पिता का बयान

पहलगाम हमले में आतंकियों की गोली का निशाना बने शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

#WATCH | #OperationSindoor | Sanjay Dwivedi, father of Shubham Dwivedi, who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, says, "I am continuously watching the news. I salute the Indian army and thank PM Modi, who listened to the pain of the country's people. The way the Indian… pic.twitter.com/QWJ5HYYihI

— ANI (@ANI) May 7, 2025 दोनों देशों में हुआ सीजफायर

बता दें कि 4 दिन के संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लागू हो गया चुका है। विदश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, पाकिस्तान ने बीती रात फिर से सीजफायर का उल्लंघन करने की कोशिश की थी, लेकिन अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- 'अब कश्मीर का समाधान भी निकल सकता है...', भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद ट्रंप ने किया नया दावा

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar