Feed aggregator

CJI ने की कपिल सिब्बल की तारीफ, जस्टिस त्रिवेदी के फेयरवेल से SCBA अध्यक्ष का क्या है कनेक्शन? जानिए पूरा मामला

Dainik Jagran - National - May 17, 2025 - 11:25am

पीटीआई, नई दिल्ली। रिटायर्ड जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी के लिए विदाई समारोह आयोजित नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के फैसले की निंदा की थी।

जस्टिस त्रिवेदी और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की सदस्यता वाली औपचारिक बेंच की अध्यक्षता करते हुए सीजेआई ने कहा, "मुझे खुले तौर पर इसकी निंदा करनी चाहिए, क्योंकि मैं स्पष्ट रूप से बोलने में विश्वास करता हूं। एसोसिएशन को ऐसा रुख नहीं अपनाना चाहिए था।"

CJI ने की कपिल सिब्बल की तारीफ

विदाई समारोह आयोजित नहीं करने पर सीजेआई ने बार एसोसिएशन के प्रति नाराजगी जाहिर की। इस बीच उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता और एससीबीए अध्यक्ष कपिल सिब्बल और उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव की कार्यवाही के दौरान उपस्थिति के लिए तारीफ भी की।

सीजेआई ने कहा कि वह कपिल सिब्बल और रचना श्रीवास्तव के आभारी हैं, वे दोनों यहां मौजूद हैं। हालांकि, उन्होंने एसोसिएशन के रुख की खुले तौर पर निंदा करते हुए कहा कि ऐसे मौके पर बार एसोसिएशन को ऐसा रुख नहीं अपनाना चाहिए था।

चीफ जस्टिस ने कहा कि निकाय द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव के बावजूद वे यहां आए इसलिए वह सिब्बल और रचना श्रीवास्तव की सराहना करते हैं। वहीं न्यायमूर्ति मसीह ने कहा कि जैसा की सीजेआई ने पहले ही व्यक्त किया है, मुझे खेद है लेकिन मुझे कहना होगा कि परंपराओं का पालन किया जाना चाहिए और उनका सम्मन किया जाना चाहिए।

सीजेआई ने जस्टिस त्रिवेदी की सराहना की

सीजेआई बीआर गवई ने जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की सराहना करते हुए कहा कि जिला न्यायपालिका से सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचने और कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ न्याय करने के लिए जस्टिस त्रिवेदी तारीफ के काबिल हैं।

क्या है परंपरा?

बता दें, परंपरा के अनुसार रिटायर्ड जजों को एससीबीए सर्वोच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त जजों के लिए विदाई समारोह आयोजित करता है। लेकिन जस्टिस त्रिवेदी के मामले में एक असाधारण निर्णय लिया गया, जो संभवत: बार निकाय से संबंद्ध वकीलों के खिलाफ किए गए कुछ फैसलों की वजह से हुआ।

जस्टिस बेला त्रिवेदी को फेयरवेल न देने पर CJI बीआर गवई ने जताई नाराजगी, कहा- यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar