Feed aggregator

Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी फेल? RK Singh के बयान पर सियासी बवाल, सपोर्ट में आईं कांग्रेस-राजद

Dainik Jagran - March 24, 2025 - 2:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून फेल हो चुका है।

आरके सिंह के बयान के बाद अब कांग्रेस ने भी इसका समर्थन किया है। हालांकि, शराबबंदी के समय कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार को समर्थन दिया था।

कांग्रेस ने किया समर्थन

बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि आरके सिंह ने जो कहा है वह बात पूरी तरह से सही है। बिहार में शराबबंदी कानून फेल हो चुका है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून को अपना समर्थन दिया था, लेकिन इस कानून की वजह से आज आम आदमी बुरी तरह से परेशान है।

चुनाव से पहले सार्वजनिक होगा गठबंधन का फैसला

चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर शकील अहमद खान ने कहा कि अभी चुनाव में थोड़ा समय है। पार्टी चुनाव के पहले इस संबंध में फैसला लेकर उसे निश्चित तौर पर सार्वजनिक करेगी।

कांग्रेस नेता ने बदलाव को बताया प्रकृति का नियम
  • चुनाव के पहले प्रभारी और अध्यक्ष के बदलाव को लेकर शकील अहमद खान ने कहा कि बदलाव प्रकृति का नियम है। अध्यक्ष बदले गए और प्रभारी को भी बदला गया, जिससे आने वाले दिनों में इससे संगठन और पार्टी को बहुत ही फायदा होगा।
  • यह राहुल गांधी की अपनी एक नीति है, जिसके तहत हम सभी लोग काम कर रहे हैं। इससे हमें आने वाले दिनों में फायदा होने वाला है।
भाजपा-जदयू के नेता खुद पीते हैं शराब: मुकेश रोशन

आरके सिन्हा के शराबबंदी वाले बयान को लेकर राजद विधायक मुकेश रोशन ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की सरकार और जदयू-भाजपा पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार सत्ता के संरक्षण में हो रहा है। भाजपा और जदयू के नेता-मंत्री व विधायक हैं, वे खुद शराब का सेवन करते हैं। उनके संरक्षण में शराब का कारोबार बिहार में फलफूल रहा है।

एक सवाल के जवाब में रोशन ने कहा कि हम लोग पूर्ण नशामुक्ति की मांग करते हैं। शराबबंदी ही नहीं, पूर्ण नशामुक्ति हो। लेकिन छोटे-छोटे बच्चे ड्राई नशा कर रहे हैं। ये नशे का सामान कहां से आ रहा है?

कहीं ना कहीं शराबबंदी की आड़ में दूसरी तरह का नशा बेचा जा रहा है। ये बिहार के बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्ड पर वक्फ की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

बिहार में ओवैसी की पार्टी के एकमात्र विधायक अख्तरुल ईमान ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्ड ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर लिया है।

सोमवार को उन्होंने बिहार विधानसभा के बाहर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि तत्काल इसकी सूचना मैंने मुख्यमंत्री को भी दी है और कहा है कि उन्हें हटाया जाए।

इसके बाद भी अब तक उसे हटाया नहीं गया है। मुख्यमंत्री बताएं क्या जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को वह संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को वह बिहार विधानसभा में भी उठाएंगे।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: RK Singh ने खुलकर शराबबंदी का किया विरोध, आरा में बोले- 'इसे हटाया जाना चाहिए मैं भी...'

Bihar Election 2025: जीतनराम मांझी के 20 सीटों पर दावे से सियासी टेंशन! कहा- शेरघाटी जिला बना देंगे

Categories: Bihar News

PM Awas Yojana: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, पीएम आवास योजना की पहली किस्त 75 हजार बैंक अकाउंट में आई

Dainik Jagran - March 24, 2025 - 12:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Pradhan Mantri Awas Yojana: ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के बीच सहायता राशि की प्रथम किस्त ऑनलाइन बैंक अकाउंट में भेजी गई। मुख्य सचिवालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के सचिव लोकेश सिंह ने चालू वित्तीय वर्ष की उपलब्धियां गिनाईं।

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सर्वप्रथम सितंबर 2024 में 2,43,903 लक्ष्य प्राप्त हुआ था। उक्त लक्ष्य के तुलना में 17.09.2024 को आयोजित कार्यक्रम में लगभग 90 हजार लाभुकों को एकमुश्त 360 करोड़ रुपये का व्यय हुआ।

1200 करोड़ रुपये का व्यय
  • उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से 27 जनवरी 2025 से 5,46,745 का अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त है। इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य का कुल लक्ष्य 7,90,648 है।
  • उक्त लक्ष्य के विरूद्ध पांच मार्च 2025 को तीन लाख लाभुकों को आवास स्वीकृति के उपरांत एकमुश्त प्रथम किश्त की सहायता राशि का भुगतान किया गया है, इसपर 1200 करोड़ रुपये का व्यय हुआ है।
75 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को मिली किस्त

उक्त प्राप्त लक्ष्य से आज दिनांक 24.03.2025 को आयोजित कार्यक्रम में 75 हजार 2 सौ 95 लाभार्थियों को 40 हजार रुपये की दर से प्रथम किस्त की सहायता राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया। इस पर कुल 301 करोड़ 18 लाख रुपये का व्यय हुआ है।

58 हजार से ज्यादा आवास हुए पूर्ण

इस प्रकार अबतक 7 लाख 24 हजार 230 परिवारों को आवास स्वीकृति, कुल 6 लाख 30 हजार 49 लाभुकों को प्रथम किस्त, 2 लाख 1 हजार 82 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं 1 लाख 21 हजार 539 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है। अबतक 58 हजार 409 आवास पूर्ण हुए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को कुल 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है।

योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। इस प्रकार 40 प्रतिशत अर्थात 48 हजार रुपये की राशि राज्यांश के रूप में लाभार्थियों को दी जाती है।

100 दिनों में मिलेगी दूसरी और तीसरी किस्त

आगामी 100 दिनों में इन लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में 80 हजार रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही इन लाभुकों को मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों के अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रुपये तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

इस प्रकार प्रति लाभार्थियों 1 लाख 54 हजार 50 रुपये दिए जाएंगे। आज के कार्यक्रम में लाभान्वित हुए 75 हजार लाभार्थियों को आगामी लगभग 100 दिनों में 1155.375 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में पटना जिले के लाभार्थी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

Bihar Bullet Train: खुशखबरी! पटना के 58 गांवों से 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

Bihar Bijli News: घर में AC, फिर भी 30 यूनिट से कम हो रही बिजली की खपत; 76 हजार उपभोक्ताओं पर एक्शन की तैयारी

Categories: Bihar News

L&T shares rise 3% after board approves Rs 12,000 crore debt-based fundraising plan

Business News - March 24, 2025 - 12:12pm
L&T shares jumped 3% to Rs 3,515.9 in Monday's intraday trade on BSE after the company's board approved a fundraising plan of up to Rs 12,000 crore through various debt-based instruments.The board approved long-term borrowings via external commercial borrowings, term loans, non-convertible debentures, or other suitable instruments.In another development, L&T appointed Subramanian Sarma, Whole-Time Director and President (Energy), as Deputy Managing Director and President, effective April 2, until February 2028.Additionally, L&T’s Buildings & Factories (B&F) vertical secured an order worth between Rs 2,500 crore and Rs 5,000 crore from Brigade Group for residential and commercial projects in Hyderabad and Chennai.Also Read: Sensex climbs over 600 points as FIIs return to D-Street; Nifty reclaims 23,500 levelL&T Shares Target PriceAccording to Trendlyne data, the average target price of the stock is Rs 4,092, indicating an upside of 17% from the current market price. The consensus recommendation from 32 analysts for the stock is a 'Buy'.Technically, the stock's Relative Strength Index (RSI) is at 63.3. According to Trendlyne, an RSI below 30 is considered oversold, while above 70 indicates overbought conditions. Additionally, the MACD is at -34.8, which is below its center line, indicating a bearish trend.L&T shares are trading above their 5-day, 10-day, 20-day, 30-day, and 50-day simple moving averages (SMAs) but remain below the 100-day, 150-day, and 200-day SMAs.Also Read: Stocks in news: Adani Green, Adani Enterprises, NCC, Godrej Properties, Max HealthcareL&T Shares PerformanceAt 10:03 am, the stock was trading 2.2% higher at Rs 3,491.5 on BSE. It has declined 8% over the past six months but gained 10% in the last two weeks and 62% over the last two years. L&T’s market capitalization stands at Rs 4,80,451 crore.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views, and opinions expressed by the experts are their own and do not represent the views of The Economic Times.)
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar