Feed aggregator

Bihar News: पटना के लोगों के लिए खुशखबरी! सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होगी आंखों की जांच

Dainik Jagran - April 6, 2025 - 1:25pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना में आंखों की बीमारी के लिए विशेषज्ञ अस्पताल के बाद अब सरकार अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आंखों की जांच की मुफ्त व्यवस्था करने में जुटी है। अस्पतालों में आने वाले मरीजों को आंख जांच से लेकर चश्मे तक की सुविधा सहजता से मिले इसके लिए निजी एजेंसी से करार भी होगा।

आंखों की जांच के लिए खोले जाएंगे अलग वार्ड

पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की एक उच्चस्तरीय बैठक में मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के साथ ही अन्य श्रेणी के अस्पतालों में आंखों की जांच के लिए अलग से वार्ड खोलने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। जिसके बाद सरकार ने इस कार्य को प्राथमिकता में करने का जिम्मा राज्य स्वास्थ्य समिति को सौंपा।

विजन सेंटर के लिए जारी हुई निविदा

वहीं, अब स्वास्थ्य समिति ने इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने ही स्वास्थ्य समिति की ओर से अस्पतालों में विजन सेंटर खोलने के लिए बकायदा निविदा जारी की गई है। जिसकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी।

अस्पताल परिसर में ही खोले जाएंगे विजन सेंटर

निविदा में सफल कंपनी को सभी श्रेणी के अस्पतालों में विजन सेंटर खोलने होंगे। इसके लिए अस्पताल परिसर में ही जगह मुहैया कराई जाएगी। अस्पतालों के विजन सेंटर मोतियाबिंद की पहचान करेगा। बुनियादी नेत्र रोग का पता जांच के जरिए लगाएगा।

मई-जून में शुरू होगा काम

जिन मरीजों को देखने में समस्या है उनकी जांच कर चश्मा का नुस्खा भी देगा। या फिर नेत्र रोगी जिन्हें डाक्टरी परामर्श या ऑपरेशन की आवश्यकता है उन्हें रेफर करने जैसे कार्य भी करने होंगे।

सूत्रों की माने तो उम्मीद है कि मई-जून के महीने से अस्पतालों में विजय सेंटर बनाने की दिशा में कार्य प्रारंभ हो जाएगा और महीने से डेढ़ महीने के बाद विजन सेंटर सेवा देने के लिए काम करने लगेंगे।

ये भी पढ़ें

Bihar News: नीरा की बिक्री बढ़ाने के लिए नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जीविका समूह भी करेंगे मदद

Smart Meter: बेतिया में स्मार्ट मीटर को लेकर आ गया एक और आदेश, नहीं किया ये काम तो बत्ती हो जाएगी गुल

Categories: Bihar News

Bihar News: नीरा की बिक्री बढ़ाने के लिए नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जीविका समूह भी करेंगे मदद

Dainik Jagran - April 6, 2025 - 10:43am

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ताड़ के पेड़ों का सर्वेक्षण कराएगी। इसके बाद ताड़ के पेड़ों के साथ उसका रस उतारने वाले टैपर और मालिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के अंतर्गत यह काम किया जाएगा।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने योजना की संभावित तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की है। योजना के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी मुख्यालय के पदाधिकारियों को दी गई है।

जीविका समूहों की ली जाएगी मदद

विभागीय आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना में जीविका समूहों की भी मदद ली जाएगी। जीविका समूहों के साथ टैपर तथा ताड़ के पेड़ों को संबद्ध किया जाएगा। जीविका समूह के द्वारा पेड़ मालिक, टैपर और इससे जुड़े अन्य लोगों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग की जाएगी।

नीरा संग्रहण की भी होगी मॉनिटरिंग

इस दौरान ताड़ के पेड़ों से निकाले जाने वाले नीरा के संग्रहण की भी मॉनिटरिंग होगी। योजना से जुड़े हित धारकों के बैंक खाते भी अपडेट कराए जाएंगे। इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो बार आवंटित जिलों का अनिवार्य रूप से भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।

पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी देंगे

अधिकारी मुख्यालय लौटने के बाद विभागीय सचिव को संबंधित तस्वीर के साथ पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी देंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के अंतर्गत गठित राज्यस्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसके पूर्व संबंधित पदाधिकारियों से दो-दो जिलों का भ्रमण कर रिपोर्ट मांगी गई है।

जुलाई तक 3.90 करोड़ लीटर नीरा उत्पादन का लक्ष्य

नीरा संवर्धन योजना का उद्देश्य ताड़ी को हतोत्साहित करना और नीरा के उत्पादन को बढ़ावा देना है। इस साल अप्रैल से जुलाई के तक ताड़ के मौसम में करीब तीन करोड़ 90 लाख लीटर नीरा के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए दो लाख ताड़ के पेड़ और 20 हजार टैपर्स को चिह्नित किया जा रहा है।

सीधे बैंक में जाएगी प्रोत्साहन राशि

योजना के अंतर्गत ताड़ पेड़ के मालिक और टैपर्स को सीधे बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। ताड़ पेड़ के मालिक को दस पेड़ की टैपिंग करने पर 5850 रुपये जबकि टैपर्स को 15 हजार 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। ताड़ के पेड़ की गणना करने के लिए टैपर्स को प्रति पेड़े 30 रुपये की दर से अलग भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Bihar Bhumi: भूमि सर्वे कार्यों में लगे अफसर और कर्मियों को मिल गया इन कामों से छुटकारा, DM तक पहुंचा नया पत्र

Smart Meter: बेतिया में स्मार्ट मीटर को लेकर आ गया एक और आदेश, नहीं किया ये काम तो बत्ती हो जाएगी गुल

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar