Feed aggregator

'टुकड़ों में बंट चुका है पाकिस्तान', BJP सांसद बोले- 10 हजार से अधिक लोगों का कत्ल हुआ या गायब हुए

Dainik Jagran - National - 3 hours 26 min ago

पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने शुक्रवार को चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान टुकड़ों में बंट गया है। उन्होंने उनके यहां जारी आपसी संघर्ष में करीब 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं या फिर गायब हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकी हाफिज सईद और अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को बलूचों का सफाया करने का निर्देश दिया है।

निशिकांत दूबे ने एक्स पर पोस्ट में कहा,

'पाकिस्तानी सेना ने खून के प्यासे हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम को बलूचों और भारत के प्रदर्शनकारियों की हत्या करने का आदेश दिया है। पिछले 15 दिनों में करीब 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं या फिर गायब हो गए हैं। पाकिस्तान टुकड़ों में बंट चुका है।'

भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर

निशिकांत दूबे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। दोनों देशों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ चुकी है। इसके चलते दोनों पक्षों में कूटनीतिक संबंध में अपने निचले स्तर पर हैं।

पाकिस्तान में असहिष्णुता बढ़ी: RSS

इसी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल ने कहा कि पाकिस्तान में असहिष्णुता बढ़ गई है। इसके चलते पड़ोसी मुल्क में रहने वाले विभिन्न समुदायों के बीच एकजुटता में खासी कमी आ गई है। उन्होंने एक पुस्तक के विमोचन पर कहा कि विश्व इस वक्त घातक चीज असहिष्णुता का सामना कर रहा है।

पाकिस्तान बनाया गया था और बेहतर यही होता कि वहां सारे मुसलमान शांतिपूर्वक रहते, लेकिन पाकिस्तान बनने के बाद वहां बांग्ला और उर्दू बोलने वालों के बीच तनाव हो गया। पाकिस्तान में अब भी वह असहिष्णुता कायम है। सिंधी, पश्तून और बलूच एक साथ नहीं रहना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: 'मैंने चुनौती स्वीकार कर ली...', सिद्दरमैया सरकार के मंत्री ने अचानक MLA पद से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है वजह?

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान के खिलाफ हो एक्शन...', अब CWC की बैठक में पेश होंगे दो अहम प्रस्ताव; क्या है कांग्रेस का प्लान?

Categories: Hindi News, National News

भारत कर रहा है वैश्विक मीडिया संवाद की मेजबानी, पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

Dainik Jagran - National - 3 hours 57 min ago

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वेव्स शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ है। इस वैश्विक मीडिया संवाद भारत को दुनिया के अलग-अलग देशों की मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य से जोड़ने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन इस चार दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था। यह आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया गया है।

यह भी पढ़ें- 'मुझे नहीं पता प्रधानमंत्री मोदी ऐसा क्यों...?' पीएम मोदी के 'नींद हराम' करने वाले बयान पर क्या बोली कांग्रेस?

विदेश मंत्री ने दिया संबोधन

वैश्विक मीडिया संवाद के उद्घाटन सत्र को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा "प्रौद्योगिकी और परंपरा को मिलकर एकसाथ चलना चाहिए। प्रौद्योगिकी देश की अनमोल विरासत के प्रति लोगों को जागरुक करती है, जिससे युवा पीढियों की चेतना गहरी होती है।"

विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार, नवाचार की धारणा ऊंचाई तक पहुंचने की कुंजी है, जो 2047 तक एक विकसित भारत की नींव रखेगी। ऐसे में देश की परंपराओं, विरासत, विचारों और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की जरूरत है।

Delighted to co-chair along with my Cabinet colleague @AshwiniVaishnaw and MoS @Murugan_MoS the Global Media Dialogue at #WAVES2025 in Mumbai. #WAVESummit rightly represents a microcosm of the global community including content creators, policy makers, actors, writers,… https://t.co/CrMChptXjS pic.twitter.com/mJq3UbZvxo

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 2, 2025 सूचना और प्रसारण मंत्री का भाषण

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस खास मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर मीडिया और मनोरंजन उद्योग का पूरा बाजार लगभग 3 खरब अमेरिकी डॉलर का है। संस्कृति ही रचनात्मकता को प्रेरित करती है। यह अलग-अलग देशों के लोगों को जोड़ती है। सभी को ऐसी नीतियों का समर्थन करना चाहिए।

Delegates from around the world come together at the Global Media Dialogue during #WAVES2025. #CreateInIndiaChallenge #WAVES #WAVESIndia #WAVESummit #WAVESummitIndia pic.twitter.com/FAR8vRc303

— DD India (@DDIndialive) May 2, 2025 60 से ज्यादा देशों ने लिया हिस्सा

वैश्विक मीडिया संवाद में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ.एल.मुरुगन, सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू भी उपस्थित रहे। इसके एशियार, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के 60 से ज्यादा देशों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को लगेगा एक और बड़ा झटका! अब IMF से लोन मिलने पर लटकी तलवार; भारत ने कर दी ये अपील

Categories: Hindi News, National News

कांस्टीट्यूशन क्लब में हुआ आदिगुरु शंकराचार्य जयंती समारोह का आयोजन, कई बड़े नेता रहे मौजूद

Dainik Jagran - National - 4 hours 16 min ago

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में आदिगुरु शंकराचार्य जयंती समारोह का आयोजन युवा चेतना के तत्वावधान में हुआ। जयंती समारोह का उद्घाटन स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी,भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया पूर्व न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह,सांसद नीरज शेखर,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संजय मयुख,युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सभी अतिथियों ने आदिगुरु शंकराचार्य के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की आदिगुरु शंकराचार्य हमारे आराध्य हैं, हम उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने हेतु संकल्पित हैं।

पीएम मोदी ने जयंती पर घोषित किया अवकाश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती पर अवकाश घोषित किया और स्वामी करपात्री जी महाराज के स्मृति में डाक टिकट जारी किया हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की सनातन के खिलाफ बोलने वालों का कोई अस्तित्व नहीं है।

'आदिगुरु शंकराचार्य सनातन धर्म के सूर्य थे',

ब्रह्मचारी ने आगे कहा, भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा आदिगुरु शंकराचार्य सनातन धर्म के सूर्य थे। श्री शेखावत ने कहा की अखंड भारत के नवनिर्माण में उन्होंने अद्भुत काम किया। श्री शेखावत ने कहा की हमारी सरकार भी आदिगुरु शंकराचार्य जी के विचारों के अनुरूप काम कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा की आदिगुरु शंकराचार्य ने देश को नई दिशा दी और आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। श्री सिंह ने कहा की सनातन धर्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।

'सनातन धर्म में सबका सम्मान है'

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के पूर्व न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह ने कहा की भारत वर्ष आदिगुरु शंकराचार्य का सदैव ऋणी रहेगा। न्यायमूर्ति सिंह ने कहा की सनातन धर्म में सबका सम्मान है।

सांसद नीरज शेखर ने कहा आदिगुरु शंकराचार्य के सपनों का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.संजय मयुख ने कहा की सनातन धर्म के खिलाफ बोलकर किसी का प्रगति नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म का उद्घोष पूरी दुनिया में हो रहा है।

'पीएम मोदी की सरकार ने सनातन धर्म की रक्षा की'

अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने सनातन धर्म के खिलाफ अभियान चलाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सनातन धर्म की रक्षा की। श्री सिंह ने कहा की भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संवर्द्धन हेतु हमारा प्रयास जारी रहेगा।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद की सदस्य निवेदिता सिंह, डा. विनोद डोगरा,डा. मारूफ चौधरी,रंजीत चौधरी,गोपाल झा,सुरेंद्र कुशवाहा,रोहित चौधरी,राजमल जैन,आदर्श पासवान आदि उपस्थित रहे।

Categories: Hindi News, National News

'मुझे नहीं पता प्रधानमंत्री मोदी ऐसा क्यों...?' पीएम मोदी के 'नींद हराम' करने वाले बयान पर क्या बोली कांग्रेस?

Dainik Jagran - National - 4 hours 51 min ago

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर थे। विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई। वहीं, अब पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपना पहला रिएक्शन दे दिया है।

क्या बोले केसी वेणुगोपाल?

कांग्रेस के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने पीएम मोदी के बयान पर चुप्पी तोड़ी है। के.सी.वेणुगोपाल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों कहा उन्हें नहीं पता, लेकिन पीएम मोदी ही वो व्यक्ति होंगे, जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- किसी देश का दबाव नहीं सहेगा भारत, जयशंकर और राजनाथ सिंह की अपने अमेरिकी समकक्षों से दो टूक

के.सी.वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा -

मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं... प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी, न कि INDI गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इसे महिला आरक्षण विधेयक की तरह घोषित किया। हम तो चैन की नींद सो लेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए सोना मुश्किल होने वाला है।

#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं... प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी, न कि INDI गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर उन पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे… pic.twitter.com/eLJThSAN5S

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025 एक्स पर किया पोस्ट

के.सी.वेणुगोपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "पहलगाम जैसे खौफनाक हमले के बाद भी प्रधानमंत्री विपक्ष की नींद हराम करने में लगे हैं। उनकी प्राथमिकताएं साफ हैं। वो अपने असली मास्टर अडाणी की सराहना करने में लगे हैं।

Even after the horrific terrorist attack in Pahalgam, our PM remains fixated on disturbing the sleep of opposition leaders instead of confronting the real threat—Pakistan. His priorities are crystal clear: appeasing his real master- Adani.

But rest assured, PM, while you’re busy…

— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) May 2, 2025 पीएम मोदी का बयान

बता दें कि केरल के विझिनजम में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन इंडिया गठबंधन के मजबूत पिलर हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी यहीं बैठे हैं। यह देखने के बाद कई लोगों की नींद हराम हो जाएगी। पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है।

#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: At the inauguration event of Vizhinjam port, PM Modi says, " I want to tell CM, you are a strong pillar of INDI alliance, Shashi Tharoor is also sitting here. Today's event is going to disturb the sleep of many" pic.twitter.com/UQvFrslWBP

— ANI (@ANI) May 2, 2025

(पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- 'आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम करेगा...', PM मोदी ने शशि थरूर का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा?

Categories: Hindi News, National News

गोवा के बिट्स पिलानी कैंपस में मिला 20 साल के छात्र का शव, आत्महत्या की आशंका; 5 महीने में ऐसा तीसरा केस

Dainik Jagran - National - 4 hours 52 min ago

पीटीआई, पणजी। गोवा के बिट्स पिलानी हॉस्टल के कमरे में एक छात्र का शव मिला। हॉस्टल में 20 साल का छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया, पुलिस को संदेह कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले की जांच की है।

जांच में आगे पाया गया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मूल निवासी कृष्ण कसेरा सुबह 10.15 पर अपने हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया।

छात्र की आत्महत्या का तीसरा मामला 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मूल निवासी कृष्ण कसेरा गुरुवार सुबह 10.15 बजे अपने छात्रावास के कमरे में लटका पाया गया। संस्थान के गोवा कैंपस में पांच महीने में छात्र की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, '20 साल का छात्र दोहरी डिग्री प्रोग्राम कर रहा था और कॉलेज में इस समय परीक्षाएं चल रही थीं।'

अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है। 4 मार्च को 20 साल का छात्र इसी तरह अपने छात्रावास के कमरे में लटका हुआ पाया गया था और 10 दिसंबर, 2024 को आत्महत्या का एक और मामला सामने आया था। बार-बार कोशिश करने के बावजूद बिट्स पिलानी के प्रबंधन से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।

छात्र की मौत ने पैदा की चिंता

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा के आप विधायक क्रूज सिल्वा ने घटना की गहन जांच की मांग की। उन्होंने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, 'बिट्स पिलानी के गोवा परिसर में दो महीने के अंदर दूसरे छात्र की दुखद मौत ने छात्रों, अभिभावकों और व्यापक शैक्षणिक समुदाय के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है।'

विधायक ने कहा-मामले की जांच होनी चाहिए

विधायक ने कहा कि इन दुखद घटनाओं के मद्देनजर बिट्स पिलानी के अधिकारियों को इन मौतों के आसपास की परिस्थितियों की गहन जांच करनी चाहिए। परिसर में सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए मूल कारण को समझना आवश्यक है। इसके अलावा, हम छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता और परामर्श सेवाओं को बढ़ाने की पुरजोर वकालत करते हैं।'

यह भी पढ़ें: गोवा में धूमधाम से हुई थी शादी, 6 महीने बाद ही इंजीनियर ने कर ली आत्महत्या; परिवार ने लगाए ये आरोप

Categories: Hindi News, National News

पाकिस्तान को लगेगा एक और बड़ा झटका! अब IMF से लोन मिलने पर लटकी तलवार; भारत ने कर दी ये अपील

Dainik Jagran - National - 5 hours 4 min ago

रॉयटर्स, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। जिससे पाकिस्तान तिलमिला उठा है। इस बीच माना जा रहा है कि पाक को एक और झटका लग सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक 9 मई को होने जा रही है। इसी बैठक के दौरान जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पाकिस्तान 1.3 अरब डॉलर के समझौते का रिव्यू भी लिया जाना है। वहीं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो 7 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज पर भी बात बन सकती है। हालांकि, इससे पहले भारत ने एक खास अपील IMF से कर दी है।

भारत ने की लोन की समीक्षा करने की मांग

दरअसल, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान को दिए गए अपने ऋणों की समीक्षा करने को कहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में तनाव है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था।

IMF के सामने पाकिस्तान ने फैलाए हाथ

जानकारी दें कि कंगाल पाकिस्तान ने IMF के सामने एक बार फिर से अपना हाथ फैलाया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कार्यकारी बोर्ड 9 मई को पाकिस्तान के आर्थिक कार्यक्रमों के रिव्यू के लिए बैठक करेगा।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में जलवायु परिवर्तन ऋण कार्यक्रम के तहत 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की नई व्यवस्था के लिए पाकिस्तान के कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर चर्चा की जानी है।

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान ने फिर IMF के सामने फैलाया हाथ, मांग रहा 1.3 अरब डॉलर की मदद; 9 मई को होगा फैसला

Categories: Hindi News, National News

'मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखें...', सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को दिया आदेश

Dainik Jagran - National - 5 hours 33 min ago

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को किसी विशेष कंपनी की दवाइयां न लिखने की नसीहत दी है। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने डॉक्टरों के अपील की है वो मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखें। सुप्रीम कोर्ट से पहले राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी ऐसा ही फैसला सुनाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने दवा कंपनियों से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की है। इस याचिका में दवा कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाया गया था। ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अगर पूरे देश में इस फैसले का पालन हो, तो इससे अहम सुधार हो सकता है।

यह भी पढ़ें- वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट का फिर इनकार, SC ने अब क्या कहा?

3 जजों की बेंच ने सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ संदीप मेहता, विक्रम नाथ और संजय करोल ने यह आदेश दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा-

डॉक्टरों पर अक्सर दवा कंपनियों से रिश्वत लेने का आरोप लगता है। ऐसे में अगर डॉक्टर जेनेरिक दवाएं लिखेंगे, तो उनपर लगने वाले इल्जाम का मुद्दा भी हल हो जाएगा। इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने भी इस संबंध में कार्यकारी आदेश जारी किया था।

The Supreme Court today orally remarked that the issue of pharmaceutical companies allegedly bribing doctors toprescribe excessive or irrational drugs and push for high-cost overpriced brands would be resolved if there was a statutory mandate for doctors to prescribe generic… pic.twitter.com/8JikaQXQRd

— Live Law (@LiveLawIndia) May 2, 2025 डॉक्टरों को दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि "डॉक्टरों को मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखी होंगी। डॉक्टर मरीजों को किसी विशेष कंपनी की दवाएं नहीं लिख सकते हैं। इस फैसले से चिकित्सा क्षेत्र में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है।"

यह भी पढ़ें- 'हम भारतीय हैं, हमारे पास पासपोर्ट है', बेंगलुरु के व्यक्ति ने पाक भेजे जाने पर की रोक लगाने की मांग; SC ने सुनाया बड़ा फैसला

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar