Feed aggregator
Google Marketing Live 2025: News and Updates - Google Blog
- Google Marketing Live 2025: News and Updates Google Blog
- Google supercharges Gemini with new AI features at I/O 2025: 13 Updates you should not miss Mint
- Google revamps search with AI mode to counter chatbot competition Moneycontrol
- The 10 biggest announcements at Google I/O 2025: Search's AI mode, 3D video calls, Android smart glasses, Times of India
- People are searching more because of AI Overviews: Head of Google Search The Indian Express
पटना में आम से बाजार लबालब, मालदह, जर्दालू व दशहरी का दाम देखें; असली-नकली की पहचान जानें
जागरण संवाददाता, पटना। उमस भरे मौसम में राहत देने के लिए आम की मिठास से बाजार लबालब है। फलों का राजा आम हर गली मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजार तक छाया हुआ है। कुछ दिन पहले तक महाराष्ट्र, ओडिशा व पश्चिमी बंगाल से आयातित आम का बोलबाला था, इसमें अब स्थानीय रंग भी छाने लगा है।
झारखंड से भी राजधानी आ रहा आमअब झारखंड के साथ-साथ भागलपुर से मालदह, दशहरी व जर्दालु आ रहा है। बाजार में आवक बढ़ने के साथ ही थोक में इसके दर में कमी आई है। स्थिति यह है कि 60-80 रुपये किलो बिकने वाला मालदह थोक में 40-60 रुपये प्रति किलो में बुधवार को बाजार समिति में हाथोंहाथ गया।
आवक से दाम में हुई कटौतीपटना फ्रूट एवं भेजिटेब्ल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि बाजार में आवक बढ़ी है। इसके कारण दाम में गिरावट आई है। वर्तमान में 20 प्रतिशत मालदह ओडिशा व बंगाल से आ रहा है, जबकि 80 प्रतिशत झारखंड व भागलपुर के आसपास से आना आरंभ हुआ है।
बंबइया, गुलाबखास, दशहरी, आम्रपाली भीइसके अतिरिक्त जर्दालु भी आने लगा है। बंबईया, गुलाबखास, दशहरी, आम्रपाली का भी खेप आ रही है। उन्होंने बताया कि अभी 70-80 पीकअप आम हर दिन बाजार समिति पहुंच रही है, इसके अतिरिक्त मीठापुर व अन्य जगहों पर भी आम की खेप आ रहे है। इसके कारण दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है।
अप्राकृतिक रूप से पका आम नुकसानदेहविशेषज्ञ बताते हैं कि बाजार में 60-70 प्रतिशत तक आम अप्राकृतिक रूप से पकाए हुए मिल रहे हैं। ये हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह हैं। यह न केवल स्वाद में फीका होता है, बल्कि केमिकल से पका होने के कारण स्वास्थ्य पर भी विपरित असर डालता है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता होती प्रभावितइसके कारण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है। इसके अतिरिक्त कई बीमारियों को भी आमंत्रण मिलता है। आइजीआइएमएस के डा. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि आम देखने के साथ-साथ खाने में भी काफी स्वादभरा व आनंदायी होता है, लेकिन यदि यह प्राकृतिक रूप से पका हुआ नहीं हो तो हमारे शरीर पर बुरा असर छोड़ता है।
आम की प्रमुख किस्मदुधिया मालदह :: बिहार की प्रमुख आम की प्रजाति दुधिया मालदह पटना के दीघा में होता है। इसे लंगड़ा या दुधिया मालदह भी कहा जाता है। यह आम अपनी विशेष विशेषताओं, जैसे कि सफेद रंग, मीठा स्वाद और विशिष्ट आकार के लिए जाना जाता है। यह एक अद्वितीय स्वाद के लिए प्रसिद्ध है।
बंगनपल्ली : यह दक्षिण भारत की प्रसिद्ध किस्म है। यह मीठा और रसदार होता है।
लंगड़ा : बिहार की प्रमुख किस्मों में एक लंगड़ा आम भी अनोखे स्वाद के लिए जाना जाता है। यह हल्का हरा-पीला रंग और तीखा-मीठा स्वाद का है।
अल्फांसो (हापुस) : यह प्रमुख रूप से महाराष्ट्र की किस्म है। इसे राजा के रूप में भी जानते है।
चौसा : यह भी बिहार का प्रमुख आम है। यह बक्सर इलाके में अधिक फसल होती है।
ऐसे करें पहचानआम के प्राकृतिक रूप से या अप्राकृतिक रूप से पकने की पहचान आसानी से की जा सकती है। प्राकृतिक रूप से पके आम का रंग हमेशा हल्का पीला और हरा होता है। इसमें हर आम का रंग भिन्न होता है। केमिकल वाला आम चमकदार होता है।
प्राकृतिक रूप से पका आम हमेशा एक बेहद अच्छी खुशबू व ताजगी देता है। रसायन से पके आम अपेक्षाकृत खुशबू नहीं देते हैं, जिसमें एक समान चमक नहीं होती। प्राकृतिक पका आम का स्वाद मीठा व जूसी व रसदार होता है, जबकि कृत्रिम पका आम के स्वाद में अंतर होता है।
Patna Junction: एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा पटना जंक्शन, 40 फीट चौड़े दो फुटओवर ब्रिज बनेंगे
जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे पटना जंक्शन (Patna Junction) को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करेगा। यहां पर विश्वस्तरीय सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी। वेटिंग हॉल से लेकर यातायात के अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। यात्रियों को समान ले जाने और लाने के लिए ट्रॉली की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
पटना जंक्शन से उतरने वाले यात्री ट्रॉली के माध्यम से अपने समान को लेकर मल्टी मॉडल हब तक जा सकते हैं। वहां पर उन्हें टोकन की भी सुविधा रहेगी। इसके अलावा, पटना जंक्शन पर दो नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। दोनों फुट ओवर ब्रिज 40 फीट चौड़ा होगा। दोनों फुटओवर ब्रिज पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से लेकर दस तक लंबे होंगे।
अगर कोई यात्री मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन पहुंचता है और गया लाइन की ट्रेन पकड़ना है तो वह सीधे पार्सल के पास बनने वाले फुटओवर ब्रिज से गया लाइन पहुंच सकता है। उसी तरह मीठापुर फुटओवर ब्रिज के पास भी 40 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
राजधानी एवं पटना जंक्शन के समीप यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दानापुर मंडल के एडीआरएम आधार राज, नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने पटना जंक्शन पर संयुक्त बैठक की।
टूटेगा पटना जंक्शन का टिकट घर, दो नए भवन बनेंगेपटना जंक्शन का प्रसिद्ध टिकट घर अब टूट जाएगा। उसके बदले दो नये भवन बनाये जाएंगे। दोनों भवन, दो नये फुटओवर ब्रिज के पास बनाये जाएंगे। एक नया भवन वर्तमान पार्सल के पास बनेगा, तो दूसरा नये पार्किंग के पास बनाया जाएगा।
अब महावीर मंदिर से लेकर नये पार्किंग तक लंबा एरिया पटना जंक्शन को मिलने जा रहा है। इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। आरएमएस के पास स्थित विद्युत केंद्र भी वहां से स्थानांतरण कर दिया जाएगा। दाेनों भवनों को सबवे के माध्यम से मल्टी मोडल हब से जोड़ दिया जाएगा।
सुधा का दूध बुथ भी स्टेशन के सामने से हटेगागेट नंबर एक के समीप कार्यरत सुधा बुथ को भी वहां से हटाकर पार्सल के समीप एक कोने में किया जाएगा। वहां से वाहन पार्किंग को भी हटाने की तैयारी चल रही है।
दो फेज में विकसित होगा हार्डिंग पार्करेलवे द्वारा हार्डिंग पार्क में बनाया जाने वाला टर्मिनल दो फेज में विकसित किया जाएगा। पहले फेज का काम शुरू हो गया है।अगले वर्ष दिसंबर में पहले फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं दूसरे फेज का काम भी जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है।
हार्डिंग पार्क में बनेंगे पांच प्लेटफॉर्मरेलवे द्वारा तैयार योजना के अनुसार हार्डिंग पार्क में पहले फेज के अंतर्गत पांच प्लेटफॉर्म विकसित किए जाएंगे। इसके लिए पांच लाइन होगी। यहां पर लोकल ट्रेनों के लिए टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है।
यहां पर गया, बक्सर, विक्रमगंज, बेगूसराय एवं उत्तरी बिहार के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। पटना जंक्शन के मुख्य प्लेटफॉर्म पर राजधानी जैसी प्रमुख ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
चार, पांच एवं छह नंबर प्लेटफॉर्म का होगा विस्तारदानापर रेल मंडल के एडीआरएम के आधार राज ने कहा कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार, पांच एवं छह का विस्तार हार्डिंग पार्क की ओर किया जाएगा। इससे ट्रेनों के परिचालन में काफी सुविधा होगी।
पटना जंक्शन पर पांच हजार यात्रियों की होगी होल्डिंगएडीआरएम आधार राज ने कहा कि पटना जंक्शन का नये सिरे से विकास किया जा रहा है। पटना जंक्शन पर फिलहाल पांच हजार यात्रियों की होल्डिंग क्षमता होगी। साथ ही अगले दस वर्ष में विकास कर उसकी होल्डिंग क्षमता दस हजार कर दी जाएगी।
फुलवारी शरीफ के समीप अंडर पास बनाने का काम शुरूरेलवे की ओर से फुलवारी शरीफ गुमटी के समीप अंडर पास बनाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही इसे तैयार कर लिया जाएगा। इसका निर्माण राज्य सरकार की ओर से कराया जा रहा है।
पाटलिपुत्र स्टेशन के पश्चिमी भाग में बेहतर होगी व्यवस्थारेलवे की ओर से पाटलिपुत्र स्टेशन के पास भी विकास कार्य काफी जोर-शोर से किया जा रहा है। यहां पर स्टेशन के पश्चिमी भाग में यात्रियों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
इस संबंध में एडीआरएम आधार राज ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक से इस संबंंध में संयुक्त बैठक भी की। दोनों अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही।
Breakthrough In Neurodegenerative Disease Research: Indian Scientists Explore Drugs For Alzheimer’s And Parkinson’s - Zee News
- Breakthrough In Neurodegenerative Disease Research: Indian Scientists Explore Drugs For Alzheimer’s And Parkinson’s Zee News
- Indian scientists find drugs with potential to treat neurodegenerative disorders Greater Kashmir
- IASST researchers explore the use of neurotrophin peptidomimetic drugs to treat neurodegenerative disorders theweek.in
- Neurotrophin peptidomimetic drugs offer promise for treating neurodegenerative disorders, finds... Medical Dialogues
- Indian scientists identify synthetic compounds with potential to treat Alzheimer’s and Parkinson’s disease TV BRICS
Waqf not essential practice in Islam, waqf-by-user not a fundamental right—SG Tushar Mehta in SC - ThePrint
- Waqf not essential practice in Islam, waqf-by-user not a fundamental right—SG Tushar Mehta in SC ThePrint
- "When Hindu Code Bills Came...": Centre Draws A Parallel To Defend Waqf Law NDTV
- Owaisi slams Centre over Waqf legislation, calls it blow to federalism The Hindu
- Law requiring registration of waqf properties there since 1923: Govt to SC Times of India
- Centre Defends Waqf Amendment Act, Claims Waqf Not Essential to Islam in Supreme Court Deccan Herald
Massive dust storm and rain hit Delhi-NCR
Delhi hit by intense ‘never seen’ dust storm, heavy rain after temperatures soared to ‘feels like’ 50 °C | VIDEO - Mint
- Delhi hit by intense ‘never seen’ dust storm, heavy rain after temperatures soared to ‘feels like’ 50 °C | VIDEO Mint
- Power Cuts, Traffic Jams, Toppled Hoardings As Storm Hits Delhi-Noida NDTV
- Two dead, many injured after thunderstorms, heavy rains batter Delhi-NCR India TV News
- Delhi NCR’s weather swings dramatically from scorching 50.2°C 'feels like' heat to dust storm and heavy ra The Economic Times
- Delhi-NCR sees sudden weather shift with dust storms, thunder and rain after days of heat Times of India
अकाल तख्त के हुकुमनामा पर तख्त साहिब में विरोध, अध्यक्ष ने अमित शाह और नीतीश कुमार को भेजा पत्र
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। अकाल तख्त की ओर से बुधवार को जारी हुकुमनामा में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के बर्खास्त व तनखैया घोषित पूर्व जत्थेदार रंजीत सिंह की सेवा बहाल करने के फैसला की सूचना मिलते ही पंच-प्यारे व संगतों में आक्रोश गहरा गया।
चार घंटों तक अफरा-तफरीलगभग चार घंटों तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। तख्त श्री हरिमंदिर परिसर में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। तनावपूर्ण स्थिति देख प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने गृह मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व पटना के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनहोनी की आशंका जता त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनाततख्त साहिब में तनावपूर्ण माहौल देख एसडीओ सत्यम सहाय, डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार, वीआईपी सुरक्षा के सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार, चौक थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार, मालसलामी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बाईपास थानाध्यक्ष राजेश झा दो दर्जन पुलिस बल के साथ पहुंचे।
एसडीओ व डीएसपी ने की बैठकतख्त श्री हरिमंदिर के वीआइपी कमरे में एसडीओ व डीएसपी ने पूर्व बर्खास्त जत्थेदार रंजीत सिंह व तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह व पंच प्यारों के साथ बैठक की। बैठक में प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन और हरपाल सिंह जाैहल, समाजसेवी अमरजीत सिंह शम्मी, सरदार दमनजीत सिंह रानू, मंजीत सिंह, सेवादार कल्याण समिति के पदाधिकारी तेजेंद्र सिंह बंटी व दीपक सिंह समेत अन्य थे।
हुकुमनामा को सर्वसम्मति से खारिज करने की दी सूचनाबैठक के दौरान तख्त श्री हरिमंदिर के पंच प्यारों ने अधिकारियों को बताया कि अकाल तख्त से निर्गत हुकुमनामा को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया है। ऐसे में पूर्व बर्खास्त तनखैया जत्थेदार के संबंध में दिया गया हुकुमनामा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की मर्यादा के अनुसार मान्य नहीं होगा।
माहौल खराब करने का आरोपपंच-प्यारों व संगतों का आरोप है कि पूर्व जत्थेदार दो दर्जन से अधिक निहंग जत्थों के साथ आकर तख्त साहिब का माहौल खराब करना चाहते हैं। इधर पूर्व जत्थेदार रंजीत सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर षड्यंत्र के तहत लगाए गए आरोप जांच में निराधार निकले थे। अकाल तख्त ने तख्त साहिब में मेरी सेवा बहाल कर दी है।
मामले की जांच की जा रहीउधर, एसडीओ और डीएसपी ने दोनों पक्षों से बातचीत के बाद बताया कि अकाल तख्त के पत्र मामले की जांच की जा रही है। प्रबंधक समिति की नियमावली 78 व 79 में दिए गए नियमों का पालन करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। जिलाधिकारी ही जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई करेंगे।
वर्तमान स्थिति यथावत रखने का आदेशप्रबंधक समिति के अध्यक्ष ने प्रशासन को बताया तख्त श्री हरिमंदिर के कस्टोडियन जिला व सत्र न्यायाधीश हैं। दोनों पक्षों की बातें सुनकर एसडीओ व डीएसपी ने वर्तमान स्थिति यथावत रखने का आदेश दिया। दोनों पक्षों को शांत कराने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ पूर्व जत्थेदार निहंगों के जत्था के साथ तख्त साहिब में मत्था टेका।
बातचीत कर मामला शांत कराया गयादरबार साहिब में पूर्व जत्थेदार को सिरोपा नहीं दिया गया। डीएसपी-2 ने बताया कि दोनों पक्षों से सौहार्दपूर्ण वातारण में बातचीत कर मामला शांत कराया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तख्त श्री हरिमंदिर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। तख्त परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना है। उधर सेवादारों ने बैठक कर पंच-प्यारों के हुकुमनामा का पालन करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें
Bihar News: अकाल तख्त व दमदमा साहिब के जत्थेदार को पंच-प्यारों ने किया तनखैया घोषित
CBSE 10th and 12th Board: पहले उत्तर पुस्तिका देखेंगे छात्र, तब वेरिफिकेशन के लिए करेंगे आवेदन
जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों को राहत देते हुए परीक्षा परिणाम के बाद उत्तर पुस्तिका देखने और पुनर्मूल्यांकन का अवसर देने का निर्णय लिया है। इस बार 10वीं और 12वीं के छात्र पहले मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे, फिर सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन का विकल्प चुनेंगे।
बोर्ड ने पहली बार प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। पिछले साल तक पहले सत्यापन व पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन करते थे। जब जरूरत होती थी, तो स्कैन कापी की मांग करते थे। जो छात्र उत्तरपुस्तिका की स्कैन कापी के लिए आवेदन करेंगे वह ही वेरिफिकेशन आफ मार्क्स के लिए आवेदन करने योग्य होंओ।
छात्र उत्तर पुस्तिका की जांच और टोटलिंग का सत्यापन करा सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि पुनर्मूल्यांकन के बाद अंक घट भी सकते हैं, इसलिए छात्र सोच-समझकर आवेदन करें। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी और निर्धारित समय सीमा के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
27 मई तक करें आवेदन, सात सौ रुपये का भुगतान करना होगा12वीं के छात्र 27 मई रात 11.59 बजे तक उत्तर पुस्तिका की फोटोकापी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू है। इसके लिए प्रति विषय स्कैन कापी प्राप्त करने के लिए सात सौ रुपये का भुगतान करना होगा।
उसके बाद जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वह अंकों के सत्यापन व पुर्नमूल्यांकन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 28 मई से तीन जून 11.59 बजे तक आवेदन करना होगा।
उत्तरपुस्तिका का सत्यापन कराने के लिए उन्हें प्रति पुस्तिका पांच सौ रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि पुर्नमूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
10वीं के लिए प्रति विषय 500 रुपये देने होंगे10 वीं के छात्रों को यह मौका 27 मई से मिलेगा। 27 मई से दो जून रात 11. 59 बजे तक उत्तरपुस्तिका की स्कैन कापी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पांच सौ रुपये प्रति विषय का भुगतान करना होगा।
अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन तीन जून से सात जून तक किया जा सकता है। उत्तरपुस्तिका के सत्यापन के लिए उन्हें प्रति विषय पांच सौ रुपये व पुर्नमूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये देना होगा। आवेदन ऑनलाइन करना होगा।
Flight with 227 passengers onboard makes emergency landing at Srinagar airport - Greater Kashmir
- Flight with 227 passengers onboard makes emergency landing at Srinagar airport Greater Kashmir
- IndiGo Delhi-Srinagar flight encounters turbulence in bad weather; lands safely Times of India
- 'Near Death Experience': Trinamool MPs' Team On IndiGo Plane Caught In Storm NDTV
- IndiGo flight with 227 on board hits turbulence, pilot declares emergency; plane's nose severely damaged The Economic Times
- Panic, cries as IndiGo flight hits turbulence, lands in Srinagar with broken nose India Today
Gold trading hits $298 billion daily in March, says WGC report
Bihar Kisan News: बिहार में चना-मसूर और सरसों की होगी सरकारी खरीद, एक क्लिक में जानिए दाम
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के किसानों से सरकारी स्तर पर चना, मसूर और सरसों की खरीद की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित है। 5650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से चना, 6700 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मसूर और 5950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरसों की अधिप्राप्ति होगी।
इस बाबत सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय एजेंसी नेफेड और एनसीसीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बताया कि रबी विपणन मौसम 2025-26 में किसानों से दलहन/तिलहन की अधिप्राप्ति हेतु केंद्र सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ को अधिकृत किया है, जबकि राज्य में दलहन/तिलहन अधिप्राप्ति कार्यक्रम का नोडल डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को दी गई है। बिहार राज्य खाद्य निगम राज्य स्तरीय एजेंसी है।
दलहन/तिलहन अधिप्राप्ति के पूर्व किसानों का निबंधन, गोदाम की उपलब्धता एवं सर्वेयर की नियुक्ति आदि कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह, निबंधक और सहयोग समितियां इनायत खान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Operation Sindoor: India declares second Pakistani official persona non grata, told to leave in 24 hours - Times of India
- Operation Sindoor: India declares second Pakistani official persona non grata, told to leave in 24 hours Times of India
- Kashmir: How China benefited from India-Pakistan hostilities BBC
- India declares second Pakistani diplomat persona non grata in ten days The Hindu
- India-Pakistan Tensions: India Expels Pakistani Official Over Espionage Allegations Deccan Herald
- India Expels Another Pak High Commission Official, 2nd In 8 Days NDTV
पटना में राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने पकड़ लिए कान, फिल्मों में भविष्य देख रहे कलाकारों को दी टिप्स
अक्षय पांडेय, पटना। आइएएस-पीसीएस की फैक्ट्री और राजनीति का गढ़ माना जाने वाला बिहार फिल्मों के लिए भाग्यशाली है। इसी प्रदेश ने सिनेमा हाल एवं थिएटर को जिंदा रखा है। क्योंकि इस राज्य के लोग जमीन से जुड़े हैं, इस लिए पर्दे पर बिहार ही दिख रहा है।
''भूल चूक माफ'' का प्रमोशन करने आए पटनाराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी के ये विचार हैं। दोनों बुधवार को पटना में राजधानी के संजय मिश्रा और विनीत कुमार के अभिनय से सजी व करण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ''भूल चूक माफ'' का प्रचार करने आए थे।
राजकुमार बोले, मैं पहली बार बिहार आया हूं''शाहिद'', ''काई पो चे'', ''सिटीलाइट्स'', ''न्यूटन'' और ''स्त्री'' जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय से प्रशंसा बटोर चुके राजकुमार ने कहा कि मैं पहली बार बिहार आया हूं। इस प्रदेश में आने की इच्छा काफी दिनों से थी। बिहार वालों के पास कमाल की ऊर्जा है। इस राज्य का सिनेमा से काफी गहरा लगाव है।
हमारे काम को यहां के लोग काफी पसंद करते हैं। बिहार के ऊपर की कहानियों पर कई सफल फिल्में बनी हैं। भविष्य में अगर बिहार के विषय पर फिल्म करने का अवसर मिला तो जरूर करूंगा।
बड़े शहरों को संवारते हैं छोटे शहर वालेवामिका गब्बी ने कहा कि मैं पहली बार बिहार आई हूं। राजधानी में गजब का निखार है। लिट्टी-चोखा का स्वाद तो गजब है। पटना के लोगों की ऊर्जा देखते बनती है। मुंबई जैसे बड़े शहरों में रह रहे लोग बिहार को छोटा कहते होंगे, पर ऐसा नहीं है। छोटे शहर वाले ही बड़े शहरों को संवारते हैं।
बिहार सिनेमा के लिए काफी लकी है। इस राज्य के लोगों में फिल्मों की गजब समझ है। तभी यहां बड़ी-बड़ी फिल्मों का प्रचार करने अभिनेता, अभिनेत्री एवं निर्देशक आ रहे हैं। मोबाइल से इतर, बिहार के लोग अभी भी सिनेमा हाल में फिल्में देखने जा रहे हैं।
तैयारी के साथ पहुंचें मुंबईराजकुमार और वामिका ने फिल्मी पेशे में भविष्य देखने वालों को सीख भी दी। वामिका ने कहा कि अब मौकों की कमी नहीं है। बस अपनी कला के प्रति प्रेम होना चाहिए। काम ऐसा करने चाहिए कि कोई आपको नकार न सके। राजकुमार ने कहा कि अब हर शहर में अवसर है। मुंबई केवल ट्राई करने के लिए न जाएं, तैयारी के साथ पहुंचे। किसी को जल्दी, किसी को देर से ही सही, पर सफलता मिलेगी जरूर।
फिल्मों में दिखना चाहिए पटनाबिहार की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म महारानी व भूल चूक माफ के निर्देशक करण शर्मा ने कहा कि मैं पटना का विकास देख अंचभित हूं। यहां कई ऐसे स्थान हैं, जिन्हें सिनेमा के जरिए पर्दे पर दिखाया जाना चाहिए। करण ने कहा कि एनएसडी में अध्ययनरत रहने के दौरान मेरे बहुत से मित्र बिहार के थे।
राजधानी के संजय मिश्रा और विनीत कुमार के अभिनय की प्रशंसा करते हुए करण ने कहा कि बिहार की बोली में अपनापन लगता है। करण ने कहा कि शहर में घूमने का सबसे सुलभ माध्यम माल हैं, ऐसे में ऐसी फिल्मों का निर्माण किया जाना चाहिए, जो परिवार के साथ देखी जा सके।
Pages
