Feed aggregator
Operation Sindoor के पर्दे के पीछे के हीरो... मिलिए उन IAF सैनिकों से जिन्होंने पाकिस्तान को चटाई धूल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान में छिपकर पल रहे आतंकियों के साथ उनके संगठनों के हेडक्वार्टर तक उड़ा दिए।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में मानो खलबली मच गई। 25 मिनट में पाकिस्तान को ऐसी क्षति पहुंची कि उसके मुल्क के निवासी ही थू-थू करने लगे। हर कोई भारत की सेना की तारीफ करता दिखा।
वायुसेना ने पाक को चटाई धूलभारतीय सेना की इस कामयाबी का सबसे ज्यादा श्रेय वायुसेना को जाता है, जिसने हवाई हमले करते हुए पाक को सबक सिखाया। ऑपरेशन के बाद पाक से संघर्ष भी छिड़ गया, यहां भी वायुसेना की टीम ने बेहतरीन काम किया। केवल जंग के मैदान पर ही नहीं, पीछे से भी सैनिकों ने पाक को धूल चटाई।
आज सरकार ने उस टीम का जिक्र किया है, जिसने ये काम किया। सरकार ने वायुसेना (IAF) के उन सैनिकों की फोटो जारी की जिन्होंने पर्दे के पीछे से अहम भूमिका निभाई।
वायुसेना के सैनिकों की तस्वीर वायरलसेना ने पाक की मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल किया, इसका सारा श्रेय वायु रक्षा प्रणाली को जाता है जिसने संप्रभुता और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की। इस बीच, एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की एक टीम दिखाई दे रही है।
Picture of the Integrated Air Command and Control System released—crucial to the success of Operation Sindoor.#OperationSindoor pic.twitter.com/spabxZS1Pt
— MyGovIndia (@mygovindia) May 12, 2025 एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की टीमसरकार ने सोमवार को एक तस्वीर साझा की जिसमें भारतीय वायु सेना के अधिकारियों को देखा जा सकता है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कैप्शन में लिखा है, 'इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की तस्वीर - ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए महत्वपूर्ण।'
महानिदेशक सैन्य अभियान (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भी बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली की प्रशंसा की और कहा कि ऐसा कोई मौका नहीं था कि पाकिस्तान इसे तोड़ सके।
भारत ने झटके में आतंकियों का किया नाशबीते दिन राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में कई आतंकवादी खुलेआम घूम रहे थे। भारत ने उन्हें एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान गहरी हताशा में डूब गया। वह हताश हो गया और इसी हताशा में उसने एक और गलती कर दी।
आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का समर्थन करने के बजाय उसने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूल, कॉलेज, गुरुद्वारे, मंदिर और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे पवित्र स्थलों को निशाना बनाया। लेकिन इसमें पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया।
पीएम ने कहा कि दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल भारत के सामने पत्थर की तरह बिखर गए। भारत के शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया।
आदमपुर एयरबेस से कुछ देर में संबोधित करेंगे पीएम मोदी, आज सुबह सेना के जवानों से की थी मुलाकात
एएनआई, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करने के बाद आज पीएम मोदी सुबह-सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंच गए हैं। अब थोड़ी देर बाद दोपहर 3:30 बजे पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधित करेंगे।
वायुसेना कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की।
Rabada heads six-pace attack in SA's WTC final squad - ESPNcricinfo
- Rabada heads six-pace attack in SA's WTC final squad ESPNcricinfo
- Pacer makes return as South Africa name WTC25 Final squad ICC
- Cam Green returns to Australia Test squad for WTC final Cricbuzz.com
- South Africa name 15-member squad for WTC Final against Australia Times of India
- "You Should Not Be...": AB De Villiers' Big Warning For Australia Ahead Of WTC Final vs South Africa.. NDTV Sports
मानसून की एंट्री, मई में ही इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश; IMD ने दिया बड़ा अपडेट
पीटीआई, नई दिल्ली। मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को यानी आज बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, अंडमान सागर के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के उत्तर के कुछ इलाकों तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने आगे ये भी बताया कि पिछले दो दिनों में निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई।मौसम विभाग ने आगे कहा कि अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के अधिकतर भाग, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के अधिकतर क्षेत्रों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अंडमान सागर के बाकि भागों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
About Advance of Southwest 2025 on 13th May 2025:
1) Widespread moderate rainfall with heavy rainfall at a few places occurred over the Nicobar Islands during past 24 hours. Thus, the widespread rainfall with isolated/scattered heavy rainfall continued over the Nicobar Islands… pic.twitter.com/JyabwSPGIc
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 13, 2025 तेज स्पीड से चलेगी हवाबंगाल की खाड़ी के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के ऊपर पछुआ हवाओं के प्रभाव में बढ़ोतरी हुई है। समुद्र तल से 1/5 किलोमीटर ऊपर हवा की गति 20 समुद्री मील से अधिक हो गई है और कुछ क्षेत्रों में यह 4।5 किलोमीटर तक बढ़ गई है।
क्या बोला IMD?आईएमडी ने बताया कि ‘आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन’ (ओएलआर) भी इस क्षेत्र में कम हुआ है जो बादल छाए रहने का संकेत है। ओएलआर पृथ्वी से अंतरिक्ष में निकलने वाली ऊर्जा का एक माप है, विशेष रूप से लंबी तरंग दैर्ध्य (जैसे कि इंफ्रारेड) पर। यह पृथ्वी की सतह और वायुमंडल से उत्सर्जित होती है। मौसम विभाग ने कहा कि ये स्थितियां इस क्षेत्र में मानसून के आने की ओर इशारा करती हैं।
इन राज्यों में बारिशछत्तीसगढ़ में आज से 15 मई तक आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 13 से 16 मई के दौरान मध्य प्रदेश में होगी बारिश। 14 से 15 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम। 14 मई के दौरान गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में और 15 और 16 मई को झारखंड में बारिश का अनुमान है। वहीं केरल में 27 मई तक बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-बिहार और राजस्थान में लू का अलर्ट, एमपी-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश; पढ़ें देशभर का हाल
Zelenskyy-Putin Talks Only: Ukraine Rules Out Russian Delegates as Trump Seeks Role - Deccan Herald
- Zelenskyy-Putin Talks Only: Ukraine Rules Out Russian Delegates as Trump Seeks Role Deccan Herald
- Zelensky vows to 'do everything' to ensure direct talks with Putin in Turkey BBC
- India welcomes Russia's offer of direct talks with Ukraine The Economic Times
- Zelensky insists he will only join Ukraine-Russia talks in Turkey this week if Putin is present CNN
- ‘If Putin plays games, he doesn’t want to end war’: Zelensky dares Putin to show up in Ankara on May 15 for talks Mint
'पूरा भारत आपका आभारी रहेगा...', अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के जवानों से मिले पीएम मोदी; देखें तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करने के बाद आज पीएम मोदी सुबह-सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाने का काम किया।
जवानों का बढ़ाया जोशइस बीच पीएम मोदी सेना के जवानों से बातचीत भी करते दिखे। जवानों ने उन्हें जानकारी दी और वो बहादुर जवानों से बातचीत करते हुए खुश दिखे। पीएम का यह दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था और इसकी किसी को पूर्व सूचना नहीं थी।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आदमपुर एयर बेस सबसे सक्रिय एयर बेसों में से एक था। यह वही एयरबेस है, जिसे नुकसान पहुंचाने का पाकिस्तान ने फर्जी दावा किया था।
पीएम बोले- आप निडरता के प्रतीक, देश आपका आभारीआदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के जवानों से मिलने की बात पीएम मोदी ने खुद अपने एक्स हैंडल पर बताई। पीएम ने लिखा,
आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, members of the Armed Forces chant 'Vande Mataram' & 'Bharat Mata Ki Jai'
Earlier this morning, PM Modi went to Air Force Station Adampur and met brave air warriors and soldiers. pic.twitter.com/5M5oa67a94
बीते दिन पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को संबोधित किया। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया कि अभी इसे सिर्फ स्थगित किया गया है। पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा।
पाकिस्तान को चेतायापीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान की ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाने की शर्त पर ही ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया गया है, लेकिन पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापा जाएगा।
एक तरफ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार संघर्ष विराम के लिए श्रेय ले रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का यह स्पष्ट संदेश न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अमेरिका को भी था और देश में सवाल पूछ रहे राजनीतिक दलों को भी।
ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ नई नीतिपीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर स्थगित करने को लेकर देश के अंदर उठ रहे कुछ सवालों का भी उत्तर दे दिया। उन्होंने कहा कि भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान दुनियाभर से तनाव कम करने की गुहार लगाने लगा। इसी क्रम में पाकिस्तानी सेना ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया। भविष्य में कोई भी आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाने की गारंटी देने के बाद ही इस पर विचार किया।
पहले ही आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह करने और बड़ी संख्या में आतंकी आकाओं को मार गिराने को देखते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया। हालांकि, तीनों सेनाएं, बीएसएफ और अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं।
Aishwarya Rai to Katrina Kaif: Stars who stunned at Cannes over the years - Times of India
- Aishwarya Rai to Katrina Kaif: Stars who stunned at Cannes over the years Times of India
- Did Alia Bhatt CANCEL her Cannes 2025 debut appearance in the wake of the current India-Pakistan situatio Times of India
- Cannes 2025: Aishwarya Rai To Janhvi Kapoor, These 9 Indian Celebs Set To Walk The Red Carpet- News18 News18
- 9 Indian Celebs At Cannes '25 Rediff
- Shalini Passi To Make Cannes Red Carpet Debut, Celebrating Indian Art On Global Stage NDTV
India’s defence stocks surge 9% on Modi’s ‘Made in India’ Push; Chinese defence stocks tank 8% - The Financial Express
- India’s defence stocks surge 9% on Modi’s ‘Made in India’ Push; Chinese defence stocks tank 8% The Financial Express
- Defence stocks continue to surge; Bharat Dynamics zooms over 11% The Economic Times
- Defence stocks rally for second day amid India Pakistan tension Times of India
- Defence stocks in focus: BEL, Bharat Dynamics, HAL shares gain 4-7% after PM Modi's defence push Mint
- IdeaForge, Zen, Data Patterns, HAL, BDL, BEL gain up to 8%; Paras Defence down 5% Business Today
कोयंबटूर: पोलाची दुष्कर्म केस के 9 आरोपी दोषी करार, अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा
कोयंबटूर (तमिलनाडु), पीटीआई। तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुए पोलाची दुष्कर्म केस (Pollachi sexual assault) ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में 6 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है। कोयंबटूर की महिला अदालत ने सभी 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है।
कोयंबटूर महिला अदालत की जज आर. नंदिनी देवी ने 9 आरोपियों को दोषी बताते हुए आजीवन कारावास यानी उम्रकैद की सजा सुनाई है।
कॉलेज छात्राओं को बनाया शिकार2016 से 2018 तक चले पोलाची दुष्कर्म के सभी 9 लोगों पर आपराधिक साजिश रचने, बलात्कार, गैंग रेप, ब्लैकमेलिंग समेत पैसे मांगने के आरोप लगे हैं। आरोपियों ने ज्यादातर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को अपना निशाना बनाया था।
यह भी पढ़ें- 'पूरा भारत आपका आभारी रहेगा...', अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचकर सेना के जवानों से मिले पीएम मोदी; देखें तस्वीरें
2019 में सामने आया केस2019 में यह मामला तब सामने आया, जब कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद लगातार 9 महिलाओं ने पुलिस को ऐसी ही आपबीती सुनाई। पोलाची दुष्कर्म केस में 9 आरोपियों के नाम सामने आए थे।
VIDEO | Pollachi sexual assault case: Tamil Nadu Mahila court holds 9 arrested men as guilty. Here's what Jisha, special public prosecutor, Mahila Court, Coimbatore, said:
"The honourable Mahila Court given a judgment related to the Pollachi case, which has been a sensitive… pic.twitter.com/KXRjOTQ0JV
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2025 क्या है पूरा दुष्कर्म मामला?पोलाची दुष्कर्म केस में शामिल 9 लोगों पर आरोप था कि उन्होंने न सिर्फ कई महिलाओं और कॉलेज छात्राओं का बलात्कार किया, बल्कि उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी लगातार पीड़िताओं को ब्लैकमेल करके उनका गैंगरेप करते और वीडियो अपलोड न करने के लिए पैसे वसूला करते थे। यह सिलसिला 2016 से 2018 तक चला।
CBI ने की थी जांचपोलाची दुष्कर्म सामने आने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने यह केस सीबीसीआईडी को सौंपा, जिसके बाद इसे सीबीआई को दे दिया गया था। सीबीआई ऑफिसर सुरेंद्र मोहन के अनुसार, "जांच एजेंसी ने आरोपियों को दोषी सिद्ध करते हुए कड़ी सजा की सिफारिश की थी। इसके अलावा पीड़िताओं को मुआवजा देने की भी बात की गई थी।"
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन पीएम कीर स्टार्मर के घर में लगी आग, टेरर एंगल से जांच में एक आरोपी गिरफ्तार
'भारत की एयर स्ट्राइक में 11 सैनिक ढेर, 78 घायल'; ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचा है। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में पल रहे कई खूंखार आतंकियों का नाश हुआ, जिसके बाद उसने भारत पर हमला बोला। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक के कई सैनिक भी ढेर हो गए।
अब इसका कबूलनामा खुद पाक ने किया है।
Pak का बड़ा कबूलनामापाक सेना के मीडिया विंग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हाल ही में दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ने के दौरान भारत के हमले में पाकिस्तान के 11 सैनिक ढेर हो गए और 78 घायल हुए।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव तब हुआ जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के सफाए का प्रण लिया और ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस हमले में पाक के कई सैनिक भी ढेर हुए। पाक के डॉन अखबार के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के मारे गए जवानों में नायक अब्दुल रहमान, लांस नायक दिलावर खान, लांस नायक इकरामुल्लाह, नायक वकार खालिद, सिपाही मुहम्मद अदील अकबर और सिपाही निसार शामिल हैं।
पाक के कई आतंकी लॉन्च पैड नष्टभारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया गया। हवाई हमले में कई आतंकी शिविर पूरी तरह तबाह हो गए। इसके बाद दोनों देशों में हवाई हमले हुए, जो 3 दिन तक चला। शनिवार को, जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है।
Bollywood Classic Revival: Dhadkan Returns to Theatres in Remastered Format - Deccan Herald
- Bollywood Classic Revival: Dhadkan Returns to Theatres in Remastered Format Deccan Herald
- Dhadkan Led By Akshay Kumar, Suniel Shetty, And Shilpa Shetty To Re-Release On This Date NDTV
- Romantic drama Dhadkan to re-release in theatres next week The Hindu
- Shilpa Shetty and Suniel Shetty's 'Dhadkan' set for theatrical re-release | Check details India TV News
- Akshay Kumar, Suniel Shetty and Shilpa Shetty's Dhadkan to re-release in theatres India Today
AI tool claims your selfie can predict cancer survival more accurately - Business Standard
- AI tool claims your selfie can predict cancer survival more accurately Business Standard
- FaceAge: the AI tool that can tell your biological age through one photo The Guardian
- New AI tool predicts your biological age from a selfie The Washington Post
- AI tool analyzes "face age" from selfies to predict cancer risk Earth.com
- FaceAge AI Tool Surpasses Doctors with 81% Accuracy in Cancer Survival Prediction eWEEK
Benefits of using milk and saffron in your skincare - The Indian Express
Operation Sindoor: किसी का हाथ टूटा, तो कोई बुरी तरह जख्मी... आसिम मुनीर ने ही दिखाई भारत से पिटे पाक जवानों की हालत
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान से अपना बदला पूरा कर लिया है। भारत ने पाक में पल रहे आतंकियों का नाश तो किया ही, साथ में पड़ोसी मुल्क को उसकी औकात भी दिखा दी।
अब ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाक के हमलों के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई में पड़ोसी मुल्क का क्या हाल हुआ ये खुद उसके जनरल मुनीर ने सामने ला दिया है।
मुनीर के घायल सैनिकों का वीडियो आयाऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं से बुरी तरह मात खाने के बाद पाकिस्तानी सेना के जनरल आसिम मुनीर अपनी अकड़ दिखाने के लिए सैनिकों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसका वीडियो खूब वायरल भी हुआ, लेकिन इसमें मुनीर के सैनिक भारत की कार्रवाई से बुरी तरह पिटे हुए दिखे। किसी का हाथ टूटा था तो कोई बुरी तरह जख्मी था।
इस वीडियो को कई भाजपा नेताओं ने शेयर किया है और पाक के हाल को बताया है।
पाकिस्तान का सेना प्रमुख अस्पतालों में जा जाकर घायल सैनिकों से मिल रहा है , जो भारत के बहादुर जवानों की मार खाकर पड़े हैं pic.twitter.com/qAUrCOECgj
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) May 13, 2025 शेखी बघारते दिखे मुनीरसोमवार को शेखी बघारते हुए मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं दृढ़ संकल्पित हैं और 'कोई शत्रुतापूर्ण योजना' उनके संकल्प को कमजोर नहीं कर सकती।
जनरल मुनीर ने यह टिप्पणी रावलपिंडी के संयुक्त सैन्य अस्पताल के दौरे के दौरान की, जहां वे भारत के हमलों में घायल सैनिकों और नागरिकों का हालचाल जानने आए थे। सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने घायल कर्मियों से मुलाकात की।
इस मौके पर मुनीर ने कहा कि पूरा देश अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ एकजुट है।
पाकिस्तान सेना का भी आया बयानइस बीच पाकिस्तान सेना ने ऑपरेशन 'बुनयानुम मर्सूस', ऑपरेशन 'मरका-ए-हक' (सत्य की लड़ाई) का हिस्सा था, जो भारत द्वारा पाकिस्तान के अंदर हमलों के बाद शुरू हुआ था। पाकिस्तान सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 10 मई को 'मरका-ए-हक' के हिस्से के रूप में ऑपरेशन 'बुनयानुम मर्सूस' (लोहे की दीवार) का संचालन भारतीय हमलों के जवाब में किया गया था, जो छह और सात मई की रात को शुरू हुए थे।
सेना के अनुसार, 'मरका-ए-हक' 22 अप्रैल से 10 मई तक के व्यापक संघर्ष का आधिकारिक नाम है, जबकि 10 मई के ऑपरेशन को 'बुनयानुम मर्सूस' नाम दिया गया था। इस बीच पाकिस्तान की संसद, नेशनल असेंबली ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित सेना की सराहना की गई।
Pages
