Feed aggregator
Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस में 20 हजार सिपाहियों का तबादला, दूसरे जिलों में भेजे गए कॉन्स्टेबल
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर करीब 20 हजार सिपाहियों का तत्काल प्रभाव से अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है।
स्थानांतरित सिपाहियों को जिले में योगदान के लिए 15 दिनों के अंदर हर हाल में विरमित करने को कहा गया है। पिछले दिनों क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक के आलोक में यह आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिन सिपाहियों को हाल ही में उच्चतर प्रभार दिया गया है, उनका भी स्थानांतरण किया गया है।
प्रतिनियुक्ति अवधि तक स्थानांतरण स्थगित रहेगायह सभी स्थानांतरित जिला में पदस्थापित जिला से उच्चतर प्रभार प्राप्त करते हुए प्रस्थान करेंगे। ऐसे सिपाही जो अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि तक स्थानांतरण स्थगित रहेगा।
प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद उन्हें संबंधित जिले के विरमित कर दिया जाएगा। तबादले की सूची में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, नालंदा, भोजपुर, वैशाली, बक्सर, चंपारण समेत सभी जिलों के सिपाही शामिल हैं।
आदेश की प्रति सभी क्षेत्रीय आइजी, डीआइजी, एसएसपी, एसपी और रेल एसपी को भी भेजी गई है, ताकि आदेश का तत्काल अनुपालन कराया जा सके।
यह भी पढ़ें-
Saran News: सारण में 40 पुलिस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, SP ने इस वजह से जिले में किया बड़ा फेरबदल
India-Pak Tension Live Updates: IAF To Hold Major Drill Along Pakistan Border Tomorrow, Flight Services To Be Hit - NDTV
- India-Pak Tension Live Updates: IAF To Hold Major Drill Along Pakistan Border Tomorrow, Flight Services To Be Hit NDTV
- Air Force To Hold War Games Along International Border With Pakistan NDTV
- India Live News: India-UK FTA will add new chapter to both countries' development, will boost economic ac... The Economic Times
- Air Force plans large-scale drill along southern Pak border: Geo-intel expert India Today
- India issues NOTAM for large-scale air exercise along Indo-Pak border in Rajasthan for May 7-8 India TV News
MI vs GT LIVE Score, IPL 2025: Shubman Gill's Tactical Masterclass Rocks MI; Crowd In Pin Drop Silence - NDTV Sports
- MI vs GT LIVE Score, IPL 2025: Shubman Gill's Tactical Masterclass Rocks MI; Crowd In Pin Drop Silence NDTV Sports
- Watch: Ashish Nehra wildly celebrates Rohit Sharma's dismissal in MI vs GT Times of India
- Shubman Gill Shocked After GT Fielders Drop 3 Catches In Powerplay vs MI In Horrible Display. Watch NDTV Sports
- Live Cricket Update - MI vs GT 56th Match - Live Report - MI and GT fight for top spot ESPNcricinfo
- MI vs GT Live Score, IPL 2025: Mumbai Indians 114/6 in 14 overs; Gujarat Titans bowlers fights back Sportstar
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने भाजपा के मंत्रियों को दे दिया टास्क, एक घंटे तक चली बैठक
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा कोटे के अपने मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में उनसे राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के मंत्री और एनडीए के घटक दलों के नेता-कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करें।
विकसित बिहार के बारे में दें जानकारीमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकसित बिहार के बारे में जनता को जानकारी दें। चुनावी वर्ष में लोगों को बताए कि एनडीए की सरकार राज्य के विकास के लिए समर्पित रही है और आने वाले दिनों में भी यह सरकार जरूरी है।
तथ्यों के आधार पर बताया जाएनीतीश ने कहा कि जनता को 2005 के पहले और बाद के बिहार के बारे में तथ्यों के आधार पर जानकारी दें। उन्होंने हाल ही में विकास से जुड़ी एक पुस्तिका का विमोचन किया था। पुस्तिका का नाम-बिहार का नव निर्माण, 20 साल बिहार के, बदलते बिहार के है।
पुस्तिका में वर्णित तथ्यों को प्रचारित करेंएनडीए सरकार के पहले और बाद की स्थितियों का विवरण आंकड़े के साथ दिया गया है। मुख्यमंत्री की अपेक्षा थी कि मंत्री्, दलों के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच इस पुस्तिका में वर्णित तथ्यों को प्रचारित करें। इसमें कानून व्यवस्था, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, नौकरी सहित अन्य विकास योजनाओं का तुलनात्मक विवरण दिया गया है।
जदयू कोटे के मंत्रियों के साथ हुई थी बैठकइसके पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू कोटे के अपने मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उसी को विस्तार देते हुए मंगलवार को भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक हुई है। यह करीब सवा घंटे तक चली।
भाजपा के कई बड़े नेता रहे मौजूदभाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल, भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, मंत्री प्रेम कुमार, रेणु देवी एवं जनक राम शामिल थे।
बुधवार को एनडीए की बैठकमुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को एनडीए के घटक दलों की बैठक होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे।
Bihar Teacher: बिहार में 36968 शिक्षकों को 28 जिलों में मिले स्कूल, ज्वाइनिंग डेट का ये है अपडेट
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-थ्री) के आधार पर चयनित 36,968 शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया है।
आयोग से कुल 51, 389 शिक्षक चयनित हुए हैं, जिनमें से संबंधित शिक्षकों का 28 जिलों में पदस्थापन कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने सोमवार को 14 जिलों के 21,440 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए उनका पदस्थापन किया।
इससे संबंधित सूची जारी की गई और पदस्थापन वाले विद्यालय में 15 मई तक शिक्षकों को योगदान कर शिक्षण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। शेष बचे जिलों के नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन भी मंगलवार तक कर दिया जाएगा।
किस जिले में कितनी पोस्टिंगशिक्षा विभाग की सूची के मुताबिक पश्चिम चंपारण के 302, मुजफ्फरपुर के 2414, सुपौल के 1356, सिवान के 1424, सीतामढ़ी के 1520, सारण के 2124, समस्तीपुर के 3326, सहरसा के 1664, लखीसराय के 601, खगड़िया के 1341, कटिहार के 2051, जमुई के 1398, बक्सर के 905 एवं अररिया के 1014 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए उनका पदस्थापन किया गया।
इसके पहले विभाग ने शनिवार को 14 जिलों के 15,528 शिक्षकों का पदस्थापन किया था। इनमें बांका के 667, भोजपुर के 1178, अरवल के 289, भागलपुर के 961, गोपालगंज के 1315, कैमूर के 959, किशनगंज के 1184, शिवहर के 214, नवादा के 1386, नालंदा के 1465, मुंगेर के 832, बेगूसराय के 1543, पूर्वी चंपारण के 2241 एवं रोहतास के 1294 शिक्षक हैं।
15 मई तक ज्वाइनिंग अनिवार्यबता दें कि 51,389 चयनित शिक्षकों को नौ मार्च को ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ पहले ही कह चुके हैं कि संभव है कि उनमें कई शिक्षकों को पदस्थापन वाले विद्यालय में योगदान करने में कठिनाई हो।
लेकिन चूंकि यह उनकी पहला पदस्थापन होगी, इसलिए पदस्थापना वाले विद्यालय में योगदान करना अनिवार्य होगा। ऐसे अध्यापक बाद में अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन करेंगे।
बदले नियम, औषधि संवर्ग में नियुक्ति अब कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा सेस्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी संवर्ग के अंतर्गत सभी उप संवर्गो में नियुक्ति के नियमों में सरकार ने बदलाव कर दिया है।
अब सरकारी विश्लेषक, जीवाणु विद, वरीय वैज्ञानिक सहायक तथा टेक्नीशियन के मूल कोटि के पदों पर नियुक्ति पुराने कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के अनुसार लिखित परीक्षा आयोग के माध्यम से आयोजित होगी। लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्य अनुभव के लिए कुल निर्धारित अंक सौ होंगे।
लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी और पूर्व के कार्य अनुभव पर प्रत्येक एक वर्ष के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। जो अधिकतम पांच वर्ष के लिए या फिर अधिकतम 25 अंक तक होंगे।
पुराने कार्य अनुभवों में राज्य के अंतर्गत किसी भी गैर निजी प्रयोगशाला जैसे बिहार सरकार, केंद्र सरकार, नगर पालिका, पंचायती राज संस्थानों एवं लोक संस्थानों, सैनिक में अनुबंध के आधार पर पूर्व में समकक्ष पदों पर अभ्यर्थी द्वारा प्रतिवर्ष की गई संतोषजनक सेवा के लिए पांच अंक प्रति वर्ष दिए जा सकेंगे। लेकिन, अधिमानता का लाभ न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही मान्य होगा।
यह भी पढ़ें
Gaya News: गया में शिक्षा विभाग का बुरा हाल, 24 में 18 बीईओ की कुर्सी खाली; 4 प्रखंड भगवान भरोसे
Bhagalpur News: भागलपुर में 10 सिपाही का हो गया प्रमोशन, बनाए गए ASI; एसपी ने दी बधाई
क्या पटना की मेयर के बेटे ने पार्षद पिंकी को मारी थी आंख? छह साल बाद हो गया क्लीयर
जागरण संवाददाता, पटना। पटना की महापौर सीता साहू के पुत्र व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिशिर कुमार पर छह वर्ष पहले वार्ड - 21 की तात्कालीन पार्षद पिंकी कुमारी ने आंख मारने का आरोप लगाया था। आपसी सहमती के बाद छह साल बाद यह विवाद समाप्त हो गया।
अगस्त 2019 का है मामलाअगस्त 2019 में नगर निगम की बैठक के दौरान वार्ड 21 की तत्कालीन निगम पार्षद पिंकी कुमारी ने महापौर के बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब हम पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत कर रहे थे, तब मेयर पुत्र शिशिर कुमार ने उन्हें आंख मारी।
दो और के खिलाफ की गई थी शिकायतपिंकी कुमारी ने शिशिर कुमार के अलावा सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डा. इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी (वार्ड 48) एवं वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता (पार्षद 47) के विरुद्ध कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसकी जांच चल रही थी।
गलतफहमियां थीं, जो अब खत्म हो गईंइसके साथ ही पिंकी ने उनके द्वारा जान से मारने की धमकी और छेड़खानी का आरोप लगाया था। महापौर पुत्र ने बताया कि आपस में कुछ गलतफहमियां हो गई थीं, जो अब खत्म हो चुकी है। शिशिर ने पूर्व निगम पार्षद पिंकी कुमारी को धन्यवाद दिया।
महापौर के पुत्र आए थे मेरे घरमामले को लेकर पिंकी ने कहा कि हमने शिशिर को माफ कर दिया है। उन्होंने बताया कि महापौर के पुत्र मेरे घर आए थे। उन्होंने इस संबंध में हमसे बात की। उन्होंने बताया कि क्या हुआ था क्या नहीं। उनकी बातें सुनकर मैंने केस वापस ले लिया।
हमारा मुख्य पेशा जनता की सेवा करनाउन्होंने कहा कि शायद कुछ गलतफहमियां हुई होंगी। उन्होंने कहा कि शिशिर हमारे परिवार की तरह हैं। उन्होंने कहा कि मैं सीता साहू का सम्मान करती हूं। पिंकी ने कहा कि हम लोग राजनीति करते हैं। हमारा मुख्य पेशा जनता की सेवा करना है।
After initial shock defeat, Friedrich Merz elected German chancellor - India Today
- After initial shock defeat, Friedrich Merz elected German chancellor India Today
- Friedrich Merz elected German chancellor hours after first-round defeat Times of India
- Germany Chancellor Vote: Merz Faces Second Round After Initial Setback Deccan Herald
- Friedrich Merz wins on second ballot to become Germany’s chancellor hours after historic defeat The Hindu
- Bundestag elects Merz as German chancellor in 2nd vote DW
Nvidia will release its $299 RTX 5060 on May 19th - The Verge
- Nvidia will release its $299 RTX 5060 on May 19th The Verge
- NVIDIA GeForce RTX 5060 Ti with 8GB memory sees up to 10% performance loss when switching to PCIe 4.0 VideoCardz.com
- GPUs with 8GB VRAM shouldn't exist in 2025, but Nvidia didn't get the memo XDA
- MSI GeForce RTX 5060 Ti 16GB Review: Perfect Upgrade for Budget Gamers Beebom
- Nvidia’s RTX 5060 GPU looks to be imminent, but it could get a very frosty reception Contra Costa Herald
realme’s new concept phone packs a 10,000mAh battery without the bulk - CNBC TV18
- realme’s new concept phone packs a 10,000mAh battery without the bulk CNBC TV18
- Realme GT 7 series: 10,000 mAh concept smartphone with semi-transparent back cover in India The Hindu
- Realme GT 7 series appears on BIS ahead of India launch: What to expect Business Standard
- This Sleek Phone Has A 10,000mAh Battery But You Cannot Buy It In India- News18 News18
- realme 10,000mAh battery smartphone concept unveiled FoneArena.com
बिहार में रिलायंस जिओ की बल्ले-बल्ले, बीएसएनएल और एयरटेल के लिए भी ट्राई ने जारी की रिपोर्ट
नलिनी रंजन, पटना। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने फरवरी 2025 के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार बीएसएनएल नुकसान में है। आंकड़ों में इस बार फाइव-जी फाइबर कनेक्शन के भी आंकड़े जारी किए गए हैं।
सबसे अधिक लाभ जिओ कोट्राई के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक लाभ में रिलायंस जिओ दिख रहा है। जनवरी 2025 में बिहार में कुल 95,231,202 ग्राहक वायरलेस मोबाइल के थे। यह आंकड़ा फरवरी 2025 में बढ़कर 95695459 तक पहुंच गया है।
एक महीने में लाखों नए कनेक्शन जोड़ेइससे बिहार में एक महीने में चार लाख 64 हजार 257 नए मोबाइल कनेक्शन लिए गए। कंपनियों के अनुसार आंकड़ों पर ध्यान दें, तो भारत संचार निगम लिमिटेड के पास जनवरी 2025 में 5972157 ग्राहक थे, जो फरवरी में घटकर 5782332 हो गए।
बीएसएनएल को हुआ बड़ा नुकसानइससे बीएसएनएल को कुल एक लाख 89 हजार 825 ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा। जिओ के जनवरी में 41054184 ग्राहक थे, जो फरवरी में बढ़कर 41361261 हो गए। इसने तीन लाख सात हजार 77 नए ग्राहक जोड़े।
एयरटेल को भी हुआ फायदाएयरटेल ने दो लाख 22 हजार 712 ग्राहक जोड़ते हुए जनवरी के 40672414 के आंकड़ाें से बढ़ते हुए 40895126 तक पहुंच गया। बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार वह अपनी सेवा को लगातार बेहतर करने में जुटे है। जल्द ही गांव-गांव तक उनकी फोर-जी सेवा पहुंच जाएगी। इसके बाद इस वर्ष के अंत से फाइव-जी सेवा आरंभ किए जाएंगे।
बीएसएनएल के 75 हजार है फाइबर केबल ग्राहकबीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल बिहार में 75 हजार फाइबर केबल के ग्राहक हैं। इन ग्राहकों को पहले फ्री टू आइएफटीवी सेवा के लिए जोड़ा जाएगा। इसके लिए उन्हें काल के माध्यम से सूचीत कर के भी इस सेवा से जुड़ने के लिए आग्रह किया जाएगा। जबकि, नए ग्राहकों को इस सेवा से कनेक्शन के साथ ही जोड़ दिया जाएगा। इससे उन्हें आसानी से इस सेवा का लाभ मिल सकेगा।
3000 हजार बीटीएस हो चुके हैं आन एयरबीएसएनएल की ओर से प्रदेश में फोर-जी सेवा को तेजी से कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश में करीब पांच हजार बीटीएस लगने हैं। इसमें अब तक लगभग तीन हजार बीटीएस आन एयर हो चुके हैं, शेष को अगले तीन-चार महीने में आनएयर करने की कवायद की जा रही है। इसके बाद इन्ही बीटीएस को फाइव जी में अपग्रेड करने की योजना है।
Pages
