Feed aggregator

Bihar Politics: चुनाव से ठीक पहले बदले गए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 9:51pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में हलचल तेज हो गई है। बिहार में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है।

विधायक राजेश कुमार को अब नई जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस ने इसके साथ अखिलेश प्रसाद सिंह कार्यकाल को भी सराहा है। राजेश को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।  

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

Categories: Bihar News

Bihar Election: अमित शाह ने संभाला बिहार चुनाव का मोर्चा, इस तारीख को हो सकती है प्रदेश में एंट्री

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 8:46pm

जागरण टीम, नई दिल्ली/पटना। अमित शाह ने इस साल अक्टूबर, नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। चुनाव की तैयारियों और मुद्दों को धार देने के लिए अमिल शाह इस महीने के अंत में 29 और 30 मार्च को बिहार जा सकते हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में ऐतिहासिक जीत की हैट्रिक में अहम भूमिका निभाने वाले शाह बिहार में राजग में एकजुटता का भी संदेश देंगे।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अमित शाह के बिहार दौरे के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बिहार में अमित शाह ने भाजपा के साथ-साथ राजग के वरिष्ठ नेताओं से बैठक कर राजनीतिक हालात की समीक्षा कर सकते हैं।

शाह दे सकते हैं यह संदेश
  • इसके साथ ही शाह राजग के एकजुट होकर चुनाव लड़ने और एक-दूसरे के लिए चुनाव प्रचार करने का संदेश दे सकते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार से लेकर आंध्रप्रदेश तक राजग ने एकजुट होकर चुनाव प्रचार किया था।
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी उम्मीदवार नहीं होने के बावजूद राजग के घटक दलों ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने मैदान में उतरे थे।
  • बिहार विधानसभा चुनाव में भी शाह राजग के सभी घटक दलों ने इसी एकजुटता का परिचय देने पर जोर दें।
जदयू के जिला प्रवक्ताओं मिला यह टास्क

जदयू के जिला प्रवक्ताओं व जिला मीडिया सेल के अध्यक्षों की बैठक मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय मे आयोजित की गयी।

इस दौरान उन्हें यह टास्क दिया गया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों को अंतिम पायदान तक पहुंचाएं।

इस तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन भागलपुर, सारण और दरभंगा प्रमंडलों से जुड़े जिला प्रवक्ता और मीडिया सेल के जिलाध्यक्षों को टिप्स दिया गया।

उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चली कल्याणकारी योजनाओं व इंटरनेट मीडिया के बेहतर उपयोग के बारे में उन्हें बताया गया। यह भी बताया गया कि विपक्ष की झूठी राजनीति का तथ्यों के साथ कैसे जवाब देना है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बैठक में कहा कि नीतीश कुमार की सोच और दूरदर्शी नीतियों की बदौलत बिहार विकास की नयी ऊंचाईयों को छू रहा है।

विगत 19 वर्षों के कार्यकाल में बिहार ने सुशासन और विकास का नया आयाम स्थापित किया है। इस मौके पर विधान परिषद में जदयू के उप नेता ललन कुमार सर्राफ, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विधान पार्षद व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह व पार्टी के कई प्रदेश प्रवक्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

भाजपा के चुनावी गीत में मोदी-नीतीश की जोड़ी पर स्पेशल फोकस, चिराग की भी दिखी झलक

3 लाख लोगों की बदलेगी किस्मत, नीतीश सरकार ने बना लिया प्लान; 223 अफसरों की पोस्टिंग

Categories: Bihar News

Patna News: पटना में कनपटी पर पिस्टल लगा 1 करोड़ कैश की लूट, जमीन का बयाना देने आए थे 2 प्रॉपर्टी डीलर

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 8:44pm

जागरण संवाददाता, पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 14 में दिनदहाड़े दो प्रॉपर्टी डीलर की कनपटी पर पिस्टल भिड़ा कर अपराधियों ने एक करोड़ नकद लूट लिए।

वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित अभिषेक कुमार और राजू कुमार ने डकैती के बाद पुलिस को सूचना दी। दोनों रूपसपुर के रहने वाले हैं।

सिटी एसपी, पूर्वी डॉ. के रामदास ने बताया कि एक निजी कार्यालय में दोनों पीड़ित रुपये गिन रहे थे। वे एक जमीन को लेकर बयाना देने आए थे। तभी डकैतों ने धावा बोल दिया और पिस्टल भिड़ा कर रुपये लूट लिए। तकनीकी जांच से आरोपितों की पहचान की जा रही है।

बिचौलिये और जमीन विक्रेता की भूमिका भी संदिग्ध

पुलिस बिचौलिये और जमीन विक्रेता की भूमिका भी संदिग्ध मान रही है। दाेनों के बुलावे पर ही अभिषेक और राजू रुपये लेकर आए थे। बताया जाता है कि जगनपुरा इलाके के दो कट्ठा भूखंड का सौदा हुआ था। करीब एक महीने से सौदेबाजी चल रही थी। इसके बाद डेढ़ करोड़ रुपये कट्ठा पर दोनों पक्ष राजी हुए।

एक करोड़ रुपये बयाना लेकर बिचौलिये ने अशोक नगर रोड नंबर 14 में रतन कॉम्प्लेक्स स्थित एक निजी कार्यालय में बुलाया था। दिन के करीब साढ़े 12 बजे जब राजू और अभिषेक कार्यालय में पहुंचे तो वहां पहले से एक-दो लोग मौजूद थे।

उनकी मौजूदगी में दोनों पीड़ित रुपये गिनने लगे। गिनती खत्म होती ही पांच-छह बदमाश हथियार के साथ अंदर घुस गए और पिस्टल भिड़ा कर रुपयों से भरा बैग छीन लिए। इसके बाद पहले से रहे दोनों लोग और बाद में आए बदमाश फरार हो गए।

इसी मकान में चल रहे निजी कार्यालय में हुई थी लूट। जागरण

खंगाले जा रहे सीसी कैमरों के फुटेज

सूत्रों की मानें तो अपराधी बाइक से आए थे। उन्होंने बाइक दूसरी गली में खड़ी की थी। फिर, एक-एक कर रतन कांप्लेक्स में घुसे थे।

दोनों पीड़ितों को पुलिस साथ लेकर आईसीसीसी (एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र) में लेकर गई। वहां से अपराधियों के भागने की दिशा में लगे कैमरों को खंगाला गया।

आखिरी बार वे जगनपुरा मोड़ स्थित एक कैमरे में कैद हुए हैं। उनकी बाइक के नंबर से मालिक की पहचान की जा रही है। संभव है कि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हो।

बिचौलिये और जमीन विक्रेता के मोबाइल नंबरों के कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। सीसी कैमरे के फुटेज से समय का मिलान कर डंप डाटा निकाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में जमीन कारोबारी की हत्या, कुएं में बंधा मिला शव; इलाके में फैली सनसनी

ये भी पढ़ें- Bihar News: शराब न पहुंचाना युवक को पड़ा भारी, निर्वस्त्र कर पीटा; रस्सियों से बांधकर चंवर में छोड़ा

Categories: Bihar News

Expressway: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे को लेकर आ गई खुशखबरी! छह जिलों के लिए जारी हुआ नया नोटिफिकेशन

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 8:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। अब इस प्रोजेक्ट के लिए छह जिलों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ होगी।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को ससमय पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के लिए छह जिलों के 29 प्रखंडों में 250 से अधिक गांवों में जमीन का अधिग्रहण होना है।

यहां होना है जमीन अधिग्रहण
  • इनमें वैशाली के छह, समस्तीपुर के आठ, दरभंगा के दो, सहरसा के पांच, मधेपुरा के दो तथा पूर्णिया के छह प्रखंडों में जमीन का अधिग्रहण होना है।
  • इस प्रोजेक्ट के तहत 21 वृहद पुल, 140 लघु पुल, 11 रेल ओवरब्रिज, 21 इंटरचेंज, का निर्माण कराया जाएगा। छह लेन चौड़े इस एक्सप्रेस वे की अनुमानित लागत 18,042.14 करोड़ रुपए है।
इतनी होगी पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 281.95 किमी है। यह एनएच-22 के मीरनगर (वैशाली) से आरंभ होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा एवं मधेपुरा होते हुए एनएच-25 के चंद भट्टी (पूर्णिया) तक जाएगा।

इसका निर्माण ग्रीन फील्ड एलायनमेंट के तहत होना है। नए एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हो जाने से पटना-पूर्णिया की दूरी केवल तीन घंटे की रह जाएगी। वर्तमान में पटना से पूर्णिया पहुंचने में सात घंटे का समय लगता है।

15 अप्रैल से रामजानकी पथ निर्माण कार्य हो जाएगा प्रारंभ : डीएम

सिवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने राम जानकी पथ निर्माण हेतु अधिगृहित किए गए जमीन के एवज में मुआवजा भुगतान की स्थिति की समीक्षा की।

इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि सिवान-मशरख खंड में लगभग 80 प्रतिशत. रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है।

इसके पश्चात परिसंपत्तियों के एवज में भी भुगतान किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी रैयत अधिगृहित भूमि के लिए मुआवजा राशि का भुगतान प्राप्त कर लिए हैं। वे परिसंपत्ति (मकान/दुकान) के मुआवजे हेतु यथाशीघ्र अपना आवेदन जिला भू-अर्जन कार्यालय में जमा करें।

वहीं सिवान-गुठनी खंड के कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रैयतों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।

इसपर डीएम ने मुआवजा राशि के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से सिवान-गुठनी खंड में रामजानकी पथ के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

एक सप्ताह के भीतर सरकारी भवनों के लिए उचित भूमि का चयन करने का आदेश

रामजानकी पथ के दोनों खंडों में पड़ने वाले सरकारी भवनों यथा विद्यालय, अस्पताल, मंदिर आदि के लिए एक सप्ताह के अंदर सरकारी भूमि चयन करने से संबंधित निर्देश संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया गया।

वहीं छपरा-मांझी-दरौली पथ हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए रघुनाथपुर तथा सिसवन अंचल में रैयतों से वार्ता कर सतत लीज पर भूमि अधिग्रहण करने का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया।

यह भी पढ़ें-

बिहार के इन 8 जिलों से गुजरेगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, छह लेन में होगा निर्माण; केंद्र ने दी मंजूरी

 लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दो माह तक भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला

Categories: Bihar News

Chaiti Chhath Puja 2025: कब से शुरू होगी चैती छठ, नोट कर लें नहाय-खाय और खरना की सही तारीख

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 7:48pm

जागरण संवाददाता, पटना। लोक आस्था के महापर्व चैती छठ (Chaiti Chhath Puja 2025) का चार दिवसीय अनुष्ठान चैत्र शुक्ल चतुर्थी में एक अप्रैल मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू होगा। चैती छठ व्रत पूर्वांचल व उत्तर भारत के अलावा, पूरे देश में संयम व पवित्रता के साथ मनाई जाती है। यह महापर्व नवरात्रि की तर्ज पर वर्ष में दो बार मनाया जाता है।

पंचांग के मुताबिक, चैत्र मास में प्रथम तथा कार्तिक मास में दूसरी बार छठ महापर्व बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में मनाया जाने वाला सबसे लोकप्रिय पर्व है।

छठ करने वाले व्रती इस दिन पवित्र गंगा नदी, जलाशय या अपने घरों में गंगाजल मिलाकर स्नान, पूजा के बाद प्रसाद के रूप में अरवा चावल, सेंधा नमक से निर्मित चना की दाल,लौकी की सब्जी, आंवला की चटनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लेंगी।

ग्रह-गोचरों के शुभ संयोग में चैती छठ

ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि चैत्र शुक्ल चतुर्थी एक अप्रैल मंगलवार को भरणी नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग में नहाय-खाय के साथ महापर्व आरंभ होगा। दो अप्रैल को कृत्तिका नक्षत्र व प्रीति योग का संयोग पूरे दिन बना रहेगा। व्रती इस दिन पूरे दिन निराहार रह कर संध्या में खरना का पूजन कर प्रसाद ग्रहण करने के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास का संकल्प लेंगे।

चैत्र शुक्ल षष्ठी तीन अप्रैल को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इसके अगले दिन चार अप्रैल को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान को पूर्ण करेंगे।

ये भी पढ़ें- Saturn Transit 2025: शनि गोचर से इन राशियों के जीवन में होगी हलचल, पैसों और नौकरी की परेशानी होगी दूर

छठ महापर्व के प्रथम दिन नहाय-खाय में लौकी की सब्जी, अरवा चावल, चने की दाल, आंवला के सेवन का खास महत्व है। खरना के प्रसाद में ईख के कच्चे रस, गुड़ के सेवन से त्वचा रोग से मुक्ति मिलती है। छठ के महाप्रसाद से तेजस्विता, निरोग व बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है।

चैती छठ महापर्व:
  • 1 अप्रैल : नहाय-खाय
  • 2 अप्रैल : खरना
  • 3 अप्रैल : संध्या अर्घ्य
  • 4 अप्रैल : उदयकालीन अर्घ्य व पारण

ये भी पढ़ें- Kharmas 2025: कब तक रहेगा खरमास का महीना, किन दिनों में कर सकते हैं शादी? जानिए शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र पर इस समय भूलकर भी न करें कलश स्थापना, वरना शुरू हो जाएंगे बुरे दिन

Categories: Bihar News

होली पर केवल तेजप्रताप ही नहीं बल्कि इनकी गाड़ियों का भी कटा चालान, पटना में वसूला गया 70 लाख रुपये का जुर्माना

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 7:39pm

जागरण संवाददाता, पटना। होली के दिन पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव के विधायक बेटे तेजप्रताप यादव की गाड़ी का चालान काटा गया था।

उनपर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा। पुलिस ने इसके लिए 4 हजार रुपये का चालान काटा था।

हालांकि, होली के दिन पटना में केवल तेजप्रताप की गाड़ी का ही केवल जुर्माना नहीं किया गया था बल्कि कुछ और गाड़ियों पर भी एक्शन लिया गया। 

बताया जा रहा है कि होली के दौरान राजधानी के अलग-अलग हिस्साें में साढ़े छह हजार से ज्यादा गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया।

ना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और नाबालिग के वाहन चलाने के मामले में ये कार्रवाई की गई। हमारी मंशा किसी तरह आप पर कार्रवाई या जुर्माने की नहीं होती, लेकिन सुरक्षित यातायात और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह जरूरी हो जाती है।

फेसबुक लाइव में पुलिस अफसर से दी यह जानकारी
  • अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आलोक कुमार ने मंगलवार को जिला प्रशासन के फेसबुक लाइव में यह कहा।
  • उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए पुलिस और समाज को मिलकर काम करना होगा।
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
  • लोगों को बताया जा रहा है कि आप सही तरीके से वाहन चलाएंगे तो स्वयं के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रहेंगे, लेकिन लोग जानबूकर नियम-कानून का उल्लंघन करते हैं।
सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से किया गया जुर्माना

उन्होंने कहा कि होली के दौरान शहर में सीसीटीवी कैमरे और यातायात पुलिस के पास मौजूद डिवाइस के माध्यम से 6,803 वाहनों पर जुर्माना किया।

इनसे 69 लाख 98 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें नाबालिग, बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग के छह हजार 42 मामले थे, उनसे 60 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया। इसी तरह अटल पथ, जेपी गंगा पथ जैसे जगहों पर ट्रिपल लोड में 402 वाहनों पर दंड लगाया गया।

क्या बोले एएसपी?

एएसपी ने बताया कि कच्ची उम्र के लड़के कैमरे से बचने के लिए बाइक के नंबर प्लेट पर तेल या मिट्टी लगा देते हैं। ऐसे 55 मामले पकड़े गए हैं।

उनका कहना था कि गलत साइड से ओवरटेक करने में भी वे पीछे नहीं रहते, इस कारण जानलेवा हादसे की आशंका बनी रहती है।

गलत तरीके से वाहन परिचालन की वजह से जाम भी लगता है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस का सहयोग करें। शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने में मदद करें।

यह भी पढ़ें-

मुश्किल में फंसे तेजप्रताप यादव! स्कूटी का कटा चालान, ठुमका लगाने वाले पुलिसकर्मी पर भी हुआ एक्शन

तेजप्रताप यादव के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बोले- जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही...

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar