Feed aggregator
India's full cricket schedule for 2025
Bihar News:'अपराध की यूनिवर्सिटी बना बिहार', बीजेपी और जदयू पर बरसे कांग्रेस नेता; लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने बिहार की भाजपा और जदयू की सरकार को अपराध का जनक बताया और कहा कि इन दो राजनीतिक दलों ने मिलकर बिहार को अपराध का विश्वविद्यालय बना दिया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ अजय कुमार गुरुवार को पटना में थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
CM नीतीश पर साधा निशानाडॉ अजय ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने 20 वर्षों के शासन में बिहार को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। महिलाओं के प्रति पहले अपराध नहीं होते थे। न ही बच्चों के खिलाफ अपराध थे, लेकिन आज अपराध का बोलबाला है। यहां तक कि खुद पुलिस वालों की हत्या हो जा रही है। दलित महिलाओं की हालत चिंताजनक है।
डॉ अजय ने कहा कि लालू के शासन काल को लेकर जंगलराज का परसेप्शन बनाया गयाले किन नीतीश के तथाकथित सुशाशन में क्या हो रहा है, सब कोई देख समझ रहे हैं।
पुलिस की कार्यशैली और पुलिस में उपलब्ध कार्य बल को लेकर भी डॉक्टर अजय ने नीतीश कुमार के साथ ही जदयू और भाजपा की सरकार पर के खिलाफ जमकर आरोप लगाया।
बढ़ते अपराध को लेकर बोला हमलाउन्होंने कहा कि 2005 से 2022 के बीच अपराध में लगभग 400% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, आबादी महज 30% ही बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार ने बिहार के भविष्य को अंधकार में बदल दिया है।
इससे पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ गया है। लॉ एंड आर्डर पर कोई नियंत्रण नहीं। बढ़ते अपराध चिंता का विषय हैं। इस पर कांग्रेस अब मौन नहीं रह सकती है। पार्टी ने तय किया है कि एक महीने तक वह चार्जशीट जारी करेगी।
इस कार्यक्रम में बिहार के साथ केंद्रीय स्तर के नेता बिहार के अपराध का हाल बताएंगे। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के कई बड़े नेता अभय दुबे, राजेश राठौर, मदन मोहन झा, प्रियंका, टीना के साथ ही पार्टी के दूसरे कई नेता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: तीसरे दांव में भी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी चित, फिर भी पराजय धमकदार
Danapur News: दानापुर से अपहृत होटल संचालक बरामद, 5 क्रिमिनल गिरफ्तार; हवाला से जुड़ा है मामला
संवाद सहयोगी, दानापुर (पटना)। Patna News: थाना क्षेत्र के मंगलम इंक्लेब इलाके से बदमाशों ने एक होटल संचालक का अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनी एसआइटी टीम ने महज पांच घंटे के अंदर ही मनेर के गौरैयास्थान इलाके से होटल संचालक को बरामद कर लिया।
साथ ही पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। घटना में हवाला का भी मामला सामने आया है। शाहपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर चांदमारी निवासी मोहन प्रसाद के अपहृत पुत्र पकंज कुमार का सगुना मोड़ के मंगलम इंक्लेब मोड़ के निकट होटल ड्रीम विला है।
मंगलवार की देर शाम होटल के पास से अपराधियों ने पंकज को अगवा कर लिया। सूचना मिलते हीं पुलिस टीम सक्रिय हो गई। एएसपी ने थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में एसआइटी टीम बनाई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए मनेर थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान बगीचा से पंकज को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही घटना में शामिल पांच अपराधियों को धर दबोचा।
इसमें, फुलवारीशरीफ अनीसाबाद बलमीचक निवासी रितिक कुमार, वैजु कुमार, फुलवारीशरीफ अनीसाबाद निवासी सत्यम कुमार, रवि कुमार व गोरियाटोली निवासी आशीष कुमार उर्फ गोलू शामिल है। बताया जाता है कि होटल संचालक पंकज का बनारस के एक व्यक्ति से हवाला के रुपये को ठिकाने लगाने के लिए बातचीत हुई।
इसके बाद उस व्यक्ति ने 25 लाख रुपए दूसरे व्यक्ति को पहुंचाने के लिए उसे 30 लाख रुपए देने की बात कही थी। बताए गए व्यक्ति को 25 लाख पहुंचाने के बाद उसके बदले पंकज को 30 लाख नहीं दिया गया। इसके बाद पंकज ने साथियों के साथ जिसे रुपये दिये थे, उसका अपहरण कर मारपीट की। इसके बाद उसने 25 लाख रुपये उसे लौटा दिया। लेकिन, पंकज ने साथियों से दो लाख देने का जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया। इसी को लेकर साथियों ने अपहरण की साजिश रची।
पंकज के होटल में बनारस से आये जाफर नामक व्यक्ति ने बनारस में हवाला का काम करने वाले एक व्यक्ति से मुलाकात करवाई थी। इसके बाद पंकज इस काम को करने के लिए तैयार हो गया था। एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि अनुसंधान में ये बात प्रकाश में आयी है कि इस कांड के अपहृत एवं गिरफ्तार अभियुक्त हवाला का काम करते थे। इनके द्वारा एक बनारस के व्यापारी से 25 लाख प्राप्त हुआ था।
उसी पैसा के बंटवारा को लेकर अपहृत एवं अभियुक्तों के बीच विवाद हुआ और घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि पंकज बनारस के रहने वाले एक व्यक्ति को अगवा कर लाया था, पूरा मामला हवाला से जुड़ा है।
जांच मे 25 लाख फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन होने की बात सामने आयी है और काल रिकार्डिंग मिली है। इसमें, वितीय लेन-देन दूसरे देश से होने की बात सामने आई है। इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई समेत वरीय अधिकारी को सूचित किया गया है। एएसपी ने बताया कि पंकज को भी न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
ये भी पढ़ें
Bihar News: सुपौल से दिल्ली जा रही बस में लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार; 125 यात्री थे सवार
Khagaria News: खगड़िया में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से 2 सगे भाई जिंदा जले
No relationships, sex with locals: Trump admin's directive to employees in China - Hindustan Times
- No relationships, sex with locals: Trump admin's directive to employees in China Hindustan Times
- U.S. bans government personnel in China from having romantic or sexual relations with Chinese citizens The Hindu
- Why US Has Banned Diplomats From Romantic, Sexual Relations With Chinese NDTV
- US prohibits its officials in China from dating Chinese citizens Times of India
- No romantic or sexual relationship with Chinese: Trump admin's diktat to employees in China amid tariff wa The Economic Times
Patna News: बिहटा में भूमि विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, मां-बेटा-बहू समेत चार लोग जख्मी हो गए
संवाद सूत्र, बिहटा। Patna News: बीती देर रात को बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में गोलीबारी हुई। रात को अचानक गोली चलने की सूचना पर इलाके में दहशत कायम हो गया। गांव के लोग जबतक घर से निकल मामला को समझ पाते तब तक मां-बेटा-बहू- समेत चार लोग जख्मी हो गए।
घायलों की पहचान डुमरी निवासी स्व. रामरत्न राम की पत्नी आशा देवी, उनकी बहू अनिता देवी (35 वर्ष), बेटा चंदन कुमार और दूसरे पक्ष के संजीव उर्फ टानी (50 वर्ष) के रूप में की जा रही है। मौके वारदात पर पुलिस ने पहुंच सभी को आनन-फानन में उठाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। इस संबंध में जख्मी चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि जमालपुर गांव निवासी बिल्ली गोप, गोलू कुमार, राहुल कुमार समेत करीब अन्य एक दर्जन अपराधियों ने रात में अचानक उनके घर पर हमला कर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इस संबंध में बिहटा डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि आशा देवी की दो बहन है।
डुमरी में दोनों बहनों को मायके में मिले भूमि को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है, जिसमें दोनों के बीच रात को गोलीबारी की गई है। उन्होंने कहा कि फारेंसिक जांच टीम को बुला कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। बहुत जल्द सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Bihar News: सुपौल से दिल्ली जा रही बस में लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार; 125 यात्री थे सवार
Khagaria News: खगड़िया में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से 2 सगे भाई जिंदा जले
Microsoft founder Bill Gates reflects upon a 50-year-old computer code that reshaped technology - The Hindu
- Microsoft founder Bill Gates reflects upon a 50-year-old computer code that reshaped technology The Hindu
- Celebrating 50 years of Microsoft | Bill Gates gatesnotes.com
- Windows wallpapers worth celebrating Windows Blog
- Bill Gates offers to let anyone download the first operating system he and Paul Allen wrote 50 years ago Fortune
- Bill Gates reveals the coolest code of his life that started Microsoft's 50-year journey in computing—you The Economic Times
Nintendo Switch 2: Every launch game announced – Mario Kart World, Cyberpunk 2077 and more - Hindustan Times
- Nintendo Switch 2: Every launch game announced – Mario Kart World, Cyberpunk 2077 and more Hindustan Times
- Nintendo Switch 2 Launches June 5 at $449.99, Bringing New Forms of Game Communication to Life Business Wire
- Nintendo Direct: Here are all new games coming to Switch, Switch 2 consoles Business Standard
- Nintendo Switch 2 launches in June with new Mario Kart World game The Hindu
- Nintendos Switch 2 Reveal Had a Big Surprise: the Price Mint
S Jaishankar's 'Cherry-Picking' Jab, And A 6,500-km Coastline Reminder To Dhaka's Yunus Over Northeast Remark - Times Now
- S Jaishankar's 'Cherry-Picking' Jab, And A 6,500-km Coastline Reminder To Dhaka's Yunus Over Northeast Remark Times Now
- S Jaishankar's "Cherry-Picking" Jab At Dhaka's Yunus Over Northeast Remark NDTV
- Timing and location: On Bangladesh Chief Adviser’s remarks and China visit The Hindu
- OPED: Yunus Invites China To Build Airbase In Bangladesh’s Lalmonirhat District, Pakistani Firm To Work As Subcontractor: Sources EurAsian Times
- Dhaka’s self goal in Beijing Hindustan Times
L2: Empuraan Box Office Collection Day 8 - Sacnilk
- L2: Empuraan Box Office Collection Day 8 Sacnilk
- L2 Empuraan box office collection day 7: Mohanlal, Prithviraj Sukumaran film sees a slump as censored version releases Hindustan Times
- Panneerselvam demands cuts to L2: Empuraan The Hindu
- Explained: The controversy around Malayalam movie Empuraan The Indian Express
- Empuraan: Censorship under duress Deccan Herald
Pages
