Feed aggregator

Gold Price Today: Gold prices slide Rs 2,800/10 g in a week. How to trade?

Business News - May 5, 2025 - 10:19am
Gold prices have slipped from higher levels, falling by Rs 2,754/10 grams on MCX over the last one week. The prices for gold, as well as silver, plunged amid US-China trade negotiation hopes and a rebound in the dollar index.Gold June futures contracts at MCX opened at Rs 93,271/10 grams. This was higher by 0.68% or Rs 634. Further, silver July futures contracts opened flat at Rs 94,145/kg, up by Rs 81 or 0.09%On Friday, gold and silver settled on a mixed note in the domestic and international markets. Gold June futures contract settled at Rs 92,637 per 10 grams with a gain of 0.32% while silver July futures contract settled at Rs 94,064 per kilogram with a loss of 0.70%.Gold and silver showed very high price volatility last week and showed profit taking amid rebound in the dollar index and US-China trade negotiation hopes. Gold and silver prices slipped to 3-week lows after the U.S. President said for trade negotiations with India, Japan, South Korea and China.The dollar index recovered from multi-month lows and tested 100 marks once again after Trump’s statement and pushed precious metals lower. Today, the US Dollar Index, DXY, was hovering near the 99.73 mark, falling 0.30 or 0.30%.“The U.S. economic data released last week were mixed as non-farm employment surged higher and also triggered profit taking in both precious metals. However, contraction in the first quarter U.S. GDP and higher jobless claims supported gold prices at lower levels,” said Manoj Kumar Jain of Prithvifinmart Commodity Research.“We expect gold and silver prices to remain volatile this week amid volatility in the dollar index and ahead of the U.S. Fed monetary policy meetings; gold prices could test their support level of $3,180 per troy ounce and silver prices could also test $31.40 per troy ounce levels,” he added.Ranges for gold and silver on MCX by Manoj Kumar Jain:At MCX, gold has support at Rs 92,150-91,600 and resistance at Rs 93,040-93,550Silver has support at Rs 93,350-92,500 and resistance at Rs 94,800-95,500.Jain suggests selling gold on rise around Rs 93,000-93,300 with a stop loss of Rs 93,720 for a target of Rs 92,200-91,850.Gold rates in physical marketsGold Price today in DelhiStandard gold (22 carat) prices in Delhi stand at Rs 56,648/8 grams while pure gold (24 carat) prices stand at Rs 61,456/8 grams.Gold Price today in MumbaiStandard gold (22 carat) prices in Mumbai stand at Rs 56,648/8 grams while pure gold (24 carat) prices stand at Rs 60,432/8 grams.Gold Price today in ChennaiStandard gold (22 carat) prices in Chennai stand at Rs 56,904/8 grams while pure gold (24 carat) prices stand at Rs 60,624/8 grams.Gold Price today in HyderabadStandard gold (22 carat) prices in Hyderabad stand at Rs 57,016/8 grams while pure gold (24 carat) prices stand at Rs 60,792/8 grams.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of The Economic Times)
Categories: Business News

'कहां लेकर जाओगे पानी...', सिंधु जल समझौते को लेकर मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल

Dainik Jagran - National - May 5, 2025 - 10:14am

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी थी। एक तरफ जहां पूरा देश भारत का समर्थन कर रहा है। वहीं पाकिस्तान के समर्थन में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदानी ने एक बड़ा बयान दिया है।

मदानी ने कहा, अगर कोई देश पानी रोकता है तो उसे रोकने दो। उन्होंने कहा कि नदियां हजारों सालों से बह रही हैं और सवाल किया कि आपने पानी तो रोक दिया है, लेकिन इन नदियों का पानी कहां लेकर जाएंगे।

'नदियां हजारों साल से बह रही ...'

मदनी ने आगे कहा

मुझे लगता है कि नियम प्रेम का होना चाहिए, न कि नफरत का। देश में जीवन बिताने वाले एक 'मुस्लिम' के रूप में, मैं जानता हूं कि यहां जिन चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वे देश के लिए सही नहीं हैं।' 'अगर कोई पानी रोकता है, तो उसे रोकने दें... ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप उनका पानी कहां ले जाएंगे? यह आसान नहीं है। 

15 यूट्यूब चैनलों पर भी भारत का बैन

बता दें पहलगाम हमलों के बाद, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई, भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ़ कई कदम उठाए। भारत सरकार ने 15 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है और पाकिस्तानी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

भारतीय बंदरगाहों में पाकिस्तानी जहाजों की एंट्री पर रोक

वहीं एक पाकिस्तानी जहाज को भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जबकि कई प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों और राजनेताओं के सोशल मीडिया हैंडल भारत में निलंबित कर दिए गए हैं।

इस बीच, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज में भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण करने वाले समूह का हिस्सा रही एक महिला ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एलान किया है।

ए कनबाई शिवजी हिरानी का भी आया बयान

युद्ध के दौरान अपनी भूमिका को याद करते हुए कनबाई शिवजी हिरानी ने कहा, 'रनवे को जल्द बनाना संभव नहीं था, लेकिन हमने इसे फिर से बनाकर संभव बनाया, क्योंकि यह देश का मामला था।'

उन्होंने कहा कि युद्ध में देश की जीत से उन्हें बहुत खुशी मिली, लेकिन हाल के घटनाक्रमों ने उन्हें परेशान कर दिया है। हिरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की अपील की।

पाकिस्तान से इतना प्यार है तो...

मौलाना अरशद मदानी के बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई लोगों ने उनका विरोध किया है। अब ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिश राशिद ने उनके बयान पर विरोध जताया है, उन्होंने कहा-अगर पाकिस्तान से इतना प्यार है तो वहीं जाकर क्यों नहीं रहते।

Categories: Hindi News, National News

भारत के डर से पाकिस्तान ने खटखटाया संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा, UNSC आज करेगा आपात बैठक

Dainik Jagran - National - May 5, 2025 - 9:59am

संयुक्त राष्ट्र, पीटीआई। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। भारत के डर से पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा खटखटाया था। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आपातकालीन बैठक बुलाने की अपील की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। आज UNSC में भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर बैठक होगी।

बंद कमरे में होगी बैठक

UNSC के 10 गैर-स्थायी सदस्यों में अभी पाकिस्तान भी शामिल है। ऐसे में पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर यह बैठक बुलाने की सिफारिश की थी। ग्रीक प्रेसीडेंसी ने आज यानी 5 मई की दोपहर के लिए शेड्यूल की है। दोनों देशों के बीच यह बैठक बंद कमरे में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- भारत के सामने 4 दिन नहीं टिक सकता पाकिस्तान..., बाबा रामदेव बोले- 'अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में खुलेगा'

संयुक्त राष्ट्र के गैर-स्थायी सदस्य

बता दें कि संयुक्त में राष्ट्र में पांच स्थायी सदस्य - रूस, अमेरिका, चीन, फ्रांस और यूके के अलावा 10 गैर-स्थायी सदस्य होते हैं। गैर-स्थायी सदस्यों का कार्यकाल सिर्फ 2 साल का होता है। वर्तमान में अलजीरिया, डेनमार्क, ग्रीस, गुयाना, पाकिस्तान, पनामा, दक्षिण कोरिया, सीरिया लियोन, स्लोवानिया और सोमालिया का नाम संयुक्त राष्ट्र के गैर-स्थायी सदस्यों में शामिल है।

ग्रीक के राजदूत ने दिया बयान

संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि इवेंजेलोस सेकेरिस ने पहलहाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बयान दिया है। उनका कहना है कि "आतंकवाद चाहे किसी भी रूस में हो, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। मगर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भी हम चिंतित हैं।

If request comes for meeting..it might happen sooner rather than later', UNSC President & Greece’s UN Envoy Sekeris on if a UNSC meet can happen on India-Pak. Response to @Yoshita_Singh pic.twitter.com/Z9eK69ed90

— Goutam Kamati (@ufo199) May 2, 2025 भारत ने पाकिस्तान को दिखाया था आईना

बता दें कि 1 हफ्ते पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र को चेताया था कि आतंक का गंदा खेल खेलने के बाद पाकिस्तान वैश्विक मंचों पर झूठा प्रोपेगेंडा फैलाता है और खुद को निर्दोष साबित करने में जुट जाता है। हालांकि पाकिसतान ने इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र से आपात बैठक बुलाने की गुहार लगाई। यूएन में पाकिस्तान के राजदूत असीम इफ्तिखार ने कहा कि यूएन जब ठीक समझे वो इस मुद्दे पर बैठक बुला सकता है।

यह भी पढ़ें- भारत-पाक में युद्ध हुआ तो क्या होगा? एक्सपर्ट्स बोले- 'दोनों तरफ से मिसाइलें बरसीं तो...'

Categories: Hindi News, National News

भारत-पाक में युद्ध हुआ तो क्या होगा? एक्सपर्ट्स बोले- 'दोनों तरफ से मिसाइलें बरसीं तो...'

Dainik Jagran - National - May 5, 2025 - 8:53am

डिजिटल डेस्क, एएनआई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त (हाई कमीश्नर) रहे अजय बिसारिया ने समय को लेकर चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि युद्ध का समय जनता के मूड पर निर्भर नहीं करना चाहिए।

3 चीजों पर करना होगा काम

एएनआई के पॉडकास्ट में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर बातचीत करते हुए अजय बिसारिया ने कहा कि "इस तरह के ऑपरेशन में सफलता हासिल करने के लिए 3 चीजों का खास ध्यान रखना पड़ता है। पहला स्पीड (गति), दूसरा सरप्राइज (दुश्मन को चौंकाना) और तीसरा सीक्रेसी (गोपनीयता)। साथ ही सही समय पर ऑपरेशन को अंजाम देना भी जरूरी है। यह समय जनता की भावनाओं पर आधारित होने की बजाए अपनी सहूलियत के हिसाब से होना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- भारत के सामने 4 दिन नहीं टिक सकता पाकिस्तान..., बाबा रामदेव बोले- 'अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में खुलेगा'

अपने दम पर युद्ध लड़े भारत

बता दें कि अजय बिसारिया 2017-2020 तक पाकिस्तान में भारतीय मिशन का हिस्सा रहे हैं। उनका कहना है

यह युद्ध हमें अपने दम पर लड़ना होगा। अगर आप इस तरफ कदम आगे बढ़ाते हैं तो आपको खराब से खराब स्थिति के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा। तभी आप सभी पैमानों पर युद्ध लड़ सकते हैं। इसके लिए क्षमता, मजबूत इरादा, राजनीतिक इच्छाशक्ति और राष्ट्रीय एकता का होना बेहद जरूरी है।

EP-292 with Sushant Sareen & Ajay Bisaria premieres today at 5 PM IST

"Speed, surprise, and secrecy...not public mood dictate a war," says Ajay Bisaria, former High Commissioner to Pakistan.

"Why didn’t Russia stand with India after the Pahalgam terror attack?" asks Sushant… pic.twitter.com/kix1fASNtC

— ANI (@ANI) May 3, 2025 मिसाइल बरसीं तो क्या होगा?

सामरिक मामलों के विशेषज्ञ सुशांत सरीन के अनुसार, युद्ध के बदले दोनों देशों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। अगर परिस्थितियां इस कदर खराब हुईं कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के शहरों पर मिसाइल बरसाने लगे तो दोनों देशों असुरक्षित हो जाएंगे।

सरीन ने कहा -

हमें लोगों को इसके लिए तैयार करना होगा। किसी भी कार्रवाई की कीमत बड़ी हो सकती है। अगर इस्लामाबाद और लाहौर पर मिसाइलें गिरीं, तो दिल्ली भी असुरक्षित हो सकती है।

रूस की साझेदारी पर उठाए सवाल

सुशांत सरीन ने भारत और रूस की साझेदारी पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि हम हमेशा रूस-रूस कहते हैं। मगर क्या भारत पाकिस्तान युद्ध हुआ तो रूस हमारा साथ देगा? खासकर यह जानते हुए कि रूस की सबसे बड़ा सहयोगी चीन भारत के खिलाफ खड़ा है। वहीं, अगर कल चीन ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया क्या तब रूस हमारे पक्ष में आएगा?

यूट्यूब चैनल बैन का किया समर्थन

सुशांत सरीन ने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन करने का समर्थन किया है। उन्होंने भारत सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि "इन यूट्यूब चैनलों के जरिए भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया जा रहा था और वो भारतीय व्यूअरशिप की मदद से लाखों रुपए कमा रहे थे। हमारे बाजार का उपयोग करके वो हमारे खिलाफ ही जहर उगल रहे थे।"

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की पत्नी को सोशल मीडिया पर क्यों किया जा रहा ट्रोल? NCW ने जताई आपत्ति

Categories: Hindi News, National News

भारत के सामने 4 दिन नहीं टिक सकता पाकिस्तान..., बाबा रामदेव बोले- 'अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में खुलेगा'

Dainik Jagran - National - May 5, 2025 - 8:04am

नई दिल्ली, एएनआई। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को जल्द ही युद्ध में बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव का बयान भी सामने आ गया है। बाबा रामदेव ने पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उनका कहना है कि पाकिस्तान पहले ही आंतरिक कलह से जूझ रहा है, ऐसे में अगर युद्ध होता है तो पाकिस्तान, भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिक सकेगा।

यही नहीं, बाबा रामदेव ने कड़े शब्दों में कहा कि अगले कुछ दिन में हमें कराची में गुरुकुल बनाना चाहिए और इसके बाद लाहौर का नंबर होगा। पाकिस्तान अपने आप ही टूट जाएगा।

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की पत्नी को सोशल मीडिया पर क्यों किया जा रहा ट्रोल? NCW ने जताई आपत्ति

बाबा रामदेव का बयान

बाबा रामदेव ने रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयजित संस्कृति जागरण महोत्सव में शिरकत की थी। ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा -

पाकिस्तान अपने आप ही टूट जाएगी। पख्तून, बलूचिस्तान के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं। इन जगहों पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भी खराब स्थिति है। पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं है। युद्ध में वो चार दिन नहीं टिक सकता है। मुझे लगता है कि कुछ दिनों में हमें कराची और इसके बाद लाहौर में गुरुकुल बनाना होगा।

#WATCH | Delhi: Yog guru Baba Ramdev says, "...I think that in a few days we will have to build the next Gurukul in Karachi and another in Lahore. Pakistan is going to break on its own. Pakhtun, the people of Balochistan, are demanding their independence. The situation in POK is… pic.twitter.com/Qivx5ensvr

— ANI (@ANI) May 4, 2025 आतंक के आकाओं को धूल चटाएगा भारत- बीजेपी

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी पाकिस्तान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान ने सेना पर से अपना भरोसा खो दिया है। उसे जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। भारत ने अभी तक पूरा जवाब नहीं दिया है। अगर भारत अपनी पर आया तो आतंक के मास्टरमाइंड के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आतंक के आकाओं को धूल चटाने के लिए तैयार है।"

कांग्रेस अपनी आंखें खोले- बीजेपी

प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी राष्ट्रीय रुख का समर्थन करना चाहिए। वो आगे आकर राष्ट्रीय संकल्प का हिस्सा बनें। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस अपनी आंखें खोलेगी।

सेना पर छोड़ा फैसला

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी पर कुछ आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे में पीएम मोदी बदले के तरीके, लक्ष्य और समय का फैसला सेना पर छोड़ दिया है। पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए भारत ने सिंधु जल समझौता भी रद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- जाति जनगणना पर कांग्रेस का देशव्यापी अभियान, पार्टी ने कहा- पीएम ने अचानक हताशा में लिया इस पर यू-टर्न

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar