Feed aggregator
Rekha Jhunjhunwala adds Canara Bank to portfolio in March quarter, trims stake in this smallcap
Bihar News: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी से नाराज छात्रों का हंगामा, प्रमोट करने की मांग
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: राज्य के 38 इंजीनियरिंग कालेजों के सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों का रिजल्ट खराब होने के बाद सोमवार को काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के समक्ष जमकर बबाल काटा।
बताया जाता है कि सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर में करीब 11 हजार विद्यार्थियों में से 1,300 को ईयर बैक लगा है। इससे आक्रोशित विद्यार्थी यूनिवर्सिटी पहुंच कर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे विद्यार्थी प्रमोट करने की मांग कर रहे थे।
सुबह 10 से शाम चार बजे तक जारी रहा प्रदर्शनविद्यार्थियों का प्रदर्शन सुबह 10 से शाम चार बजे तक जारी रहा, इसके कारण करीब दो घंटे तक मीठापुर इलाका जाम रहा। बाद में काफी संख्या में पहुंची पुलिस ने सभी को व्यवस्थित करा कर जाम हटवाया। विद्यार्थियों का कहना था कि कई को 0.01 तो कई को 0.02 से फेल कर दिया गया है।
इसमें काफी विद्यार्थियों को एक से पांच अंक भौतिकी में देकर फेल किया गया है। अगर विश्वविद्यालय मामले में जल्द निर्णय नहीं लेती है तो हंगामा जारी रहेगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार 87 प्रतिशत विद्यार्थी पास व 13 प्रतिशत को ईयर बैक लगा है। 87 प्रतिशत में कई को प्रमोट किया गया है। जिन विद्यार्थी का फाइव सीजीपीएस से कम है उन्हें ही ईयर बैक लगाया गया है।
भौतिकी में सबसे अधिक हुए फेलबिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बताया कि दिसंबर में हुए सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा में सबसे अधिक भौतिकी में फेल हुए हैं। इसमें कई विद्यार्थी को एक, दो व पांच अंक प्राप्त हुए हैं। भौतिकी में 14 अंक का आब्जेक्टिव प्रश्न पूछा गया था। विद्यार्थियों ने कहा, यह गलत तरीका है।
वहीं, इस मामले पर परीक्षा नियंत्रक डा. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को अगर लग रहा है कि उत्तरपुस्तिका में कोई गड़बड़ी हुई है तो आरटीआइ के तहत उत्तरपुस्तिका की मांग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मात्र 13 प्रतिशत विद्यार्थी को ईयर बैक लगा है।
विश्वविद्यालय में प्रमोट का नियम नहीं है। इन विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देना होगा। अगर किसी विद्यार्थी को फस्ट व सेकेंड सेमेस्टर मिला कर फाइव सीजीपीए प्राप्त नहीं होता है तो ईयर बैक लग जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इस बार मात्र 13 प्रतिशत विद्यार्थियों को इयर बैक लगा है, जबकि पिछले वर्ष 22 प्रतिशत को ईयर बैक लगा था।
ये भी पढ़ें
Bihar Jobs: बिहार में भारी संख्या में सरकारी नौकरियों का एलान, 27370 पदों पर होंगी नियुक्तियां
Bihar Cabinet: बिहार में मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, सैलरी-भत्ते बढ़े; सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बड़ा फैसला
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Cabinet Meeting: बिहार में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रियों के वेतन और भत्ते में इजाफा कर दिया गया है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई है।
सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए अलग-अलग विभागों से जुड़े कुल 27 एजेंडे पर मुहर लगाई है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है।
इन विभागों से जुड़े 27 प्रस्तावों पर लगाई मुहरबता दें कि नीतीश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को सुबह 11 बजे हुई। इसमें कृषि, नगर विकास और आवास विभाग, मद्य निषेध; उत्पाद एवं निबंधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भूतत्तव विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उद्योग विभाग से जुड़े कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है।
नीतीश कैबिनेट में ये फैसले भी हुए?- कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग में 2590 पदों के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई है।
- नरकटियागंज में निलंबित नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार को बर्खास्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
- केंद्र के अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) के तहत बक्सर में जलापूर्ति योजना के लिए 156 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
- इसी तरह मोतिहारी में सीवरेज नेटवर्ग परियोजना के लिए 399 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
- मद्य निषेध विभाग के तहत प्रदेश के 6 जिलों (रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण (बेतिया), बेगूसराय, किशनगंज, गोपालगंज) में टेस्टिंग लैब खोली जाएंगी। इन लैब में कुल 48 कर्मचारी काम करेंगे। ऐसे में इन पदों को स्वीकृत किया गया है।
- नवादा में केवी ग्रिड उपकेंद्र बनाने के लिए 5.64 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह राशि बिहार स्टेट ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड को दी जाएगी।
- प्रदेश के सभी 927 राजस्व न्यायालयों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इनमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कुल 38.12 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं।
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 29 पद, कार्यालय परिचारी के 6 पद स्वीकृत किए गए हैं।
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति संबद्धता विनियमावली के तहत प्रदेश के अनुदान प्राप्त 628 माध्यमिक विद्यालयों को संबद्धता लेने के लिए और एक साल का समय देने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया है।
- प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूलों में बेहतर पढ़ाई और सुविधा के लिए बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्ग नियमावली 2025 बनाने का फैसला लिया गया है।
- पटना में राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में प्रभारी प्राचार्य रहे प्रोफेसर डॉ. तबरेज अख्तर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला लिया गया है।
- बेगूसराय के बखरी में अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात डॉ. रमण राज रमण को लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है।
- पटना में आयुष अस्पताल में कुल 36 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।
- बिहार दंत शिक्षा सेवा (ट्यूटर सहित) संवर्ग नियमावली 2025 को स्वीकृति देने के साथ लागू करने का फैसला लिया गया है।
- पटना में गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल परिसर में एक भूखंड को आम रास्ते के तौर पर इस्तेमाल किए जाने को मंजूरी दी गई है।
- बिहार औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी कर्मी संवर्ग (संशोधन) नियमावली 2025 बनाने को मंजूरी दी गई है।
- बिहार में आपात स्थिति के लिए 350 करोड़ रुपये का फंड है। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राशि को अस्थायी रूप से बढ़ाकर 10 हजार करोड़ रुपये करने का फैसला लिया गया है।
- गया में प्रेस एवं फॉर्म्स से जुड़ी पुरानी मशीनों, उपकरणों और दूसरी चीजों को नीलामी के जरिए बेचने का फैसला लिया गया है।
- इसके साथ ही सातवें राज्य वित्त आयोग के गठन का फैसला लिया गया है। आयोग के अध्यक्ष को मंत्री और सदस्य को राज्य मंत्री का दर्जा देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। यह सरकार के राजस्व स्रोत के बंटवारे और कर्मचारियों आदि के लिए बड़ा फैसला है।
- मुजफ्फरपुर में 100 बेड का कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल बनाने के लिए 2.09 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
- प्रदेश में कोल वितरण नीति 2007 के तहत बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को अगले 5 साल के लिए नोडल एजेंसी बनाने के लिए नामित करने का फैसला लिया गया है।
- बिहार में मंत्री (वेतन एवं भत्ते) (समय-समय पर याथा संशोधित) नियमावली-2006 में संशोधन का फैसला लिया गया है।
- प्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में उर्दू अनुवादक के 1653 पदों और सहायक उर्दू अनुवादक के 3306 पदों पर बहाली का फैसला लिया गया है।
- शिक्षा विभाग में परामर्शी के 2 पदों पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों को संविदा के आधार पर नियुक्ति दी गई है। इसके तहत 2007 बैच के बैधनाथ यादव और 2010 बैच के पंकज कुमार 1 मार्च 2025 से अगले एक वर्ष तक अपनी सेवा देंगे।
- स्वास्थ्य विभाग में लोक स्वास्थ्य संवर्ग और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन के लिए विभिन्न स्तर पर कुल 20016 अतिरिक्त पदों पर बहाली को मंजूरी दी गई है।
- प्रदेश के नगर निकायों के बिजली बिल संबंधी खर्चों के भुगतान के लिए अनुपूरक बजट के तहत 301.18 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।
- बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 को नई औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2025 की अधिसूचना जारी होने तक प्रभावी रखने का फैसला लिया गया है।
- दैनिक भत्ता 3500 रुपये किया गया है।
- क्षेत्रीय भत्ता 70 हजार रुपये किया गया है।
- आतिथ्य भत्ता 29500 रुपये किया गया है।
- वेतन 50 हजार से 65 हजार रुपये किया गया है।
बिहार में नीतीश सरकार ने अपने मंत्रियों के वेतन और भत्तों में इजाफा किया है।
यह भी पढ़ें
Bihar Jobs: बिहार में भारी संख्या में सरकारी नौकरियों का एलान, 27370 पदों पर होंगी नियुक्तियां
Bihar News: चुनावी साल में केंद्र से बिहार को मिल गया एक और बड़ा तोहफा, नए फैसले से गांव के लोग हो जाएंगे खुश!
Gemini Live now lets users talk to Google’s AI using cameras on Pixel 9, Samsung Galaxy S25 - CNBC TV18
- Gemini Live now lets users talk to Google’s AI using cameras on Pixel 9, Samsung Galaxy S25 CNBC TV18
- 5 ways to use Gemini Live with camera and screen sharing Google Blog
- Samsung Introduces Real-Time Visual AI on Galaxy S25 Series With Gemini Live Update Samsung Global Newsroom
- Google Pixel 9, Samsung Galaxy S25 series phones get new Gemini Live features Deccan Herald
- Tech Wrap April 8: Google Gemini Live, new ASUS laptops, Amazon's Nova reel Business Standard
Time magazine puts Remus on cover: The dire wolf resurrected from extinction - India Today
- Time magazine puts Remus on cover: The dire wolf resurrected from extinction India Today
- The Return of the Dire Wolf Time Magazine
- Explained: Once-Extinct Dire Wolves Are Alive Again, What Does It Mean? News18
- ‘De-extinction’: Has an American company brought the dire wolf back from the dead? The Indian Express
- Scientists say they have resurrected the dire wolf CNN
TN govt vs. Governor RN Ravi SC judgement LIVE: Supreme Court invokes powers to declare 10 pending Bills effectively approved; Stalin welcomes decision - The Hindu
- TN govt vs. Governor RN Ravi SC judgement LIVE: Supreme Court invokes powers to declare 10 pending Bills effectively approved; Stalin welcomes decision The Hindu
- Supreme Court's Landmark Verdict On Governor's Powers In Tamil Nadu Case NDTV
- SC slams TN governor R N Ravi, declares withheld bills passed; MK Stalin hails verdict as historic Times of India
- ‘Illegal, erroneous in law’: Supreme Court sets aside Tamil Nadu Guv’s reservation of 10 Bills for President The Indian Express
- "Pocket Veto Impermissible" : Supreme Court Lays Down Timelines For Governor's Actions On Bills Under... Live Law
Soyuz rocket launches US-Russian crew of 3 to International Space Station - Business Standard
- Soyuz rocket launches US-Russian crew of 3 to International Space Station Business Standard
- NASA Sets Coverage for Crew Launch to Join Station Expedition 72/73 NASA (.gov)
- Watch: US-Russia crew launches to ISS on Soyuz spacecraft Times of India
- U.S.-Russian crew of three launches to the International Space Station The Hindu
- Watch: Russian spacecraft launches American astronaut to Space Station India Today
LIVE Oil Prices Continue to Fall - Crude Oil Prices Today | OilPrice.com
- LIVE Oil Prices Continue to Fall Crude Oil Prices Today | OilPrice.com
- Oil Prices Drop to Lowest Level Since Pandemic as Trade War Accelerates Crude Oil Prices Today | OilPrice.com
- Crude oil prices hit four-year low on recession fear, Trump’s tariffs, Saudi Arabia’s rate cut Mint
- Natural Gas and Oil Forecast: Rebound Fades as OPEC+ Hike Fuels Supply Glut FXEmpire
- Oil falls to lowest since February 2021 as Trump's tariffs take effect Moneycontrol
WB SSC Scam | Supreme Court Sets Aside Calcutta HC Direction For CBI Investigation Into Govt Decision For ... - Live Law
- WB SSC Scam | Supreme Court Sets Aside Calcutta HC Direction For CBI Investigation Into Govt Decision For ... Live Law
- "No CBI Inquiry Into Teacher Posts": Supreme Court Relief To Bengal Government NDTV
- Bengal’s aggrieved teachers upset over offer for ‘voluntary service’ The Hindu
- 'Dirty game being played': Mamata tries to woo sacked Bengal teachers as BJP piles pressure over school jobs case Times of India
- Over 25k teachers lose jobs, India’s cotton crisis, and markets nosedive The Indian Express
Hardik Pandya turns emotional after MI's 4th IPL 2025 loss, gets consoled by brother Krunal - Times of India
- Hardik Pandya turns emotional after MI's 4th IPL 2025 loss, gets consoled by brother Krunal Times of India
- MI vs RCB IPL 2025: Vijay Mallya has a suggestion for Virat Kohli’s team after historic Mumbai victory; check out Mint
- Virat Kohli's in-your-face celebration after Krunal haunts MI in last over; Hardik Pandya, Rohit Sharma sit in agony Hindustan Times
- Kohli, Patidar and Krunal star as RCB end ten-year Wankhede jinx ESPNcricinfo
- Watch: Pandya Brothers' Animated Chat After Krunal's "Only One Pandya Was Supposed To Win" Remark NDTV Sports
How countries are responding to Trump’s game of chicken over tariffs: Why Asian markets are betting on Japan’s move over China’s playbook - The Indian Express
- How countries are responding to Trump’s game of chicken over tariffs: Why Asian markets are betting on Japan’s move over China’s playbook The Indian Express
- Explained: How unfair are Donald Trump’s tariffs, what is India’s relative advantage, and what should it Times of India
- Reciprocal Tariff Calculations United States Trade Representative (.gov)
- China 34, Bangladesh 37, Pakistan 29..., India staring at a big danger due to..., what will PM Modi do? India.Com
- Trump presses ahead with global trade war despite calls to reconsider The Guardian
U.S. cracks down on minor violations, cancels F-1 visas of Indian students - Times of India
- U.S. cracks down on minor violations, cancels F-1 visas of Indian students Times of India
- US Is Quietly Revoking Student Visas From Harvard To Stanford NDTV
- An Indian, a Lebanese and two Saudis: How US quietly revoked visas of some foreign students Hindustan Times
- Driving in the wrong lane? US may revoke your student visa over minor criminal offences now The Economic Times
- US Student Visa Revoked: Several Harvard students lose their visas, could face deportation financialexpress.com
Tata's Rs 27,000 crore semiconductor investment in Assam underlines northeast's potential: Jyotiraditya... - Moneycontrol
- Tata's Rs 27,000 crore semiconductor investment in Assam underlines northeast's potential: Jyotiraditya... Moneycontrol
- Jyotiraditya Scindia At Rising Bharat Summit 2025: 'Our Country Today Is On A Roll, No Power Can Stop Us' News18
- Delhi Dialogues | I’m minister of Indian consumers, that’s my 1st responsibility: Jyotiraditya Scindia The New Indian Express
- 'India today is on a roll, no power can stop it': Scindia at Rising Bharat Summit 2025 Firstpost
- PM Modi has an incredible ability to connect to all individuals: Jyotiraditya Scindia Moneycontrol
Pages
