Feed aggregator

'मुझे नहीं पता प्रधानमंत्री मोदी ऐसा क्यों...?' पीएम मोदी के 'नींद हराम' करने वाले बयान पर क्या बोली कांग्रेस?

Dainik Jagran - National - May 2, 2025 - 3:38pm

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर थे। विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई। वहीं, अब पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपना पहला रिएक्शन दे दिया है।

क्या बोले केसी वेणुगोपाल?

कांग्रेस के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने पीएम मोदी के बयान पर चुप्पी तोड़ी है। के.सी.वेणुगोपाल का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों कहा उन्हें नहीं पता, लेकिन पीएम मोदी ही वो व्यक्ति होंगे, जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- किसी देश का दबाव नहीं सहेगा भारत, जयशंकर और राजनाथ सिंह की अपने अमेरिकी समकक्षों से दो टूक

के.सी.वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा -

मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं... प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी, न कि INDI गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इसे महिला आरक्षण विधेयक की तरह घोषित किया। हम तो चैन की नींद सो लेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए सोना मुश्किल होने वाला है।

#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं... प्रधानमंत्री ही वह व्यक्ति होंगे जिनकी रातों की नींद उड़ जाएगी, न कि INDI गठबंधन, राहुल गांधी या कांग्रेस। हम जाति जनगणना के मुद्दे पर उन पर अधिकतम दबाव बनाने जा रहे… pic.twitter.com/eLJThSAN5S

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025 एक्स पर किया पोस्ट

के.सी.वेणुगोपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "पहलगाम जैसे खौफनाक हमले के बाद भी प्रधानमंत्री विपक्ष की नींद हराम करने में लगे हैं। उनकी प्राथमिकताएं साफ हैं। वो अपने असली मास्टर अडाणी की सराहना करने में लगे हैं।

Even after the horrific terrorist attack in Pahalgam, our PM remains fixated on disturbing the sleep of opposition leaders instead of confronting the real threat—Pakistan. His priorities are crystal clear: appeasing his real master- Adani.

But rest assured, PM, while you’re busy…

— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) May 2, 2025 पीएम मोदी का बयान

बता दें कि केरल के विझिनजम में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन इंडिया गठबंधन के मजबूत पिलर हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी यहीं बैठे हैं। यह देखने के बाद कई लोगों की नींद हराम हो जाएगी। पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है।

#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: At the inauguration event of Vizhinjam port, PM Modi says, " I want to tell CM, you are a strong pillar of INDI alliance, Shashi Tharoor is also sitting here. Today's event is going to disturb the sleep of many" pic.twitter.com/UQvFrslWBP

— ANI (@ANI) May 2, 2025

(पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- 'आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम करेगा...', PM मोदी ने शशि थरूर का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा?

Categories: Hindi News, National News

गोवा के बिट्स पिलानी कैंपस में मिला 20 साल के छात्र का शव, आत्महत्या की आशंका; 5 महीने में ऐसा तीसरा केस

Dainik Jagran - National - May 2, 2025 - 3:37pm

पीटीआई, पणजी। गोवा के बिट्स पिलानी हॉस्टल के कमरे में एक छात्र का शव मिला। हॉस्टल में 20 साल का छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया, पुलिस को संदेह कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले की जांच की है।

जांच में आगे पाया गया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मूल निवासी कृष्ण कसेरा सुबह 10.15 पर अपने हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया।

छात्र की आत्महत्या का तीसरा मामला 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मूल निवासी कृष्ण कसेरा गुरुवार सुबह 10.15 बजे अपने छात्रावास के कमरे में लटका पाया गया। संस्थान के गोवा कैंपस में पांच महीने में छात्र की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, '20 साल का छात्र दोहरी डिग्री प्रोग्राम कर रहा था और कॉलेज में इस समय परीक्षाएं चल रही थीं।'

अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है। 4 मार्च को 20 साल का छात्र इसी तरह अपने छात्रावास के कमरे में लटका हुआ पाया गया था और 10 दिसंबर, 2024 को आत्महत्या का एक और मामला सामने आया था। बार-बार कोशिश करने के बावजूद बिट्स पिलानी के प्रबंधन से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।

छात्र की मौत ने पैदा की चिंता

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा के आप विधायक क्रूज सिल्वा ने घटना की गहन जांच की मांग की। उन्होंने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, 'बिट्स पिलानी के गोवा परिसर में दो महीने के अंदर दूसरे छात्र की दुखद मौत ने छात्रों, अभिभावकों और व्यापक शैक्षणिक समुदाय के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है।'

विधायक ने कहा-मामले की जांच होनी चाहिए

विधायक ने कहा कि इन दुखद घटनाओं के मद्देनजर बिट्स पिलानी के अधिकारियों को इन मौतों के आसपास की परिस्थितियों की गहन जांच करनी चाहिए। परिसर में सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए मूल कारण को समझना आवश्यक है। इसके अलावा, हम छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता और परामर्श सेवाओं को बढ़ाने की पुरजोर वकालत करते हैं।'

यह भी पढ़ें: गोवा में धूमधाम से हुई थी शादी, 6 महीने बाद ही इंजीनियर ने कर ली आत्महत्या; परिवार ने लगाए ये आरोप

Categories: Hindi News, National News

पाकिस्तान को लगेगा एक और बड़ा झटका! अब IMF से लोन मिलने पर लटकी तलवार; भारत ने कर दी ये अपील

Dainik Jagran - National - May 2, 2025 - 3:25pm

रॉयटर्स, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। जिससे पाकिस्तान तिलमिला उठा है। इस बीच माना जा रहा है कि पाक को एक और झटका लग सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक 9 मई को होने जा रही है। इसी बैठक के दौरान जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पाकिस्तान 1.3 अरब डॉलर के समझौते का रिव्यू भी लिया जाना है। वहीं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो 7 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज पर भी बात बन सकती है। हालांकि, इससे पहले भारत ने एक खास अपील IMF से कर दी है।

भारत ने की लोन की समीक्षा करने की मांग

दरअसल, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान को दिए गए अपने ऋणों की समीक्षा करने को कहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में तनाव है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था।

IMF के सामने पाकिस्तान ने फैलाए हाथ

जानकारी दें कि कंगाल पाकिस्तान ने IMF के सामने एक बार फिर से अपना हाथ फैलाया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कार्यकारी बोर्ड 9 मई को पाकिस्तान के आर्थिक कार्यक्रमों के रिव्यू के लिए बैठक करेगा।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में जलवायु परिवर्तन ऋण कार्यक्रम के तहत 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की नई व्यवस्था के लिए पाकिस्तान के कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर चर्चा की जानी है।

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान ने फिर IMF के सामने फैलाया हाथ, मांग रहा 1.3 अरब डॉलर की मदद; 9 मई को होगा फैसला

Categories: Hindi News, National News

'मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखें...', सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को दिया आदेश

Dainik Jagran - National - May 2, 2025 - 2:56pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को किसी विशेष कंपनी की दवाइयां न लिखने की नसीहत दी है। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने डॉक्टरों के अपील की है वो मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखें। सुप्रीम कोर्ट से पहले राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी ऐसा ही फैसला सुनाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने दवा कंपनियों से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की है। इस याचिका में दवा कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाया गया था। ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अगर पूरे देश में इस फैसले का पालन हो, तो इससे अहम सुधार हो सकता है।

यह भी पढ़ें- वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट का फिर इनकार, SC ने अब क्या कहा?

3 जजों की बेंच ने सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ संदीप मेहता, विक्रम नाथ और संजय करोल ने यह आदेश दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा-

डॉक्टरों पर अक्सर दवा कंपनियों से रिश्वत लेने का आरोप लगता है। ऐसे में अगर डॉक्टर जेनेरिक दवाएं लिखेंगे, तो उनपर लगने वाले इल्जाम का मुद्दा भी हल हो जाएगा। इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने भी इस संबंध में कार्यकारी आदेश जारी किया था।

The Supreme Court today orally remarked that the issue of pharmaceutical companies allegedly bribing doctors toprescribe excessive or irrational drugs and push for high-cost overpriced brands would be resolved if there was a statutory mandate for doctors to prescribe generic… pic.twitter.com/8JikaQXQRd

— Live Law (@LiveLawIndia) May 2, 2025 डॉक्टरों को दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि "डॉक्टरों को मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखी होंगी। डॉक्टर मरीजों को किसी विशेष कंपनी की दवाएं नहीं लिख सकते हैं। इस फैसले से चिकित्सा क्षेत्र में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है।"

यह भी पढ़ें- 'हम भारतीय हैं, हमारे पास पासपोर्ट है', बेंगलुरु के व्यक्ति ने पाक भेजे जाने पर की रोक लगाने की मांग; SC ने सुनाया बड़ा फैसला

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar