Feed aggregator

Railway: मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का रूट चार्ट जारी, पटना से सफर करने वाले यात्री पढ़ लें जरूरी सूचना

Dainik Jagran - May 20, 2025 - 9:32am

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे की ओर मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए, दिल्ली से दरभंगा के लिए, नई दिल्ली से सहरसा के लिए, एवं उधना से गया के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।

यहां देखें टाइमिंग

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 24 मई से 19 जुलाई तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुलकर, 14.30 बजे हाजीपुर, 15.40 बजे पाटलिपुत्र होते हुए अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

इस गाड़ी की मांग लंबे समस से की जा रही थी। गर्मी के अवकाश के दौरान दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से काफी लाभ होगा।

उधना-गयाजी-उधना स्पेशल के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उधना से गयाजी के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 09039/09040 उधना-गयाजी-उधना स्पेशल भुसावल-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी- डीडीूय-सासाराम के रास्ते उधना-गयाजी स्पेशल 23 मई से 27 जून, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शनिवार को 22.25 बजे डीडीयू, 23.45 बजे सासाराम, रविवार को 00.20 बजे डेहरी आन सोन रूकते हुए 03.15 बजे गया पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09040 गयाजी-उधना स्पेशल 25 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को गयाजी से 07.10 बजे प्रस्थान कर 08.08 बजे डेहरी आन सोन, 08.26 बजे सासाराम एवं 10.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 14.00 उधना पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, दिल्ली से दरभंगा तथा नई दिल्ली से सहरसा के बीच एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

अफ्रीका के गिन्नी में दौड़ेंगे में बिहार में बने रेल इंजन, जून के अंत तक भेजी जाएगी पहली खेप

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar