Feed aggregator

Simple Energy plans IPO by FY27, aims to raise Rs 3,000 cr

Business News - May 7, 2025 - 1:49pm
Electric two-wheeler maker Simple Energy plans to raise about Rs 3,000 crore through initial public offering by FY27 to fund its market expansion, new manufacturing unit, and R&D, according to its Founder and CEO Suhas Rajkumar. The company is stepping up its network expansion from the current 15 stores and 15 service centers to have 500 touchpoints in the next two years to grow its revenue multi-fold ahead of the initial public offering (IPO), Rajkumar told PTI. The Bengaluru-based electric vehicle (EV) startup has set an ambitious target of clocking USD 96 million (Rs 800 crore) in revenue in FY26 with an aim to cross USD 180 million (Rs 1,500 crore) in cumulative revenue over the next 18 months. Simple Energy had clocked Rs 40 crore revenue in FY25, he said. "After spending seven years in the industry, we are looking at an IPO in FY27. The reason we are trying to plan an IPO in FY27 is driven by our growth in last year," Rajkumar said. Elaborating, he said, "By Q2 or Q3 of FY27, we are looking to raise about USD 350 million -- about Rs 3,000 crore odd -- that is our plan. We are trying to raise this money for two specific things. Of course, R&D is the core of our company but apart from that, we have plans of expanding from some 150 odd stores to roughly about 500 stores in the next two years," Rajkumar further said, "We also want to invest in our manufacturing capacities to meet the demand that we will be creating yet. This is where our focus lies." At present, the company's facility at Hosur in Tamil Nadu has an annual capacity of 3 lakh units, he said, adding "We want to double that capacity post-listing". As the current factory cannot accommodate the expansion, the company will have to look at a new place, he said, adding "but whether we will continue in the same location or look at some other place depends on our business office's call, depending on how the commercials are working out for us as a business ". In terms of sales, Rajkumar said, "In FY25, we did about 4,000 odd scooters, and in FY26, we are looking at about 55,000 scooters in sales." With a growing presence in key states such as Karnataka, Maharashtra, Goa, Andhra Pradesh, Telangana, and Kerala, Simple Energy said it aims to achieve cumulative sales of 1 lakh EVs before the IPO.
Categories: Business News

Operation Sindoor पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस: ऑपरेशन सिंदूर कितने बजे और कब क्या-क्या हुआ... सेना ने बताई हर एक बात

Dainik Jagran - National - May 7, 2025 - 11:31am

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीती रात भारतीय सेना ने पाक को कड़ा सबक सिखाया है। आतंकियों का गड़ बन चुके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी शिविरों पर सेना ने हमला किया। 

Operation Sindoor के नाम से सेना द्वारा चलाए गए इस अभियान के बारे में प्रेस ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने पूरी जानकारी दी।

Categories: Hindi News, National News

'स्ट्राइक के लिए तैयार', रात 1:28 बजे ऑपरेशन सिंदूर से पहले भारतीय सेना ने किया था पोस्ट

Dainik Jagran - National - May 7, 2025 - 11:12am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारत की तरफ से आधी रात को किए गए इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। भारत की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया है।

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागीं। स्ट्राइक से पहले सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा। सेना ने हमले से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- रेडी टू स्ट्राइक... ट्रेंड टू विन। साथ ही लिखा, प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः कुछ ही देर में आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की खबरें भी सामने आ गईं। जिसके बाद सेना की तरफ से लिखा गया, न्याय हुआ...जय हिंद :

"प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः"

Ready to Strike, Trained to Win.#IndianArmy pic.twitter.com/M9CA9dv1Xx

— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025

पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने को बनाया निशाना

भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है, बल्कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ये हमला किया गया है। भारत के हमले के बाद NSA अजीत डोभाल ने भी पाकिस्तान उच्चाधिकारी से बात की और बताया ये हमला पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर किया गया है।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था हमला

22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है।

Categories: Hindi News, National News

'क्या हर आतंकवादी मारा गया, एक और पहलगाम नहीं होगा'; कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल

Dainik Jagran - National - May 7, 2025 - 11:06am

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया था। अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस ऑपरेशन पर सवाल उठाए हैं।

राशिद अल्वी ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या इस ऑपरेशन में सभी आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह अच्छा है। अल्वी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार ने सेना से जो भी कहा था, उन्होंने वहीं किया।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राशिद अल्वी ने कहा, "इससे बेहतर जवाब दिए जाने की जरूरत है, यह न्यूनतम है। हमारी सेना ने वही किया जो भारत सरकार ने उन्हें करने के लिए कहा था, लेकिन सवाल फिर से उठता है कि क्या हर आतंकवादी मारा गया? क्या एक और पहलगाम नहीं होगा?"

#WATCH | Delhi: On #OperationSindoor, Congress leader Rashid Alvi says, "Much better reply needs to be given, this is bare minimum. Our forces did what govt of India told them to do, but the question again arises. Was every single terrorist killed? Will there won't be another… pic.twitter.com/Rtn2tXPVP8

— ANI (@ANI) May 7, 2025

कांग्रेस नेताओं से अलग है अल्वी का बयान

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों की बची हुई जमीन को नष्ट कर दिया जाएगा। अगर ऐसा हुआ है, तो यह अच्छा है। हालांकि, जहां कांग्रेस के आलाकमान ने एयर स्ट्राइक का स्वागत किया है, तो वहीं अल्वी का बयान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई शीर्ष नेताओं के बयानों से बिल्कुल अलग है।

मल्लिकार्जुन खरगे का बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, "भारत के पास पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है।"

उन्होंने कहा, हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ स्पष्ट रूप से खड़ी है। राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।"

9 आतंकी ठिकानों को बनाया गया निशाना

भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत विशेष हथियारों का उपयोग करते हुए 9 आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया, जिसमें बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट सहित पाकिस्तान में चार और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (POK) में पांच आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।

भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें सेना और सैन्य बलों को शामिल किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नज़र रखी।

Operation Sindoor: हैमर, स्कैल्प मिसाइलें और राफेल... आधी रात में पाकिस्तान में यूं हुआ खेल, कहर बनकर बरसे ये हथियार

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar