Feed aggregator
Watch: Virat Kohli's Description Of Hardik Pandya's Sixes Draws Epic Reaction From Rohit Sharma - NDTV Sports
- Watch: Virat Kohli's Description Of Hardik Pandya's Sixes Draws Epic Reaction From Rohit Sharma NDTV Sports
- 'I missed a full toss' - Smith rues Australia's missed opportunities ESPNcricinfo
- The chase genius: Kohli's game of patience and perfection Cricbuzz
- India overcome Australia fight to seal final spot | Match Highlights | Champions Trophy 2025 ICC Cricket
- Hugs, bhangra, drums, pats on the back: How India celebrated Champions Trophy semi-final win against Aust The Times of India
US CDC sends team to Texas to respond to measles outbreak - The Assam Tribune
- US CDC sends team to Texas to respond to measles outbreak The Assam Tribune
- ROBERT F. KENNEDY JR.: Measles outbreak is call to action for all of us Fox News
- Texas Reports 13 New Measles Cases as CDC Arrives in State Mint
- RFK Jr sparks alarm after backing vitamins to treat measles amid outbreak | Trump administration The Guardian US
- After warning others, now US is at the receiving end: This country just advised its citizens to be cautiou The Economic Times
Apple upgrades iPad with A16 chip and double the storage without price hike - Business Standard
- Apple upgrades iPad with A16 chip and double the storage without price hike Business Standard
- Apple introduces iPad Air with powerful M3 chip and new Magic Keyboard Apple Newsroom
- Apple iPad Air M3 and iPad 11th Gen Price and Specs in India TelecomTalk
- Apple iPad Air M3 price in India vs Dubai, US, Singapore, and Canada: Know where iPad Air M3 is cheapest The Times of India
- Apple iPad 11 launched with A16 chip: Double storage, faster performance, and more Hindustan Times
Champions Trophy 2025: South Africa vs New Zealand semifinal today; pitch report, Lahore weather predictions and more - Mint
- Champions Trophy 2025: South Africa vs New Zealand semifinal today; pitch report, Lahore weather predictions and more Mint
- Ricky Ponting predicts winner of second semi-final at Champions Trophy ICC Cricket
- South Africa vs New Zealand Prediction: Who’ll win today’s SA vs NZ semifinal in Lahore? AI, fantasy team and more Mint
- South Africa vs New Zealand LIVE Cricket Score, Semi-Final Champions Trophy 2025: SA face NZ for place in final vs IND; Toss, Playing XI updates The Indian Express
- South Africa vs New Zealand Playing 11: Will Temba Bavuma return to lead his team? The Economic Times
Apple new MacBook Air with M4 chip to launch this week: Here's what to expect - The Times of India
- Apple new MacBook Air with M4 chip to launch this week: Here's what to expect The Times of India
- Tim Cook teases new Apple product with ‘There’s something in the Air’ video The Economic Times
- Apple M4 MacBook Air expected to launch today: What to expect Moneycontrol
- Apple CEO Tim Cook teases launch of new Air devices this week, will likely unveil M4 MacBook Air India Today
- Apple may launch new MacBooks this week, iPad refresh to follow CNBCTV18
BSE shares slump 9% after NSE shifts F&O expiry days to Monday - The Economic Times
- BSE shares slump 9% after NSE shifts F&O expiry days to Monday The Economic Times
- BSE share price tumbles 8%; here's why Upstox
- NSE expiry day change: Is one expiry day for all exchanges the answer? CNBCTV18
- BSE stock crumbles 9% as NSE shifts expiry day to Monday Moneycontrol
- BSE shares tank 9% today, stock crash 35% in six weeks; here's why Business Today
Routes to be avoided amid Punjab farmers protest in Chandigarh - The Tribune India
- Routes to be avoided amid Punjab farmers protest in Chandigarh The Tribune India
- Why Punjab govt has detained farmer leaders, explains Aman Arora The Tribune India
- ‘Chandigarh Chalo’ protest: As farmers head out from Punjab, police block entry into city The Indian Express
- Farm Leaders In Police Custody Ahead Of Punjab Protest, Congress Moves In NDTV
- Punjab farmers, CM face-off ahead of protests The Hindu
Nasa's 2 stranded astronauts nearing return after 9 months in space - Business Standard
- Nasa's 2 stranded astronauts nearing return after 9 months in space Business Standard
- 'Cancer risk, brain damage, too weak to walk': Sunita Williams’ body 'wrecked' after 9 months in orbit Business Today
- Sunita Williams’ return to Earth: After months of delay, when and how will she return? The Financial Express
- NASA’s SpaceX Crew-9 Pre-Departure News Conference NASA (.gov)
- NASA astronauts Butch Wilmore, Sunita Williams stranded in space for nine months finally set for return India TV News
Telugu singer Kalpana Raghavendar hospitalised after suspected suicide attempt: report - The Indian Express
- Telugu singer Kalpana Raghavendar hospitalised after suspected suicide attempt: report The Indian Express
- Playback Singer Kalpana Raghavendar Found Alone And Unconscious At Home, Hospitalised NDTV Movies
- Singer Kalpana Raghavendar gets hospitalised following alleged suicide attempt in her Hyderabad residence TOI Etimes
- Noted singer Kalpana Raghavendar attempts suicide, rushed to hospital Moneycontrol
- Tollywood singer consumes sleeping pills in suicide bid Telangana Today
‘Charges us auto tariffs higher than 100%’: Trump highlights India in reciprocal action speech - Hindustan Times
- ‘Charges us auto tariffs higher than 100%’: Trump highlights India in reciprocal action speech Hindustan Times
- Trump's "Reciprocal Tariff On India" Announcement In Congress Speech NDTV
- Donald Trump announces reciprocal tariffs from April 2, dashes India’s hopes for concessions The Indian Express
- It's the economy, baby! Trump fires up his pitch with bold tax cuts, tough tariffs & a 'little disturbance The Economic Times
- Donald Trump Joint Congress Address - Trump vows reciprocal tariffs against India, China from April 2: We'll tax them India Today
Video: Democrat lawmaker Al Green thrown out of Congress for heckling Trump - India Today
- Video: Democrat lawmaker Al Green thrown out of Congress for heckling Trump India Today
- US Representative Al Green is removed from chamber during Trump address BBC.com
- Trump turns Congress speech into a sordid campaign rally, igniting a Democrat fightback The Guardian US
- Musk steals: Democrats hold black placards to protest Trump’s speech India Today
- Rep. Al Green is removed from chamber during President Trump’s address CNN
Donald Trump State of the Union Address Live Updates: ‘America is back’ — Trump begins first joint address to Congress, amid turmoil over Ukraine war, tariffs - The Indian Express
- Donald Trump State of the Union Address Live Updates: ‘America is back’ — Trump begins first joint address to Congress, amid turmoil over Ukraine war, tariffs The Indian Express
- Donald Trump delivers longest-ever presidential speech to US Congress, beats Bill Clinton The Times of India
- In his Congress address, Trump reiterates his vision for an exceptionalist America and here’s what he has in mind The Indian Express
- Takeaways from Trump’s address to Congress CNN
- Fact-checking Trump: What he said on tariffs, inflation, taxes, economy in Congress The Economic Times
दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, राजस्थान में भी गिरा पारा; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है। उत्तर भारत के तमाम राज्यों को तेज हवाओं का सामना करना पड़ रहा है, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण बर्फबारी और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है।
वहीं IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। मैदानी इलाके हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही हो सकती है। मैदानी इलाकों में 5 से 8 मार्च 2025 तक मौसम साफ बना रहेगा।
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के मैदानी इलाकों में पहले ही मौसम सुहावना हो गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं।
यूपी में कैसा रहेगा मौसमबात करें अगर यूपी के मौसम की तो यूपी में ठंड और कोहरा लगभग खत्म हो चुका है। अब दिन में तेज धूप से गर्मी महसूस हो रही है,लेकिन शाम को ठंडी हवाएं मौसम को सुहाना बना रही हैं। आज 20-30 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
बिहार में बढ़ रही गर्मीबिहार में अब ठंड पूरी तरह खत्म हो चुकी है। कई जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आज वहां बड़े बदलाव की संभवना नहीं है। 8-9 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन गर्मी का असर जारी रहेगा।
इस सप्ताह के दौरान उत्तर भारत में मौसम की स्थिति बदलने की संभावना है। निचले स्तरों पर तेज हवाएं चलेंगी। अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है। 8 और 9 मार्च के आसपास एक ताजा मौसम प्रणाली के आगमन के साथ, प्रचलित हवा का पैटर्न एक बार फिर बदल जाएगा और निचले स्तर पर अशांत हो जाएगा।
राजस्थान में ठंडी हवाओं का असरराजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। दिन में धूप का प्रकोप तेज रहता है, लेकिन रात में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 6 मार्च तक ठंडी हवाओं का असर रहेगा, लेकिन 7 मार्च के बाद तापमान तेजी से बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में ठंड की वापसी! तेज हवाओं के बीच कैसा रहेगा दिन का हाल, देखिए मौसम का ताजा अपडेट
460-Foot Asteroid Is Heading Towards Earth At 17583 MPH, NASA Says - NDTV Profit
- 460-Foot Asteroid Is Heading Towards Earth At 17583 MPH, NASA Says NDTV Profit
- NASA Alerts: A massive 460-foot asteroid is approaching Earth today at staggering speed of 17,583 mph Moneycontrol
- Asteroid Alert! Two Over 100-Foot Asteroids Heading Towards Earth Tomorrow, NASA Issues Warning Times Now
- Massive 460-ft Asteroid Speeding Towards Earth: NASA Issues Warning The Hans India
- Asteroid alert: This 42-foot space rock is about to come very close to Earth today, NASA reports Moneycontrol
Trade setup for March 5: NIFTY50 consolidates around 22,000 as selling pressure persists for 10th session - Upstox
- Trade setup for March 5: NIFTY50 consolidates around 22,000 as selling pressure persists for 10th session Upstox
- Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: Sensex rises 900 points, Nifty 50 inches closer to 22,400 led by Rel CNBCTV18
- Nasdaq nears correction territory dragged down by trade tensions Reuters
- GIFT Nifty down 20 points; here's the trading setup for today's session The Economic Times
- Trading Plan: Can Nifty 50 manage to defend 100-week EMA, Bank Nifty reclaim 5-day EMA? Moneycontrol
Aravali Green Project: अरावली ग्रीन परियोजना से सुधरेगा इकोसिस्टम, पहले चरण में आठ लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर होगा काम
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र ने अपनी महत्वाकांक्षी अरावली ग्रीन वाल परियोजना के पहले चरण में आठ लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बिगड़े हुए इकोसिस्टम को सुधारने की योजना बनाई है। इस परियोजना के तहत उत्तर पश्चिम भारत में अरावली पर्वत श्रृंखला के चारों ओर हरित बफर क्षेत्र विकसित करना है। यह पहल भारत के जलवायु लक्ष्य को हासिल करने में अहम होगी।
सरकार अनुमानित 16,053 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैअरावली जीर्णोद्धार की कार्ययोजना के अनुसार सरकार पहले चरण में सरकार अनुमानित 16,053 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। इस परियोजना का उद्देश्य भूक्षरण और थार रेगिस्तान के पूर्व की ओर विस्तार को नियंत्रित करना है।
गुजरात से दिल्ली तक 700 किलोमीटर तक फैली अरावली पर्वतमाला मरुस्थलीकरण के विरुद्ध प्राकृतिक अवरोध का काम करती है, जो थार रेगिस्तान के विस्तार को रोकती है तथा दिल्ली, जयपुर और गुरुग्राम जैसे शहरों की रक्षा करती है।
भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावलीभारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली, चंबल, साबरमती और लूनी जैसी महत्वपूर्ण नदियों का स्त्रोत है। इसके जंगल, घास के मैदान और आर्द्रभूमि लुप्तप्राय पौधों और जानवरों की प्रजातियों को आश्रय देते हैं।
हालांकि, वनों की कटाई, खनन और अतिक्रमण के कारण मरुस्थलीकरण की स्थिति भयावह होती जा रही है, भूजल को नुकसान पहुंच रहा है, झीलें सूख रही हैं तथा वन्यजीवों को जीवित रखने की इस क्षेत्र की क्षमता कम हो रही है।
2023 में 'अरावली ग्रीन वॉल' पहल शुरूइन समस्याओं से निपटने के लिए सरकार ने मार्च 2023 में 'अरावली ग्रीन वॉल' पहल शुरू की। इस परियोजना का उद्देश्य गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 64.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पांच किलोमीटर चौड़ी पट्टी के रूप में हरित पट्टी बफर जोन स्थापित करना है।
इस बफर जोन के अंतर्गत आने वाली करीब 42 प्रतिशत (27 लाख हेक्टेयर) जमीन क्षरित है। इसके मुताबिक कुल क्षरित भूमि का 81 प्रतिशत राजस्थान में, 15.8 प्रतिशत गुजरात में, 1.7 प्रतिशत हरियाणा में तथा 1.6 प्रतिशत दिल्ली में है। भूमि क्षरण ऐसी प्रक्रिया है जिसमें भूमि की उत्पादक क्षमता कम हो जाती है।
2.6 करोड़ हेक्टेयर बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया जाएगापरियोजना के पहले चरण में 8,16,732 हेक्टेयर दर्ज वन क्षेत्र को बहाल किया जाएगा। इसमें दिल्ली में 3,010 हेक्टेयर, गुजरात में 5,677 हेक्टेयर, हरियाणा में 3,812 हेक्टेयर और राजस्थान में 99,952 हेक्टेयर शामिल हैं। इसके तहत 2.5 से 3 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर अतिरिक्त अवशोषण क्षमता का विकास होगा तथा 2030 तक 2.6 करोड़ हेक्टेयर बंजर भूमि को पुन: उपजाऊ बनाया जाएगा।
'Grow up. What undue advantage?' Gautam Gambhir's fiery reply to 'perpetual cribbers' over repeated Dubai accusation - Hindustan Times
- 'Grow up. What undue advantage?' Gautam Gambhir's fiery reply to 'perpetual cribbers' over repeated Dubai accusation Hindustan Times
- 'Grow up' - Gambhir takes aim at 'perpetual cribbers' ESPNcricinfo
- Why Mohammed Shami is appealing to ICC to allow use of saliva on the cricket ball again The Indian Express
- Gautam Gambhir shuts down India’s Champions Trophy one-venue debate, coach says, ’We haven’t even practised once…’ Mint
- Rohit Sharma breaks silence as India repeatedly accused of Champions Trophy 'advantage': 'This is Dubai, not our home' Hindustan Times
Justin Trudeau says Trump's tariff war aims to collapse Canada for ‘easier annexation’ - Hindustan Times
- Justin Trudeau says Trump's tariff war aims to collapse Canada for ‘easier annexation’ Hindustan Times
- Canada challenges US tariffs at WTO, calls Donald Trump's trade move ‘dumb’ Hindustan Times
- Trump’s 25% Tariffs on Canada and Mexico Take Effect The Wall Street Journal
- How will Donald Trump’s tariff policy dictate Wall Street and global markets? EXPLAINED Mint
- Canada announces robust tariff package in response to unjustified U.S. tariffs Canada.ca
Weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पहाड़ों पर हिमपात और वर्षा जारी; जानें यूपी-बिहार का हाल
जागरण टीम, नई दिल्ली। बीते एक हफ्ते से पहाड़ी राज्यों में हिमपात और वर्षा का दौर जारी है। मंगलवार को इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी दिखाई दिया। हल्के बादल छाने के साथ ही तेज हवाओं का असर दिखा। इस कारण शाम तक तापमान भी काफी गिर गया।
बर्फबारी से जनजीवन प्रभावितवहीं पर्वतीय राज्यों विशेषकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में मंगलवार को हुई हिमपात और वर्षा के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हुई। इससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ। इसी के साथ पहाड़ों पर हिमपात के लिए यूपी में भी ठंडी हवा चल रही है और बिहार में आज आंशिक रूप से कई जिलों में बादल छाए रहेंगे।
पहाड़ों पर हल्का हिमपात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुलाकश्मीर में ताजा बर्फबारी व बारिश के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बने रहने से ठंड का प्रकोप बना रहा। इधर, जम्मू में दिनभर धूप छाई रही। वहीं सोमवार देर शाम को रामबन जिला में पहाड़ से पत्थर व मलबा गिरने से बंद हुआ जम्मू-श्रीनगर हाईवे मंगलवार सुबह दस बजे खोल दिया गया।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मौसम के मिजाज शुष्क बने रहेंगे। 10 से 12 मार्च को कश्मीर में फिर हिमपात व बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार तड़के से कश्मीर में गुलमर्ग समेत उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व श्रीनगर समेत सभी निचले इलाकों में बारिश शुरू हुई थी। यह सिलसिला मंगलवार को दूसरे दिन भी रुक रुककर जारी रहा।
शिमला व कांगड़ा में ओलावृष्टिहिमाचल के मनाली समेत लाहुल स्पीति में छह दिन से हिमपात का क्रम जारी है। मंगलवार को रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर लगभग एक फीट हिमपात हुआ। किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हिमपात हुआ। कांगड़ा और शिमला में ओलावृष्टि हुई है। सप्ताह के भीतर रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रे में छह फीट से अधिक हिमपात हो चुका है।
नौ मार्च से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगासीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लाहुल के पर्यटन स्थल सिस्सू को मनाली से जोड़ते हुए छह दिन बाद एकतरफा सड़क बहाल कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार आठ मार्च तक मौसम साफ रहेगा। नौ मार्च से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा। कांगड़ा जिले के तहत डाडासीबा तहसील की बह पंचायत के वार्ड पांच में मंगलवार दोपहर चार मकानों पर बिजली गिरी। इस दौरान युवती समेत दो घायल हो गए और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
चारधाम समेत उच्च हिमालय में बर्फबारीउत्तराखंड में मंगलवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब, हर्षिल, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बर्फबारी हुई। इस कारण उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग सुक्की टाप से आगे बाधित हो गया है। पिथौरागढ़ में बर्फबारी के कारण अवरुद्ध चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट-लिपुलेख राजमार्ग आज चौथे दिन भी नहीं खोला जा सका।
निचले पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहर तक वर्षा हुई। वर्षा और बर्फबारी के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को आसमान साफ रहने और चटख धूप से पारे में वृद्धि होने का अनुमान है।
'वनतारा' में पीएम मोदी ने शावकों को पिलाया दूध, बब्बर शेर संग खिंचाई फोटो; देखें तस्वीरें
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास की अनूठी पहल 'वनतारा' को सराहा है। उन्होंने रविवार को गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र 'वनतारा' का उद्घाटन किया और एशियाई शेर के शावकों को दुलारा। उन्होंने शावकों को दूध भी पिलाया।
पीएम ने अनंत अंबानी को बधाई दीपीएम मोदी ने कई लुप्तप्राय जानवरों के साथ वक्त बिताया। उन्होंने 'वनतारा' में किए जा रहे अद्भुत काम के लिए अनंत अंबानी को बधाई दी और विश्व स्तरीय बचाव और पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की। पीएम ने वनतारा में विभिन्न सुविधाओं के बारे में जाना। वह 'वनतारा' में वन्यजीव अस्पताल भी गए और पशु चिकित्सा सुविधाओं को देखा जो एमआरआइ, सीटी स्कैन, आइसीयू और अन्य सुविधाओं से लैस हैं।
तीन हजार एकड़ क्षेत्र में फैला वनताराप्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे से जुड़ी कई तस्वीरें भी साझा कीं। करीब तीन हजार एकड़ क्षेत्र में फैला वनतारा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के जामनगर रिफाइनरी कांप्लेक्स में है। यह दो हजार से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है।
'वनतारा' नामक अनूठी वन्यजीव संरक्षणपीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'वनतारा' नामक अनूठी वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास पहल का उद्घाटन किया, जो पारिस्थितिकी स्थिरता और वन्यजीव कल्याण को बढ़ावा देती है। मैं इस प्रयास के लिए अनंत अंबानी और उनकी पूरी टीम की सराहना करता हूं। वनतारा जैसा प्रयास वाकई सराहनीय है, यह हमारे सदियों पुराने लोकाचार का जीवंत उदाहरण है कि हम उन जीव-जंतुओं की भी रक्षा करते हैं, जो इस पृथ्वी पर हमारे साथ रहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि 'वनतारा' में उन्होंने एक हाथी को देखा, जो तेजाब हमले का शिकार हुआ था। उन्होंने कहा, हाथी का इलाज किया जा रहा था। अन्य हाथी भी थे, जिन्हें उनके महावतों ने अंधा कर दिया था। एक अन्य हाथी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी।
जानवरों की देखभाल के लिए बधाई देता हूंपीएम ने कहा, लोग इतने लापरवाह और क्रूर कैसे हो सकते हैं? आइए हम इस तरह की गैरजिम्मेदारी को खत्म करें और जानवरों के प्रति दया का भाव रखें। मैं वनतारा की टीम को ऐसे कई जानवरों की देखभाल के लिए बधाई देता हूं।
Pages
