Feed aggregator

IREDA reports 27& rise in loan sanctions in FY25

Business News - March 31, 2025 - 9:20pm
State-owned IREDA on Monday reported a 27 per cent year-on-year rise in loan sanctions to Rs 47,453 crore in 2024-25. It had sanctioned loans worth Rs 37,354 crore in the previous year, Indian Renewable Energy Development Agency Limited (Ireda) said in a statement. Loan disbursements rose 20 per cent to Rs 30,168 crore from Rs 25,089 crore in 2023-24, as per the provisional data shared by the company. The outstanding loan book also expanded 28 per cent to reach Rs 76,250 crore as of March 31, 2025, up from Rs 59,698 crore in the previous year. IREDA CMD Pradip Kumar Das said, "Our consistent growth in loan sanctions, disbursements, and loan book reflects our strong dedication to financing renewable energy projects. We remain committed to supporting India's clean energy transition through innovative and accessible financing solutions." IREDA is a non-banking financial institution under the Ministry of New and Renewable Energy.
Categories: Business News

Patna Golghar: पटना के गोलघर की बदल जाएगी सूरत, नीतीश सरकार ने बनाया धांसू प्लान

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 9:16pm

कुमार रजत, पटना। अंग्रेजों के जमाने में बने पटना की पहचान गोलघर की चमक वापस लाने की तैयारी है। धूप-बारिश से लगभग काले हो चुके गोलघर की केमिकल से सफाई कराई जाएगी।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग गोलघर की बाहरी दीवारों की रासायनिक विधि से साफ-सफाई के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से पत्राचार करेगा।

इसके अलावा विभाग के स्तर से भी गोलघर की सफाई के लिए परामर्शी का चयन करते हुए समानांतर रूप से कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

इसके साथ ही रोहतास जिले में स्थित शेरशाह सूरी के मकबरे का जीर्णोद्धार और विकास करने के लिए भी एएसआइ से पत्राचार किया जा रहा है।

पिछले दिनों विभागीय सचिव प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण और लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई। सीतामढ़ी और बेतिया में नया संग्रहालय बनाने के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया।

इसको लेकर संबंधित डीएम से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। बिहारशरीफ संग्रहालय के जिला प्रशासन के स्तर से भूमि न उपलब्ध कराने पर इसका स्थानांतरण नालंदा के तेल्हाड़ा में करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है।

इसके साथ ही इस संबंध में नालंदा के डीएम का मंतव्य लेने को भी कहा गया है। इसके अलावा छपरा, गया और मधुबनी के संग्रहालय के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना नए तरीके से एजेंसी का चयन कर तैयार करने को कहा गया है। मुजफ्फरपुर के रामचंद्रशाही संग्रहालय के भवन की मरम्मत और जीर्णोद्धार का निर्देश दिया गया।

सभी कलाकारों का बनेगा डाटाबेस

विभागीय सचिव ने सांस्कृतिक कार्य निदेशालय को सभी कलाकारों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है। इसमें सभी विधाओं के कलाकारों का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज किया जाएगा ताकि सांस्कृतिक समारोह आदि में उनका चयन किया जा सके।

दरभंगा जिले के जाले स्थिति अहिल्या स्थान की नापी कराने तथा जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश भी अधिकारियाें को दिया गया है।

बोधगया के राजकीय सुरक्षित पुरास्थल ताराडीह को भी प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने और संरचनात्मक भग्नावशेषों को स्पष्ट रूप से प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया गया है।

अतिक्रमण हटाने के साथ होगी वाहनों की सघन जांच
  • उधर, पटना शहर में दो अप्रैल से मल्टी एजेंसी अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के लिए नौ टीमें गठित की गई हैं। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने प्रभावी तरीके से अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
  • अतिक्रमण हटाने के साथ विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड समेत वाहनों के कागजात, प्रदूषण नियंत्रण आदि की जांच की जाएगी।
  • नियम विरुद्ध होने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। आयुक्त ने एसडीओ और एसडीपीओ को कहा है कि अभियान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करें।
  • आम जनता की सुविधा के लिए सड़कों का अतिक्रमणमुक्त रहना जरूरी है। इसमें कोई व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  • गठित की गई टीमें शहर कीकी मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाएगी, सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों पर कार्रवाई करेगी तथा सुगम यातायात प्रबंधन करेगी।
  • प्रत्येक टीम में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों सहित महिला बल, पुलिस बल एवं लाठी बल को भी तैनात किया गया है।
  • नगर निकायों से क़ार्यपालक पदाधिकारियों, नगर प्रबंधकों, मुख्य सफाई निरीक्षकों, कर्मियों वीडियोग्राफर को लगाया गया है। डेडिकेटेड फालोअप टीम भी लगातार सक्रिय रहेगी।

यह भी पढ़ें-

Patna Golghar Fire : पटना के गोलघर के पास लगी भयंकर आग; 9 गैस सिलेंडर में विस्फोट से दहशत, देखें Photos

पटना की पहचान गोलघर के अंदर फिर देख सकेंगे लेजर शो, तीन साल से चल रहा इंतजार होगा खत्म

Categories: Bihar News

KKR register lowest score of IPL 2025

Business News - March 31, 2025 - 9:05pm
Categories: Business News

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को लेकर आ गया एक और अपडेट, रविशंकर प्रसाद ने दी नई जानकारी

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 9:02pm

जागरण संवाददाता, पटना। जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रथम चरण का निर्माण कार्य एक माह में पूरा हो जाएगा। यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करूंगा की टर्मिनल भवन का उद्घााटन करें। यह जानकारी पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को पटना हवाई अड्डे का निर्माणाधीन नये इन्टीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग भवन का निरीक्षण करने के दौरान दी।

उनके साथ पथ निर्माण मंत्री निति नवीन सहित अन्य पदाधिकारी, जीएम प्रोजेक्ट जयदीप गांगुली, एयरपोर्ट निदेशक उमाशंकर, टर्मिनल मैनेजर आनंद सत्संगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लाखों यात्रियों को होगी सुविधा

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नए टर्मिनल भवन बिहार के लिए बड़ी सौगात होगी। बिहार के लाखों यात्रियों को इस एयरपोर्ट के कायाकल्प से बेहतर सुविधा मिलेगी।

अनुमानित 14 सौ करोड़ की लागत से नए टर्मिनल भवन एवं यात्रि सुविधाओं का कार्य हो रहा है। उड़ान स्कीम के अंतर्गत पटना के अलावा बिहटा, पूर्णिया, भागलपुर में भी नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है तथा भागलपुर एवं राजगीर में दो नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा इस नए बजट में भी की जा चुकी है।

निरीक्षण के दौरान रविशंकर प्रसाद ने प्रोजेक्ट मैनेजर से आग्रह किया कि कुछ ऐसी दृश्य को दर्शाया जाए जो बिहार के विरासत और परंपरा का प्रतिबिंब हो। किसी भी स्थिति में एक माह तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। प्रयास हो कि अप्रैल माह के अंत तक सभी कार्य पूर्ण जाएं।

पटना एयरपोर्ट की खास बात
  • बता दें कि पटना एयरपोर्ट बिहार का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा 254 एकड़ के विशाल भूभाग में फैला हुआ है और इसकी स्थापना 1973 में हुई थी।
  • हवाई अड्डे में सुचारू उड़ान संचालन सुनिश्चित करने के लिए कई आधुनिक संचार और नेविगेशन सिस्टम हैं। हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे के उन्नयन की योजना बनाई गई है।
  • इसमें रनवे का विस्तार, एक नए यात्री टर्मिनल भवन और एटीसी टॉवर का निर्माण, कार्गो सुविधाएं और कैट-1 आईएलएस की स्थापना शामिल होगी।
  • पटना हवाईअड्डे से कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें चलती हैं। यहां से आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे और कई अन्य शहरों के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। 
  • पटना से दिल्ली के लिए हवाई किराया लगभग चार हजार रुपये से शुरू होता है। यह किराया कभी कभी अधिक भी होता है। वहीं, पटना से मुंबई का किराया फिलहाल सात हजार रुपये तक ऑनलाइन दिखाता है।

यह भी पढ़ें-

Bihar New Airport: बिहार के इन जिलों में बन रहे नए एयरपोर्ट, रनवे का भी हो रहा एक्सपेंशन; पढ़ें अपडेट

Bihar News: केंद्र को बिहार से लिखा गया नया पत्र, 2 राज्यों के एयरपोर्ट का नाम लेकर उठी बड़ी मांग

Categories: Bihar News

Bihar Politics: चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, 7 अप्रैल के बाद दिख सकता है असर

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 7:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी वर्ष में बिहार कांग्रेस बड़े बदलावों से गुजर रही है। प्रभारी, अध्यक्ष बदलने के बाद अब जिला और प्रखंड स्तर पर भी पार्टी बदलाव की तैयारी में है।

हालांकि पार्टी का दावा है कि जिला और प्रखंड में संगठन की मजबूती के लिए पार्टी यह कदम उठा रही है। लेकिन, इसके साथ ही इस बात पर पार्टी नेताओं में बहस भी शुरू हो गई है कि पार्टी का चुनावी वर्ष में यह कदम कहीं आत्मघाती न हो जाए।

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लरवारू ने जिला और प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में व्यापक बदलाव की रूपरेखा तैयार करने के लिए बकायदा एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। छह सदस्यीय इस कमेटी में संयोजक का जिम्मा प्रभारी ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार को सौंपा है।

राजेश के अलावा कमेटी में विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद, परिषद में दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव, शाहनवाज और सुशील पासी को शामिल किया गया है।

क्या कहते हैं पार्टी के सूत्र?
  • पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सात अप्रैल को राहुल गांधी के बिहार दौरे के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य का विभिन्न जिलों में जाने का कार्यक्रम हैं।
  • जहां वे पार्टी के जिला और प्रखंड इकाई प्रमुखों से मिलकर यह देखेंगे कि कहां संगठन में बदलाव आवश्यक हैं और कहां नहीं। इसके बाद अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे।
  • स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद से संगठन के अंदरखाने में इस बात की चर्चा हो रही है कि चुनाव के पहले यदि नीचे की इकाई में बदलाव हुए जो संगठन पर इसका विपरीत नतीजा न पड़े।
  • हालांकि इस मसले पर पार्टी के नेता आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। परंतु उन्हें उम्मीद है कि संगठन के कर्ताधत्र्ताओं तक संगठन के अंदर चल रही चर्चा की जानकारी जरूर हो गई होगी।
  • बहरहाल फिलहाल संगठन की छोटी इकाई नेतृत्व के दौरे और स्क्रीनिंग को लेकर सक्रियता जरूर बरत रही है।
अपनी विचारधारा को बूथ तक पहुंचाने में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता

उधर, गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ के समीप जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में रविवार को जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में संगठन विस्तार को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई।

नेता मो. चांद शेख ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रखंड अध्यक्ष के साथ मिलकर अगले चार माह तक पार्टी की मजबूती और बूथ तक कांग्रेस को स्थापित करने में आपके साथ रह कर काम करूंगा।

जिले के सभी वर्गों को जोड़ना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सभी सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित कर सके।

साथ ही जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तरफ से चलाए जा रहे अभियान हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने व प्रखंडों के अध्यक्षों को इस अभियान में तेजी लाने का अनुरोध किया।

बैठक में आदित्य पासवान, अनिल कुमार दुबे, सतार अली, राकेश कुमार तिवारी, शीला जायसवाल, गजेन्द्र पाठक, अभिषेक शर्मा, रूपक सिंह, हसीब अख्तर खान, मुकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

20 साल से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल

अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Agniveer Bharti 2025: बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, सेना में भर्ती को लेकर आ गया नया अपडेट

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 7:24pm

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय सेना में भर्ती के लिए बिहार-झारखंड के महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से चल रही है। यह 10 अप्रैल तक चलेगी।

अग्निवीर सेना महिला पुलिस नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा पदों के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।

इस बाबत जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभ्यर्थियों को https://www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन करना होगा।

उम्मीदवार योग्यता के अनुसार दो अग्निवीर श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क प्रति आवेदक 250 रुपये ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

पंजीकरण के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प चुनने होंगे। आनलाइन प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों की सहुलियत के लिए माक टेस्ट तैयार किए गए हैं। ये वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

यहां भी कर सकते हैं संपर्क
  • सेना भर्ती कार्यालय, दानापुर में कार्य दिवसों में 10 से एक बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन प्रक्रिया की सहायता के लिए सहायता केंद्र नंबर 9693519322 और ईमेल rohqdanapur@gmail.com से सहायता प्रदान की जाएगी।
  • उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड डिजिलाकर से लिंक करना होगा। आइटी प्रमाणपत्र, पालिटेक्निक डिप्लोमा, एनसीसी प्रमाणपत्र, खेल प्रमाणपत्रों के आधार पर बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा जून में संभावित है।
एमआरएफ प्लांट के लिए दो हजार से अधिक युवाओं की होगी भर्ती

जहां एक तरफ सेना में भर्ती को लेकर नई जानकारी सामने आई है। वहीं, दूसरी ओर बिहार के युवाओं को  एमआरएफ प्लांट में नौकरी पाने का भी यह सुनहरा मौका है। इससे आमदनी बढ़ सकती है।

यदि आप पढ़ना-लिखना जानते हैं। आपकी उम्र 18 से 26 वर्ष है तो आपके लिए एमआरएफ प्लांट में प्रशिक्षण प्राप्त करने का बेहतरीन मौका है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) दीघा में इसके लिए विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। एंप्लाइबिलिटी ब्रिज, बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन और सहायक निदेशक प्रशिक्षण (शिक्षु) के सहयोग से दो अप्रैल (2-4-2025) को सुबह नौ बजे से यह भर्ती अभियान आयोजित होगा।

सहायक निदेशक सुप्रिया ने बताया कि एमआरएफ प्लांट चेन्नई और हैदराबाद के लिए दो हजार से ज्यादा भर्तियां की जानी है। इसमें बिहार के युवाओं पर फोकस है।

नेशनल एप्रेंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम (एनएपीएस) के तहत होनेवाली भर्ती के लिए पाचवीं, 10वीं, 12वीं, आइटीआइ (फेल छात्र भी) आवेदन कर सकते हैं।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष तक है। इसमें 17,500 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अलावा भोजन, परिवहन और आवासन की सुविधा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- 

Bihar: रिजल्ट के बाद इंटर पास छात्र-छात्राओं को मिली एक और खुशखबरी, 27 मार्च से इस नौकरी के लिए कर सकते हैं आवेदन

Bihar Gram Kachahri Sachiv: बिहार ग्राम कचहरी सचिव की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, यहां देख सकते हैं नाम

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 20 साल से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 7:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। पटना और गोपालगंज में हुई रैली में उन्होंने पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।

इस दौरान अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि इस बार भी बिहार की जनता एनडीए गठबंधन पर अपना विश्वास जताएगी।

वहीं, अमित शाह की रैली के बाद अब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी उनपर पलटवार किया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल से सत्ता से बाहर रहने के बावजूद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद आज भी ताकतवर हैं।

अपने भाषण में इतनी बार लिया लालू यादव का नाम

उनके नाम से ही भाजपा वालों की नींद उड़ जाती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार आए थे। शाह ने 19 मिनट के भाषण में 18 बार लालू प्रसाद का नाम लिया।

उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया पर प्रश्न किया कि अंदाजा लगाइए, लालू प्रसाद का नाम कितना बड़ा है। तेजस्वी ने सोमवार को अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर गृह मंत्री की यात्रा को लेकर कई टिप्पणी की।

20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है?

तेजस्वी यादव ने राज्य में एनडीए की अगली सरकार बनने पर राज्य को बाढ़ से मुक्ति दिलाने की गृह मंत्री अमित शाह के घोषणा पर पूछा कि क्या पिछले 20 वर्ष से राज्य में तालिबान की सरकार चल रही है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो। ये लोग इतना झूठ कहां से लाते हैं?

राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने अमित शाह के गोपालगंज वाले भाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया। संजय यादव के अनुसार अपने भाषण में शाह ने कहा था कि लालू प्रसाद ने अपने परिवार को सेट कर लिया है।

उनकी एक बेटी राज्यसभा में है। एक बेटी को लोकसभा लड़ाया। उनके दोनों साले मंत्री थे। लालू ने अपने भाइयों को भी विधायक बनाया। संजय यादव ने कहा कि लालू यादव की कोई बेटी अभी राज्यसभा में नहीं है। उनके साले कभी मंत्री नहीं बने। उनके भाई भी विधायक नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए वही लोग हल्ला कर रहे थे, आज...'; मांझी के नए बयान से तेज हुई सियासत

Bihar Politics: अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar: नए सत्र में सरकारी विद्यालयों का होगा निरीक्षण, सभी 38 जिलों में अफसरों को मिली कमान

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 7:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पहली अप्रैल से राज्य के 71 हजार प्रारंभिक और 9360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र आरंभ होगा। इस बार शिक्षा विभाग ने इस सत्र की शुरुआत से ही सभी सरकारी विद्यालयों में राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान शुरू करने का फैसला किया है, ताकि बच्चों के पठन-पाठन की सही निगरानी हो सके। इसके लिए विभाग के स्तर से विद्यालयों के निरीक्षण को मुख्यालय के 38 अधिकारी तैनात किए गए हैं।

विद्यालयों के प्रदर्शन का होगा मूल्यांकन

शिक्षा विभाग ने तय किया है कि प्रत्येक विद्यालय का मूल्यांकन अफसरों के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए जिलों में तैनात अफसरों को आगाह किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय में जाकर निरीक्षण करें और बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों की हाजिरी, बच्चों में शैक्षणिक प्रगति और विद्यालय में होने वाली तमाम गतिविधियों के बारे में जांच रिपोर्ट तैयार करें।

रिपोर्ट को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है। विभाग ने हर अफसर को तीन माह के लिए जिला आवंटित किया है ताकि हर विद्यालय की कमियों को खंगाल सकें। कौन-सा दिन, किस विद्यालय का कब निरीक्षण करना है, इसे विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्तर से तय किया जाएगा।

इन अफसरों की हुई तैनाती

शिक्षा विभाग के मुताबिक विभाग के अवर सचिव उपेंद्र कुमार को जमुई, अवर सचिव विनोद कुमार पाण्डेय को अररिया, उप सचिव अजय सतीश भंगरा को सुपौल, अवर सचिव ललन मंडल को कैमूर, जन शिक्षा की सहायक निदेशक प्रिया भारती को औरंगाबाद, अवकाश रक्षित पदाधिकारी आभा रानी को मुंगेर, संविदा पर नियोजित माध्यमिक शिक्षा के शिवनाथ प्रसाद को खगड़िया।

संविदा पर नियोजित मध्याह्न भोजन योजना के रूपेंद्र कुमार सिंह को सहरसा, संविदा पर नियोजित मध्याह्न भोजन योजना के ही बालेश्वर प्रसाद यादव को पूर्णिया एवं योजना-अनुश्रवण के सहायक निदेशक मिहिर झा को बांका का जिम्मा दिया गया है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिंद्र कुमार को बक्सर, प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को सीवान, उच्च शिक्षा के उप निदेशक नसीम अहमद को लखीसराय।

उच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह को शिवहर, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी को पश्चिम चंपारण, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक उर्मिला कुमारी को मधुबनी, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक नीरज कुमार को शेखपुरा।

प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक नरेंद्र कुमार को कटिहार, उच्च शिक्षा के उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी को किशनगंज, अवर सचिव बाल्मीकि कुमार को नालंदा, अवर सचिव सियाराम केशरी को दरभंगा, अवर.

तहत शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव को भोजपुर, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर को गोपालगंज, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप शुक्ला को जहानाबाद, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला को मुजफ्फरपुर, विशेष सचिव-सह-निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी को वैशाली, विशेष सचिव-सह-जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को सारण।

विशेष सचिव सुनील कुमार को अरवल, संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्र को सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव श्रीमती संजू कुमारी को भागलपुर, संयुक्त सचिव शाहजहां को समस्तीपुर, उप निदेशक (प्रशासन) जावेद अहसन अंसारी को बेगूसराय, विशेष कार्य पदाधिकारी सुश्री विनीता को पटना, उप सचिव अजीत शरण को नवादा, उप सचिव अमित कुमार पुष्पक को मधेपुरा की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर की राह देख रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 2151 टीचरों का हुआ तबादला; सामने आई लिस्ट

ये भी पढ़ें- PUSU Election Result 2025: PU छात्रसंघ चुनाव में पहली बार लड़कियों का दबदबा, ABVP की मैथिली मृणालिनी बनी अध्यक्ष

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar