Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 1 hour 25 min ago

BJP के दो दिग्गज अब दूसरों की जीत के लिए करेंगे प्रचार, कई चेहरे स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर

March 27, 2024 - 8:08pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar BJP Star Campaigners List : बिहार में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) प्रत्याशियों की चुनावी नैया पार लगाने के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी है।

पिछली बार की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष पर हैं और उनके बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा। अमित शाह तीसरे स्थान पर हैं। बिहार के नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सबसे ऊपर हैं।

इसके बाद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का नाम है। टिकट कटने के बावजूद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में सम्मिलित हैं।

वहीं, रविशंकर प्रसाद एवं राजीव प्रताप रूडी का नाम सूची से गायब है। महत्वपूर्ण यह कि पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में नवाचार भी किया है।

आम कार्यकर्ताओं को राज्यसभा एवं विधान परिषद सदस्य बनाने के बाद अब अलग-अलग समाज से प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को स्टार प्रचारक बनाकर नई पहचान देने की पहल की है।

ये भी हैं भाजपा के स्टार प्रचारक

बिहार भाजपा से स्टार प्रचारकों की सूची में सुशील मोदी, मंगल पांडेय, संजय जायसवाल, रेणु देवी, अनिल शर्मा, निवेदिता सिंह एवं एसटी समुदाय की विधायक निक्की हेंब्रम आदि के नाम सम्मिलित हैं।

इसके अलावा दिल्ली में पिछले 10 वर्ष से सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी भी बिहार भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में हैं। बिहार में यादव मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी स्टार प्रचारक बनाया है।

भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची

नरेंद्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, दीपक प्रकाश, सुशील मोदी, नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी, भीखूभाई दलसानिया, संजय जायसवाल, मंगल पांडेय, रेणु देवी, प्रेम कुमार, स्मृति ईरानी, मनोज तिवारी, सैयद शाहनवाज हुसैन, नीरज कुमार सिंह (बबलू), जनक राम, अवधेश नारायण सिंह, नवल किशोर यादव, कृष्ण नंदन पासवान, मोहन यादव, मनन कुमार मिश्र, सुरेंद्र मेहता, शम्भू शरण पटेल, मिथिलेश तिवारी, राजेश वर्मा, धर्मशीला गुप्ता, कृष्ण कुमार ऋषि, अनिल शर्मा, प्रमोद चन्द्रवंशी, निवेदिता सिंह एवं निक्की हेंब्रम।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: किशनगंज में इस पार्टी को मिली है सबसे अधिक जीत, BJP का रहा है यह हाल; पढ़ें पूरा पिछला रिकॉर्ड

लालू यादव ने भाकपा माले को दे दीं ये 3 सीटें! CPIML ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी

Lok Sabha Election 2024 : पूर्णिया के बाद इस सीट ने बढ़ाई I.N.D.I.A की टेंशन, कांग्रेस को ये ऑफर दे रही राजद

Categories: Bihar News

Jitan Ram Manjhi: हार का सिलसिला तोड़ने उतरेंगे जीतनराम मांझी, कुमार सर्वजीत से होगा मुकाबला; कल करेंगे नामांकन

March 27, 2024 - 7:57pm

राज्य ब्यूरो, पटना। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी इस बार लोकसभा चुनाव में हार का सिलसिला तोड़ने उतरेंगे। मांझी गुरुवार को गया लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। गया में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान है, जिसके लिए 28 मार्च नामांकन की अंतिम तारीख है।

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने उम्मीद जताई है कि इस बार हार का सिलसिला खत्म होगा और मांझी अच्छे अंतर से चुनाव जीतेंगे। लगभग पांच दशकों के राजनीतिक सफर में जीतनराम मांझी मंत्री से मुख्यमंत्री तक कई अहम पदों पर रहें मगर कभी संसद सदस्य नहीं बन सके।

कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा

पहली बार जीतनराम मांझी ने 1991 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर गया से चुनाव लड़ा था जो हार गए थे। इसके बाद मांझी विधानसभा चुनाव ही लड़ते और जीतते रहे। लंबे अंतराल के बाद मांझी ने 2014 में जदयू के टिकट पर दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ा।

यह वही लोकसभा चुनाव था जब नरेन्द्र मोदी को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज होकर जदयू ने राजग से गठबंधन तोड़ दिया था। भाजपा और राजद दोनों से ही अलग जदयू ने अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे। मोदी लहर में नतीजा यह हुआ कि मांझी को तीसरा स्थान नसीब हुआ।

कुमार सर्वजीत से होगा मुकाबला

जीतन राम मांझी ने पिछली बार 2019 में महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपने दल हम के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में राजग प्रत्याशी जदयू के विजय मांझी ने करीब डेढ़ लाख मतों से जीतन राम मांझी को हराया था। इस बार मांझी पहली बार राजग उम्मीदवार के रूप में हम से लड़ेंगे। उनके विरुद्ध गया सीट से राजद नेता एवं पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत महागठबंधन उम्मीदवार बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: 'मैं लालू जी से...', बीमा भारती को टिकट मिलने पर पप्पू यादव का बड़ा बयान; खोल दिए अपने पत्ते

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के पप्पू के साथ हो गया 'खेला', Lalu Yadav ने पूर्णिया से Bima Bharti को दे दिया टिकट, अब आगे क्या?

Categories: Bihar News

लालू यादव ने भाकपा माले को दे दीं ये 3 सीटें! CPIML ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी

March 27, 2024 - 7:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना। CPIML Lok Sabha Seats : भाकपा माले ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकेिन उसने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। ये सूची चुनाव आयोग को पार्टी ने सौंपी है।

सूची के अनुसार, माले ने महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, श्याम सुंदर चौधरी, अमर सिंह, मीना तिवारी, विधान पार्षद शशि यादव, रामजी राय, झारखंड के विधायक विनोद सिंह, जर्नादन प्रसाद, रवि राय और विधायक दल के नेता महबूब आलम को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है।

बता दें कि महागठबंधन में भाकपा माले को आरा, काराकट और नालंदा लोकसभा सीट मिली हैं। माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य व प्रभारी प्रभात कुमार के हस्ताक्षर से यह सूची जारी की गई है।

ये हैं भाकपा माले के स्टार प्रचारक

इसके मुताबिक स्टार प्रचारकों में पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य गीता मंडल, कृष्णा अधिकारी, सुचेता डे, स्वेता राज, श्रीराम चौधरी, सरोज चौबे, सी.डी. रोजारियो, ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, सुधाकर यादव शामिल हैं।

इनके अलावा इंद्रेश मैखुरी, पूर्व विधायक मंजु प्रकाश, विधायक अरुण सिंह, विधायक बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधायक सत्यदेव राम, विधायक गोपाल रविदास, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, विधायक महानंद सिंह को भी इस सूची में जगह मिली है।

वहीं, विधायक अजीत कुशवाहा, विधायक अमरजीत कुशवाहा, विधायक रामबली सिंह यादव, उमेश सिंह, रामविजय कुमार, आफताब आलम, कृष्णदेव यादव, राजेश साहनी, अफरोज आलम, मो. सलीम, धनंजय और प्रसन्नजीत कुमार के नाम भी इस सूची में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024 : पूर्णिया के बाद इस सीट ने बढ़ाई I.N.D.I.A की टेंशन, कांग्रेस को ये ऑफर दे रही राजद

Pappu Yadav: 'मैं लालू जी से...', बीमा भारती को टिकट मिलने पर पप्पू यादव का बड़ा बयान; खोल दिए अपने पत्ते

Categories: Bihar News

Pappu Yadav: 'मैं लालू जी से...', बीमा भारती को टिकट मिलने पर पप्पू यादव का बड़ा बयान; खोल दिए अपने पत्ते

March 27, 2024 - 7:47pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Pappu Yadav Vs Bima Bharti पूर्णिया इस समय बिहार की सबसे चर्चित लोकसभा सीट बनी हुई है। कल तक इस सीट पर पप्पू यादव महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी ठोक रहे थे, वहीं आज सबकुछ बदल गया। जदयू से राजद में आईं बीमा भारती को लालू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से टिकट दे दिया है। माना जा रहा है कि पप्पू यादव को इससे बड़ा झटका लगा है।

बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद पप्पू यादव ने खुलकर मीडिया में अपने मन की बात रखी। इशारों ही इशारों में यह भी कह गए कि वो पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnea Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं और नामांकन करेंगे तो सबको पता भी चल जाएगा। पप्पू यादव ने स्पष्ट शब्दों में फिर दोहराया को वो दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया कभी नहीं छोड़ेंगे।

#WATCH | Bihar: When asked if he will contest from Purnia Lok Sabha seat, Congress leader Pappu Yadav says, "...We have come to strengthen the party. We are soldiers of Congress. This is for the leadership to decide, we are among the people. The people of Purnia never separated… pic.twitter.com/kNWDtja7DS

— ANI (@ANI) March 27, 2024 बीमा भारती पर क्या बोले पप्पू यादव?

बीमा भारती (Bima Bharti) ने RJD से सिंबल मिलने के बाद पप्पू यादव को अपना गार्जियन बताया और यहां तक कह दिया को वो चाहती हैं पप्पू यादव चुनाव में उनका साथ दें। बीमा भारती के बयान पर पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी। पप्पू यादव ने कहा, "मेरे लिए वो बेटी की तरह हैं और हमेशा रहेंगी। रिश्ता अलग है और विचारधारा अलग है"।

लालू यादव से किया आग्रह

पप्पू यादव ने इस दौरान लालू यादव से भी आग्रह किया। पप्पू यादव ने कहा, "हम तो सिर्फ लालू यादव से आग्रह करेंगे। वो हमारे लिए सम्मानपूर्वक हैं और आजीवन रहेंगे। मैं लालू जी से आग्रह करता हूं कि मैंने आपसे कहा था कि पूर्णिया से चुनाव लड़ने की मेरी प्रबल इच्छा है, क्योंकि पूर्णिया मुझे चाहता है"।

'हम पूर्णिया से अलग नहीं होंगे'

पप्पू यादव ने कहा कि बच्चे, जवान और महिलाएं मेरी आशीर्वाद रैली में आए और उसके बाद मेरे लिए कुछ भी नहीं बचता। उन्होंने आगे कहा, "मेरा एक ही लक्ष्य है कि कोसी-सीमांचल का विकास हो। मेरे बारे में अब पूर्णिया की जनता तय करेगी। मैंने पहले भी कहा था कि पूरी दुनिया एक तरफ हो जाएगी तब भी हम पूर्णिया से अलग नहीं होंगे। ना ही दूर जाएंगे"।

क्या पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव?

पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर पप्पू यादव ने परोक्ष रूप से काफी कुछ स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा मेरे लिए सर्वोपरि है। पूर्णिया की जनता पप्पू यादव को अपना बेटा और भाई बना चुकी है। मेरा फैसला कभी नहीं बदलता। दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। जब मैं नामांकन करूंगा आपको पता चल जाएगा।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के पप्पू के साथ हो गया 'खेला', Lalu Yadav ने पूर्णिया से Bima Bharti को दे दिया टिकट, अब आगे क्या?

ये भी पढ़ें- Pawan Singh या कोई और..? आरा लोकसभा सीट से कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार, सस्पेंस बरकरार

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election 2024 : पूर्णिया के बाद इस सीट ने बढ़ाई I.N.D.I.A की टेंशन, कांग्रेस को ये ऑफर दे रही राजद

March 27, 2024 - 7:29pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया पर राजद की दावेदारी के साथ ही महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मामला एक बार फिर उलझ गया है।

मंगलवार को नई दिल्ली पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय गठबंधन समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक के साथ हुई बैठक के बाद दोनों दलों के बीच समझौते की संभावना बनी थी।

वह बुधवार को बीमा भारती को पूर्णिया से राजद का सिंबल देने के साथ ही धूमिल हो गई। पूर्णिया के अलावा कांग्रेस औरंगाबाद सीट के लिए भी अड़ी हुई है। औरंगाबाद में गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है।

राजद 8 या 9 सीटें कांग्रेस को देने के लिए तैयार

राजद सूत्रों के मुताबिक, वह कांग्रेस को आठ या नौ सीटें देने के लिए तैयार है। लेकिन, इनमें से अधिसंख्य सीटें कांग्रेस की पसंद की नहीं हैं।

जीती हुई किशनगंज के अलावा उसे गोपालगंज, समस्तीपुर, पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण जैसी सीटें दी जा रही हैं, जिनपर लड़ने का साहस राजद न कांग्रेस नहीं जुटा पा रही है।

कांग्रेस भागलपुर से भी चुनाव लड़ने को इच्छुक है। कटिहार कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की सीट है, जहां से उसके नेता तारिक अनवर पांच बार चुनाव जीत चुके हैं।

राजद कटिहार के लिए भी आनकानी कर रहा है। वहां राजद अशफाक करीम को उम्मीदवार बनाना चाहता है। राज्यसभा में करीम का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है।

कांग्रेस की अनदेखी, वामदल से राजद का समझौता!

कांग्रेस की अनदेखी कर राजद ने वाम दलों के साथ सीटों का समझौता पूरा कर लिया है। उसने तीन सीटें भाकपा माले और एक-एक माकपा तथा भाकपा को दी है।

भाकपा को दी गई बेगूसराय सीट को लेकर भी कांग्रेस नाराज है। 2019 के लाेकसभा चुनाव में छात्र नेता कन्हैया कुमार वहां से भाकपा उम्मीदवार की हैसियत से दूसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस उसी परिणाम के आधार पर बेगूसराय की मांग कर रही है।

मुकेश सहनी से भी हो रही बात

इधर, सियासी गलियारों में चर्चा है कि वाम दलों के अलावा राजद की बातचीत विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी से भी हो रही है।

मुकेश तीन सीटों की मांग रहे हैं। राजद उनके लिए उत्तर बिहार की कोई एक सीट देने के लिए तैयार है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें दो और सीटें इस शर्त के साथ मिल सकती हैं कि वीआईपी के सिंबल पर राजद की ओर से अनुशंसित उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

वैसे, राजद और कांग्रेस-दोनों का प्रदेश नेतृत्व तालमेल टूटने की संभावना से इनकार करता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी उम्मीदवार को दिया गया सिंबल वापस भी होता है।

टूट की खबरों को बताया गलत

पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन सबसे पुराना है, हम किसी भी परिस्थिति में साथ रहे हैं और चुनाव लड़े हैं। यह गठबंधन नहीं टूटेगा।

भाजपा को हराने के लिए हम हमेशा साथ, एकजुट और गोलबंद हैं। टूट की खबरों पर कहा कि सारी खबरें एजेंडा के तहत चलाई जा रही हैं। हम लोगों में कहीं भी किसी भी चीज को लेकर दरार की बात नहीं आई हैं।

Categories: Bihar News

नई दिल्ली-आनंद विहार के लिए पटना और दानापुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

March 27, 2024 - 6:24pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने होली के उपरांत 28 मार्च को पटना, दानापुर एवं राजगीर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, पटना से हैदराबाद एवं पटना से विशाखापटनम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

रेलवे की ओर से दानापुर से भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन भी गुरुवार को रवाना की जाएगी। होली के उपरांत यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से इस वर्ष विशेष पहल की गई है। गांवों से काम पर लौटने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।

पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन

पटना से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को पटना जंक्शन से 22.20 बजे खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। राजगीर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को राजगीर से 20 बजे खुलकर पटना जंक्शन पर 22.25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।

पटना-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन

पटना-हैदराबाद स्पेशल गाड़ी 28 मार्च को पटना जंक्शन से 5 बजे रवाना होगी, जो दूसरे दिन हैदराबाद पहुंचेगी। पटना-विशाखापटनम एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी 28 मार्च को 13 बजे पटना से रवाना होगी। यह गाड़ी शुक्रवार को विशाखापटनम पहुंचेगी।

दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन

दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल गाड़ी दानापुर से 28 मार्च को दानापुर से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन भगत की कोठी पहुंचेगी। दानापुर-सोगरिया (कोटा) होली स्पेशल ट्रेन दानापुर से 28 मार्च को 11.45 बजे रवाना होगी।

वहीं 28 मार्च को गया से भी नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। सिकंदराबाद के लिए दरभंगा से भी एक ट्रेन सिकंदराबाद से रवाना की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Chhapra Anand Vihar Train: छपरा-आनंद विहार-छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- Champaran Satyagraha Express: चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री; RPF ने शुरू की जांच

Categories: Bihar News

कांग्रेस के पप्पू के साथ हो गया 'खेला', Lalu Yadav ने पूर्णिया से Bima Bharti को दे दिया टिकट, अब आगे क्या?

March 27, 2024 - 6:09pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bima Bharti Vs Pappu Yadav पूर्णिया लोकसभा सीट पर सियासी घमासान मचा हुआ है। जदयू छोड़ राजद में आईं बीमा भारती को लोकसभा चुनाव का टिकट मिल गया है। लालू यादव ने खुद बीमा भारती को पार्टी का सिंबल दिया है। इस सबके बीच अब पप्पू यादव को तगड़ा झटका लगा है।

दरअसल, पप्पू यादव ने पिछले दिनों ही अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किया था। उन्होंने साफ कर दिया था कि वह महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे शुरुआत से ही इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश करते आ रहे हैं।

कांग्रेस के पप्पू के साथ हो गया 'खेला'

कांग्रेस पार्टी में विलय करने से एक दिन पहले उन्होंने लालू यादव से भी मुलाकात की थी। माना जा रहा था कि राजद भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर सहमत है। फिर बीमा भारती ने जदयू छोड़ राजद ज्वाइन कर ली और इसके बाद से पप्पू यादव की राह और मुश्किल हो गई।

बुधवार को बड़े सियासी घटनाक्रम में लालू यादव ने बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। ऐसे में इसे पप्पू यादव के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। पप्पू यादव की इस पॉलिटिकल सिचुएशन में हर किसी को वो कहावत याद आ रही है- "ना घर के रहे ना घाट के"।

पप्पू यादव ने बीते दिनों एक्स पर पोस्ट किया था- "मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे... दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे"।

'पप्पू यादव और हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं'

राष्ट्रीय जनता दल से सिंबल मिलने के बाद बीमा भारती ने कहा, "पप्पू यादव हमारे गार्जियन हैं और हमारे साथ हैं। मैं उनसे आग्रह करना चाहती हूं, वो हमारे साथ आकर चुनाव जिताने का काम करें। 3 मार्च को हम नामांकन करेंगे। लालू यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे"।

उन्होंने यह भी कहा कि पप्पू यादव और हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं हैं। हम मानते हैं कि वो यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे और हमारी बात भी होती है उनसे।

बीमा भारती ने फेसबुक पर दी जानकारी

वहीं, राजद से सिंबल मिलने के बाद बीमा भारती ने फेसबुक पर लालू के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुझ पर भरोसा जताते हुए पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी बनाए जाने के लिए राजद के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी, नेता प्रतिपक्ष व युवाओं के भविष्य तेजस्वी यादव जी सहित महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं का ह्रदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त करती हूं"।

"पूर्णियां के सभी प्रियजनों का भी आभार प्रकट करती हूं, क्योंकि आपके स्नेह और आशीर्वाद की बदौलत ही महागठबंधन ने मुझे पूर्णिया से प्रत्याशी घोषित किया है। साथ ही मैं आप सभी संसदीय क्षेत्र की जनता जनार्दन को वचन देती हूं कि अगर आप सभी भाइयों और बहनों का प्यार और आशीर्वाद मिला, तो पूर्णिया में निश्चित ही विकास की बयार बहेगी"।

ये भी पढ़ें- Pawan Singh या कोई और..? आरा लोकसभा सीट से कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार, सस्पेंस बरकरार

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: '...गोल पर गोल दागते जाइए', लालू के करीबी ने मोदी सरकार से क्यों कही ये बात?

Categories: Bihar News

पप्पू यादव या बीमा भारती? पूर्णिया सीट पर कांग्रेस ने खोल दिए पत्ते, कहा- ऑल इज वेल

March 27, 2024 - 6:03pm

एएनआई, नई दिल्ली/पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले आईएनडीआईए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है। खासतौर पर पूर्णिया सीट की चर्चा सियासी गलियारों में जोरों पर है। हालांकि, कांग्रेस का कहना है ऑल इज वेल।

दरअसल, बुधवार को दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब यह (सीट बंटवारा) होगा, मैं आपको बताऊंगा। सब ठीक है। बैठक की संभावना है। यह (पूर्णिया सीट) है ) तय होगा तेजस्वी ने कह दिया है।

सीट बंटवारे पर बैठक हो सकती है : अखिलेश

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सीट बंटवारे पर मीडिया से कहा कि अभी कोई इस तरह का नहीं हुआ, जब होगा तो मैं खुद ही आपको बता दूंगा। ठीक है सबकुछ, ऑल इज वेल...।

बैठक और घोषणा होने के सवाल पर सिंह ने कहा कि हो सकती है। क्या मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बैठक हो सकती है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कहां हो सकती है, ये नहीं कह सकते। परंतु बैठक हो सकती है।

पप्पू यादव या फिर बीमा भारती में कौन उतरेगा मैदान में?

पूर्णिया सीट पर पेंच फंसे होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लास्ट मिनट में जो ये रहता है, ये पूर्णिया या कहीं और का नहीं है, हो जाएगा। तेजस्वी ने खुद ही बोल दिया है।

बता दें कि पूर्णिया सीट पर कांग्रेस पप्पू यादव को चुनाव में उतारना चाहती है। वहीं, चर्चा है कि जदयू छोड़कर राजद में आई बीमा भारती ने पूर्णिया सीट पर राजद की ओर से सिंबल मिलने का बुधवार को दावा किया।

नामांकन के सवाल पर भड़क उठे अखिलेश

बिहार में पहले चरण के नामांकन का 28 मार्च को आखिरी दिन होने के सवाल पर अखिलेश सिंह कुछ भड़क गए। उन्होंने कहा कि आपके पास जितने सवाल हैं, उसमें हर चीज का जवाब देना जरूरी थोड़े ही है।

बीमा भारती ने ठोका दावा

इधर, बीमा भारती ने भी अपने फेसबुक हैंडल पर एक पोस्ट साझा करके पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है। बीमा ने अपनी और राजद सुप्रीमो लालू यादव की एक फोटो भी साझा की है। 

बीमा ने दावा किया है कि राजद ने उन्हें पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दे दिया है। ऐसे में पप्पू यादव का क्या होगा, यह अभी भविष्य की गर्त में है।

लालू यादव के साथ बीमा भारती।

यह भी पढ़ें

Pawan Singh या कोई और..? आरा लोकसभा सीट से कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार, सस्पेंस बरकरार

Chirag Paswan: जमुई और हाजीपुर फाइनल, अब खगड़िया पर नजरें; चिराग पासवान किस पर खेलेंगे दांव?

Categories: Bihar News

Bihar Politics: '...गोल पर गोल दागते जाइए', लालू के करीबी ने मोदी सरकार से क्यों कही ये बात?

March 27, 2024 - 4:08pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लालू यादव की राजद ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बुधवार को कहा कि इमरजेंसी में ही 1977 का लोकसभा चुनाव हुआ था, लेकिन चुनावी प्रक्रिया में इंदिरा गांधी ने किसी प्रकार छेड़छाड़ नहीं की थी।

तिवारी ने कहा कि सामने वाली टीम के खिलाड़ियों के पैरों में बेड़ी लगा दीजिए और गोल पर गोल दागते जाइए। उन्होंने कहा कि 2014 के किसी भी वादे को पूरा नहीं करने वाली मोदी सरकार सिर्फ खैरात बांट कर इस चुनाव को जीतना चाहती है। लोकतंत्र की सारी मर्यादाओं को तिलांजलि दे कर सरकार की ताकतों का अवैध ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है।

'AAP की पूरी लीडरशिप जेल में बंद है'

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पूरा नेतृत्व जेल में बंद है। कांग्रेस पार्टी को कंगाली की ओर धसोर दिया गया है। पंद्रह-सोलह साल पुराना, सीताराम केशरी के जमाने के भी मामले को झाड़ पोंछ कर निकाला गया है। मुख्य विपक्षी दल को पंगु बना दिया गया है।

राजद नेता ने आगे कहा कि अभी महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने आमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर से अपना उम्मीदवार बनाया। उसके कुछ ही देर बाद उनके यहां ईडी की नोटिस पहुच गई। आरोप है कि कोरोना काल में उन्होंने भोजन आपूर्ति में गड़बड़ी की है।

'अब कहां है ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स?'

तिवारी ने कहा कि असम से अद्भुत खबर है। टीवी पर भी यह खबर चल रही है वहां भाजपा के गठबंधन के एक नेता पांच सौ रुपये की गड्डी का बिछावन बना कर सोये हुए थे, लेकिन इस मामले में ईडी, सीबीआई या इनकम टैक्स कहां है। स्पष्ट है कि हार की प्रबल संभावना से आतंकित मोदी जी लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मर्यादा को तिलांजलि देकर येन केन प्रकारेण प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे रहना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि स्मरण होगा कि इंदिरा गांधी जी ने इमरजेंसी के दरम्यान लोकसभा का चुनाव कराया था। वे चाहतीं तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया को तोड़ मरोड़ कर कुर्सी पर बनी रह सकतीं थीं, लेकिन चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई थी। वहीं इन लोगों को लोकतंत्र में यकीन ही नहीं है। यह आशंका सही है कि अगर इस चुनाव में यह सरकार बनी रह जाती है तो देश में यह अंतिम चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें- BJP की सधी राजनीति का संदेश है पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट, राधामोहन ने लगातार बढ़ाया वोट प्रतिशत

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: जमुई और हाजीपुर फाइनल, अब खगड़िया पर नजरें; चिराग पासवान किस पर खेलेंगे दांव?

Categories: Bihar News

Patna News: पटना एयरपोर्ट पर अब 100 रुपये में 'एम्बुलिफ्ट' की सुविधा, इन यात्रियों को होगी आसानी, ऐसे ले सकेंगे टोकन

March 27, 2024 - 3:31pm

 जागरण संवाददाता, पटना। Patna News Today: पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले दिव्यांग, रोग ग्रसित और बुजुर्ग लोगों को फ्लाइट पर चढ़ने में परेशानियाें का सामना नहीं करना होगा। वे अब मात्र सौ रुपये के भुगतान पर एम्बुलिफ्ट के जरिये विमान पर चढ़ सकेंगे। इस शुल्क में जीएसटी भी शामिल रहेगा।

हालांकि, यह व्यवस्था वर्ष 2022 में ही शुरू होनी थी। इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने सुगम भारत अभियान के तहत मंगलवार से पटना एयरपोर्ट पर लागू किया।

वैसे यात्री जो व्हीलचेयर या स्ट्रेचर से पटना हवाईअड्डे (Patna Airport) पर फ्लाइट लेने के लिए आते हैं, उन्हें एम्बुलिफ्ट सुविधा के लिए सौ रुपये का टोकन लेना होगा। इच्छुक यात्री विमानन कंपनियों से संपर्क कर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा उन हवाईअड्डों पर दी जा रही है, जहां एयरोब्रिज नहीं हैं।

इससे दिव्यांग जनों और मरीजों को फ्लाइट पर चढ़ने और उतरने में आसानी होगी। गौर हो कि पहले मैनुअल तरीके से उन्हें विमान पर चढ़ाया और उतारा जाता था। इससे अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती थी।

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान? जानिए क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक सबकुछ

Prashant Kishor: बिहार में शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी? प्रशांत किशोर ने बताया 3 प्लान; कहा- हर हाल होगा बदलाव

Categories: Bihar News

Jitan Ram Manjhi की PM मोदी से फोन पर हुई बात, गदगद होकर कह दी दिल की बात

March 27, 2024 - 9:46am

डिजिटल डेस्क, पटना। Jitan Ram Manjhi : बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले सियासी हलचल तेज है। लोकसभा चुनाव को लेकर तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। बहरहाल, इस बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी होली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर हुई बात को लेकर गदगद दिखाई दे रहे हैं।

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया है। मांझी ने इस पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अपने दिल की बात कही है।

जीतन राम मांझी ने हालांकि इस बात का ब्यौरा नहीं दिया है कि उनकी पीएम मोदी से कब बातचीत हुई। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि होली के उल्लास के बीच अभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत हुई।

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि बातचीत के दौरान मोदी जी ने मेरे स्वास्थ की जानकारी ली। मोदी जी का यही व्यवहार और अपनों के प्रति चिंता उन्हें महान बना रहा है। तब ही तो पूरी दुनिया कह रही है 'मैं मोदी का परिवार हूं।'

अबकी बार 400 पार...

बता दें कि इससे पहले जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भाजपा (Bihar BJP) के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में शामिल होने को लेकर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की थी।

मांझी ने सिंह को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था- 'औरंगाबाद बोले दिल से, भाई सुशील फिर से' अबकी बार, चार सौ पार...।

बता दें कि बिहार में सबसे पहले जीतन राम मांझी की सीट ही फाइनल हुई है। वह गया सीट से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे।

होली के उल्लास के बीच अभी देश के माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी से फोन पर बातचीत हुई।

बातचीत के दौरान मोदी जी ने मेरे स्वास्थ की जानकारी ली।

मोदी जी का यही व्यवहार और अपनों के प्रति चिंता उन्हें महान बना रहा है।

तब ही तो पूरी दुनिया कह रही है “मैं मोदी का परिवार हूं”

— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) March 26, 2024 धीरे-धीरे साफ हो रही चुनावी तस्वीर

बता दें कि होली के मौके पर प्रदेश की सियासत से जुड़ी कुछ ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिन्होंने चुनावी तस्वीर को और साफ किया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची (Bharatiya Janata Party Star Campaigners) जारी कर दी है।

इसके अलावा महागठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने टिकट बंटवारे पर सहमति बनने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि एक-दो दिन में उम्मीदवारों की सूची भी जारी हो जाएगी।

लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: 'टिकट देने के पीछे...', बात तो Lalu Yadav की थी; मगर Nitish Kumar पर सवाल खड़े कर गए मांझी?

Bihar Politics: कभी भगवान राम को बताया था काल्पनिक, अब रामलला की शरण में आयोध्या पहुंचे जीतनराम मांझी

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 6 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, गर्मी भी करेगी परेशान

March 27, 2024 - 8:47am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather News Today Hindi: बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है। कई जिलों में बारिश के चलते किसानों और आम लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, अब मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है।

इन 6 जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 6 जिलों में बारिश के आसार हैं। इन जिलों में किशनगंज, अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, पटना और गया के कुछ स्थान शामिल हैं। यहां लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वे अलर्ट के मुताबिक सतर्क और सावधान रहें। यदि दे आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊँचे पेड़ और और बिजली के खंभों से से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करे।

वहीं मौसम की विस्तृत तथा अध्यतन जानकारी के लिए मौसम विज्ञान केंद्र, पटना की वैबसाइट् (https://mausam.imd.gov.in/patna/) फेसबुक (https://www.facebook.com/IMDpatna/) तथा एक्स हैंडल पेज (https://twitter.com/imd_patna) को देख सकते हैं।

Categories: Bihar News

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने बिहार के 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी की, इन दिग्‍गजों को मिली जगह

March 27, 2024 - 12:16am

डि‍जिटल डेस्‍क, पटना। भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव व मुख्‍यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी की है। भाजपा ने मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार को स्‍टार प्रचारकों की सूची सलंग्‍न कर आवेदन दिया था, जिसे मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने स्‍वीकार कर लिया।

इस सूची में पहले नंबर पर पीएम मोदी का नाम है। दूसरे नंबर पर पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का नाम है। वहीं तीसरे पर रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंंह व चौथे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं। वहीं इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों को भी जगह मिली है तो कुछ भाजपा शासि‍त राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों को भी जगह मिली है। देखें पूरी सूची...

  1. नरेंद्र मोदी
  2. जगत प्रकाश नडडा
  3. योगी आदित्यनाथ
  4. विनोद तावड़े
  5. विजय कुमार सिन्हा
  6. राजनाथ सिंह
  7. अमित शाह
  8. नितिन गड़करी
  9. सम्राट चौधरी
  10. गिरिराज सिंह
  11. नित्यानंद राय
  12. अश्विनी कुमार चैबे
  13. दीपक प्रकाश
  14. सुशील कुमार मोदी
  15. नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी
  16. भीखूभाई दलसानिया
  17. संजय जयसवाल
  18. मंगल पांडे
  19. रेनू देवी
  20. डॉ. प्रेम कुमार
  21. स्मृति ईरानी
  22. मनोज तिवारी
  23. सैयद शाहनवाज हुसैन
  24. नीरज कुमार सिंह (बबलू)
  25. जनक
  26. अवधेश नारायण सिंह
  27. नवल किशोर यादव
  28. कृष्ण नंदन पासवान
  29. डॉ. मोहन यादव
  30. मनन कुमार मिश्रा
  31. सुरेंद्र मेहरा
  32. शम्भू शरण पटेल
  33. मिथिलेश तिवारी
  34. राजेश वर्मा
  35. धर्मशाला गुप्ता
  36. कृष्ण कुमार ऋषि
  37. अनिल शर्मा
  38. प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी
  39. निवेदिता सिंह
  40. निक्की हेम्ब्रोम

यह भी पढ़ें - 

Bihar Politics: राजद-कांग्रेस में बन गई बात? Tejashwi Yadav ने खुद दिया ताजा अपडेट, बोले- हमारा मेन एजेंडा...

Ashwini Choubey : टिकट कटने के बाद 28 मार्च को बड़ा एलान कर सकते हैं अश्विनी चौबे, सियासी अटकलें तेज

Categories: Bihar News

Ashwini Choubey : टिकट कटने के बाद 28 मार्च को बड़ा एलान कर सकते हैं अश्विनी चौबे, सियासी अटकलें तेज

March 26, 2024 - 9:23pm

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली/पटना। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) सक्रिय राजनीति से संन्यास (Retirement From Active Politics) ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं।

अश्विनी चौबे बिहार के बक्सर क्षेत्र (Buxar News) से भाजपा (BJP) के टिकट (Lok Sabha Election 2024 Ticket) पर लगातार दो बार से चुनाव जीतकर सांसद हैं। 2014 से ही नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) में राज्यमंत्री हैं।

उन्होंने गुरुवार को दिल्ली (Delhi News) स्थित अपने आवास पर मीडिया को आमंत्रित किया है। ऐसा माना जा रहा है कि उसी समय वह अपने राजनीतिक संन्यास (Ashwini Choubey Retirement) की घोषणा (Big Announcement) कर सकते हैं।

चौबे का टिकट काटकर इस नेता को दिया

भाजपा (BJP News) ने इस बार बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी (Mithlesh Tiwari) को दिया है। बिहार में चौबे लंबे समय से भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं।

सांसद बनने के पहले वह 2010 में बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के लिए चुने गए थे और बिहार सरकार में मंत्री बने थे।

विद्यार्थी परिषद से की थी शुरुआत

उन्होंने राजनीति की शुरुआत विद्यार्थी परिषद से की थी। बक्सर (Buxar News) से पहले वह भागलपुर क्षेत्र (Bhagalpur News) में सक्रिय थे।

इस बार भी उन्हें बक्सर या भागलपुर से भाजपा से टिकट (BJP Ticket) मिलने की उम्मीद थी, लेकिन दोनों जगह से निराशा हाथ लगी। उनके निकटस्थ सूत्रों का कहना है कि राजनीति से उनका मन अब ऊब गया है।

यह भी पढ़ें

Bihar BJP List: भाजपा ने केंद्रीय मंत्री को ही कर दिया बेटिकट, रविशंकर-गिरिराज सहित इन सूरमाओं को फिर दिया मौका

Bihar Politics : बिहार में फिर हलचल तेज, Nitish Kumar के करीबी नेता दिल्ली रवाना, BJP अध्यक्ष को भी अमित शाह ने अचानक बुलाया

'जेल जाना पड़ेगा, चाहे कितना ही बड़ा नेता क्यों ना हो...'; बिहार में केंद्रीय मंत्री ने किसे कही ये बात?

Bihar Politics: 'ठीक किया इनका इलाज भी हो गया, बहुत फड़फड़ा रहे थे', भाजपा सांसद ने ललन सिंह का उड़ाया मजाक

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: चाचा-भतीजे में होगी सुलह? चिराग पासवान ने दिया फाइनल जवाब, बोले- मेरी मां और मेरी बहनें...

March 26, 2024 - 8:16pm

एजेंसी, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने मंगलवार को चाचा पशुपति कुमार पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज के साथ तालमेल की संभावना को लगभग खारिज कर दिया। इसी के साथ उन्होंने सीधे तौर पर अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की पार्टी में विभाजन के लिए पशुपति पारस को जिम्मेदार ठहराया।

बता दें कि चिराग पासवान समर्थकों के साथ होली मनाने के लिए पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनावों को एक निराशाजनक दौर को पीछे छोड़ने के अवसर के रूप में देख रहे हैं।

चिराग पासवान ने कहा, "मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के सभी एनडीए सहयोगियों का आभारी हूं। मेरी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी कि एनडीए देश में 400 से अधिक और बिहार में सभी 40 सीटें जीते।

NDA से नाराज हैं पारस

बता दें कि एनडीए ने चिराग पासवान को पांच सीटें दी है। सीटों के इस फॉर्मूले से पशुपति पारस परेशान हैं। यही कारण है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और घोषणा कर दी कि वह हाजीपुर से फिर से चुनाव लड़ेंगे। यह सीट चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान की परंपरागत सीट थी।

हालांकि, भाजपा नेता कहते रहे हैं कि दोनों गुट, एक चिराग पासवान और दूसरा पारस और प्रिंस राज की एक साथ आएं। वहीं, जब चिराग पासवान से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया- "यह उन्हें (पारस को) तय करना है। मेरे पिता की मृत्यु के बाद, परिवार का सबसे बड़ा सदस्य होने के नाते, सभी को साथ लेकर चलना उनकी जिम्मेदारी थी।"

'मेरी मां और मेरी बहनें...'

इस सवाल पर कि अगर पारस ने सुधार करने का फैसला किया तो क्या वह सुलह का मौका देने पर विचार करेंगे। चिराग पासवान ने कहा, "यह केवल मुझ पर निर्भर नहीं है। इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं। जैसे- मेरी मां, मेरी बहनें... इसके अलावा, जब भी मीडिया ने उनसे पैचअप के बारे में सवाल पूछे, तो मैं उन्हें पैचअप से इनकार करते हुए देख रहा हूं"।

समस्तीपुर सीट पर फाइनल जवाब

चिराग ने मीडिया के एक वर्ग में इन अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया कि उनके पिता के दिवंगत छोटे भाई राम चंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज के साथ एक अप्रत्यक्ष सुलह हो गई है और उनकी बहन को एलजेपी (रामविलास) द्वारा समस्तीपुर से मैदान में उतारा जा सकता है।

चिराग ने कहा, "हमने समस्तीपुर और अन्य सभी सीटों के लिए अपना उम्मीदवार तय कर लिया है। इसे एक या दो दिन में सार्वजनिक कर दिया जाएगा। मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें कहां से उठीं, लेकिन मैं इन्हें सिरे से खारिज करना चाहूंगा"।

यह भी एक संयोग है कि प्रिंस राज ने होली की शुभकामनाएं देने के लिए भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की और एक्स पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिससे अटकलें शुरू हो गईं कि वह कमल थामने की योजना बना रहे हैं। जमुई के सवाल पर चिराग ने कहा, "यह अनौपचारिक रूप से सभी को पता है और मैं रिकॉर्ड पर कह सकता हूं कि अरुण भारती हमारे उम्मीदवार होंगे"।

ये भी पढ़ें- महागठबंधन में बन गई बात? कांग्रेस महासचिव से अचानक मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, कब होगा सीटों का एलान

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चाचा पशुपति पारस फिर आएंगे NDA में? चिराग पासवान ने दे दिया बड़ा हिंट, बोले- गठबंधन के भीतर...

Categories: Bihar News

महागठबंधन में बन गई बात? कांग्रेस महासचिव से अचानक मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, कब होगा सीटों का एलान

March 26, 2024 - 7:23pm

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में महागठबंधन की सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस में सीटों को लेकर सहमति नहीं बन रही है। चर्चा है कि राजद कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटें देना चाहती है, वहीं कांग्रेस में एक धड़ा इस बात को लेकर नाराज है।

इस सबके बीच, राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक के आवास पहुंचे। माना जा रहा है कि अगले 48 घंटों में महागठबंधन की सीटों का फैसला हो जाएगा।

आपको बता दें कि महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है और उससे पहले ही लालू यादव ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल बांटने शुरू कर दिए हैं।

#WATCH | दिल्ली | RJD नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/EqbODqz3VV

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024

औरंगाबाद-पूर्णिया पर कांग्रेस ने ठोका दावा, मुखर हुए निखिल व पप्पू

गौरतलब है कि सीट बंटवारे में महागठबंधन की खींचतान अब सार्वजनिक होने लगी है। बिना परामर्श के राजद द्वारा एकतरफा सिंबल बांटे जाने से क्षुब्ध कांग्रेस-जन मुखर होने लगे हैं। औरंगाबाद के बाद राजद ने पूर्णिया से बीमा भारती को सिंबल दे दिया, जबकि ये दोनों सीटें कांग्रेस को अपेक्षित थीं। उसकी दावेदारी की हवा निकालने के उद्देश्य से ही राजद ने अपने प्रत्याशियों को पहले सिंबल दे दिया।

परिस्थिति को भांपते हुए पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने क्रमश: औरंगाबाद और पूर्णिया से चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है।

नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'कांग्रेस ज्वाइन करते ही...', Pappu Yadav को सता रहा इस बात का डर! BJP-JDU को दी वॉर्निंग

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पशुपति पारस के साथ होगा 'खेला'! BJP प्रभारी से मिले प्रिंस राज, 'कमल' थामने की चर्चाएं तेज

Categories: Bihar News

NHRC ने नीतीश सरकार और बिहार के DGP को भेजा नोटिस, नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का मामला

March 26, 2024 - 6:50pm

एजेंसी, पटना/नई दिल्ली। एनएचआरसी ने दरभंगा जिले में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस कार्रवाई में कथित देरी की रिपोर्ट पर नीतीश सरकार और बिहार के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है। आयोग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नीतीश सरकार और डीजीपी को छह सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देनी होगी।

बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेने के बाद ये कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बिहार के दरभंगा जिले में 13 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद ग्राम पंचायत ने 1.25 लाख रुपये देकर केस को सेटल करवाने की कोशिश की थी। पुलिस ने अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की और जांच भी नहीं की।

NHRC पैनल ने मामले पर क्या कहा?

एनएचआरसी पैनल ने बयान में कहा, "कथित तौर पर राशि प्राप्त करने के बाद पीड़िता के परिवार ने उसे यह कहते हुए आरोपी के घर भेज दिया कि कोई भी उससे शादी नहीं करेगा। घर से निकाले जाने से पहले वह पांच दिनों तक आरोपी के साथ रही। इसके बाद, उसे उसके माता-पिता ने उसकी बड़ी बहन के घर भेज दिया। जहां 1 मार्च को उसके यौन उत्पीड़न के 16 दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई।"

आयोग ने पाया है कि अगर मीडिया रिपोर्ट सही है तो पीड़िता के मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है। यही कारण है कि एनएचआरसी ने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 19 मार्च को पीड़िता के साथ उसी गांव के एक व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न किया था। जिस दौरान यौन उत्पीड़न किया गया उस समय पीड़िता वाजिदपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाके में मवेशियों को चराने गई थी। दुष्कर्म के बाद उसे चिकित्सा उपचार भी उपलब्ध नहीं कराया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'कांग्रेस ज्वाइन करते ही...', Pappu Yadav को सता रहा इस बात का डर! BJP-JDU को दी वॉर्निंग

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पशुपति पारस के साथ होगा 'खेला'! BJP प्रभारी से मिले प्रिंस राज, 'कमल' थामने की चर्चाएं तेज

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'कांग्रेस ज्वाइन करते ही...', Pappu Yadav को सता रहा इस बात का डर! BJP-JDU को दी वॉर्निंग

March 26, 2024 - 4:23pm

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव की चहल-पहल जारी है। आए दिन नेता इधर से उधर हो रहे हैं। बीते दिनों पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में ही विलय कर लिया। उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कर ली। इसके बाद से पप्पू यादव बीजेपी पर हमलावर हैं। वहीं, अब पप्पू यादव को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है।

पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर नया सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा- बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतर दिल्ली से पुनः पूर्णिया जा रहे हैं। मुझे Y सिक्योरिटी सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन कांग्रेस में शामिल होते ही मेरी सुरक्षा में तैनात सारे पुलिस बल को हटा लिया गया है।

बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतर

दिल्ली से पुनः पूर्णिया जा रहे हैं।

मुझे Y सिक्योरिटी सुरक्षा प्राप्त है।

लेकिन कांग्रेस में शामिल होते ही

मेरी सुरक्षा में तैनात सारे पुलिस बल

को हटा लिया गया है।

पूर्णिया सीमांचल कोसी में मिल रहे

मुझे आशीर्वाद से बीजेपी भयाक्रांत है।

मुझे अपनी…

— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 26, 2024 'मेरी सुरक्षा से खिलवाड़...'

पप्पू यादव ने आगे लिखा- पूर्णिया सीमांचल कोसी में मिल रहे मुझे आशीर्वाद से बीजेपी भयाक्रांत है। मुझे अपनी चिंता नहीं है, पूर्णिया और देश में पूर्ण परिवर्तन के लिए सब कुछ न्यौच्छावर! मेरी सुरक्षा से खिलवाड़ बीजेपी जदयू को बहुत भारी पड़ेगी।

इससे पहले पप्पू यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था।

'बीजेपी 200 पार नहीं कर रही'

पप्पू यादव ने लिखा था, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी दर्शाता है कि नरेंद्र मोदी जी आम चुनाव में निश्चित पराजय से आतंकित हैं। बीजेपी दो सौ पार नहीं कर रही है। इसलिए वह हर हथकंडा अपना रहे हैं। कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज कर रहे हैं, वहीं ED, सीबीआई, IT के जरिए खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं"।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पशुपति पारस के साथ होगा 'खेला'! BJP प्रभारी से मिले प्रिंस राज, 'कमल' थामने की चर्चाएं तेज

ये भी पढ़ें- 'मैं किसी से नहीं डरता...', Nitish Kumar के 'फेमस' MLA ने फिर खड़ा किया सियासी बवाल! कहा- अब मंत्री बनूंगा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: पशुपति पारस के साथ होगा 'खेला'! BJP प्रभारी से मिले प्रिंस राज, 'कमल' थामने की चर्चाएं तेज

March 26, 2024 - 3:56pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Prince Raj Met Vinod Tawde बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 'पॉलिटिकल टेंपरेचर' हाई है। नेताओं के इधर-उधर होने का सिलसिला भी जारी है। राजद-जदयू के कई नेता को शिफ्ट हो चुके हैं, लेकिन अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस को बड़ा झटका लग सकता है।

एनडीए की सीट शेयरिंग में एक बार गच्चा खा चुके पशुपति पारस के साथ अब भतीजे प्रिंस राज बड़ा खेला कर सकते हैं। दरअसल, होली के पावन त्योहार पर जब पूरा प्रदेश रंग में डूबा था, उसी दौरान प्रिंस राज ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय श्री विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात किए एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दिये।@BJP4India @TawdeVinod जी pic.twitter.com/rCKjJZ8beO

— Prince Raj (@princerajpaswan) March 26, 2024 प्रिंस राज ने एक्स पर शेयर की फोटो

प्रिंस राज ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर खुद मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने लिखा- "भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात की एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दी"।

पारस के साथ होगा 'खेला', क्या कमल थामेंगे प्रिंस?

गौरतलब है कि पशुपति पारस और प्रिंस राज का रिश्ता चाचा-भतीजे का है। पशुपति पारस इन दिनों बीजेपी और एनडीए से नाराज चल रहे हैं। एनडीए में जब उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली तो उन्होंने अपनी राह अलग कर ली। नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से ही इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अपने एक्स अकाउंट से 'मोदी का परिवार' लिखा हुआ भी हटा दिया।

अब एक तरफ तो पशुपति पारस एनडीए से नाराज हैं और दूसरी तरफ प्रिंस राज ने बीजेपी प्रभारी से मुलाकात कर ली है। ऐसे में उनके 'कमल' थामने यानी बीजेपी ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं। सियासी गलियारों में तो चर्चा ये भी है कि प्रिंस राज अपने चाचा पारस का साथ छोड़ भाई चिराग के पास भी वापस लौट सकते हैं। हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें- 'मैं किसी से नहीं डरता...', Nitish Kumar के 'फेमस' MLA ने फिर खड़ा किया सियासी बवाल! कहा- अब मंत्री बनूंगा

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा', अपनी ही सरकार पर भड़क उठे गिरिराज; बोले- जो सनातन धर्म को...

Categories: Bihar News

'मैं किसी से नहीं डरता...', Nitish Kumar के 'फेमस' MLA ने फिर खड़ा किया सियासी बवाल! कहा- अब मंत्री बनूंगा

March 26, 2024 - 3:26pm

डिजिटल डेस्क, पटना। JDU MLA Gopal Mandal लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा हाई है। टिकट को लेकर अभी भी नेताओं के बीच रस्साकशी का दौर जारी है। बिहार के फायरब्रांड लीडर और जदयू के सबसे चर्चित विधायक गोपाल मंडल भी इसी आस में थे, लेकिन भागलपुर से उनकी जगह एनडीए ने अजय मंडल को मौका दिया।

टिकट हाथ से जाते ही गोपाल मंडल के सुर बदल गए हैं। अब उन्होंने नीतीश कुमार से मंत्री पद मांग लिया है। गोपाल मंडल ने साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार को मंत्री पद देना ही होगा और वो मंत्रालय जरूर देंगे। गोपाल मंडल ने कहा कि हमारे सुर नहीं बदले हैं, ना ही हम कहीं भागकर जाएंगे। हमें किसी का आदेश नहीं मिला है।

'हमें टिकट मिलना चाहिए था...'

गोपाल मंडल की टिकट को लेकर टीस भी सामने आई। उन्होंने कहा कि हमें भागलपुर से टिकट मिलना चाहिए था। नीतीश कुमार को लगता होगा कि अगर टिकट दे देंगे तो विधायक का एक सीट घट जाएगा। हम तो बोलने वाले आदमी हैं, इसलिए हमको रख लिया यहां पर।

'जिसके मुंह में बोली नहीं...'

गोपाल मंडल ने इशारों-इशारों में अजय मंडल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जिसके मुंह में बोली नहीं थी, उसको टिकट दे दिया। अजय मंडल को अगर टिकट दिया है तो कुछ सोच कर दिया होगा, हम तो प्रचार करेंगे। हम मेहनत करेंगे"।

गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि हम खुलकर बोल रहे हैं, किसी से डरते नहीं हैं। अब जब अजय को टिकट मिल गया है तो इसमें हम क्या करेंगे। टिकट थोड़ी छीन लेंगे। हम मंत्री बनेंगे। 40 की 40 सीट लेंगे और मंत्री बनेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार से दिल्ली भाग गए...', विजय सिन्हा ने लालू के होली कनेक्शन पर क्या बोला?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा', अपनी ही सरकार पर भड़क उठे गिरिराज; बोले- जो सनातन धर्म को...

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar