Feed aggregator

Bihar News: बिहार के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र सीखेंगे फ्रेंच और जर्मन भाषा, जारी हुआ नया आदेश

Dainik Jagran - May 13, 2025 - 7:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी जिलों में संचालित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलीटेक्निक संस्थानों में विद्यार्थियों को विदेशी भाषा सिखाया जाएगा।

फिलहाल इसकी शुरुआत पालयट प्रोजेक्ट के तहत 15 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए हो चुकी है जिसमें छात्र-छात्राओं को फ्रेंच और जर्मन भाषा पढ़ाया-सिखाया जाएगा।

मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित कॉलेजों में विदेशी भाषा की पढ़ाई की शुरुआत किया।

राज्य के अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पालिटेक्निक संस्थानों में भी विदेशी भाषा फ्रेंच व जर्मन की पढ़ाई की व्यवस्था होगी।

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय-एक के आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत युवाओं को वैश्विक स्तर पर तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग छात्रों को विदेशी भाषाओं जैसे फ्रेंच, जर्मन और जापानी का ज्ञान मिलने से उनके लिए अंतरराष्ट्रीय अवसरों के दरवाजे खुलेंगे।

साथ ही वैश्विक स्तर पर अवसरों का विस्तार होगा, अंतरराष्ट्रीय संवाद बढ़ेगा और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने सुझाव दिया कि वैश्विक बाजार की मांग को देखते हुए भविष्य में जापानी भाषा प्रशिक्षण भी शुरू किया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी कर छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत जल्द से जल्द की जाए ताकि उन्हें वैश्विक अनुभव प्राप्त हो सके।

भविष्य की योजनाओं की दी गई विस्तार से जानकारी

इस कार्यक्रम के दौरान विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा ने प्रजेंटेशन दिया, जिसमें विदेशी भाषा प्रोजेक्ट के उद्देश्य, क्रियान्वयन और भविष्य की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

सचिव डॉ. प्रतिमा ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल कार्यान्वयन के बाद इसे जल्द ही बिहार के सभी 38 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा।

इस अवसर पर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव व निदेशक अहमद महमूद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

Bihar: शिक्षकों के ट्रांसफर पर आया अपडेट, सभी जिलों में दिखेगा असर; DEO के मिले नए निर्देश

Categories: Bihar News

पटना में ग्लव्स पहनकर चलने वाले चोरों ने किया हैरान, सीसीटीवी देख पुलिस रह गई दंग

Dainik Jagran - May 13, 2025 - 7:09pm

संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ (पटना)। राजधानी पटना में चोरों का गिरोह हाईटेक हो गया है। वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी अपने साथ ऊंचे मकान पर चढ़ने के लिए नई तकनीक की सीढ़ी एवं हाथ में ग्लव्स पहनकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

पकड़ने के लिए पुलिस कर रही गश्त

रामकृष्ण नगर में हुए एक चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा देखा तब इस बात का खुलासा हुआ। चोरों के इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार इधर-उधर खाकछान रही है, मगर सफलता उससे हाथ नहीं लग रही।

ताला तोड़कर वारदात को दिया अंजाम

सोमवार की रात रामकृष्ण नगर के सुनैना आपर्टमेंट दरियापुर में चोरों के दल ने अनामिका कुमारी के फ्लैट को अपना निशाना बनाया। अपराधियों ने ताला तोड़कर चोरी की। वारदात के बाद सूचना मिलने पर जांच करने पुलिस पहुंची। 

सीसीटीवी में दिखा, हाथ में था ग्लव्स

घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और चोरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा देखा। फुटेज में पुलिस ने देखा कि चोरों ने हाथ में ग्लव्स पहन रखा था। वारदात के दौरान चोर में ग्लव्स पहने हुए थे। घर में घुसने से पहले ही उनके हाथ में ग्लव्स था। 

एफएसएल जांच में निशान नहीं आएगा

चोरों ने ग्लव्स इस लिए पहना था क्योंकि एफएसएल जांच में उनके हाथों के निशान ना आएं। इतना ही नहीं ऊंचे मकानों पर चढ़ने में समस्या न हो इसके लिए अपराधी सीढ़ी लेकर चलते हैं। देखने में सीढ़ी नहीं लगती मगर यह सीढ़ी ही होती है। इसके सहारे चोरों का दल किसी भी ऊंचे मकान पर चढ़ जाता है।

लग्जरी वाहन का प्रयोग करते हैं अपराधी

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस को यह जानकारी मिली है कि इन अपराधियों का दल लग्जरी वाहन का प्रयोग कर रहा है। रात होने के साथ ही चोरों का दल वाहन पर आठ की संख्या में सवार हो कर निकलता है। वारदात को अंजाम देता है। पुलिस इनके वाहन की तलाश भी कर रही है। 

Categories: Bihar News

Bihar News: शुभांगी कुमारी को बक्सर की कमान, 8 जिलों में बदले गए राजस्व अधिकारी

Dainik Jagran - May 13, 2025 - 6:41pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आठ जिलों में नए राजस्व अधिकारी सह कानूनगो को पदस्थापित किया है।

ये संबंधित जिलों के बंदोबस्त कार्यालय में तैनात होंगे। विभाग की अधिसूचना के अनुसार पंकज कुमार को शिवहर, श्याम सुंदर राय को अररिया, रविंद्र राम को कटिहार, अविनाश कुमार को कैमूर, सुमित कुमार को सहरसा, सीमा रंजन को औरंगाबाद, शुभांगी कुमारी को बक्सर एवं श्रेया मिश्रा को जमुई का राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बनाया गया है। ये सभी अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।

जमीन से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं के लिए अंचलों में बनेंगे कॉमन सर्विस सेंटर

अंचल कार्यालयों में जमीन से जुड़ी सेवाओं के जल्द निबटारे के लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि हरेक अंचल में एक कामन सर्विस सेंटर के लिए कम से कम दो सौ वर्गफीट जगह, जरूरी फर्नीचर और साधन उपलब्ध कराए जांए। सेंटर पर कोई भी रैयत रजिस्टर टू देख सकते हैं।

निर्धारित शुल्क देकर उसकी प्रति हासिल कर सकते हैं। यहां भू लगान का भुगतान भी लिया जाएगा इसके अलावा दाखिल-खारिज, भू मापी, परिमार्जन, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

Land Survey: क्या भूमि सर्वे में हो रही गड़बड़ी? अब PK की पार्टी जमीन मालिकों के हक में उठाने जा रही बड़ा कदम

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar