Feed aggregator

SC to hear on April 28 plea on online content

Business News - April 27, 2025 - 11:06am
The Supreme Court is scheduled to hear on Monday a plea seeking a direction to the Centre to take appropriate steps to prohibit streaming of sexually explicit content on over the top (OTT) and social media platforms. The plea has sought laying down of guidelines constituting a National Content Control Authority to prohibit sexually explicit content on these platforms. According to the top court's cause list of April 28, the petition is slated to come up for hearing before a bench of Justices B R Gavai and Augustine George Masih. The plea claimed there were pages or profiles on social media sites that were disseminating pornographic materials without any filter and various OTT platforms were streaming content that also has potential elements of child pornography. "Such sexually deviant material pollute the minds of youth, children and even grown up persons which gives rise to perverted and unnatural sexual tendencies thereby leading to an increase in the crime rate," it said. The plea said if left unchecked, the unregulated spread of obscene material could have severe consequences on societal values, mental health and public safety. It claimed the petitioners have taken numerous steps by sending representations or complaints to the competent authorities, however, the same have yielded no effective result. "It is the need of the hour that the state must uphold its constitutional duty to safeguard public morality, protect vulnerable populations, and ensure that the digital space does not become a breeding ground for deviant behaviour," the plea said. It said affordability and widespread penetration of internet has made explicit materials readily available to users of all ages without any checks. It has sought a direction to the Centre to stop access to social media and OTT platforms until these platforms formulate a mechanism to ensure that all pornographic content is made inaccessible, especially to children and minors in India. The plea has urged the top court to constitute a committee headed by a retired apex court judge and consisting of eminent experts in the field to oversee and certify for publishing or streaming contents on OTT and social media platforms on the lines of the Central Board of Film Certification until a law is enacted to regulate it. It has also sought to constitute an expert committee of reputed psychologists recognised by the Rehabilitation Council of India and other experts to conduct a nationwide study and submit a report to evaluate the adverse impact of sexually explicit content on those consuming such content and its after effects on society at large.
Categories: Business News

Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा, अब नई गाड़ी में घूमेंगे बिहार के BDO

Dainik Jagran - April 27, 2025 - 8:04am

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बेहतर कार्यान्वयन हेतु शनिवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन पटना के ऊर्जा स्टेडियम में हुआ।

समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा राज्य के 422 प्रखंडों को नए वाहन दिए गए। राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (विभूतिपुर, वैशाली, ठाकुरगंज, पंडौल, बेनीपुर, गोगरी, रफीगंज, छातापुर, रून्नीसैदपुर एवं मंझौलिया) को मंत्री ने सम्मानित किया।

उनके अलावा विभाग स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले आठ सरकारी सेवक भी सम्मानित हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में प्रशंसनीय योगदान के लिए 38 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

वित्तीय वर्ष 2008-09 में प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को वाहन उपलब्ध कराया गया था। वे वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने हो गए हैं, लिहाजा नए वाहन दिए गए हैं।

प्रथम चरण में कुल 112 प्रखंडों को एक मार्च को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण चौधरी द्वारा सरकारी वाहन दिए गए थे। दूसरे चरण में 388 प्रखंडों को नए वाहन उपलब्ध करा दिए गए हैं। शेष 34 प्रखंडों को भी सप्ताह भीतर वाहन मिल जाएंगे। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

प्रतीक्षा सूची वालों को भी मिलेगा आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 को मिलाकर कुल 1266842 लक्ष्य प्राप्त है। उसके विरुद्ध 1052594 लाभुकों को प्रथम किस्त, 488107 को द्वितीय किस्त तथा 177053 तृतीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है।

प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए 8183511 लाभुकों का नाम सर्वेक्षण के बाद आवास प्लस-2024 में सम्मिलित किया गया।

जिलावार वाहनों की संख्या :
  • अरवल- 03
  • औरंगाबाद- 10
  • अररिया- 09
  • कटिहार- 13
  • किशनगंज- 07
  • कैमूर- 09
  • खगडिया- 06
  • गया- 19
  • पटना- 18
  • भोजपुर- 11
  • बक्सर- 07
  • नालंदा- 15
  • रोहतास- 13
  • जहानाबाद- 06
  • नवादा- 10
  • मुजफ्फरपुर- 15
  • वैशाली- 12
  • सीतामढ़ी- 12
  • शिवहर- 05
  • पश्चिम चंपारण- 16
  • पूर्वी चंपारण- 22
  • सारण- 16
  • सिवान- 18
  • गोपालगंज- 10
  • दरभंगा- 14
  • मधुबनी- 17
  • समस्तीपुर- 16
  • बेगूसराय- 14
  • मुंगेर- 07
  • लखीसराय- 06
  • शेखपुरा- 02
  • जमुई- 07
  • भागलपुर- 11
  • बांका- 10
  • सहरसा- 07
  • सुपौल- 09
  • मधेपुरा- 09
  • पूर्णिया- 11

यह भी पढ़ें-

Bihar Land News: दाखिल-खारिज का आवेदन अटकाना CO और RO को पड़ गया महंगा, अब 3 दिन के अंदर जेब से भरने होंगे पैसे

KK Pathak: अब CM नीतीश का ऑर्डर नहीं लेंगे केके पाठक! बदल जाएगा काम, जारी हुआ एक और नया नोटिफिकेशन

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लिए चेतावनी, 60 KM प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी के साथ बारिश की संभावना

Dainik Jagran - April 27, 2025 - 7:10am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: राजधानी में सुबह से सूरज की तपिश बर्दाश्त से बाहर हो गई थी। दोपहर होते-होते तापमान 43 डिग्री से​ल्सियस पहुंच गया। लोगों का घर से निकलना मु​श्किल हो गया।

वहीं, 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी और गया प्रदेश में सबसे गर्म रहा। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से मौसम का मिजाज बदलेगा और आंधी-वर्षा होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

तेज हवा चलने का येलो अलर्ट

अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वज्रपात और ओला गिरने की चेतावनी

जबकि, चार जिलों के पूर्वी चंपारण, सुपौल, सीतामढ़ी और मधुबनी जिले के एक या दो स्थानों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और ओला गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तरी क्षेत्रों के अधिकतर भागों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है। 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट के आसार है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार और उससे सटे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल पर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। असम और आसपास इलाकों के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है।

इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा होने के कारण मौसम सामान्य होने के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

शनिवार को पटना सहित 15 जिलों में भीषण गर्मी का प्रभाव बना रहने के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 43.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी और गया सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया।

शनिवार को गया में भीषण लू एवं मोतिहारी, शेखपुरा में हीट वेव लू का प्रभाव बना रहा।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि

बीते 24 घंटे के अनुसार गया के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री, औरंगाबाद में 1.6 डिग्री, डेहरी में 1.2 डिग्री, भोजपुर में 1.2 डिग्री, छपरा में 1.2 डिग्री, बक्सर में 0.5 डिग्री, नालंदा में 1.8 डिग्री और बक्सर में 1.5 डिग्री तथा बांका में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 43.0 26.2 गया 44.6 23.8 भागलपुर 41.1 23.9 मुजफ्फरपुर 39.2 24.1

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें- 

Bihar Weather Today: बिहार में आज शाम से दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, 13 जिलों में तेज आंधी-बिजली का अलर्ट

Bhagalpur News: भागलपुर में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस मौसम का रहा सबसे गर्म शुक्रवार

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar