Feed aggregator
India-Pakistan tensions: Pakistani official declared ‘persona non grata’, asked to leave within 24 hours - Mint
- India-Pakistan tensions: Pakistani official declared ‘persona non grata’, asked to leave within 24 hours Mint
- India expels Pakistan diplomat as war of words simmers in place of fighting Al Jazeera
- Pakistan High Commission staffer expelled for espionage, linked to case on leak of Army movements The Hindu
- Diplomatic Tensions: Modi Govt Expels Pakistani Official Over Undisclosed Activities Deccan Herald
- India expels Pak High Commission staffer over activities outside official role India Today
Motorola Razr 50 Ultra gets 42% discount after Razr 60 Ultra launch in India - India TV News
- Motorola Razr 50 Ultra gets 42% discount after Razr 60 Ultra launch in India India TV News
- Motorola’s flip phone Moto Razr 60 Ultra launched in India: Check features, price and sale The Hindu
- Motorola Razr 60 Ultra launched with AI features, Snapdragon 8 Elite chip in India at an effective price... Moneycontrol
- Motorola launches Razr 60 Ultra in India at Rs 99,999: Know specs, features Business Standard
- Motorola razr 60 Ultra powered by Snapdragon 8 Elite launched in India for Rs 99,999 The Indian Express
Khelo India Youth Games: बास्केटबॉल में बिना जीते बिहार बाहर, कुश्ती में भी निराशाजनक प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की बास्केटबॉल प्रतियोगिता से मंगलवार को बिहार की टीम बाहर हो गई है। पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हाल में चार दिनों से चल रहे मुकाबले में बिहार की टीम एक भी मैच जीत नहीं पाई। वहीं राजधानी के ज्ञान भवन में खेली जा रही कुश्ती में भी बिहार का खराब प्रदर्शन रहा।
पहले राजस्थान ने हरायामंगलवार को बास्केटबॉल मुकाबले की शुरुआत बालक वर्ग में बिहार और राजस्थान के मुकाबले से हुई। चार सेट में चले इस मैच में राजस्थान ने पहले ही सेट से बढ़त में रही। पहले सेट में राजस्थान 27-9 से आगे रही। वहीं दूसरे सेट में भी राजस्थान की टीम 60-18, तीसरे सेट में 109-24 के स्कोर से दबदबा बनाकर आगे रही। आखिरी सेट में राजस्थान ने बिहार को बड़े स्कोर 126-30 के अंतर से हरा दिया। इस तरह बिहार चौथे दिन भी कोई मुकाबला नहीं जीत पाया।
केरल ने बिहार को किया पराजितबास्केटबाल का दूसरा मुकाबला बालिका वर्ग में केरल और बिहार की टीम से हुआ। मुकाबले की शुरुआत के पहले क्वार्टर सेट में ही केरल ने 32-3 के बड़े अंतर से बिहार को पीछे ढकेल दिया। वहीं दूसरा सेट 52-7, तीसरा क्वार्टर सेट 95-7 का रहा। आखिरी सेट में केरल का स्कोर 111-9 रहा। इस तरह इस मुकाबले में भी बिहार की टीम बड़े स्कोर के अंतर से यह मैच हार गई।
एमपी ने तमिलनाडु को मात दीतीसरा मुकाबला बालिका वर्ग में तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। तमिलनाडु ने पहले क्वार्टर सेट में 24-18 से बढ़त के साथ शुरुआत की। दूसरा क्वार्टर सेट 40-31 और तीसरा क्वार्टर सेट 50-57 रहा। दोनों टीम के बीच स्कोर का ज्यादा अंतर नहीं रहा। आखिरी सेट में मध्य प्रदेश ने महज तीन अंक अधिक बनाकर तमिलनाडु को यह मुकाबला 76-73 से हरा दिया।
मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को हरायाचौथा मुकाबला बालक वर्ग में छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश से हुआ। पहले सेट में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से पांच अंकों से पीछे रही। इस समय स्कोर 25-30 का था। दूसरे सेट में मध्य प्रदेश 44-31, तीसरे सेट में 58-47 पर रही। आखिरी सेट में मध्य प्रदेश ने 80-60 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पांचवां मुकाबला पंजाब और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। मध्य प्रदेश में 83-48 से यह मुकाबला जीत लिया।
कुश्ती में बिहार के हाथ खालीखेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में कुश्ती के दूसरे दिन मंगलवार को हरियाणा ने चार मुकाबले जीते। मेजबानी कर रही बिहार के हाथ अब भी खाली है। बालक वर्ग में महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच फाइलन मुकाबला खेला गया। इसमें महाराष्ट्र के प्रणव सुधी और हरियाणा के हर्ष के साथ फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में हरियाणा के हर्ष ने महाराष्ट्र के प्रणव सुधी को शिकस्त दी।
कुश्ती में हरियाणा का दबदबादूसरा फाइनल मुकाबला हरियाणा के अर्जुन और महाराष्ट्र के सूरज के बीच हुआ। इसमें हरियाणा ने महाराष्ट्र को पटखनी दी। तीसरा फाइनल मुकाबला दिल्ली के योगेश और यूपी के आदित्य गुप्ता से हुआ। इसमें यूपी ने दिल्ली को हराया। चौथा फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र के परम लक्ष्मण और हरियाणा के सचिन कुमार के साथ हुआ। इसमें महाराष्ट्र ने हरियाणा को रोमांचतक तरिके से हराया।
उत्तर प्रदेश को मिली जीतपांचवां मुकाबला हरियाणा के नैना और दिल्ली के अदिती कुमारी के बीच हुआ। इसमें हरियाणा ने दिल्ली को शानदार तरिके से हराया। छठा मुकाबला यूपी के शिल्पी और हरियाणा के टिना के साथ हुआ। इसमें यूपी ने हरियाणा को पटखनी दी।
Microsoft's second biggest layoffs ever hits over 6,000 employees; these are the positions likely to be i - Times of India
- Microsoft's second biggest layoffs ever hits over 6,000 employees; these are the positions likely to be i Times of India
- Microsoft’s layoff : How corporate downsizing is sparking a global mental health epidemic Times of India
- Microsoft to lay off 3% of its workforce in latest round of job cuts India TV News
- Microsoft To Lay Off 6,000 Workers Globally In Cost-Cutting Move NDTV
- Microsoft to lay off thousands of employees as it cuts workforce by 3% Moneycontrol
Sebi easing norms for foreign investors buying only government bonds
Sitaare Zameen Par trailer: Aamir Khan plays a frustrated basketball coach forced to mentor people on spectrum. Watch - Hindustan Times
- Sitaare Zameen Par trailer: Aamir Khan plays a frustrated basketball coach forced to mentor people on spectrum. Watch Hindustan Times
- Sitaare Zameen Par Trailer Out: Aamir Khan Is Back With Toofani SITAARE - WATCH Zee News
- Sitaare Zameen Par trailer: Aamir Khan's film is a slam dunk of emotions India Today
- Sitaare Zameen Par trailer: Aamir Khan plays a teacher yet again as he coaches a basketball team of ‘intellectually disabled’ people The Indian Express
- Aamir Khan's Sitaare Zameen Par trailer to be released tonight at 8:10PM Moneycontrol
लड़की से दुष्कर्म के बाद पटना एयरपोर्ट पर पाइप में ठूंस दिया था, तीन दिनों बाद भी कोई पहचान नहीं पा रहा
जागरण संवाददाता, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (पटना एयरपोर्ट) की नई टर्मिनल बिल्डिंग में वाटर हार्वेस्टिंग की पाइप में मिली मृत युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद मुंह दबा कर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि, अब तक अधिकारिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।
तीन दिन बाद भी पहचान नहींतीन दिनों बाद भी युवती की पहचान नहीं हो सकी है। यदि किसी ने दावा नहीं किया तो पुलिस शव को लावारिस मान कर बुधवार को उसका अंतिम संस्कार कर देगी। पोस्टमार्टम विभाग के सूत्रों के अनुसार, युवती के गुप्तांग से भारी मात्रा में सीमन मिले हैं। साथ ही गुप्तांग के आसपास खून के धब्बे भी थे, जिससे सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि करते हैं।
जांच के लिए भेजा गया सीमन का स्वाबसीमन का स्वाब तैयार कर जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है। इससे मालूम हो पाएगा कि कितने लोग दुष्कर्म में शामिल थे। इसके अलावा युवती के गले पर निशान नहीं मिला, लेकिन दम घुटने से उसकी मौत की आशंका व्यक्त की गई है।
कई तरह के लगाए जा रहे कयासइससे अंदेशा है कि उसके मुंह पर कपड़ा ढका गया होगा। यह एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता और इसमें काफी समय भी लगा होगा। कयास है कि वारदात में दो या उससे अधिक लोग संलिप्त थे। इस घटना को रात में अंजाम दिया गया होगा। सचिवालय एसडीपीओ-1 डा. अनु कुमारी ने शव की पहचान करने का हरसंभव प्रयास जारी है।
युवती के शादीशुदा होने पर संदेहपोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार, युवती की आयु लगभग 30 वर्ष है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव अकड़ चुका था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव मिलने से 12 से 18 घंटे पहले जान गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान ऐसे साक्ष्य नहीं मिले, जिससे यह पता चल कि वह मां बन चुकी थी या कभी गर्भपात कराया गया हो? ऐसे में उसके शादीशुदा होने की आशंका नहीं जताई जा सकती है।
पुलिस ने की गुप्तचरों की तैनातीइधर, मौके से मिले युवती के कपड़ों को देख कर यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि वह साधारण अथवा निम्न वर्गीय परिवार की थी। पुलिस ने गुप्तचरों की तैनाती कर दी है। लिहाजा, वारदात के बाद से एयरपोर्ट पर कर्मी इस मामले में आपस में भी चर्चा करने से डर रहे हैं।
शुक्रवार की रात का फुटेज खंगाल रही पुलिसअब तक की जांच से स्पष्ट हो गया कि पाइप में मिली युवती शनिवार को एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में नहीं आई थी। पुलिस ने घटनास्थल से जुड़े 22 कैमरों के फुटेज खंगाल डाले। अब गुरुवार और शुक्रवार के फुटेज देखे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो परस्थितियों और साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने जांच को दिशा देने के लिए एक अपुष्ट थ्योरी बनाई है, जिसके तहत यह माना जा रहा है कि वारदात शुक्रवार की रात हुई थी।
मानिसक रूप से कमजोर होने की बातसंभव है कि यह युवती मानिसक रूप से कमजोर होगी। यहां भटक कर पीर अली गोलंबर से पटेल गोलंबर के बीच आ गई होगी। इस बीच एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में काम करने वाला कोई मजदूर बाहर गया होगा, जिसकी नजर युवती पर पड़ी और वह बहला-फुसला कर उसे अंदर लाया। इसके बाद उसने साथियों के साथ मिल कर दुष्कर्म किया, फिर युवती की हत्या कर शव को पाइप में डाल दिया।
पुराने निकास मार्ग की तरफ से लाया गया होगायुवती को पुराने निकास मार्ग की तरफ से लाया गया होगा, क्योंकि वहां निर्माण कार्य के कारण कैमरे हटा दिए गए हैं। यही वजह है कि युवती परिसर में लगे किसी कैमरे में कैद नहीं हो सकी। पुलिस डुमरा चौकी से पटेल गोलंबर के बीच लगे कैमरों के फुटेज भी निकालने में जुट गई है। साथ ही शुक्रवार की रात काम पर लगे मजदूरों की सूची तैयार की गई है। सभी से अलग-अलग पूछताछ जारी है।
एयरपोर्ट एडमिन में कार्यरत अधिकारी ने दी थी सूचनावारदात की बाबत पटना एयरपोर्ट में एडमिन विभाग में कार्यरत एम अवेथराम की लिखित शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी की गई। इसमें उन्होंने बताया कि 10 मई की शाम पांच बजे कुछ मजदूरों ने सूचित किया कि बरसात का पानी गिराने वाली लोहे की पाइप से सड़ांध आ रहा है।
पैर दिखा तो निकाला शवपाइप में झांक कर देखा गया तो अंदर किसी मनुष्य का पैर दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गैस कटर से पाइप काटकर युवती का शव बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, युवती के शरीर के ऊपरी भाग में कपड़े नहीं थे। वहां काम करने वाली तीन एजेंसियों से महिलाकर्मियों की सूची मांगी गई थी, लेकिन कोई भी गायब नहीं है। पुलिस ने उपस्थिति पंजी जब्त कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद बेसरा सुरक्षित रखा गया है।
US, Saudi Arabia ink historic $142 billion arms deal during Donald Trump's Riyadh visit - Hindustan Times
- US, Saudi Arabia ink historic $142 billion arms deal during Donald Trump's Riyadh visit Hindustan Times
- U.S. agrees to sell Saudi Arabia $142 billion arms package The Hindu
- Trump asks Saudi Crown Prince MBS ‘How Do You Sleep at Night?’ in bizarre speech, takes dig at Tim Cook Hindustan Times
- Iran "Will Never Have A Nuclear Weapon": Donald Trump NDTV
- Trump says he's so impressed with Mohammed bin Salman as he's 'wise beyond his years' Times of India
Ration Card Apply Online: अब घर बैठे ऑनलाइन बनेगा राशन कार्ड, नीतीश सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार द्वारा अब जरूरतमंदों के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की पहल की गई है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जरूरतमंद लोगों से ऑनलाइन राशन कार्ड (Ration Card Online Apply Bihar) बनवाने की अपील की है।
विभाग के मुताबिक अब योग्य लाभार्थी अब घर बैठे आसानी से अपना राशनकार्ड बनवा सकते हैं। इससे आम लोगों को दफ्तरों के चक्कर और वहां लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।
इस वेबसाइट पर करें आवेदननया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाया है। इसके आवेदन के लिए वेबसाइट Rconline.bihar.gov.in पर जाना होगा। वहां न्यू यूजर साइन अप फॉर मेरी पहचान पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
यहां परिवार के किसी सदस्य के नाम से फॉर्म भरने के बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन पूरा होगा। इसके बाद नई आईडी और पासवर्ड से लागिन कर आवेदन पत्र भरा जा सकता है।
कौन-से डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे?आवेदन प्रक्रिया में परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, परिवार का फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो तथा यदि शर्तें लागू हो तो दिव्यांगता, आय या जाति प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी अपलोड करनी होगी।
मोबाइल पर आएगा रेफरेंस नंबर, ट्रैक करें एप्लीकेशनआवेदन जमा करने के बाद रेफरेंस नंबर मोबाइल पर एसएमएस के जरिए प्राप्त होगा, जिससे आवेदन की स्थिति को ट्रैक किया जा सकेगा। यह सुविधा आम लोगों के समय और संसाधनों की बचत करेगी, साथ ही राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाएगी।
ये भी पढ़ें- झारखंड के लोगों को मानसून से पहले 3 महीने का राशन देगी सरकार, मंत्री इरफान अंसारी ने बताई वजह
ये भी पढ़ें- Ration Card: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 30 जून से पहले कर लें यह काम; वरना नहीं मिलेगा राशन
Trump trade war faces a legal challenge
How India and Pakistan pulled back from the brink with US-brokered ceasefire - Reuters
- How India and Pakistan pulled back from the brink with US-brokered ceasefire Reuters
- ‘I said, let's not trade nuclear missiles…': Donald Trump repeats India-Pakistan ceasefire claim Hindustan Times
- 'My administration brokered a historic ceasefire between India and Pakistan': US President Donald Trump Times of India
- "Could've Been A Bad Nuke War," Claims Trump. What PM Modi Said Shortly After NDTV
- Vance called Indian prime minister to encourage ceasefire talks after receiving alarming intelligence, sources say CNN
पटना के बीएन कॉलेज में छात्र के सिर पर पटका बम, हालत नाजुक; लड़कों के बीच झड़प के बाद वारदात
जागरण संवाददाता, पटना। बीएन कालेज में आंतरिक परीक्षा के दौरान जमकर बमबाजी हुई, जिससे आसपास का इलाका भी दहल उठा। बमबाजी होते ही छात्रों में भगदड़ मच गई। जान की परवाह में विद्यार्थी कक्षाओं से निकल भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने धमाका जारी रखा। इसी क्रम में एक बम दीवार से टकरा कर छात्र के सिर पर जा गिरा।
लड़के की हालत बनी है नाजुकइससे छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जख्मी की पहचान रोहतास जिले के भलूनिधाम गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय के बेटे सुजीत पांडेय के रूप में हुई है।
बम के अवशेष और खून के धब्बे एकत्रइधर, जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम ने बम के अवशेष और खून के धब्बे एकत्र किए हैं। पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि कुछ दिनों पहले छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया था।
समझौता करने वाले छात्रों ने की होगी बमबाजीप्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि समझौता करने वाले छात्रों ने बमबाजी की है। आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। बमबाजी से पूर्व भी छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दो छात्रों रोशन और हर्ष को मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया था। इसके बाद विस्फोट किए गए थे। धमाकों के समय छात्र परीक्षा दे रहे थे।
आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम
वारदात से आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर जाम कर दिया था। पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह छात्राें को समझाया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया। गर्मी के कारण ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गई थी। कारिडोर में पटका गया था पहला बम सीआइए परीक्षा के दौरान पहला धमाका कारिडोर में हुआ था।
वारदात के कारण रोकी गई परीक्षाइसके तुरंत बाद परीक्षा रोक दी गई थी। दूसरा बम दीवार पर फेंका गया था, लेकिन वह टकरा कर कुशल राज के सिर पर फट गया। उसके सिर से फव्वारे की तरफ खून निकलने लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। पीएमसीएच पहुंचे कुशल के स्वजन का आरोप है कि उसका सही तरीके से उपचार नहीं किया जा रहा। वे फाइल और रिपोर्ट लेकर एक से दूसरे विभाग में दौड़ रहे हैं। कोई सहयोग नहीं मिल रहा।
Bihar News: बिहार के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र सीखेंगे फ्रेंच और जर्मन भाषा, जारी हुआ नया आदेश
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी जिलों में संचालित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलीटेक्निक संस्थानों में विद्यार्थियों को विदेशी भाषा सिखाया जाएगा।
फिलहाल इसकी शुरुआत पालयट प्रोजेक्ट के तहत 15 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए हो चुकी है जिसमें छात्र-छात्राओं को फ्रेंच और जर्मन भाषा पढ़ाया-सिखाया जाएगा।
मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित कॉलेजों में विदेशी भाषा की पढ़ाई की शुरुआत किया।
राज्य के अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पालिटेक्निक संस्थानों में भी विदेशी भाषा फ्रेंच व जर्मन की पढ़ाई की व्यवस्था होगी।
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय-एक के आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत युवाओं को वैश्विक स्तर पर तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग छात्रों को विदेशी भाषाओं जैसे फ्रेंच, जर्मन और जापानी का ज्ञान मिलने से उनके लिए अंतरराष्ट्रीय अवसरों के दरवाजे खुलेंगे।
साथ ही वैश्विक स्तर पर अवसरों का विस्तार होगा, अंतरराष्ट्रीय संवाद बढ़ेगा और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने सुझाव दिया कि वैश्विक बाजार की मांग को देखते हुए भविष्य में जापानी भाषा प्रशिक्षण भी शुरू किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी कर छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत जल्द से जल्द की जाए ताकि उन्हें वैश्विक अनुभव प्राप्त हो सके।
भविष्य की योजनाओं की दी गई विस्तार से जानकारीइस कार्यक्रम के दौरान विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा ने प्रजेंटेशन दिया, जिसमें विदेशी भाषा प्रोजेक्ट के उद्देश्य, क्रियान्वयन और भविष्य की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
सचिव डॉ. प्रतिमा ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल कार्यान्वयन के बाद इसे जल्द ही बिहार के सभी 38 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा।
इस अवसर पर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव व निदेशक अहमद महमूद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
Bihar: शिक्षकों के ट्रांसफर पर आया अपडेट, सभी जिलों में दिखेगा असर; DEO के मिले नए निर्देश
Pages
