Feed aggregator

बिहार में सरकारी ठेके मैनेज करने वाले रिशुश्री की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, कारनामों की है लंबी लिस्ट

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 4:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सरकारी विभागों में ठेके मैनेज करने वाले आइएएस अधिकारियों के खास रिशुश्री के कारनामों की लंबी सूची है। इस व्यक्ति ने जहां महज सात-आठ वर्षो में करोड़ों की काली कमाई की वहीं अधिकारियों की काली कमाई को देश-विदेश में इधर-उधर खपाने जैसा काम तक किया।

बिना डर के शौक किए पूरे

अवैध तरीकों से बड़ी रकम कमाने वाले रिशुश्री ने बिना किसी डर भय के काली कमाई से अपने शौक पूरे किए। उसे बड़ी गाडिय़ों का शौक था और उसे वह पूरा भी करता रहा।

दिल्ली-एनसीआर में करोड़ों का निवेश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष निगरानी इकाई को रिशुश्री, संजीव हंस के काले कारनामों की जो जांच रिपोर्ट सौंपी हैं उसमें कई बड़े उद्भेदन किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष ईडी की टीम ने रिशुश्री के ठिकानों पर जुलाई महीने में छापा मारा था।

61 दस्तावेज किए बरामद

इस कार्रवाई के दौरान ईडी को यह प्रमाण मिले कि ठेके मैनेज कर रिशुश्री ने जो काली कमाई की उसका एक बड़ा हिस्सा उसने दिल्ली, एनसीआर जैसे इलाकों में रियल एस्टेट में निवेश किया है। जांच के दौरान 61 ऐसे दस्तावेज बरामद किए गए जो जमीन-अपार्टमेंट में निवेश की गवाही देते हैं। महज इन 61 दस्तावेजों में निवेश की राशि 59 करोड़ के करीब है।

पटना और हाजीपुर में खोले पेट्रोल पंप 

ठेके की कमाई से इस ठेकेदार ने पटना और हाजीपुर में अपना पेट्रोल पंप भी शुरू किया है। सूत्रों की माने तो रिशुश्री ने अपनी काली कमाई से अपने शौक भी खूब पूरे किए। उसे बड़ी, लग्जरी गाडिय़ों का शौक है। उसके पास जैसे ही काला धन आता उन पैसों से वह बड़ी गाडिय़ां खरीद लेता।

अवैध कमाई से खरीद ली गाड़ियां

सूत्रों की माने तो पिछले दो वर्ष में रिशुश्री ने पोर्श मचान, बीएमडब्ल्यू, डिस्कवरी स्पोर्ट 2.0, टोयोटा लैंड क्रूजर, बीएमडब्ल्यू और नाइन टी-स्क्रैम्बलर जैसी लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं।

रिशु के माध्यम से विदेशी में अधिकारी खरीद रहे संपत्ति

ईडी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राज्य सरकार के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी जिनमें कई आइएएस अधिकारी भी हैं वे रिशु के माध्यम से विदेशी में दुबई और अन्य यूरोपिए देश में काली कमाई को निवेश कर रहे हैं। ये निवेश संपत्तियों की खरीद में हो रहा है।

बढ़ती गई विदेश यात्राओं की संख्या

बड़ी बात यह है कि रिशु ही अधिकारियों के लिए संपत्तियां खरीद रहा है और उसका प्रबंधन भी कर रहा है। यही कारण है कि पिछले दो-तीन वर्षो में उसकी विदेश यात्राओं की संख्या बढ़ी है। इन यात्रों में दुबई, सिंगापुर समेत अन्य यूरोपिए देशों की यात्रा शामिल है।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar